-
मत्ती 18:17नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
17 अगर वह उनकी नहीं सुनता, तो मंडली को बता। और अगर वह मंडली की भी नहीं सुनता, तो उसे एक गैर-यहूदी या कर-वसूलनेवाला समझकर छोड़ दे।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मंडली: मूसा के कानून के मुताबिक, न्यायी और अधिकारी इसराएल की मंडली की तरफ से न्यायिक मामले निपटाते थे। (व्य 16:18) यीशु के दिनों में गुनहगारों को इलाके की अदालतों में लाया जाता था, जिनमें यहूदियों के मुखिया न्यायी होते थे। (मत 5:22) आगे चलकर हर मसीही मंडली में ज़िम्मेदारी सँभालने के लिए भाइयों को पवित्र शक्ति से नियुक्त किया जाने लगा और वे न्यायिक मामले निपटाने लगे। (प्रेष 20:28; 1कुर 5:1-5, 12, 13)—शब्द “मंडली” के मतलब के लिए मत 16:18 का अध्ययन नोट और शब्दावली देखें।
गैर-यहूदी या कर-वसूलनेवाले जैसा ठहरे: यानी ऐसे लोग जिनसे यहूदी बिना वजह कोई संबंध नहीं रखते थे।—प्रेष 10:28 से तुलना करें।
-