वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यिर्मयाह 9
  • पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

यिर्मयाह का सारांश

      • यिर्मयाह का गहरा दुख (1-3क)

      • यहोवा ने यहूदा से हिसाब माँगा (3ख-16)

      • यहूदा की हालत पर मातम (17-22)

      • गर्व करो कि तुम यहोवा को जानते हो (23-26)

यिर्मयाह 9:1

संबंधित आयतें

  • +यश 22:4; यिर्म 13:17

यिर्मयाह 9:2

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 5:7; 23:10

यिर्मयाह 9:3

संबंधित आयतें

  • +यश 59:3
  • +यिर्म 4:22

यिर्मयाह 9:4

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 12:6; मी 7:2, 5
  • +यिर्म 6:28; यहे 22:9

यिर्मयाह 9:5

संबंधित आयतें

  • +भज 50:19; मी 6:12

यिर्मयाह 9:7

संबंधित आयतें

  • +यश 1:25; 48:10

यिर्मयाह 9:9

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 5:9, 29

इंडैक्स

  • खोजबीन गाइड

    प्रहरीदुर्ग,

    6/1/1988, पेज 15

यिर्मयाह 9:10

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 4:25; सप 1:3

यिर्मयाह 9:11

संबंधित आयतें

  • +भज 79:1; यिर्म 26:18
  • +यिर्म 10:22
  • +यिर्म 4:27; 25:11; 32:43

यिर्मयाह 9:13

फुटनोट

  • *

    या “हिदायत।”

यिर्मयाह 9:14

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 7:24
  • +न्या 3:7; 1शम 12:10; हो 11:2

यिर्मयाह 9:15

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 8:14; 23:15; विल 3:15, 19

यिर्मयाह 9:16

संबंधित आयतें

  • +लैव 26:33; व्य 28:64; भज 106:27; जक 7:14
  • +यिर्म 29:17; यहे 5:2

यिर्मयाह 9:17

संबंधित आयतें

  • +2इत 35:25

यिर्मयाह 9:18

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 6:26; 14:17

यिर्मयाह 9:19

संबंधित आयतें

  • +यिर्म 4:31; यहे 7:16; मी 1:8, 9
  • +विल 4:15; मी 2:10

यिर्मयाह 9:20

संबंधित आयतें

  • +यश 29:2; यिर्म 7:29

यिर्मयाह 9:21

संबंधित आयतें

  • +2इत 36:17; यिर्म 6:11

यिर्मयाह 9:22

संबंधित आयतें

  • +यश 5:25; यिर्म 16:3, 4

यिर्मयाह 9:23

संबंधित आयतें

  • +यश 5:21
  • +व्य 8:12-14, 17, 18

यिर्मयाह 9:24

संबंधित आयतें

  • +1कुर 1:31; 2कुर 10:17
  • +निर्ग 34:6; भज 89:14
  • +भज 99:4; हो 6:6; मी 6:8; 7:18

यिर्मयाह 9:25

संबंधित आयतें

  • +आम 3:1, 2

इंडैक्स

  • खोजबीन गाइड

    प्रहरीदुर्ग,

    3/15/2013, पेज 9-10

यिर्मयाह 9:26

संबंधित आयतें

  • +यश 19:1; यहे 29:2
  • +यश 1:1
  • +यिर्म 27:2, 3; यहे 32:29; ओब 1
  • +यश 15:1; यिर्म 48:1
  • +यिर्म 49:1; यहे 25:2
  • +यिर्म 25:17, 23; 49:32
  • +लैव 26:41; यिर्म 4:4

इंडैक्स

  • खोजबीन गाइड

    प्रहरीदुर्ग,

    3/15/2013, पेज 9-10

दूसरें अनुवाद

मिलती-जुलती आयतें देखने के लिए किसी आयत पर क्लिक कीजिए।

दूसरी

यिर्म. 9:1यश 22:4; यिर्म 13:17
यिर्म. 9:2यिर्म 5:7; 23:10
यिर्म. 9:3यश 59:3
यिर्म. 9:3यिर्म 4:22
यिर्म. 9:4यिर्म 12:6; मी 7:2, 5
यिर्म. 9:4यिर्म 6:28; यहे 22:9
यिर्म. 9:5भज 50:19; मी 6:12
यिर्म. 9:7यश 1:25; 48:10
यिर्म. 9:9यिर्म 5:9, 29
यिर्म. 9:10यिर्म 4:25; सप 1:3
यिर्म. 9:11भज 79:1; यिर्म 26:18
यिर्म. 9:11यिर्म 10:22
यिर्म. 9:11यिर्म 4:27; 25:11; 32:43
यिर्म. 9:14यिर्म 7:24
यिर्म. 9:14न्या 3:7; 1शम 12:10; हो 11:2
यिर्म. 9:15यिर्म 8:14; 23:15; विल 3:15, 19
यिर्म. 9:16लैव 26:33; व्य 28:64; भज 106:27; जक 7:14
यिर्म. 9:16यिर्म 29:17; यहे 5:2
यिर्म. 9:172इत 35:25
यिर्म. 9:18यिर्म 6:26; 14:17
यिर्म. 9:19यिर्म 4:31; यहे 7:16; मी 1:8, 9
यिर्म. 9:19विल 4:15; मी 2:10
यिर्म. 9:20यश 29:2; यिर्म 7:29
यिर्म. 9:212इत 36:17; यिर्म 6:11
यिर्म. 9:22यश 5:25; यिर्म 16:3, 4
यिर्म. 9:23यश 5:21
यिर्म. 9:23व्य 8:12-14, 17, 18
यिर्म. 9:241कुर 1:31; 2कुर 10:17
यिर्म. 9:24निर्ग 34:6; भज 89:14
यिर्म. 9:24भज 99:4; हो 6:6; मी 6:8; 7:18
यिर्म. 9:25आम 3:1, 2
यिर्म. 9:26यश 19:1; यहे 29:2
यिर्म. 9:26यश 1:1
यिर्म. 9:26यिर्म 27:2, 3; यहे 32:29; ओब 1
यिर्म. 9:26यश 15:1; यिर्म 48:1
यिर्म. 9:26यिर्म 49:1; यहे 25:2
यिर्म. 9:26यिर्म 25:17, 23; 49:32
यिर्म. 9:26लैव 26:41; यिर्म 4:4
  • पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
  • अध्ययन बाइबल (nwtsty) में पढ़िए
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
  • 11
  • 12
  • 13
  • 14
  • 15
  • 16
  • 17
  • 18
  • 19
  • 20
  • 21
  • 22
  • 23
  • 24
  • 25
  • 26
पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
यिर्मयाह 9:1-26

यिर्मयाह

9 काश, मेरा सिर आँसुओं से भरा कुआँ होता

और मेरी आँखें उनका सोता होतीं!+

तब मैं अपने देश के मारे हुए लोगों के लिए

दिन-रात रोता रहता।

 2 काश, वीराने में मेरे लिए एक मुसाफिरखाना होता!

तब मैं अपने लोगों को छोड़कर दूर चला जाता,

क्योंकि वे सब बदचलन हैं,+

दगाबाज़ों का गुट हैं।

 3 वे अपनी जीभ कमान की तरह मोड़ते हैं,

देश में कोई विश्‍वासयोग्य नहीं है, वहाँ बस झूठ का बोलबाला है,+

यहोवा ऐलान करता है, “वे बुराई-पर-बुराई करते जाते हैं

और मुझ पर कोई ध्यान नहीं देते।”+

 4 “हर कोई अपने पड़ोसी से बचकर रहे,

अपने भाई पर भी भरोसा न करे।

क्योंकि हर भाई गद्दार है,+

हर पड़ोसी दूसरों को बदनाम करनेवाला है।+

 5 हर कोई अपने पड़ोसी को ठगता है,

कोई किसी से सच नहीं कहता।

उन्होंने अपनी जीभ को झूठ बोलना सिखाया है,+

वे बुरे काम करते-करते पस्त हो जाते हैं।

 6 तू छल-कपट से घिरा हुआ है।

वे छल करते हैं और मुझे जानने से इनकार करते हैं।” यहोवा का यह ऐलान है।

 7 इसलिए सेनाओं का परमेश्‍वर यहोवा कहता है,

“मैं उन्हें पिघलाकर परखूँगा,+

क्योंकि मैं अपने लोगों की बेटी के साथ और कर ही क्या सकता हूँ?

 8 उनकी जीभ झूठ बोलनेवाला घातक तीर है।

वे एक-दूसरे से शांति की बातें तो करते हैं,

मगर मन में घात लगाने की साज़िश रचते हैं।”

 9 यहोवा ऐलान करता है, “क्या मैं इन करतूतों के लिए उनसे हिसाब न माँगूँ?

क्या मैं ऐसे राष्ट्र से अपना बदला न लूँ?+

10 मैं पहाड़ों के लिए रोऊँगा, मातम मनाऊँगा,

वीराने के चरागाह के लिए शोकगीत गाऊँगा,

क्योंकि वे ऐसे जल गए हैं कि वहाँ से कोई नहीं गुज़रता,

मवेशियों की आवाज़ नहीं सुनायी देती।

आकाश के पंछी और जानवर भाग गए हैं, सब गायब हो गए हैं।+

11 मैं यरूशलेम को मलबे का ढेर+ और गीदड़ों की माँद बना दूँगा,+

यहूदा के शहरों को ऐसा उजाड़ दूँगा कि वहाँ एक भी निवासी नहीं रहेगा।+

12 कौन इतना बुद्धिमान है कि वह इस बात को समझ सके?

यहोवा ने किससे कहा कि वह जाकर इन बातों का ऐलान करे?

देश क्यों नाश हो गया?

यह क्यों वीराने की तरह ऐसा जल गया है

कि यहाँ से कोई नहीं गुज़रता?”

13 यहोवा जवाब देता है, “क्योंकि उन्होंने मेरा दिया कानून* ठुकरा दिया, उसका पालन नहीं किया और मेरी बात नहीं मानी। 14 इसके बजाय, वे ढीठ होकर अपनी मन-मरज़ी करते रहे+ और बाल देवता की मूरतों के पीछे चलते रहे, जैसे उनके पिताओं ने उन्हें सिखाया था।+ 15 इसलिए सेनाओं का परमेश्‍वर और इसराएल का परमेश्‍वर यहोवा कहता है, ‘देख, मैं इन लोगों को नागदौना खाने और ज़हर मिला पानी पीने पर मजबूर करूँगा।+ 16 मैं उन्हें उन राष्ट्रों में तितर-बितर कर दूँगा जिन्हें न तो वे जानते हैं, न उनके पुरखे जानते थे।+ और मैं उनके पीछे एक तलवार भेजूँगा और उन पर तब तक वार करता रहूँगा जब तक कि उनका सफाया न कर दूँ।’+

17 सेनाओं का परमेश्‍वर यहोवा कहता है,

‘समझ से काम लो।

शोकगीत गानेवाली औरतों को बुलाओ,+

उन औरतों को, जो ऐसे गीत गाने में माहिर हैं।

18 उनसे कहो कि वे जल्द आएँ और हमारे लिए मातम का गीत गाएँ

ताकि हमारी आँखों से आँसुओं की धारा बहे,

हमारी पलकें भीग जाएँ।+

19 सिय्योन से रोने-बिलखने की आवाज़ आ रही है,+

“हाय, हम कैसे बरबाद हो गए हैं!

हम कितने बेइज़्ज़त किए गए हैं!

क्योंकि हमें अपना देश छोड़ना पड़ा, उन्होंने हमारे घर ढा दिए।”+

20 औरतो, यहोवा का संदेश सुनो।

उसने जो कहा है, उस पर कान लगाओ।

अपनी बेटियों को मातम का यह गीत सिखाओ,

एक-दूसरे को यह शोकगीत सिखाओ।+

21 क्योंकि मौत हमारी खिड़कियों से अंदर घुस आयी है,

हमारी मज़बूत मीनारों में घुस आयी है

ताकि गलियों से हमारे बच्चों को

और चौक से हमारे जवानों को छीन ले।’+

22 तू कहना, ‘यहोवा ऐलान करता है,

“लोगों की लाशें ऐसी पड़ी रहेंगी जैसे मैदान में खाद पड़ी रहती है,

जैसे खेत में कतार-भर पूले पड़े रहते हैं जिन्हें कटाई करनेवाला काटकर छोड़ देता है।

और उन्हें इकट्ठा करनेवाला कोई नहीं होगा।”’”+

23 यहोवा कहता है,

“बुद्धिमान आदमी अपनी बुद्धि पर शेखी न मारे,+

ताकतवर आदमी अपनी ताकत पर शेखी न मारे,

न ही दौलतमंद आदमी अपनी दौलत पर शेखी मारे।”+

24 यहोवा ऐलान करता है, “लेकिन अगर कोई गर्व करे तो इस बात पर गर्व करे

कि वह मेरे बारे में अंदरूनी समझ और ज्ञान रखता है+

कि मैं यहोवा हूँ, जो अटल प्यार ज़ाहिर करता है, न्याय करता है और धरती पर नेकी करता है,+

क्योंकि मैं इन्हीं बातों से खुश होता हूँ।”+

25 यहोवा ऐलान करता है, “देखो, वे दिन आ रहे हैं जब मैं ऐसे हर किसी से हिसाब माँगूँगा जो खतना करवाकर भी खतनारहित जैसा है।+ 26 मैं मिस्र,+ यहूदा,+ एदोम,+ मोआब+ और अम्मोनियों+ से और वीराने के उन सभी लोगों से हिसाब माँगूँगा जिनकी कलमें मुँड़ी हुई हैं।+ सारे राष्ट्र खतनारहित हैं और इसराएल के सारे घराने का दिल खतनारहित है।”+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें