-
प्रकाशितवाक्य 12:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 और स्वर्ग में युद्ध छिड़ गया: मीकाएल*+ और उसके स्वर्गदूतों ने अजगर से लड़ाई की और अजगर और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों ने उनके साथ लड़ाई की। 8 मगर अजगर और दुष्ट स्वर्गदूत उनका सामना न कर सके* और स्वर्ग में उनके लिए फिर जगह न रही। 9 इसलिए वह बड़ा भयानक अजगर,+ वही पुराना साँप,+ जो इबलीस+ और शैतान+ कहलाता है और जो सारे जगत* को गुमराह करता है,+ वह नीचे धरती पर फेंक दिया गया+ और उसके दुष्ट स्वर्गदूत भी उसके साथ फेंक दिए गए।
-