उत्पत्ति 49:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हे यहूदा,+ तेरे भाई तेरी तारीफ करेंगे।+ तेरा हाथ तेरे दुश्मनों की गरदन पर होगा।+ तेरे पिता के बेटे तेरे आगे सिर झुकाएँगे।+ उत्पत्ति 49:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+ 1 इतिहास 11:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 दाविद के वीर योद्धाओं के मुखिया ये थे, जिन्होंने सब इसराएलियों के संग मिलकर उसे पूरा साथ दिया और जैसे यहोवा ने इसराएल से वादा किया था उन्होंने उसे राजा बनाया।+
8 हे यहूदा,+ तेरे भाई तेरी तारीफ करेंगे।+ तेरा हाथ तेरे दुश्मनों की गरदन पर होगा।+ तेरे पिता के बेटे तेरे आगे सिर झुकाएँगे।+
10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+
10 दाविद के वीर योद्धाओं के मुखिया ये थे, जिन्होंने सब इसराएलियों के संग मिलकर उसे पूरा साथ दिया और जैसे यहोवा ने इसराएल से वादा किया था उन्होंने उसे राजा बनाया।+