प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—दिलचस्पी दिखानेवालों का रिकॉर्ड रखना
“खुद पर और अपनी शिक्षा पर लगातार ध्यान देता रह।” (1 तीमु. 4:16) परमेश्वर की प्रेरणा से प्रेषित पौलुस ने यह सलाह तीमुथियुस को दी थी, जो दिखाती है कि हम नए हों या अनुभवी, हम सबको तरक्की करने के लिए मेहनत करते रहने की ज़रूरत है। इस सिलसिले में मदद देने के लिए एक नयी श्रृंखला जिसका शीर्षक है, “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना” हमारी राज-सेवा में शुरू की गयी है। हर लेख में एक ज़रूरी हुनर पर चर्चा की जाएगी और इसे बढ़ाने के कुछ सुझाव भी दिए जाएँगे। महीने के दौरान सभी को बढ़ावा दिया जाता है कि वे इस हुनर पर खास ध्यान दें। महीना खत्म होने के बाद जो सेवा सभा रखी जाएगी, उसमें सभी को यह बताने का मौका मिलेगा कि इस हुनर पर खास ध्यान देने से उन्हें क्या फायदा हुआ। इस महीने हमें दिलचस्पी दिखानेवालों का रिकॉर्ड रखने के हुनर पर काम करने का बढ़ावा दिया जाता है।
यह क्यों ज़रूरी है: हमें जो आज्ञा मिली है, उसे पूरा करने के लिए सिर्फ प्रचार करना काफी नहीं है। जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं उनसे हमें दोबारा मिलने और उन्हें सिखाने की ज़रूरत है। इसका मतलब है जो सच्चाई का बीज हमने बोया है, उसे सींचने की ज़रूरत है। (मत्ती 28:19, 20; 1 कुरिं. 3:6-9) ऐसा करने के लिए हमें उस व्यक्ति से दोबारा मिलना होगा, उन विषयों पर बात करनी होगी जिनमें उसे दिलचस्पी है और पिछली मुलाकात में हमने जिस विषय पर बात की थी, वहाँ से बातचीत आगे बढ़ानी होगी। इसलिए जब कभी हमें प्रचार में दिलचस्पी दिखानेवाला कोई मिलता है, तो ज़रूरी है कि हम उसका रिकॉर्ड रखें।
कैसे कर सकते हैं:
• पक्का कीजिए कि आपके प्रचार बैग में जानकारी रिकॉर्ड करने के लिए औज़ार मौजूद हों। रिकॉर्ड की गयी जानकारी साफ, व्यवस्थित और ताज़ा रखिए। जैसे ही घर-मालिक से आपकी बातचीत खत्म होती है, उसी समय जानकारी रिकॉर्ड कीजिए।
• घर-मालिक के बारे में जानकारी लिखिए। उसका नाम क्या है, उससे कैसे संपर्क किया जा सकता है, जैसे पता, फोन नंबर या ई-मेल ऐड्रस। क्या आपने उसके और उसके परिवार के बारे में कोई खास बात गौर की है?
• आप दोनों के बीच जो बातचीत हुई, उसकी छोटी-सी-छोटी जानकारी भी लिखिए। आपने कौन-सी आयत पढ़ी थी? उसने अपने विश्वास के बारे में क्या बताया था? आपने कौन-सा साहित्य दिया? आपके मुलाकात का दिन, सप्ताह और समय भी रिकॉर्ड कीजिए।
• लिखिए कि अगली बार आपने क्या करने की योजना बनायी है। आपने किस विषय पर चर्चा करने का वादा किया है? वापसी भेंट के लिए आपने कौन-सा दिन तय किया है?
• हर बार जब आप वापसी भेंट करते हैं, तो रिकॉर्ड में मौजूदा जानकारी लिखते रहिए। जितनी जानकारी आपको चाहिए, अगर आप उससे ज़्यादा भी लिख लेते हैं, तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं।
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
• जानकारी रिकॉर्ड करते समय, अपने साथ काम करनेवाले भाई या बहन को बताइए कि आप क्या लिख रहे हैं।