वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/04 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2004
  • उपशीर्षक
  • अगस्त 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2004
km 8/04 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

नोट: हमारी राज्य सेवकाई में हमेशा की तरह अधिवेशन के महीनों में भी, हर हफ्ते की सेवा सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। कलीसियाएँ, ज़रूरत के मुताबिक सेवा सभा के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल कर सकती हैं ताकि वे “परमेश्‍वर के साथ-साथ चलो” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर हो सकें। अधिवेशन से पहले की सेवा सभा में, हो सके तो 15 मिनट के लिए इस महीने के इंसर्ट में दी गयी कुछ ऐसी सलाहों को दोहराइए जिन पर आपकी कलीसिया को अमल करने की ज़रूरत है। सीट रखने के बारे में दी गयी हिदायतों पर खास ज़ोर दीजिए। फरवरी महीने की एक पूरी सेवा सभा में, अधिवेशन के कार्यक्रम की खास बातों पर चर्चा करने का इंतज़ाम किया जाएगा। उस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए हम सभी को चाहिए कि हम अधिवेशन का कार्यक्रम सुनते वक्‍त अच्छे नोट्‌स लें, और उन खास मुद्दों को भी लिख लें जिन्हें हम अपनी निजी ज़िंदगी और प्रचार में लागू करना चाहेंगे। तब हम सेवा सभा की चर्चा में यह बताकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा सकेंगे कि अधिवेशन के बाद, हमने उन सुझावों पर कैसे अमल किया है।

अगस्त 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 9 (37)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगर पेज 8 पर दिए सुझाव आपकी कलीसिया के इलाके के लिए कारगर हों, तो उनका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और अगस्त 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। इन सुझावों के बदले दूसरे सुझाव भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। प्रदर्शन में दान के इंतज़ाम का ज़िक्र कीजिए। सबको याद दिलाइए कि वे अगले हफ्ते की सेवा सभा के लिए माँग ब्रोशर लेकर आएँ।

15 मि: “धीरज धरने का फल मिलता है।”a दिसंबर 15, 2000 की प्रहरीदुर्ग के पेज 22-3, पैराग्राफ 15-18 से चंद मुद्दे बताइए।

20 मि: “आओ हम मिलकर उसके नाम की स्तुति करें!”b इसे कलीसिया का सेक्रेटरी पेश करेगा और वह लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल करेगा। बताइए कि आपकी कलीसिया को किस अधिवेशन में जाना है। आईज़ोल और दुलियाजन में अधिवेशन का कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे शुरू होगा। बाकी अधिवेशनों का समय वही होगा जो अप्रैल 2004 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिया गया है। ज़रूरत के मुताबिक उस इंसर्ट में दिए बाकी मुद्दों पर भी ज़ोर दिया जा सकता है। अगले हफ्ते चर्चा किए जानेवाले लेख, “समय पर आध्यात्मिक भोजन” में दिए एक-दो सवालों का ज़िक्र करके चर्चा समाप्त कीजिए।

गीत 12 (113) और प्रार्थना।

अगस्त 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

17 मि: “समय पर आध्यात्मिक भोजन।”c लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्‍त एक-दो भाई-बहनों से किसी ऐसे यादगार अधिवेशन के बारे में चंद शब्दों में बताने के लिए कहिए जिसमें वे हाज़िर हुए थे। अगले हफ्ते चर्चा किए जानेवाले लेख “अपने हर काम में पवित्र चालचलन बनाए रखिए” में दिए एक-दो सवालों का ज़िक्र करके चर्चा समाप्त कीजिए।

20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 2.”d पाँच मिनट का एक प्रदर्शन भी दिखाइए। एक प्रचारक, एक प्राचीन से पूछता है कि वह अपने बाइबल विद्यार्थी को तरक्की करने में कैसे मदद दे सकता है। प्राचीन बताता है कि आम तौर पर हम अध्ययन में यह गलती करते हैं कि छोटी-छोटी बातों और ऐसे मुद्दों को समझाने में बहुत समय लगाते हैं जो ज़रूरी नहीं होते। माँग ब्रोशर के पाठ 9 का इस्तेमाल करके वह प्रचारक को दिखाता है कि कैसे (1) सिर्फ जानकारी के खास मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, (2) जिन आयतों का हवाला दिया गया है उनका कुशलता से इस्तेमाल करना चाहिए, और (3) विद्यार्थी की ज़रूरत के मुताबिक पाठ को समझाना चाहिए। प्राचीन बताता है कि हर अध्ययन से पहले अच्छी तैयारी करना ज़रूरी है।

गीत 11 (85) और प्रार्थना।

अगस्त 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 9 (37)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स्‌ रिपोर्ट। प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और सितंबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में एक स्कूल टीचर को गवाही देने का तरीका दिखाइए।

15 मि: सितंबर में संतोष से भरी ज़िंदगी ब्रोशर पेश करना। भाषण और प्रदर्शन। यह ब्रोशर ऐसे लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए तैयार किया गया है, जो नहीं जानते कि परमेश्‍वर ने अपनी प्रेरणा से एक किताब लिखवायी है। ब्रोशर में दिए विषयों का सार बताइए और ऐसे कुछ खास मुद्दों का ज़िक्र कीजिए जो आपकी टेरिट्री के लोगों को दिलचस्प लग सकते हैं। एक छोटी-सी पेशकश बताइए, जिसमें रीज़निंग किताब या हमारी राज्य सेवकाई में दी गयी किसी शुरूआत का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, किसी बाइबल वचन और संतोष ब्रोशर में दिए किसी मुद्दे या अध्याय का ज़िक्र किया जाता है। किसी काबिल प्रचारक से इस पेशकश का प्रदर्शन करवाइए।

18 मि: “अपने हर काम में पवित्र चालचलन बनाए रखिए।”e लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं से पूछिए कि क्या उन्होंने अधिवेशनों में गौर किया है कि अच्छे चालचलन से यहोवा की महिमा कैसे होती है। अगले हफ्ते चर्चा किए जानेवाले लेख, “ऐसा रूप और ढंग जो पवित्र और काबिले-तारीफ हो” में दिए दो-तीन सवालों का ज़िक्र करके चर्चा समाप्त कीजिए।

गीत 29 (222) और प्रार्थना।

अगस्त 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अगस्त की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।

17 मि: क्या आपने फायदा पाया है? श्रोताओं के साथ चर्चा। पिछले सेवा साल की हमारी राज्य सेवकाई में दिए इन सुझावों पर चर्चा कीजिए: अपनी पेशकश के शुरूआती शब्द एक कागज़ पर लिख लीजिए। (km-HI 10/03 पेज 8) किसी के अच्छे काम के लिए उसे दिल से शाबाशी दीजिए। (km-HI 11/03 पेज 1) ऐसे वक्‍त पर गवाही दीजिए जब लोग ज़्यादातर घर पर रहते हैं। (km-HI 12/03 पेज 1) बाइबल पढ़ाई, सभाओं की तैयारी और प्रचार में जाने के लिए ठीक-ठीक समय तय कीजिए। (km-HI 1/04 पेज 4) निजी अध्ययन और बाइबल पढ़ाई करते वक्‍त “उत्तम देश” ब्रोशर का इस्तेमाल कीजिए। (km-HI 3/04 पेज 2) पूरी बाइबल पढ़ने का लक्ष्य रखिए। (km-HI 4/04 पेज 1) बिज़नेस इलाकों में गवाही दीजिए। (km-HI 7/04 पेज 4) श्रोताओं से पूछिए कि इन सुझावों पर अमल करने से उन्हें क्या फायदा हुआ है।

20 मि: “ऐसा रूप और ढंग जो पवित्र और काबिले-तारीफ हो।”f लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। अगर समय मिले तो वचनों के हवाले पढ़िए और उन पर चर्चा कीजिए।

गीत 13 (124) और प्रार्थना।

सितंबर 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

25 मि: “पायनियरों जैसा जज़्बा दिखाइए।”g एक-दो पायनियरों का चंद शब्दों में इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए कि माता-पिताओं, प्राचीनों या दूसरों की मिसाल ने उन्हें पूरे समय की सेवा करने के लिए कैसे उकसाया।

गीत 17 (187) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

f एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

g एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें