बाइबल के शब्दों की सूची
बाइबल की किताबों के संक्षिप्त नामों की सूची के लिए पेज 6 देखिए।
अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ क ख ग घ च छ ज ज्ञ झ ट ठ ड ढ त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श स ह
अ
अंग, इफि 3:6 शरीर के अं.
1कुरिं 6:15 तुम्हारे शरीर मसीह के अं. हैं?
1कुरिं 12:27 तुम मसीह का शरीर और अं. हो
अंगों, रोमि 6:13 अपने अं. को परमेश्वर के हवाले कर दो
रोमि 7:23 पाप का कानून जो मेरे अं. में है
अंगरक्षक, फिलि 1:13 अं. दल में
अंगारों, रोमि 12:20 उसके सिर पर अं. का ढेर लगाएगा
अंगूर, मत्ती 7:16; प्रका 14:18.
अंगूर की बेल, प्रका 14:18 पृथ्वी की अं. इकट्ठे कर
अंगूरों का बाग, मत्ती 20:1 अं., मज़दूर लगाए
लूका 20:9 एक आदमी ने अं. लगाया और देकर
अंजाम, रोमि 1:27 अपनी करतूतों का अं.
1यूह 5:16, 17 ऐसा पाप जिसका अं. मौत नहीं
अंजीर के पेड़, मत्ती 24:32 अं. की मिसाल
मत्ती 21:19, 20, 21; लूका 13:6, 7.
अंत, मत्ती 10:22 जो अं. तक धीरज धरेगा
मत्ती 24:14 इसके बाद अं. आ जाएगा
1पत 4:7 सब बातों का अं. पास आ गया है
अंतर, 1कुरिं 14:7 सुर-तान में अं.
अंदर, लूका 11:39 अं. से लूट-खसोट से भरे हो
रोमि 7:22 मेरे अं. का इंसान
2कुरिं 4:16 हमारा अं. का इंसान नया होता जा रहा
इफि 3:16 तुम्हारे अं. का इंसान शक्तिशाली
अंदरूनी समझ, रोमि 3:11 कोई नहीं जो अं. रखता हो
अंधकार, यूह 3:19 लोगों ने अं. से प्यार किया
रोमि 1:21 हृदय अं. से भर गया
1थिस्स 5:4 तुम अं. में नहीं कि वह दिन
1पत 2:9 तुम्हें अं. से निकालकर
1यूह 1:5 उसमें कुछ भी अं. नहीं
मत्ती 6:23; लूका 11:36; इफि 4:18.
अंधाधुंध, 1कुरिं 9:26 मैं अं. नहीं दौड़ता
अंधे, मत्ती 15:14 अं. हैं, दूसरों को राह दिखाते हैं
2कुरिं 4:4 इस ज़माने के ईश्वर ने अं.
अंधेरा, रोमि 11:10 उनकी आँखों में अं. छा जाए
यूह 6:17; 2कुरिं 6:14; 2पत 1:19.
अंधों, मत्ती 23:24.
अकसर, लूका 5:33.
अकाल, मत्ती 24:7 कई जगहों पर अ.
मर 13:8; लूका 21:11; प्रका 6:8; 18:8.
अकेले, गला 2:2 सुनाता हूँ, अ. में
अक्विला, प्रेषि 18:2, 26; रोमि 16:3; 2तीमु 4:19.
अगबुस, प्रेषि 11:28; 21:10.
अगुवाई, इब्रा 13:7, 17 तुम्हारे बीच अ. करते हैं
1थिस्स 5:12 अ. करते हैं, उनकी कदर
अचानक, 1थिस्स 5:3 अ. उन पर विनाश
अच्छा, मर 10:18 कोई अ. नहीं, सिवा परमेश्वर
लूका 6:45 अ. इंसान अच्छाई से
लूका 18:19 तू मुझे अ. क्यों कहता है?
रोमि 7:19 जो अ. काम मैं चाहता हूँ नहीं कर पाता
याकू 5:15 बीमार को अ. कर देगी
मत्ती 25:21; यूह 5:29; रोमि 13:3; 1यूह 3:22.
अच्छा लगता, 1कुरिं 15:38.
अच्छा लगा, 1कुरिं 12:18 हर अंग की, जैसा उसे अ.
अच्छा वक्त, गला 6:10 अ. चल रहा है, करें
अच्छा है, मत्ती 19:10 शादी न करना अ.
अच्छी, रोमि 10:15 अ. बातों की खुशखबरी
अच्छी भावना, फिलि 1:15 मसीह का प्रचार अ. से
अजगर, प्रका 12:17 अ. स्त्री पर क्रोधित हुआ
प्रका 12:3, 7, 9; 13:2; 16:13; 20:2.
अजनबी, इब्रा 11:13 वे अ. हैं
मत्ती 25:35; यूह 10:5; इफि 2:12.
अज्ञानता, प्रेषि 17:30 अ. के वक्त को नज़रअंदाज़
अटल, 1कुरिं 15:58 अ. बनो, डटे रहो
2कुरिं 1:7 तुम्हारे बारे में आशा अ. है
इब्रा 6:17 कितनी अ. है
इब्रा 6:18 दो अ. बातों
अटल-कृपा, प्रेषि 13:34 अ. जिनका वादा दाविद से
अड्डा, मत्ती 21:13 इसे लुटेरों का अ. बना रहे हो
अथाह, रोमि 11:33 परमेश्वर की दौलत अ. है
अथाह-कुंड, प्रका 20:3 उसे अ. में फेंक दिया
लूका 8:31; रोमि 10:7; प्रका 9:1, 11; 11:7; 17:8.
अदना इंसान, प्रेषि 14:15 तुम्हारी तरह अ.
अदा, रोमि 13:6 इसी वजह से तुम कर भी अ. करते हो
अदालत, मत्ती 5:22 अ. के सामने जवाब देना पड़ेगा
1कुरिं 4:3 इंसानी अ. जाँच-पड़ताल करे
1कुरिं 6:1 अ. में दुष्ट लोगों के सामने जाने की जुर्रत
1कुरिं 6:6 एक भाई दूसरे भाई को अ. ले जाता है
अदालतों, याकू 2:6 अमीर तुम्हें घसीटकर अ. में ले जाते
अदृश्य, कुलु 1:15 वह अ. परमेश्वर की छवि है
1तीमु 1:17 युग-युग के राजा, अ.
इब्रा 11:27 अ. परमेश्वर को मानो देखता हुआ
अधिकार, मत्ती 28:18 सारा अ. मुझे दिया गया है
यूह 5:27 न्याय करने का अ. इंसान के बेटे को दिया
यूह 10:18 मुझे इसे देने का अ. है
यूह 19:11 ऊपर से न दिया गया होता, तो अ. न होता
प्रेषि 1:7 पिता ने अपने अ. में रखा
रोमि 6:9 अब मौत का उस पर कोई अ. नहीं
रोमि 6:14 पाप का तुम पर अ. न हो
रोमि 13:2 जो अ. का विरोध करता है, वह
1कुरिं 7:4 पत्नी को अपने शरीर पर अ. नहीं
1कुरिं 15:24 सारे अ. को मिटा चुका होगा
इफि 1:21 हर सरकार और अ. से ऊपर
इफि 2:2 फितरत के अ. पर राज
कुलु 1:13 हमें अंधकार के अ. से छुड़ाया
1पत 3:22 अ. और ताकतें अधीन की गयी
मत्ती 7:29; 20:25; लूका 4:6; 12:5; यहू 8; प्रका 17:12.
अधिकार खत्म हो जाए, रोमि 6:6 पापी शरीर का अ.
अधिकार रखनेवालों, 2पत 2:10 अ. को नीची नज़रों से
अधिकारी, मत्ती 20:25 दुनिया के अ. हुक्म चलाते हैं
अधिकारियों, यूह 7:48 क्या धर्म अ. में से एक ने भी
यूह 12:42 धर्म अ. में से बहुतों ने विश्वास
रोमि 13:1 अ. के अधीन रहे
इफि 6:12 हमारी कुश्ती अ. से
प्रेषि 3:17; 4:26; 17:6; कुलु 2:15; तीतु 3:1.
अधीन, रोमि 8:20 सृष्टि व्यर्थता के अ. की गयी
रोमि 10:3 अ. न हुए
रोमि 13:1 अधिकारियों के अ. रहे
2कुरिं 9:13 खुशखबरी के अ.
इफि 5:22 पत्नियाँ पति के अ. रहें जैसे
इफि 5:24 मंडली मसीह के अ. है
कुलु 3:18 पत्नियो, अपने-अपने पति के अ. रहो
इब्रा 2:8 सबकुछ उसके अ. कर दिया
इब्रा 13:17 जो अगुवाई करते हैं उनके अ. रहो
तीतु 2:5 अपने-अपने पति के अ.
1पत 2:13 इंसान के बनाए हर अधिकार के अ.
1पत 3:1 पत्नियो, अपने-अपने पति के अ. रहो
1पत 3:22 स्वर्गदूत और ताकतें उसके अ. की गयी
1पत 5:5 नौजवान, प्राचीनों के अ. रहें
लूका 2:51; 10:20; 1कुरिं 14:34; 1तीमु 3:4; तीतु 3:1; इब्रा 12:9.
अधीन काम करनेवाले, 1कुरिं 4:1 हमें मसीह के अ.
अधूरा, 1कुरिं 13:10 जो अ. है वह मिट जाएगा
अधूरी, 1कुरिं 13:9 हम अ. भविष्यवाणी करते हैं
अनंत, रोमि 1:20 अ. शक्ति और सचमुच वही
अनंत परमेश्वर, 1पत 1:23 अ. का वचन
अनगिनत, इब्रा 11:12 समुद्र किनारे की रेत जैसी अ.
अनछूआ, रोमि 15:23 कोई अ. इलाका नहीं
अनजान, 2कुरिं 2:11 उसकी चालबाज़ियों से अ. नहीं
1थिस्स 4:13 उनके मामले में अ. नहीं जो
इब्रा 5:13 वचन से अ.
अनजाने, प्रेषि 17:23 अ. परमेश्वर के लिए
1तीमु 1:13 क्योंकि मैंने अ. में किया था
इब्रा 5:2 उन लोगों के साथ दया से पेश आने जो अ. में
इब्रा 9:7 लोगों के उन पापों के लिए जो अ. में किए गए
इब्रा 13:2 अ. में सत्कार किया
अनदेखी, 2कुरिं 4:18 नज़र, अ. चीज़ों पर
अनदेखे, रोमि 1:20 उसके अ. गुण
अनमोल, 1पत 1:7 विश्वास सोने से कहीं अ.
1पत 3:4 परमेश्वर की नज़रों में अ.
2तीमु 1:14 अ. अमानत की हिफाज़त
अनश्वर, रोमि 1:23 अ. परमेश्वर की महिमा
1कुरिं 15:42 अ. दशा में जी उठाया जाता
1कुरिं 15:52 मरे हुए अ. दशा में जी उठाए जाएँगे
1तीमु 1:17 युग-युग के राजा, अ.
1पत 1:4 विरासत जो अ. है और कभी नहीं मिटेगी
1पत 1:23 नश्वर नहीं बल्कि अ. बीज के ज़रिए
अनश्वरता, रोमि 2:7 अ. की खोज करते
1कुरिं 15:50 न नश्वरता अ. की वारिस होती है
2तीमु 1:10 जीवन और अ. कैसे मिलेगी
अनसुनी, इब्रा 12:25.
अनाड़ी, 2कुरिं 11:6 मैं बोलने में अ.
अनाथों, याकू 1:27 अ. और विधवाओं की देखभाल
अनादर, 1कुरिं 15:43 अ. की दशा में बोया जाता
अनुग्रह, लूका 2:52 यीशु पर अ. बढ़ता गया
अनुवाद, 1कुरिं 14:13 प्रार्थना करे कि वह अ. कर सके
1कुरिं 14:27 कोई अ. कर
अनुवाद करनेवाला, 1कुरिं 14:28 अ. न हो तो चुप रहें
अनुवाद करनेवाले, 1कुरिं 12:30 क्या सभी अ. हैं?
अनुशासन, 1कुरिं 11:32 यहोवा से अ. पाते हैं
2तीमु 3:16 परमेश्वर के स्तरों के मुताबिक अ. देने
इब्रा 12:5 अ. को हल्की बात न समझ
इब्रा 12:6 यहोवा जिससे प्यार करता है उसे अ.
इब्रा 12:11 किसी भी तरह का अ. सुखद नहीं लगता
अन्तिपास, प्रका 2:13 विश्वासयोग्य गवाह अ.
अन्द्रियास, मत्ती 4:18; यूह 12:22; प्रेषि 1:13.
अन्याय, रोमि 9:14 क्या परमेश्वर अ. करता है?
अन्यायी, इब्रा 6:10 परमेश्वर अ. नहीं कि तुम्हारे काम
अपना, यूह 15:19 दुनिया जो उसका अ. है उसे
अपनाया, यूह 1:11 उसके अपने ही लोगों ने उसे न अ.
अपनी, 2कुरिं 10:12 अ. गिनती या तुलना
अपनी आँखों से देखे, 1पत 2:12 उन्होंने अ.
अपनी जान, लूका 9:25 जहान हासिल कर ले मगर अ.
अपनी तरफ से, 2कुरिं 3:5 योग्यता अ. नहीं है
अपनी मरज़ी से, 1कुरिं 9:17 अगर अ., तो मेरे लिए
अपने, फिलि 2:4 सिर्फ अ. भले की फिक्र में
अपने काम से काम रखो, 1थिस्स 4:11.
अपने साथ, यूह 17:5 मुझे अ. महिमा दे
अपमान, 1कुरिं 14:35 स्त्री के लिए अ. की बात है
अपराध, मत्ती 6:14 दूसरों के अ. माफ करोगे
अपहरण करनेवाले, 1तीमु 1:10 अ., झूठे
अपार, रोमि 9:23 अपनी अ. महिमा ज़ाहिर कर सके
2कुरिं 4:17 अ. महिमा जो बेमिसाल है
अपार खुशी, मर 5:42; प्रेषि 3:10.
अपुल्लयोन, प्रका 9:11 यूनानी में नाम अ. है
अब की, 2पत 2:20 अ. हालत बदतर
अबद्दोन, प्रका 9:11 राजा, नाम अ. है
अबिय्याह, लूका 1:5.
अब्बा, रोमि 8:15 हम अ., हे पिता! पुकारते हैं
गला 4:6 पवित्र शक्ति अ., पिता! पुकारती है
अब्राहम, मत्ती 8:11 राज में अ. के साथ मेज़ से
गला 3:29 तुम वाकई अ. का वंश और वारिस हो
इब्रा 11:8 विश्वास ही से अ. ने, आज्ञा मानी और
याकू 2:21 क्या अ. को नेक नहीं ठहराया गया था
मत्ती 22:32; यूह 8:39; रोमि 4:3; इब्रा 6:13.
अभक्ति, रोमि 11:26 याकूब से अ. के काम दूर करेगा
अभिषेक, 2कुरिं 1:21 जिसने हमारा अ. किया
इब्रा 1:9 परमेश्वर ने हर्ष के तेल से तेरा अ. किया
1यूह 2:20 अ. पवित्र परमेश्वर ने किया
अमरता, 1कुरिं 15:53 मरनहार अ. को पहनना है
1तीमु 6:16 सिर्फ उसी के पास अ. है
अमल में लाया गया है, इफि 3:9 पवित्र रहस्य अ.
अमानत, 2तीमु 1:14 इस अनमोल अ. की हिफाज़त कर
अमीर, 2कुरिं 6:10 बहुतों को अ. बनाते हैं
2कुरिं 8:9 अ. होते हुए भी गरीब बना
1तीमु 6:9 हर हाल में अ. बनना चाहते हैं, फँस जाते हैं
प्रका 3:17 तू कहता है: अ. हूँ मगर तू गरीब है
अमोरा, मत्ती 10:15 अ. का हाल ज़्यादा सहने लायक
अयोग्य, 1कुरिं 9:27 ताकि मैं अ. न ठहरूँ
1कुरिं 11:27 अ. दशा में प्रभु के प्याले से
अय्यूब, याकू 5:11 तुमने अ. के धीरज के बारे में सुना है
अरतिमिस, प्रेषि 19:27, 34, 35.
अरबी, प्रेषि 2:11.
अरिमतियाह, मत्ती 27:57; लूका 23:51; यूह 19:38.
अरियुपगुस, प्रेषि 17:19, 22, 34.
अर्घ, 2तीमु 4:6 अ. की तरह
अर्पित, रोमि 12:1 बलिदान के तौर पर अ. करो
अलग, मत्ती 25:32 वह लोगों को अ. करेगा
प्रेषि 19:9 उसने चेलों को उनसे अ. कर लिया
रोमि 8:35 प्यार से अ. कर सकता है?
रोमि 8:39 परमेश्वर के प्यार से अ. जो मसीह में है
1कुरिं 7:10 पत्नी को पति से अ. नहीं होना चाहिए
2कुरिं 6:17 खुद को अ. करो और छूना बंद करो
मत्ती 19:6; मर 10:9; 1कुरिं 7:15.
अलग-अलग, 1कुरिं 12:27 उसके अ. अंग हो
इफि 4:16 अ. अंग काम पूरा करते हैं
अलविदा, लूका 9:61; प्रेषि 18:18; 2कुरिं 2:13.
अविनाशी, इब्रा 7:16 उस शक्ति जिससे अ. जीवन
अविवाहित, 1कुरिं 7:32 अ. आदमी प्रभु की सेवा की
1कुरिं 7:34 अ. और कुँवारी स्त्री
अविवाहितों, 1कुरिं 7:8 मैं अ. से कहता हूँ
अविश्वास, 1तीमु 1:13.
अविश्वासियों, 1कुरिं 6:6 अ. के सामने?
1कुरिं 14:22 दूसरी भाषाएँ अ. के लिए निशानी हैं
2कुरिं 4:4 अ. के मन अंधे कर दिए
2कुरिं 6:14 अ. के साथ बेमेल जूए में न जुतो
2कुरिं 6:15 विश्वासयोग्य इंसान का अ. के साथ क्या
अशुद्ध, रोमि 14:14 कोई भी चीज़ अपने आप में अ. नहीं
1कुरिं 7:14 बच्चे असल में अ. होते
2कुरिं 6:17 अ. चीज़ को छूना बंद करो
1थिस्स 4:7 हमें अ. कामों की छूट देने के लिए नहीं
प्रका 16:13 तीन अ. प्रेरित वचन
अशुद्धता, रोमि 1:24 उन्हें अ. के हवाले छोड़ दिया
याकू 1:21 हर तरह की अ. उतार फेंको
अश्लील, रोमि 1:27; इफि 5:4; कुलु 3:8.
असमंजस, गला 4:20 मैं तुम्हारी वजह से अ. में हूँ
असर, मत्ती 4:1.
असल, इब्रा 9:24 परम-पवित्र जो अ. की नकल है
असलियतों, इब्रा 11:1 उन अ. का सबूत
असली, 1तीमु 6:19 अ. ज़िंदगी पर मज़बूत पकड़
असली रूप, इब्रा 10:1 कानून छाया है, अ. नहीं
असिद्धता, रोमि 8:3 अ. की वजह से
अस्वाभाविक, 1कुरिं 6:9 अ. संभोग के लिए रखे गए
यहू 7 अ. संभोग के लिए दूसरे शरीर के पीछे लग गए
अहंकार, फिलि 2:3 अ. की वजह से कुछ न करो
अहंकारी, गला 5:26 अ. न बनें
अहमियत, फिलि 1:10 ज़्यादा अ. रखनेवाली बातें
आ
आँख, प्रका 1:7 हर आँ. उसे देखेगी
आँखों, 1कुरिं 2:9 आँ. ने नहीं देखीं और
1यूह 2:16 आँ. की ख्वाहिशें और दिखावा
प्रका 21:4 उनकी आँ. से हर आँसू पोंछ देगा
आँख के बदले आँख, मत्ती 5:38.
आँखें, इफि 1:18 तुम्हारे मन की आँ. खोलकर
1पत 3:12 यहोवा की आँ. नेक लोगों पर
आँखों-देखी, 2कुरिं 5:7 आँ. चीज़ों से नहीं बल्कि
आँधी, प्रेषि 2:2 तेज़ आँ. जैसी आवाज़
आँसू, प्रका 21:4 उनकी आँखों से हर आँ. पोंछ देगा
लूका 7:38; इब्रा 5:7; प्रका 7:17.
आइने, 1कुरिं 13:12; याकू 1:23.
आए, मत्ती 6:10 तेरा राज आ.
आकार, 1कुरिं 13:12 हम धुंधला आ. देखते हैं
आकाश, 2पत 3:5 उस वक्त का आ. कायम हुआ और
2पत 3:10 आ. फुफकार के साथ मिट जाएगा
2पत 3:13 नए आ. और नयी पृथ्वी का
आकाश की ज्योतियों, याकू 1:17 आ. के पिता
आखिरी, मत्ती 19:30 बहुत-से जो पहले हैं वे आ. होंगे
1कुरिं 15:26 आ. दुश्मन जो मिटा दिया जाएगा
1कुरिं 15:45 आ. आदम जीवन देनेवाला
प्रका 22:13 मैं ही पहला और आ.
मत्ती 20:8, 16; 1यूह 2:18; प्रका 1:17.
आखिरी दिन, यूह 6:54 आ. उसे जी उठाऊँगा
आखिरी दिनों, 2तीमु 3:1 आ. में संकटों से भरा वक्त
याकू 5:3 आ. के लिए आग जमा की
2पत 3:3 आ. में खिल्ली उड़ानेवाले आएँगे
आखिरी वक्त, मत्ती 24:3 दुनिया की व्यवस्था के आ.
मत्ती 28:20 मैं व्यवस्था के आ. तक तुम्हारे साथ हूँ
1कुरिं 10:11 दुनिया की व्यवस्थाओं का आ.
इब्रा 9:26 दुनिया की व्यवस्थाओं के आ.
आग, इब्रा 12:29 परमेश्वर आ. भी है जो
2पत 3:7 आ. से भस्म किए जाने के लिए रखा गया
प्रका 17:16 उसे आ. में पूरी तरह जला देंगे
आग की झील, प्रका 20:14, 15.
आग जैसा लाल, प्रका 6:4; 12:3.
आग-बबूला, कुलु 3:19 उन पर गुस्से से आ. मत हो
आगे, 1थिस्स 4:15 हम उनसे आ. न बढ़ेंगे जो सो गए हैं
आगे की जगहों, मत्ती 23:6; लूका 11:43; 20:46.
आज, मत्ती 6:11; लूका 4:21; 23:43.
आज़माइश, इब्रा 11:37 पत्थरवाह किया गया, आ. हुई
आज़माए, इब्रा 11:36 इस तरह आ. गए
आज़ाद, यूह 8:32 सच्चाई तुम्हें आ. करेगी
रोमि 6:18 तुम्हें पाप से आ. किया गया
रोमि 8:21 सृष्टि गुलामी से आ. होकर
1कुरिं 7:22 दास प्रभु में आ. है
1कुरिं 7:27 आ. होने की कोशिश बंद कर
गला 3:28 न गुलाम न आ.
गला 4:26 ऊपर की यरूशलेम आ. है और वह
गला 5:13 भाइयो, तुम्हें आ. होने के लिए बुलाया गया
इब्रा 2:15 सभी को आ. करे जो गुलामी में
आज़ादी, रोमि 8:21 परमेश्वर के बच्चे होने की आ.
1कुरिं 10:29 मेरी आ. दूसरे से क्यों परखी जाए
2कुरिं 3:17 यहोवा की पवित्र शक्ति है, वहाँ आ. है
गला 2:4 ताकि हमें जो आ. है
गला 5:1 ऐसी आ. के लिए मसीह ने हमें आज़ाद किया
याकू 1:25 आ. दिलानेवाले सिद्ध कानून
1पत 2:16 अपनी आ. को बुरे के लिए
2पत 2:19 वे उन्हें आ. दिलाने का वादा करते हैं
आज्ञा, मत्ती 15:3 आ. तोड़ते हो
मर 12:28 पहले कौन-सी आ. आती है?
यूह 12:50 उसकी आ. का मतलब
1यूह 2:7 मैं तुम्हें कोई नयी आ. नहीं लिख रहा
मर 12:31; यूह 10:18; प्रेषि 26:12; 1यूह 3:23; प्रका 12:17.
आज्ञाएँ, यूह 14:21 जिसके पास मेरी आ. हैं और जो
रोमि 13:9 आ., तू खून न करना
1यूह 5:3 और उसकी आ. हम पर बोझ नहीं
आज्ञाओं, मत्ती 15:9 इंसानों की आ. को
मत्ती 22:40 इन्हीं दो आ. पर पूरा कानून आधारित
आज्ञाओं के खिलाफ, इब्रा 3:18 जिन्होंने आ. काम किया
आज्ञा तोड़ने, इब्रा 2:2 आ. की सज़ा
आज्ञा न मानने, रोमि 5:19 एक आदमी के आ. से
आज्ञा न माननेवालों, इफि 2:2 आ. में काम करती हुई
आज्ञा नहीं मानते, रोमि 10:21 जो आ.
आज्ञा-पालन, रोमि 6:16 आ., जिसका नतीजा
आज्ञा मानते, इब्रा 5:9 उनको उद्धार जो आ. हैं
आज्ञा मानना, प्रेषि 5:29 परमेश्वर की आ.
मत्ती 8:27; प्रेषि 7:39; रोमि 2:8; 6:17; 16:26; 2कुरिं 2:9; 7:15; 10:6; 1पत 1:2, 14, 22; 3:1, 6; 4:17.
आज्ञा माननी, इब्रा 5:8 दुःख सह-सहकर आ. सीखी
आज्ञा मानने, रोमि 5:19 एक आदमी के आ. से
रोमि 6:16 तुम किसी की आ. के लिए, तो उसी के
आज्ञा माननेवाला, 2कुरिं 10:5 विचार को मसीह की आ.
फिलि 2:8 इस हद तक आ. बना कि मौत सह ली
आज्ञा मानी, इब्रा 11:8 अब्राहम ने आ. और निकल पड़ा
आज्ञा मानें, तीतु 3:1 सरकारों की आ.
आज्ञा मानो, इफि 6:5 तुम्हारे मालिक हैं, उनकी आ.
इब्रा 13:17 जो अगुवाई करते हैं उनकी आ.
आटा, 1कुरिं 5:7 नया आ. बन सको
आटे, गला 5:9 ज़रा-सा खमीर पूरे गुँधे हुए आ. को
आठ, 1पत 3:20 आ. जन बच निकले
आड़, 1पत 2:16 आज़ादी, बुरे काम करने के लिए आ.
आता, मर 13:26 महिमा के साथ बादलों में आ.
1कुरिं 11:26 जब तक नहीं आ. उसकी मौत
आत्मा, यूह 4:24 परमेश्वर आ. है
आत्मिक, 1कुरिं 15:44 आ. शरीर जी उठाया जाता है
आदत पड़ जाती, 1तीमु 5:13 घूमने की आ. है
आदतें, 1कुरिं 15:33 बुरी सोहबत आ. बिगाड़ देती हैं
आदम, 1कुरिं 15:22 आ. में सभी मर रहे हैं
1कुरिं 15:45 पहला आदमी आ. जीवित प्राणी बना
लूका 3:38; रोमि 5:14; 1तीमु 2:14.
आदमी, रोमि 5:12 एक आ. से पाप दुनिया में आया
1कुरिं 15:47 पहला आ. धरती से था
इफि 4:13 पूरी तरह से विकसित आ. की तरह
आदर, लूका 18:20 पिता और माँ का आ. करना
रोमि 9:21 एक बर्तन आ. के काम के लिए
रोमि 12:10 एक-दूसरे का आ. करने में
रोमि 13:7 जिसे आ. देना चाहिए उसे आ. दो
इफि 5:33 पत्नी पति का आ. करे
इफि 6:2 अपने पिता और अपनी माँ का आ. कर
इब्रा 5:4 आ. का यह पद अपने आप नहीं ले लेता
इब्रा 12:9 पिता, हम उनका आ. करते थे
1पत 3:2 पवित्र चालचलन और गहरे आ.
1पत 3:15 कोमल स्वभाव और गहरे आ. के साथ
1तीमु 1:17; 6:16; इब्रा 2:9; 2पत 2:11; प्रका 4:11.
आदर्श, 1पत 2:21 मसीह तुम्हारे लिए एक आ.
आदी, 1कुरिं 8:7 मूर्तियों के आ. हैं
आदेश, रोमि 1:32 परमेश्वर के खरे आ. को
कुलु 2:14 दस्तावेज़ जिसमें आ. थे
कुलु 2:22 आ. इंसानों के?
1थिस्स 4:2 हमने तुम्हें क्या-क्या आ. पहुँचाए थे
1तीमु 1:5 इस आ. का मकसद है प्यार
1तीमु 1:18 तीमुथियुस, मैं तुझे यह आ. देता हूँ
तीतु 1:5 जैसे मैंने आ. दिया था, तू ठहरा सके
आधार, रोमि 8:20 आशा के आ. पर
1कुरिं 11:25 नए करार का जो मेरे लहू के आ. पर
फिलि 3:9 परमेश्वर विश्वास के आ. पर देता है
आनंद, मत्ती 5:12 आ. मनाना और खुशी के मारे
प्रेषि 14:17 दिलों को आ. से भरता रहा
आनंदित, 1तीमु 1:11 आ. परमेश्वर की खुशखबरी
आने, लूका 12:45 मेरा मालिक आ. में देर कर रहा है
आनेवाली, रोमि 8:38 न आज की, न आ. चीज़ें
आनेवाले, प्रेषि 17:21 वहाँ आ. विदेशी
आ पड़े, 1थिस्स 5:4 दिन तुम पर इस तरह आ.
आपसी, 1कुरिं 7:5 सिर्फ आ. रज़ामंदी से
आम, 1कुरिं 14:24 अगर आ. इंसान अंदर आता है
2कुरिं 4:7 आ. इंसानों की ताकत से बढ़कर
आमीन, 1कुरिं 14:16 प्रार्थना के लिए आ.
प्रका 3:14 आ., विश्वासयोग्य और सच्चा गवाह
आरे, इब्रा 11:37 आ. से चीरा गया
आलस, रोमि 12:11 काम में आ. न दिखाओ
आलसी, मत्ती 25:26 दुष्ट और आ. दास
तीतु 1:12 खतरनाक, आ. और पेटू
आलोचना, 1तीमु 5:1 किसी बुज़ुर्ग की आ. न कर
आवाज़, यूह 5:28 सभी जो कब्रों में हैं उसकी आ. सुनेंगे
यूह 10:27 मेरी भेड़ें मेरी आ. सुनती हैं
आशा, मत्ती 12:21 राष्ट्र उसके नाम पर आ. रखेंगे
प्रेषि 26:7 इसी आ. के बारे में मुझ पर इलज़ाम
रोमि 5:5 आ. शर्मिंदा नहीं होने देती
रोमि 8:20 आ. के आधार पर इसे अधीन किया
रोमि 8:24 आ. दिखायी पड़ जाती है तो आ. नहीं
रोमि 15:4 धीरज के ज़रिए हम आ. रख सकें
इफि 2:12 कोई आ. न थी और तुम बिना परमेश्वर
1थिस्स 4:13 जिनके पास कोई आ. नहीं
इब्रा 6:19 यह आ. हमारी ज़िंदगी के लिए एक लंगर है
इब्रा 10:23 अपनी आ. का सब लोगों के सामने ऐलान
इब्रा 11:1 आ. की हुई चीज़ों का इंतज़ार
1पत 3:15 तुम्हारी आ. की वजह जानने की माँग
1कुरिं 9:10; इफि 4:4; कुलु 1:27.
आशीष, रोमि 12:14 आ. ही दो, शाप मत दो
इब्रा 7:7 छोटा, बड़े से आ. पाता है
आश्चर्य, 2थिस्स 1:10 उस वक्त आ. करेंगे
आश्चर्य के कामों, प्रेषि 2:22 उसके ज़रिए आ.
इब्रा 2:4 चमत्कारों, आ. के ज़रिए गवाही दी
आस, रोमि 8:19 सृष्टि बेताबी से आ.
आसान शब्दों में, रोमि 6:19 मैं आ. बात कर रहा हूँ
आहार, इब्रा 5:14 ठोस आ. बड़ों के लिए है
आहें, 2पत 2:7 लूत आ. भरता था
आहों, रोमि 8:26 पवित्र शक्ति दबी हुई आ. के साथ
इ
इंतज़ाम, रोमि 13:2 परमेश्वर के इं. के खिलाफ
1कुरिं 14:40 कायदे से और अच्छे इं. के मुताबिक
इफि 1:10 वक्त पूरा होने पर इं.
इंतज़ार, 1कुरिं 1:7 ज़ाहिर होने का बेताबी से इं.
इब्रा 11:1 पूरे भरोसे के साथ इं. करना है
इब्रा 13:14 उस का इं. जो आनेवाला है
रोमि 8:25; गला 5:5; फिलि 3:20; 1थिस्स 1:10; इब्रा 10:27.
इंसान, मत्ती 4:4 इं. सिर्फ रोटी से ज़िंदा नहीं रह सकता
यूह 1:14 वचन इं. बना
रोमि 7:22 मेरे अंदर का इं.
1कुरिं 9:8 इं. के स्तरों के मुताबिक कह रहा हूँ?
2कुरिं 4:16 अंदर का इं. नया होता जा रहा है
2कुरिं 5:16 किसी भी इं. को शरीर के मुताबिक नहीं
इफि 3:16 तुम्हारे अंदर का इं. शक्तिशाली
1पत 3:4 अंदर के इं.
2पत 3:11 तुम्हें कैसे इं. होना चाहिए
प्रेषि 2:17; 1कुरिं 1:29; फिलि 2:8.
इंसान का बेटा, मत्ती 10:23 इं. आ जाएगा
मत्ती 12:40 इं. धरती में तीन दिन रहेगा
मत्ती 8:20; 17:22; लूका 18:8; यूह 3:13.
इंसान के बेटे, मत्ती 24:30 इं. की निशानी आकाश में
लूका 17:26 वैसा ही इं. के दिनों में भी होगा
प्रका 14:14 इं. जैसा, सिर पर ताज
इंसानों, मत्ती 4:19 मैं तुम्हें इं. को इकट्ठा करनेवाले
मत्ती 15:9 इं. की आज्ञाओं को सिखाते हैं
लूका 16:15 जो इं. के बीच बहुत बड़ी बात है वह
प्रेषि 5:29 इं. के बजाय परमेश्वर की आज्ञा मानना
गला 1:10 क्या मैं इं. को खुश करने की कोशिश
गला 1:11 खुशखबरी इं. की तरफ से नहीं
इंसानों को खुश करनेवाले, इफि 6:6; कुलु 3:22.
इंसाफ, लूका 18:7 क्या वह इं. न करेगा
प्रेषि 28:4 इं. ने नहीं बख्शी
इकट्ठा, मत्ती 23:37 तेरे बच्चों को इ. करूँ
मत्ती 24:31 वे उसके चुने हुओं को इ. करेंगे
इब्रा 10:25 इ. होना न छोड़ें
प्रका 16:16 उस जगह इ. किया जो हर-मगिदोन
इकट्ठे, मत्ती 25:32 राष्ट्र सामने इ. किए जाएँगे
मत्ती 3:12; 22:10; यूह 11:52; 1कुरिं 5:4; 16:1, 2; प्रका 16:14.
इकट्ठा करनेवाले, मत्ती 4:19 इंसानों को इ. बनाऊँगा
इकलौते, यूह 1:14 इ. बेटे का
इब्रा 11:17 अब्राहम अपने इ. बेटे को बलि चढ़ाने
इकलौता, यूह 1:18 इ. बेटा जो ईश्वरीय है
यूह 3:16 परमेश्वर ने अपना इ. बेटा दे दिया, ताकि
1यूह 4:9 अपना इ. बेटा दुनिया में भेजा
यूह 3:18; इब्रा 11:17; 1यूह 4:9.
इकलौता बेटा जो ईश्वरीय है, यूह 1:18.
इच्छा, रोमि 12:2 परमेश्वर को भानेवाली और सिद्ध इ.
इच्छाएँ, 1तीमु 5:11 उनकी यौन-इ.
इच्छाओं, याकू 1:14 अपनी ही इ. से खिंचकर
इजाज़त, इब्रा 6:3 अगर परमेश्वर इ. दे तो ज़रूर
इज़्ज़त, 1थिस्स 5:13 प्यार के साथ उनकी इ.
इज़्ज़तदार, 1कुरिं 4:10 तुम बड़े इ. हो
इटली, इब्रा 13:24 इ. में रहनेवाले तुम्हें भेजते हैं
इतिहास, मत्ती 1:1.
इत्तफाक, लूका 10:31 इ. से एक याजक
इनकार, मर 8:34 वह खुद से इ. करे
लूका 12:9 जो मुझसे इ. करता है, मैं उसे जानने से इ.
मत्ती 10:33; 26:70; मर 14:30; लूका 9:23; यूह 13:38; 18:25; 2तीमु 2:12; तीतु 1:16.
इनाम, मत्ती 5:12 स्वर्ग में बड़ा इ. है
1कुरिं 9:24 इ. एक ही को मिलता है?
फिलि 3:14 इ. के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए
कुलु 2:18 कोई तुम्हें इ. से दूर न कर दे
कुलु 3:24 यहोवा से तुम्हें उचित इ. मिलेगा
मत्ती 10:41; 1कुरिं 3:8; इब्रा 10:35.
इनाम देता है, इब्रा 11:6 वह इ.
इफिसुस, 1कुरिं 15:32; प्रका 2:1.
इब्रानी, प्रका 16:16 इ. में हर-मगिदोन
इमारत, 1कुरिं 3:9 तुम परमेश्वर की इ. हो
1कुरिं 3:10 ध्यान देता रहे कि वह किस तरह इ. खड़ी
इफि 2:21 पूरी इ. तालमेल से
इम्माऊस, लूका 24:13 इ. नाम के गाँव
इम्मानुएल, मत्ती 1:23.
इरादा, 2कुरिं 1:17 जब मैंने ऐसा इ. किया
इरादे, लूका 1:51 घमंड-भरे इ.
फिलि 1:17 नेक इ. से नहीं
इब्रा 4:12 दिल के इ. को जाँच सकता है
इलज़ाम, मत्ती 27:37 इ. सिर के ऊपर सूली पर
रोमि 8:33 कौन इ. लगा सकता है
1तीमु 5:19 प्राचीन के खिलाफ इ. को तब तक
तीतु 1:7 निगरानी करनेवाले भाई पर कोई इ. नहीं
इलाका, रोमि 15:23 अनछूआ इ. नहीं बचा
इलाके, मत्ती 13:57 एक भविष्यवक्ता का अपने इ.
2कुरिं 10:15 इ. के मामले में तुम्हारे बीच कामयाबी
इलाकों, इफि 4:9 निचले इ. पर उतरा
इलाज, लूका 4:23 वैद्य, खुद का इ. कर
इलीमास, प्रेषि 13:8 इ. जादूगर
इशारा, 1पत 1:11 उनमें पवित्र शक्ति इ. कर रही थी
इशारा किया, प्रेषि 12:17; 19:33; 21:40.
इसहाक, रोमि 9:7 तेरा वंश इ. से होगा
इसी तरह, 1पत 3:1 इ. पत्नियो, अधीन रहो
इस्करियोती, मत्ती 10:4; 26:14; यूह 6:71.
इस्तेमाल, 1कुरिं 7:31 दुनिया का इ. करनेवाले
इसराएल, रोमि 9:6 इ. के वंश से निकलनेवाले सभी
इफि 2:12 इ. राष्ट्र से अलग थे
इसराएली, यूह 1:47 एक सच्चा इ.
रोमि 11:1 मैं भी एक इ. हूँ
इस्साकार, प्रका 7:7.
ई
ईमानदारी, 2कुरिं 8:21 काम ई. से करने
ईर्ष्या, गला 5:26 एक-दूसरे से ई. न करें
फिलि 1:15 कुछ ई. से मसीह का प्रचार कर रहे
1तीमु 6:4 इन्हीं बातों से ई. की शुरूआत होती है
याकू 4:5 ई. करने की फितरत
1पत 2:1 सारी ई. निकाल फेंको
ईश्वर, प्रेषि 25:19 ई. की उपासना
1कुरिं 8:5 बहुत-से हैं जिन्हें ई. कहा जाता हैं
2कुरिं 4:4 इस दुनिया की व्यवस्था के ई. ने
ईश्वरत्व, कुलु 2:9 मसीह में ई. का स्वभाव पूरी हद तक
ईश्वरीय, 2पत 1:4 ई. स्वभाव में साझेदार बन सको
उ
उँगली, मत्ती 23:4; यूह 20:25.
उंगली न उठा सके, 1तीमु 5:7 ताकि कोई उन पर उं.
उंडेल, प्रका 16:1; प्रेषि 2:33.
उंडेलूँगा, प्रेषि 2:17 मैं अपनी पवित्र शक्ति उं.
उकसाता, 1कुरिं 16:15; 2कुरिं 2:8; फिलि 4:2; 1थिस्स 4:1; 5:14; तीतु 1:9; इब्रा 13:19.
उकसाने, 2कुरिं 8:17 [तीतुस] हमारे उ. पर राज़ी हो
गला 5:13 आज़ादी को शरीर की ख्वाहिशें उ.
इब्रा 10:24 प्यार में उ. के लिए एक-दूसरे में
उकाब, मत्ती 24:28; प्रका 12:14.
उगलने, प्रका 3:16 तुझे अपने मुँह से उ. पर हूँ
उच्च, रोमि 13:1 उ. अधिकारियों के
उछलती, याकू 1:6 हवा से यहाँ-वहाँ उ.
उछलना, लूका 6:23 खुशियाँ मनाना और उ.
उजड़, मत्ती 12:25 उ. जाता है
उजाड़नेवाली, मत्ती 24:15 उ. घिनौनी चीज़
उज़िय्याह, मत्ती 1:8.
उठाएगा, गला 6:5 ज़िम्मेदारी का बोझ खुद उ.
उड़कर, प्रका 12:14 उ. वीराने में जाए
उड़ा दी, लूका 15:13 बेटे ने अपनी संपत्ति उ.
उतर, प्रका 21:2 नयी यरूशलेम, स्वर्ग से उ. रही
उतरा, इफि 4:9 निचले इलाकों पर उ.
उतरेगा, रोमि 10:7; 1थिस्स 4:16.
उत्तम, याकू 1:17.
उत्तर, लूका 13:29.
उत्सुकता, 2कुरिं 8:17.
उद्धार, मत्ती 10:22 अंत तक धीरज धरता है, उ. पाएगा
मत्ती 19:25 आखिर किसका उ. हो सकता है?
लूका 1:77 अपने पापों की माफी पाकर उ.
लूका 2:11 उ. करनेवाले का जन्म हुआ
लूका 2:30 उ. का तेरा ज़रिया देख लिया
लूका 3:6 हर इंसान उ. का ज़रिया देखेगा जो
लूका 19:10 ढूँढ़ने और उ. करने आया है
यूह 3:17 कि दुनिया उसके ज़रिए उ. पाए
यूह 4:22 उ. का ज्ञान यहूदियों के ज़रिए
प्रेषि 4:12 किसी और के ज़रिए उ. नहीं है
प्रेषि 4:12 हमें उ. दिलाने के लिए नाम
प्रेषि 5:31 खास नुमाइंदा और उ. करनेवाला
रोमि 10:9 विश्वास रखे कि तू उ. पाएगा
रोमि 10:10 उ. के लिए सब लोगों के सामने ऐलान
रोमि 10:13 वह उ. पाएगा
रोमि 13:11 आज हमारे उ. का वक्त और भी पास
1कुरिं 1:18 हम उ. पानेवालों के लिए परमेश्वर की
1कुरिं 10:33 ताकि वे उ. पा सकें
2कुरिं 2:15 उ. की राह पर चलनेवालों के लिए
2कुरिं 6:2 मैंने उ. के दिन तेरी मदद की
2कुरिं 7:10 जिसका नतीजा उ. है
इफि 2:8 तुम्हारा उ. विश्वास के ज़रिए किया गया
इफि 6:17 उ. का टोप ले लो
फिलि 2:12 डरते हुए अपने उ. के लिए काम
1तीमु 1:15 यीशु पापियों का उ. करने आया
1तीमु 2:4 सब किस्म के लोगों का उ. हो
1तीमु 4:10 परमेश्वर जो सब किस्म के लोगों का उ.
2तीमु 3:15 तुझे उ. के लिए बुद्धिमान बना सकते हैं
इब्रा 2:3 उ. के बारे में लापरवाही बरतकर कैसे बच
इब्रा 2:10 उ. के खास नुमाइंदे को सिद्ध
इब्रा 5:9 उन सबको हमेशा का उ. दिलाने जो आज्ञा
इब्रा 7:25 वह पूरी तरह उ. करने के काबिल है
याकू 2:14 ऐसा विश्वास उसे उ. दिला सकता है?
1पत 4:18 अगर नेक का बड़ी मुश्किल से उ. होगा
यहू 3 उस उ. के बारे में लिखूँ, सबको मिलनेवाला है
प्रका 7:10 हम उ. के लिए अपने परमेश्वर का एहसान
प्रका 12:10 उ. अब ज़ाहिर हुआ है
लूका 8:12; रोमि 1:16; तीतु 3:5; इब्रा 9:28.
उद्धारकर्त्ता, लूका 1:69 एक उ. पैदा किया
1यूह 4:14 बेटे को उ. बनाकर भेजा
उदारता, 2कुरिं 8:20 उ. से दान
2कुरिं 9:11 मालामाल किया कि उ. से दे सको
याकू 1:5 परमेश्वर उ. से देता है
उदास, 2कुरिं 2:1 दोबारा आऊँ, तो उ. न करूँ
2कुरिं 7:10 परमेश्वर के मुताबिक उ. होने से पश्चाताप
उदास हुए, 2कुरिं 7:9.
उदासी, याकू 4:9 तुम्हारी खुशी उ. में बदल जाए
उधार, लूका 6:35 बिन ब्याज के उ. देते रहो
उपदेशक, मत्ती 13:52 हर उ. जो लोगों को सिखाता है
उपदेशकों, मत्ती 23:34 मैं सिखानेवाले उ. को भेज
उपनिवेश बस्ती, प्रेषि 16:12 फिलिप्पी जो उ. है
उपवास, मत्ती 6:16 जब तुम उ. करते हो
मर 2:18 तेरे चेले उ. नहीं रखते?
लूका 5:33 यूहन्ना के चेले उ. रखते
लूका 5:34 दूल्हे के दोस्तों से उ. नहीं करवा सकते
उपासक, यूह 4:23 सच्चे उ. उपासना करेंगे
उपासना, लूका 4:8 तू अपने परमेश्वर की उ. करना
यूह 4:20 यरूशलेम वह जगह है जहाँ उ.
यूह 4:24 पवित्र शक्ति और सच्चाई से उ.
यूह 12:20 उ. के लिए आनेवालों में यूनानी
प्रेषि 8:27 वह यरूशलेम में उ. करने गया
प्रेषि 25:19 अपने ईश्वर की उ. को लेकर
कुलु 2:18 स्वर्गदूतों की उ.
याकू 1:26 उस इंसान का उ. करना बेकार है
याकू 1:27 शुद्ध और निष्कलंक उ.
प्रका 7:11 स्वर्गदूत मुँह के बल गिरकर उ. करने लगे
प्रका 11:16 चौबीस प्राचीन, परमेश्वर की उ. की
प्रका 19:4 परमेश्वर की उ. की और कहा:
मत्ती 4:10; प्रेषि 18:13, इब्रा 11:21.
उपासना करनेवाला, याकू 1:26 कोई आदमी उ.
उम्मीद, याकू 1:7 ऐसा इंसान उ. न करे कि वह
उलझन, 2कुरिं 4:8 उ. में, मगर यह नहीं कि रास्ते बंद
उलझाकर फँसा, इब्रा 12:1 पाप जो हमें उ. सकता है
उल्टी, 2पत 2:22 कुत्ता अपनी उ. चाटने लौट जाता है
उस वक्त के, प्रेषि 5:17 उ. सदूकी गुट
उसाने, मत्ती 3:12.
ऊ
ऊँचा, मत्ती 23:12 खुद को ऊँ. करता है, नीचा किया
फिलि 2:9 परमेश्वर ने उसे ऊँ. पद देकर महान किया
1पत 5:6 ताकि वह सही वक्त पर तुम्हें ऊँ. करे
मत्ती 11:23; 23:12; प्रेषि 2:33.
ऊँचाई, रोमि 8:39 न ऊँ., न गहराई
ऊँची, 2कुरि 10:5 हम हर ऊँ. बात को उलट देते हैं
1तीमु 2:2 जो ऊँ. पदवी रखते हैं
ऊँचे खानदान, 1कुरिं 1:26 न ऊँ. में पैदा होनेवालों
ऊँट, मत्ती 19:24; 23:24.
ऊँट के बालों, मर 1:6 ऊँ. से बनी पोशाक पहनता
ऊपर, यूह 6:62 इंसान के बेटे को ऊ. जाता
फिलि 3:14 ऊ. का बुलावा, उस इनाम
प्रका 13:11 जंगली जानवर को धरती में से ऊ. आते
ऊपर का कमरा, प्रेषि 1:13; 9:37; 20:8.
ए
एक, रोमि 6:5 समानता में उसके साथ ए. हुए
1कुरिं 8:4 ए. को छोड़ कोई परमेश्वर नहीं
एक करनेवाले, इफि 4:3 शांति के ए. बंधन
एक-के-बाद-एक, इब्रा 7:23.
एकटक, 2कुरिं 3:7 इसराएली, मूसा को ए. नहीं
2कुरिं 3:13 ताकि इसराएल ए. न देख सकें
एक तन, मर 10:8; 1कुरिं 6:16.
एकता, 1कुरिं 1:10 विचारों में पूरी ए.
2कुरिं 5:17 मसीह के साथ ए. में, एक नयी सृष्टि है
इफि 4:13 विश्वास में ए. हासिल
कुलु 3:14 प्यार, ए. में जोड़नेवाला मज़बूत जोड़ है
एकदम करीब, 2तीमु 4:6 मेरी रिहाई ए. है
एक-दूसरे, रोमि 12:5 ए. से जुड़े
एक पल, मत्ती 6:27 कौन ए. के लिए ज़िंदगी बढ़ा सके
एक बार फिर, इब्रा 6:6 बेटे को ए. सूली पर चढ़ाते हैं
एक मन, मत्ती 18:19; प्रेषि 2:46; रोमि 15:6.
एक लाख चवालीस हज़ार जन, प्रका 7:4; 14:1, 3.
एक ही बात, 1कुरिं 1:10 तुम सब ए. कहो
एकांत, मत्ती 14:13 यीशु ए. पाने के लिए निकल पड़ा
एका, प्रेषि 5:9.
एबेर, लूका 3:35.
एलिय्याह, मत्ती 17:11, 12.
एली, मत्ती 27:46.
एशिया, प्रेषि 19:10; 1कुरिं 16:19; प्रका 1:4.
एसाव, इब्रा 12:16.
एहसान, लूका 17:9 क्या दास का ए. मानेगा
1तीमु 1:12 मसीह का ए. मानता हूँ
एहसानमंद, 2तीमु 1:3 मैं परमेश्वर का ए. हूँ, जिसकी
एहसास, इब्रा 10:2 पापी होने का ए. नहीं
ऐ
ऐंठनेवाले, 1कुरिं 6:10 न धन ऐं. वारिस होंगे
ऐयाशी, 2पत 2:13 ऐसे लोगों को ऐ. में बिताना
ऐलान, मर 5:20 उन सारे कामों का ऐ. जो यीशु ने किए
1कुरिं 11:26 तुम प्रभु की मौत का ऐ. करते हो
1पत 2:9 सारी दुनिया में उसके महान गुणों का ऐ.
ऐश, लूका 16:19 हर दिन ऐ. करता
ऐशो-आराम, लूका 8:14 चिंताएँ और ऐ.
लूका 7:25; याकू 5:5; प्रका 18:7.
ऐश्वर्य, प्रेषि 19:27 उसका ऐ. मिट्टी में
2पत 1:16 उसके ऐ. को अपनी आँखों से देखा
यहू 25 परमेश्वर की महिमा, ऐ., शक्ति
ओ
ओढ़ना, मत्ती 5:40 उसे अपना ओ. भी दे
मत्ती 27:35 चिट्ठियाँ डालकर उसका ओ. बाँट लिया
ओढ़नी, 1कुरिं 11:15 ओ. के बजाय बाल
ओबेद, लूका 3:32.
ओमेगा, प्रका 1:8; 21:6; 22:13.
ओले, प्रका 8:7.
ओसारे, मर 14:68 वह बाहर ओ. में चला गया
औ
औगूस्तुस की टुकड़ी, प्रेषि 27:1 औ. के यूलियुस
और कुछ न कहा, प्रेषि 11:18 सुनीं तो आगे औ.
और भी ज़्यादा, रोमि 6:1 औ. महा-कृपा पाएँ?
क
कंटीली झाड़ियों, मत्ती 7:16 कं. से अंगूर पाते
कंटीली झाड़ी, प्रेषि 7:30, 35.
कचरा, 1कुरिं 4:13 दुनिया का क.
कचोटने, मत्ती 27:3 यहूदा का दिल क. लगा
कच्ची उम्र, 1कुरिं 7:36 जवानी की क. पार कर चुका
कटाई, मत्ती 9:37 क. के लिए फसल बहुत है
मत्ती 13:39 क., दुनिया की व्यवस्था का आखिरी
यूह 4:35 खेतों, क. के लिए पक चुके
प्रका 14:15 अपना हँसिया चला और क. कर
मत्ती 6:26; लूका 12:24; यूह 4:38.
कटाई करनेवाला, यूह 4:36 क. मज़दूरी पा रहा है
कटाई करनेवाले, मत्ती 13:39 क. स्वर्गदूत हैं
कटोरे, प्रका 16:1; 17:1.
कठोर, रोमि 9:18 क. होने देता है
रोमि 11:7 दिल क. हो गए
रोमि 11:25 क. बना रहा
इब्रा 3:8, 15 अपने दिलों को क. न कर लेना
इब्रा 3:13 पाप की ताकत से क.
कठोरता, मर 3:5 क. देखकर दुःखी हुआ
इफि 4:18 उनके दिलों की क. की वजह से
कड़ा प्रयास, कुलु 4:12.
कड़ी मज़दूरी, मत्ती 11:28 क. से, मेरे पास आओ
कड़ी मेहनत, 1कुरिं 15:58 में तुम्हारी क. बेकार नहीं
1कुरिं 16:16 सहयोग देते और क. करते
2कुरिं 11:23 बहुत ज़्यादा क. करने में
गला 4:11 मैंने जो क. की, बेकार न
फिलि 2:16 बेकार ही क. नहीं की
1थिस्स 5:12 तुम्हारे बीच क. करते हैं
1तीमु 4:10 क. करते हुए संघर्ष
1तीमु 5:17 आदर के योग्य, जो बोलने में क. करते हैं
प्रका 14:13 क., काम उनके साथ जाएगा
यूह 4:38; 1कुरिं 3:8; 1थिस्स 2:9; 3:5; 2थिस्स 3:8.
कत्ल, प्रका 6:9 परमेश्वर के वचन की वजह से क.
प्रका 18:24 जिनका धरती पर क. किया गया
कथा-कहानियों, तीतु 1:14 क. पर ध्यान न दें
कदर, 1कुरिं 16:18 इसलिए ऐसे आदमियों की क.
कपट, मत्ती 23:28 तुम क. से भरे हो
लूका 12:1 फरीसियों के खमीर यानी क.
यूह 1:47 जिसमें कोई क. नहीं
रोमि 12:9 तुम्हारे प्यार में क. न हो
2कुरिं 6:6 बिना क. प्यार करने से
कपटियों, मत्ती 15:7 क., यशायाह ने तुम्हारे बारे में
मत्ती 24:51 उसका हिस्सा क. के साथ
1तीमु 4:2 क. की झूठी बातों में, दागा गया
कपटी, मत्ती 7:5 क.! पहले निकाल
मत्ती 23:13 क. शास्त्रियो और फरीसियो
याकू 3:17 बुद्धि न क. होती है
कपड़े, मत्ती 6:25 शरीर क. से बढ़कर?
मत्ती 9:16 पुराने क. पर पैवंद
प्रेषि 20:33 किसी के क. का लालच नहीं किया
याकू 2:15 किसी भाई या बहन के पास क. न हों
कपड़ों, मत्ती 23:5 अपने क. की झालरें लंबी करते हैं
1तीमु 2:9 सलीकेदार क. से सिंगार
प्रका 16:15 जागता रहता और अपने क. की चौकसी
मत्ती 6:28; यूह 11:44; 20:7; प्रेषि 19:12.
कफरनहूम, मत्ती 11:23 क. तू नीचे कब्र में
मत्ती 4:13; लूका 4:23; यूह 2:12; 6:59.
कबूतर, मत्ती 3:16 पवित्र शक्ति को क. के रूप में
मत्ती 10:16 साँपों की तरह सतर्क, क. की तरह
कब्ज़ा, प्रेषि 7:45 यहोशू के साथ देश में जिस पर क.
कब्र, मत्ती 16:18 क. के दरवाज़े न
मत्ती 27:61 मरियम क. के सामने बैठी
लूका 10:15 तू नीचे क. में जाएगा!
प्रेषि 2:31 उसे न क. में छोड़ा जाएगा
प्रका 1:18 मौत और क. की चाबियाँ हैं
प्रका 20:14 मौत और क. को फेंक दिया गया
कब्रें, मत्ती 23:29 तुम भविष्यवक्ताओं की क. बनवाते हो
मत्ती 11:23; 27:52, 60; मर 6:29; यूह 11:17; लूका 16:23; प्रका 6:8; 20:13.
कभी खत्म नहीं होता, लूका 12:33 खज़ाना जो क.
कभी मिटता नहीं, इफि 6:24 ऐसा प्यार जो क.
कम उम्र, 1तीमु 4:12 तेरी क. की वजह से तुझे नीची
कमज़ोर, मत्ती 26:41 दिल तैयार है, शरीर क. है
1कुरिं 12:22 अंग क. लगते हैं
1कुरिं 15:43 इसे क. दशा में बोया जाता है और
कमज़ोरी, रोमि 8:26 हमारी क. में मदद
1कुरिं 1:25 परमेश्वर की क. इंसानों से ताकतवर
1कुरिं 2:3 मैं बहुत क. और डर के साथ तुम्हारे पास
2कुरिं 12:9 मेरी ताकत, तेरी क. में पूरी तरह ज़ाहिर
कमज़ोरियाँ, रोमि 15:1 उनकी क. सहें जो
कमज़ोरियों, इब्रा 4:15 हमारी क. में हमदर्दी रख सके
कमज़ोरों, 1कुरिं 1:27 परमेश्वर ने क. को चुना
1थिस्स 5:14 क. को सहारा दो, सहनशीलता से पेश
कम पड़ जाएगा, इब्रा 11:32 बताऊँ तो समय क.
कम पढ़े-लिखे, प्रेषि 4:13 क. मामूली
कमर, इफि 6:14 सच्चाई से क. कसकर
कमरबंध, मत्ती 3:4; प्रेषि 21:11.
कमाई, 1तीमु 6:6 परमेश्वर की भक्ति, बड़ी क.
कमाते, 1तीमु 3:13.
कमी, याकू 1:5 किसी को बुद्धि की क. हो
कमी न होती, इब्रा 8:7 करार में क.
कर, मत्ती 17:24 मंदिर का क. नहीं देता?
मत्ती 17:25 दुनिया के राजा क. किससे लेते हैं?
लूका 23:2 सम्राट को क. देने से मना करता है
रोमि 13:7 जो क. की माँग करता है उसका क.
करता, मत्ती 24:46 मालिक उसे ऐसा ही क. पाए
रोमि 2:1 तू खुद वही क. रहता
रोमि 7:19 जो बुरा काम मैं नहीं चाहता, वही क.
2कुरिं 5:10 उन कामों का बदला जो वह क. रहता
1यूह 3:6 वह पाप नहीं क. रहता
करते, मत्ती 23:3 वे कहते हैं क. नहीं
कर वसूलनेवाला, लूका 18:10 और दूसरा क.
कर वसूलनेवाले, मर 2:15 क. यीशु के साथ बैठे थे
लूका 3:12 क. भी बपतिस्मा लेने आए
कर वसूलनेवालों, मत्ती 11:19 क. का दोस्त
मत्ती 21:32 क. और वेश्याओं ने यकीन किया
मर 2:16 यह क. और पापियों के साथ खाता है?
लूका 19:2 जक्कई। क. का प्रधान और अमीर
मत्ती 5:46; 18:17; 21:31; लूका 7:29; 15:1.
करार, मत्ती 26:28 क. के मेरे लहू
लूका 22:29 वैसे ही तुम्हारे साथ क. करता हूँ
1कुरिं 11:25 यह प्याला नए क. का प्रतीक है
2कुरिं 3:6 लिखित कानून के नहीं, नए क. के सेवक
2कुरिं 3:14 पुराने क. के पढ़े जाने
गला 4:24 इन दो स्त्रियों का मतलब दो क. हैं
इब्रा 8:6 पहले क. से श्रेष्ठ, कानूनी माँगों के मुताबिक
इब्रा 9:17 एक क. मौत पर ही कारगर होता है
इब्रा 12:24 नए क. के बिचवई यीशु
प्रेषि 7:8; रोमि 9:4; गला 3:15; इब्रा 7:22; 9:16.
करार देता है, रोमि 8:33 परमेश्वर उन्हें नेक क.
कराहती, रोमि 8:22 सारी सृष्टि क. रहती है
कराहते, 2कुरिं 5:2.
करीब, याकू 4:8 परमेश्वर के क. आओ, वह तुम्हारे क.
करुणा, रोमि 9:15 मैं क. करूँगा
रोमि 12:1 परमेश्वर की क. का वास्ता देकर गुज़ारिश
फिलि 2:1 जब कभी गहरा लगाव और क. हो
कुलु 3:12 क. से भरपूर गहरे लगाव, कृपा
करूब, इब्रा 9:5 ऊपर क. छाया किए
करे, 2थिस्स 1:11 जो-जो भलाई चाहता है वह क.
कर्ज़, मत्ती 18:27.
कर्ज़दार, रोमि 13:8 एक-दूसरे के क. न बनो
कलम, 3 यूह 13 स्याही और क. से तुझे लिख दूँ
कलम लगाया, रोमि 11:17, 19, 23, 24 जैतून क.
कलियाँ, इब्रा 9:4 हारून की छड़ी जिसमें क. निकल
कवच, इफि 6:14 नेकी का क.
1थिस्स 5:8 विश्वास और प्यार का क. पहनें
कशमकश, लूका 12:29.
कसदियों, प्रेषि 7:4.
कसम, मत्ती 5:34 कभी क. न खाना
कसरत, 1तीमु 4:8 शरीर की क. कुछ हद तक
कहर, प्रका 15:1 सात क. लिए हुए सात स्वर्गदूत
प्रका 18:4 उस पर आनेवाले क. में साझेदार नहीं होना
प्रका 22:18 परमेश्वर क. उस पर लाएगा
कहलाएँगे, रोमि 9:26 जीवित परमेश्वर के बेटे क.
कहलाएगी, रोमि 7:3 तो व्यभिचारिणी क.
कहलाने, 1यूह 3:1 परमेश्वर ने अपने बच्चे क.
कहानियों, 1तीमु 1:4; 4:7 झूठी क. पर ध्यान
2तीमु 4:4 वे झूठी क. पर कान लगाएँगे
2पत 1:16 चतुराई से गढ़ी झूठी क.
कहीं ऊपर, फिलि 4:7 समझने की शक्ति से क. है
कहीं बढ़कर, 2कुरिं 4:7 आम इंसानों की ताकत से क.
इफि 3:20 उससे क.
कही, प्रेषि 13:27 भविष्यवक्ताओं की क. बातें
काँटा, 2कुरिं 12:7 मेरे शरीर में एक काँ. चुभाया गया
काँटों, मत्ती 13:22 जो काँ. के बीच बोया गया
काँप, इब्रा 12:26 उसकी आवाज़ से धरती काँ. उठी
काँपते, फिलि 2:12 काँ. हुए अपने उद्धार
काट-कूट, फिलि 3:2 जो शरीर की का. करते हैं
काट डालते, गला 5:12 अच्छा होता कि अपना अंग का.
काट डाला, रोमि 11:22 तू भी का. जाएगा
काटेगा, 2कुरिं 9:6 कंजूसी से बोता है वह थोड़ा का.
गला 6:7 इंसान जो बोएगा, वही का.
कान, यूह 18:10 पतरस ने दायाँ का. काट
1कुरिं 12:16 अगर का. कहे: मैं आँख नहीं
2तीमु 4:4 सच्चाई की तरफ अपने का. बंद कर लेंगे
याकू 5:4 यहोवा के का. तक जा पहुँची
कानून, लूका 16:16 का. और भविष्यवक्ताओं के लेख
लूका 24:44 मूसा के का. में जो लिखा है
यूह 10:34 क्या तुम्हारे का. में नहीं लिखा है
रोमि 2:14 अपने आप का. के मुताबिक चलते हैं
रोमि 4:15 जहाँ का. नहीं वहाँ
रोमि 7:2 पति के का. से छूट जाती है
रोमि 7:12 जहाँ तक का. की बात है, वह अपने आप में
रोमि 7:22 परमेश्वर के का. में खुशी पाता है
रोमि 7:23 मेरे सोच-विचार पर राज करनेवाले का. से
रोमि 8:2 पाप और मौत के का. से आज़ाद
2कुरिं 3:7 अगर का. जो मौत देता है
गला 3:24 मूसा का का. हमें मसीह तक ले जानेवाला
गला 6:2 मसीह का का. पूरा करो
इब्रा 10:1 का. आनेवाली अच्छी बातों की छाया
मत्ती 5:17; मर 2:26; प्रेषि 22:25; रोमि 6:14; 10:4; 13:8; गला 3:19.
कानून की माँगें, इब्रा 9:10.
कानून के हिसाब से सही, लूका 14:3.
कानून को तोड़ता, 1यूह 3:4 का. रहता है, इसलिए पाप
कानून को तोड़ने, याकू 2:10 वह सारे का. का
कानून देनेवाला, याकू 4:12 का. और न्यायी एक
कानूनी तौर पर मान्यता, फिलि 1:7 खुशखबरी को का.
कानूनी माँगों के मुताबिक किया, इब्रा 8:6.
कानूनों, लूका 1:6 परमेश्वर की, का. को मानते थे
काफी, मत्ती 6:34 आज के लिए आज की का.
2कुरिं 12:9 मेरी महा-कृपा तेरे लिए का. है
1पत 4:3 अब तक जो वक्त बिता चुके का. है
काबिलीयत, 1कुरिं 1:5 वचन सुनाने की पूरी का. और
गला 6:1 तुम जो का. रखते हो
1यूह 5:20 दिमागी का. दी
काबू, कुलु 3:15 तुम्हारे दिलों पर का. रखे
याकू 3:8 जीभ, कोई भी का. में नहीं कर सकता
काम, 1कुरिं 12:6 का. अलग-अलग किस्म के
यूह 5:17 पिता का. करता रहा है और
यूह 6:27 उस खाने के लिए का. न करो
यूह 9:4 जिसने भेजा उसके का. हमें कर लेने चाहिए
यूह 14:12 वह इनसे भी बड़े-बड़े का. करेगा
यूह 17:4 जो का. तू ने मुझे दिया उसे पूरा कर
प्रेषि 26:20 पश्चाताप के योग्य का. करते हुए
रोमि 12:11 अपने का. में आलस न दिखाओ
रोमि 4:4 जो आदमी का. करता है उसे मज़दूरी देना
रोमि 12:4 का. एक जैसा नहीं
रोमि 13:10 बुरे के लिए का. नहीं करता
1कुरिं 16:14 का. प्यार से किए जाएँ
गला 5:19 शरीर के का. ज़ाहिर हैं
इफि 4:16 अलग-अलग अंग अपना-अपना का.
फिलि 2:12 अपने उद्धार के लिए का. करते जाओ
1थिस्स 5:13 उनके का. की वजह से इज़्ज़त
2थिस्स 3:10 का. नहीं करना चाहता, खाने का भी
कामों, तीतु 2:14 लोग जो बढ़िया का. के लिए जोशीले
रोमि 8:13 शरीर के का. को मार देते हो
रोमि 8:28 परमेश्वर अपने सब का. के बीच सहयोग
इब्रा 10:24 प्यार और बढ़िया का. में उकसाने
याकू 2:26 का. के बिना विश्वास मुरदा
प्रका 20:12 उनके का. के हिसाब से
1कुरिं 3:13; 12:11; कुलु 2:12; 2तीमु 3:17; 2थिस्स 2:9.
काम-इच्छा, 1कुरिं 7:9 का. की आग में जलने से बेहतर
काम करता, 1यूह 4:18 क्योंकि डर रुकावट का का. है
काम करनेवाला, लूका 10:7 का. मज़दूरी पाने का
काम-धंधा, 1कुरिं 9:6 का. करना बंद कर सकें?
कामयाबी, मत्ती 12:20 का. के साथ न्याय कायम कर
1थिस्स 3:11 हमें का. दिलाए
काम लेता, 1कुरिं 9:25 संयम से का. है
काम-वासना, रोमि 1:26.
कायदे, 1कुरिं 14:40 सब बातें का. से हों
फिलि 3:16 इसी नियम पर का. से चलते रहें
1तीमु 3:2 निगरान, स्वस्थ मन रखनेवाला, का. से
कायम, यूह 6:27 उस खाने के लिए जो का. रहता और
इब्रा 10:34 का. रहनेवाली संपत्ति
1पत 1:25 यहोवा का वचन हमेशा का. रहता है
2पत 1:12 सच्चाई में मज़बूती से का. हो जो तुम्हें दी
1यूह 2:17 मरज़ी पूरी करता है वह का. रहेगा
कायर, प्रका 21:8 जो का. हैं उनके हिस्से में आग की
कायरता, 2तीमु 1:7 का. का रुझान नहीं
कायल, 1कुरिं 2:4 का. करनेवाले शब्दों के साथ नहीं
कायापलट, रोमि 12:2 तुम्हारी का. होती जाए
कारगर, इब्रा 9:17 मौत पर का. होता है
कारावास, 1पत 3:19 का. में पड़े दुष्ट स्वर्गदूतों को
कारीगर, प्रेषि 19:24, 38.
कारोबार, 2तीमु 2:4 सैनिक-सेवा में है, खुद को का. में
किताब, इब्रा 9:19 कि. पर छिड़का
प्रका 21:27 उस कि. में लिखे हैं जो मेम्ने की है
किताबें, प्रका 20:12 राजगद्दी के सामने, कि. खोली गयीं
मर 12:26; गला 3:10; प्रका 17:8.
किद्रोन, यूह 18:1.
किनारे, मत्ती 13:2; प्रेषि 21:5; 27:39.
किसान, याकू 5:7 कि. इंतज़ार करता रहता है
किस्म, 1कुरिं 12:4 वरदान अलग-अलग कि. के
कीचड़, 2पत 2:22 सूअरनी की. में लोटने
कीड़े, मर 9:48 की. कभी नहीं मरते
कीमत, 1कुरिं 6:20 तुम्हें की. देकर खरीदा गया
1कुरिं 9:18 बिना की. के खुशखबरी
मत्ती 27:9; प्रेषि 5:3; 19:19; 1कुरिं 7:23.
कीश, प्रेषि 13:21.
कुँवारी, 2कुरिं 11:2 तुम्हें एक पवित्र कुँ. की तरह मसीह
कुंवारियों, मत्ती 25:1 दस कुं. जैसा होगा
कुँवारों, 1कुरिं 7:25 कुँ. के बारे में मुझे कोई आज्ञा नहीं
कुचल, रोमि 16:20 शैतान को तुम्हारे पैरों तले कु. देगा
कुचले हुओं, लूका 4:18.
कुछ, 1कुरिं 8:4 मूर्ति दुनिया में कु. नहीं
2कुरिं 4:18 जो चीज़ें दिखायी देती हैं कु. वक्त के
1तीमु 4:8 कसरत सिर्फ कु. हद तक फायदेमंद
कुड़कुड़ाए, फिलि 2:14 बिना कु.
1पत 4:9 बिना कु. मेहमान-नवाज़ी
कुड़कुड़ानेवाले, यहू 16 ये आदमी कु. हैं
कुत्ता, 2पत 2:22 कु. अपनी उल्टी चाटने लौट जाता
कुप्पियों, मत्ती 25:4 अपनी कु. में तेल
कुम्हार, मत्ती 27:7 दफनाने के लिए कु. की ज़मीन
रोमि 9:21 क्या कु. को अधिकार नहीं
कुरनेलियुस, प्रेषि 10:1, 3, 22, 24, 25, 30, 31.
कुरबान, मर 7:11 मेरे पास जो कुछ है वह कु. है
कुल्हाड़ा, लूका 3:9.
कूड़ा, फिलि 3:8 मैं इन्हें ढेर सारा कू. समझता हूँ
कूड़ा-करकट, 1कुरिं 4:13 हमें कू. समझा जाता है
कृपा, रोमि 11:22 परमेश्वर की कृ.
1कुरिं 13:4 प्यार कृ. करनेवाला है
2कुरिं 10:1 मसीह की कृ. का वास्ता देकर तुमसे
गला 5:22 पवित्र शक्ति का फल कृ.
प्रेषि 28:2; 2कुरिं 6:6; कुलु 3:12; तीतु 3:4.
कैद, 2कुरिं 10:5 हरेक विचार को कै. कर लेते
इफि 3:1 मैं पौलुस, मसीह की खातिर कै. में
प्रका 2:10 शैतान तुम में से कुछ को कै. में डलवाता
प्रका 20:7 शैतान को उसकी कै. से आज़ाद किया
प्रेषि 20:23; 26:31; कुलु 4:3; इब्रा 11:36.
कैदखाने, मत्ती 5:25; प्रेषि 16:26.
कैदी, 2तीमु 1:8 न प्रभु से, न मुझसे जो कै. हूँ
कैन, इब्रा 11:4; 1यूह 3:12.
कैफा, यूह 11:49; 18:13, 28; प्रेषि 4:6; 1कुरिं 9:5; 15:5; गला 2:14.
कैसरिया, मत्ती 16:13; प्रेषि 10:1; 23:23.
कोई आरोप न हो, 1तीमु 3:2 निगरान, पर को.
कोई पहुँच नहीं सकता, 1तीमु 6:16 जिस तक को.
कोड़ा, यूह 2:15 रस्सियों का को. बनाया
कोड़े, मत्ती 10:17 तुम्हें को. लगवाएँगे
मत्ती 23:34 उनमें से कुछ को को. लगाओगे
इब्रा 12:6 उसे को. लगाता है
कोढ़, मत्ती 11:5; 26:6; लूका 4:27; 5:12.
कोने का मुख्य पत्थर, प्रेषि 4:11 ठुकराया को. बन गया
1पत 2:7 जिसे ठुकराया, वही को.
कोने का पत्थर, इफि 2:20 नींव का को. खुद यीशु है
मत्ती 21:42 को. बन गया
कोमलता, 2कुरिं 10:1 मसीह की को. और कृपा
गला 6:1 को. की भावना के साथ ऐसे इंसान का सुधार
2तीमु 2:25 जो नहीं उन्हें को. से हिदायतें दे
कोमल-स्वभाव, मत्ती 5:5 सुखी हैं वे जो को. के हैं
मत्ती 11:29 मैं को. का, और दिल से
मत्ती 21:5 तेरा राजा तेरे पास आ रहा है, को. का
1कुरिं 4:21 प्यार और को.
1पत 3:4 शांत और को.
1पत 3:15 पैरवी, को. के साथ करो
कोरह, यहू 11.
कोशिश, रोमि 9:30 परमेश्वर की मंज़ूरी पाने की को.
इफि 4:3 रहने की को.
कोसनेवाले, यहू 16 अपने हालात को को.
कौंधने, लूका 17:24 बिजली कौं. पर
क्रूस। यातना की सूली देखें।
क्रोध, मर 3:5 क्रो. से भरकर नज़र डाली और कहा
यूह 3:36 परमेश्वर का क्रो. बना रहता है
इफि 4:26 तुम्हें क्रो. आए, तो भी पाप मत करो
इब्रा 3:16 सुनकर भी ज़बरदस्त क्रो.
याकू 1:20 इंसान के क्रो. का नतीजा वह नहीं जिसकी
प्रका 11:18 गुस्सा भड़क उठा और तेरा क्रो. आ पड़ा
रोमि 9:22; 12:19; 13:4; 1थिस्स 5:9; प्रका 19:15.
क्रोधित, प्रका 12:17 अजगर स्त्री पर क्रो. हुआ
क्लेश, मत्ती 24:9 तुम्हें क्ले. दिलाने के लिए पकड़वाएँगे
1थिस्स 1:6 बहुत क्ले. सहते हुए वचन स्वीकार किया
2थिस्स 1:6 जो क्ले. देते हैं, उन्हें बदले में क्ले. दे
इब्रा 10:33 मज़ाक उड़ाने और क्ले. देने के लिए
प्रका 2:10 परखे जाओ और दस दिन तक क्ले. हो
ख
खंडहरों, प्रेषि 15:16 उसके खं. को फिर बनाऊँगा
खंभा, 1तीमु 3:15 के लिए खं. और सहारा
प्रका 3:12 अपने परमेश्वर के मंदिर में एक खं.
खज़ाना, कुलु 2:3 उसी में बुद्धि का सारा ख. है
2कुरिं 4:7 ख. मिट्टी के बरतनों में
खज़ाने, मत्ती 12:35 अपनी अच्छाई के ख. से अच्छी
मत्ती 13:44 राज ज़मीन में छिपे ख. की तरह
खजूर, यूह 12:13 ख. की डालियाँ
प्रका 7:9 हाथों में ख. की डालियाँ
खटखटाना, मत्ती 7:7; प्रका 3:20.
खटखटाया, प्रेषि 12:13 ख., तो रुदे आयी
खड़ा, मत्ती 21:33 हौद खोदा और बुर्ज ख. किया
रोमि 14:4 यहोवा उसे ख. कर सकता है
1कुरिं 10:12 जो सोचता है कि वह ख. है
इफि 2:20 प्रेषितों की नींव पर ख. किया गया है
इब्रा 7:15 मेल्कीसेदेक जैसा ख. होता है
खतना, रोमि 2:29 दिल का ख.
रोमि 3:30 ख. किए गए लोगों को विश्वास की वजह से
रोमि 4:11; 1कुरिं 7:19; फिलि 3:3; कुलु 2:11.
खतना न कराने, गला 5:6 न ख. की, बल्कि विश्वास
खतना न होना, रोमि 2:25, 26; 1कुरिं 7:19.
खतरनाक, 2थिस्स 3:2 ऐसे लोगों से बचाए जो ख. हैं
खतरों, 2कुरिं 11:26 डाकुओं के ख. में
खबरदार, मत्ती 7:15 झूठे भविष्यवक्ताओं से ख. रहो
खबरें, मत्ती 24:6 युद्धों और युद्धों की ख.
खमीर, मत्ती 16:6 फरीसियों के ख. से चौकन्ने रहो
लूका 13:21 ख., जिसे लेकर एक स्त्री ने गूंध दिया
1कुरिं 5:7 ख. से आज़ाद
गला 5:9 ज़रा-सा ख. पूरे आटे को ख. कर देता है
खमीरा, मत्ती 13:33 सारा आटा ख. हो गया
मत्ती 13:33; 16:12; मर 8:15; लूका 12:1.
खयालों, 1कुरिं 4:5 दिलों के ख. को ज़ाहिर कर देगा
खरा, रोमि 16:10; 2कुरिं 13:7.
खरीद, मत्ती 13:44 और वह ज़मीन ख. ली
खरीदकर, गला 3:13 मसीह ने हमें ख. छुड़ाया
खरीदकर छुड़ा, गला 4:5.
खरीदते, 1कुरिं 7:30 जो ख. हैं वे ऐसे हों मानो उनके
खरीद लिया, मत्ती 13:46 वह मोती ख.
1कुरिं 7:23 तुम्हें कीमत देकर ख. गया
प्रका 5:9 तू ने अपने लहू से लोगों को ख.
खरीदा, 2पत 2:1 जिस मालिक ने उन्हें ख. है उसका
खरीदारी, प्रका 13:17 न तो ख. कर सके, न बेच सके
1तीमु 6:3 ख. से सहमत नहीं होता
खरी शिक्षा, 2तीमु 4:3 ख. को
तीतु 1:9 ख. से सीख देकर उकसा बल्कि उन्हें
तीतु 2:1 बताता रह जो ख. के मुताबिक हैं
खरी शिक्षाएँ, 2तीमु 1:13 ख. उनके नमूने को थामे रह
खर्च, लूका 14:28 पहले ख. का हिसाब लगाए
2कुरिं 12:15 तुम्हारी खातिर ख. हो जाऊँगा
खर्चीला बोझ, 1थिस्स 2:6, 9; 2थिस्स 3:8.
खर्रा, लूका 4:17 भविष्यवक्ता यशायाह का ख.
खर्रे, 2तीमु 4:13 चोगा और ख., लेते आना
खलबली, प्रेषि 4:25 राष्ट्रों में ख.
खा, मत्ती 6:19 कीड़ा और ज़ंग खा. जाते
खाई, लूका 16:26 हमारे और तुम लोगों के बीच खा.
खाओ, 1कुरिं 10:21.
खाओ-पीओ, लूका 10:7 उसी घर में रहो, खा.
खाट/बिछौना, मर 2:4; 6:55; प्रेषि 5:15.
खाता-पीता, मत्ती 11:19 खा. आया
खाता है, रोमि 14:6 जो खा., यहोवा के आदर के लिए
खातिर, मत्ती 10:39 मेरी खा. जान गँवाता है वह पाएगा
मत्ती 24:22 चुने हुओं की खा. दिन घटाए गए
2कुरिं 8:9 वह तुम्हारी खा. गरीब बना
खाते, 1कुरिं 10:17 एक रोटी में से खा. हैं
फिले 18 तो मेरे खा. में लिख लेना
खाद, लूका 13:8.
खाना, कपड़ा, 1तीमु 6:8 हमारे पास खा. है
खाना, मत्ती 24:45 सही वक्त पर खा. दे?
मत्ती 26:26 खा. जारी था, यीशु ने रोटी ली
यूह 4:34 मेरा खा. यह है कि भेजनेवाले की मरज़ी
यूह 6:55 मेरा शरीर असली खा. है और मेरा लहू
खाने, यूह 6:27 उस खा. के लिए काम मत करो जो मिट
रोमि 14:15 अगर तेरे खा. की वजह से तेरे भाई
2थिस्स 3:10 काम नहीं करना चाहता, उसे खा. का
इब्रा 12:16 एसाव ने एक वक्त के खा. के बदले
प्रका 2:7 जीवन देनेवाले पेड़ का फल खा. दूँगा
खाना-पीना, रोमि 14:17 राज का मतलब खा. नहीं
खाने की पोटली, मत्ती 10:10; लूका 22:35, 36.
खाने-पीने, कुलु 2:16 खा. में तुम्हारा न्यायी न बने
खा-पी, मत्ती 24:38 जलप्रलय से पहले के दिनों में, खा.
खामी, 2कुरिं 6:3 सेवा में खा. न पायी जाए
खारा, याकू 3:11 और खा. पानी भी
खारिज, गला 3:17 बाद आया खा. नहीं कर देता
खाली, 1तीमु 5:13 खा. रहने, घूमने
खास, मत्ती 23:6; लूका 14:7, 8.
खास-खास आदमी, प्रेषि 13:50; 25:2.
खास-खास लोगों, यहू 16 अपने फायदे के लिए खा. की
खास तरीकों से बाल गूंथने, 1तीमु 2:9 खा. से नहीं
खास ध्यान, रोमि 11:2 लोगों, जिन पर उसने खा. दिया
खास नुमाइंदा, प्रेषि 5:31 परमेश्वर ने खा. ठहराकर
इब्रा 12:2 यीशु पर नज़र टिकाए रहें जो खा. है
खास नुमाइंदे, प्रेषि 3:15 तुमने खा. को मार डाला
इब्रा 2:10 उनके उद्धार के खा. को सिद्ध बनाए
प्रेषि 3:15; 5:31; इब्रा 2:10.
खास मायने नहीं, 1कुरिं 4:3 मेरे लिए यह बात खा.
खास लोगों की तारीफों के पुल बाँधते, यहू 16.
खिड़की, प्रेषि 20:9 खि. पर बैठा हुआ। गिर पड़ा
खिला, यूह 21:17 यीशु ने कहा: मेरी छोटी भेड़ों को खि.
खिलाफ, मत्ती 10:35 मैं खि. करने आया हूँ
मत्ती 12:30 मेरी तरफ नहीं है, वह मेरे खि. है
प्रेषि 4:14 खि. कहने के लिए कुछ न रहा
रोमि 8:31 कौन हमारे खि. कुछ कर सकेगा?
रोमि 10:21 आज्ञा नहीं मानते और खि. बोलते
रोमि 16:17 उस शिक्षा के खि.
1तीमु 4:7; 6:20 पवित्र बातों के खि. हैं
2तीमु 2:16 जो पवित्र बातों के खि. हैं
मत्ती 10:35; प्रेषि 18:13; रोमि 11:24.
खिलाया, मत्ती 25:37 हमने तुझे भूखा देखा और खि.
खिल्ली, प्रेषि 17:32 कुछ लोग खि. उड़ाने लगे
गला 6:7 परमेश्वर की खि. नहीं उड़ायी जा सकती
इब्रा 11:36 खि. उड़ायी गयी इस तरह आज़माए गए
खिल्ली उड़ानेवाले, 2पत 3:3 खि. खिल्ली उड़ाएँगे
खींच, यूह 6:44 जब तक कि पिता, उसे खीं. न लाए
खींचता, फिलि 3:13 खीं. हुआ आगे
खीझ, कुलु 3:21 पिताओ, खी. न दिलाओ
खुद, रोमि 15:1 न कि खु. को खुश करने
1कुरिं 4:3 मैं खु. अपनी जाँच-पड़ताल नहीं करता
1कुरिं 6:19 खु. पर अधिकार नहीं
2तीमु 3:2 खु. से प्यार करनेवाले
तीतु 3:11 उसने खु. को दोषी ठहराया
खुला, मत्ती 7:13 खु. है वह रास्ता जो ले जाता है
मत्ती 18:18 स्वर्ग में खु. हुआ होगा
खुली, इब्रा 4:13 उसकी आँखों के सामने खु. और
खुश, यूह 8:29 मैं वही करता हूँ जिससे वह खु. होता है
यूह 8:56 तुम्हारा पिता अब्राहम खु. था
रोमि 8:8 शरीर के मुताबिक, परमेश्वर को खु. नहीं
रोमि 15:1 न कि खुद को खु. करने की सोचें
रोमि 15:3 मसीह ने भी खुद को खु. नहीं किया
1कुरिं 7:33 अपनी पत्नी को खु. करे
2कुरिं 2:2 मुझे कौन खु. करेगा, सिवा उसके
2कुरिं 12:10 मैं कमज़ोरियों में खु. होता हूँ
गला 1:10 इंसानों को खु. करने की कोशिश
फिलि 2:19 ताकि मेरा जी खु. हो
फिलि 4:4 प्रभु में हमेशा खु. रहो
कुलु 3:20 प्रभु खु. होता है
1थिस्स 2:4 इंसानों को नहीं परमेश्वर को खु. करने
इब्रा 10:38 मेरा मन उससे खु. नहीं होगा
खुशी, रोमि 12:15 खु. मनानेवालों के साथ खु. मनाओ
2कुरिं 9:7 परमेश्वर खु.खु. देनेवाले से प्यार करता है
कुलु 1:24 तुम्हारी खातिर दुःख झेलने में खु.
फिलि 2:16 मसीह के दिन मुझे खु. मनाने की वजह
इब्रा 12:2 उस खु. के लिए जो उसके सामने थी
याकू 1:9 अपने ऊँचे किए जाने पर खु. मनाए
प्रेषि 20:35; लूका 2:10; यूह 16:22; गला 4:15; 1कुरिं 10:33; 2कुरिं 6:10; 7:4; 1थिस्स 2:15; इब्रा 13:16; 1पत 1:8.
खुशी-खुशी, 1पत 5:2 झुंड की खु. देखभाल करो
खुशियाँ, गला 4:27 बाँझ, तू खु. मना
प्रका 12:12 स्वर्गो और उनमें रहनेवालो, खु. मनाओ!
लूका 13:17; यूह 16:20; फिलि 4:10; इब्रा 10:34.
खुशखबरी, मत्ती 9:35 खु. का प्रचार करता गया
मत्ती 24:14 राज की इस खु.
मर 13:10 सब राष्ट्रों में खु. का प्रचार
लूका 2:10 देखो! मैं तुम्हें खु. सुना रहा हूँ
रोमि 1:16 मुझे खु. सुनाने में शर्म महसूस नहीं होती
1कुरिं 9:16 मैं खु. सुनाता हूँ
1थिस्स 2:4 इस योग्य कि खु. सौंपी जाए
2तीमु 1:10 खु. के ज़रिए रौशनी डाली
लूका 1:19; प्रेषि 20:24; रोमि 10:15, 16; 2कुरिं 4:3, 4; 11:4; गला 1:8; फिलि 1:12, 16.
खुशबूदार, मत्ती 26:7; लूका 7:46; यूह 11:2.
खूँखार, मत्ती 8:28; 2तीमु 3:3.
खून, प्रका 18:24 इसी नगरी में पवित्र जनों का खू. पाया
मत्ती 23:35; 27:25; प्रका 7:14; 14:20.
खूबसूरत, मत्ती 23:27 बाहर से खू.
खेत, मत्ती 13:38 खे., दुनिया है
1कुरिं 3:9 तुम परमेश्वर का खे. हो जिसमें खेती
खेतों, यूह 4:35 खे. पर नज़र डालो कि वे पक चुके हैं
खेती, 1कुरिं 3:9 परमेश्वर का खेत जिसमें खे.
खेल, 2तीमु 2:5 जो कोई खे.-प्रतियोगिता में हिस्सा
खोखली, रोमि 1:21 वे खो. बातें सोचने लगे
इफि 5:6; 1तीमु 6:20; 2तीमु 2:16.
खोखले विचारों, इफि 4:17 मन के खो.
खो, लूका 15:24 मेरा बेटा खो. गया था और अब मिल
लूका 19:10 जो खो. गए, उन्हें ढूँढ़ने और उनका
खोज, मत्ती 6:33 पहले राज की खो.
प्रेषि 17:27 उसकी खो. करें और वाकई पा लें
1कुरिं 10:33 अपने फायदे की खो. नहीं
कुलु 3:1 स्वर्ग की बातों की खो. में लगे रहो
इब्रा 11:6 जो लगन से उसकी खो. करते
इब्रा 11:14 लगन से उस जगह की खो. जो उनकी
खोजबीन, यूह 5:39 तुम पवित्रशास्त्र में खो. करते हो
1कुरिं 2:10 पवित्र शक्ति सब बातों की खो. करती है
1तीमु 1:4 खो. के लिए सवाल उठते हैं
1पत 1:10 लगन के साथ पूछताछ और ध्यान से खो.
खोजा, प्रेषि 8:27.
खोपड़ी, मत्ती 27:33; मर 15:22; लूका 23:33.
खोला है, इब्रा 10:20 हमारे लिए एक नया रास्ता खो.
ख्वाहिश, 2पत 3:3 अपनी ही ख्वा. के मुताबिक
ख्वाहिशें, 1यूह 2:16 शरीर की ख्वा., आँखों की ख्वा.
1यूह 2:17 और इसकी ख्वा. भी
ख्वाहिशों, यूह 8:44 अपने पिता की ख्वा. को पूरा करना
1तीमु 6:9 मूर्खता से भरी और खतरनाक ख्वा.
तीतु 2:12 दुनियावी ख्वा. को त्याग दें
ग
गंदगी, मत्ती 23:27 कब्रों, गं. से भरी
1पत 3:21 शरीर की गं. धोना नहीं
गंधक, प्रका 19:20.
गंधरस, मत्ती 2:11; यूह 19:39.
गंभीर, 1तीमु 3:8 सेवक को गं. होना चाहिए
फिलि 4:8; 1तीमु 3:11; तीतु 2:2.
गंभीरता, 1तीमु 3:4 बच्चे पूरी गं. के साथ
गँवाता, लूका 9:24 मेरी खातिर अपनी जान गँ. है
गए-गुज़रों, 1कुरिं 1:28 परमेश्वर ने ग. को चुना
गड्ढे, मत्ती 15:14 अंधे, दोनों किसी ग. में गिरेंगे
गड़बड़ी, 1कुरिं 14:33 परमेश्वर ग. का नहीं
गतसमनी, मत्ती 26:36; मर 14:32.
गधी का बच्चा, मत्ती 21:5; लूका 19:30.
गधे, मत्ती 21:5.
गन्नेसरत, मत्ती 14:34; लूका 5:1.
गप्पे लड़ाने, 1तीमु 5:13 ग. और दूसरों के मामलों में
गमलीएल, प्रेषि 5:34; 22:3.
गया गुज़रा, 2कुरिं 10:1.
गयी-गुज़री, गला 4:9 ग. बेकार बातों
गरजदार, प्रका 6:1 ग. आवाज़ में: आ
गरजते, 1पत 5:8 शैतान ग. शेर की तरह घूम रहा है
गरजने, लूका 21:25 समुद्र के ग.
गरीब, यूह 12:8 ग. हमेशा तुम्हारे साथ होंगे
2कुरिं 6:10 ग. जैसे फिर भी बहुतों को अमीर बनाते हैं
2कुरिं 8:9 तुम्हारी खातिर ग. बना
याकू 2:5 परमेश्वर ने ऐसों को चुना जो ग. हैं
गरीबों, लूका 4:18 ग. को खुशखबरी सुनाने के लिए
गरीबी, 2कुरिं 8:9 उसकी ग. से अमीर बन सको
प्रका 2:9 मैं तेरी दुःख-तकलीफें और ग. जानता हूँ
गर्जन, मर 3:17 जिसका मतलब है ग. के बेटे
गर्भधारण, इब्रा 11:11 सारा ने ग. करने की शक्ति पायी
गर्भवती, लूका 1:31 तू ग. होगी
रोमि 9:10 रिबका ग. हुई, जुड़वाँ बच्चे थे
याकू 1:15 इच्छा ग. होती है पाप को जन्म देती है
गर्म, 2पत 3:10 तत्व ग. होकर
प्रका 3:15 तू न ठंडा है न ग.
गर्मियों, मत्ती 24:32 कि ग. का मौसम पास है
गर्व, रोमि 5:3 दुःख-तकलीफें झेलते हुए ग. करें
रोमि 15:17 मसीह का चेला होने पर ग.
गला 6:4 उसके पास ग. करने की वजह होगी
2थिस्स 1:4 हम तुम पर ग. करते हैं
गल, 2पत 3:12 बेहद गर्म होकर ग. जाएँगे
गलत, 1कुरिं 9:18 अपने हक का ग. इस्तेमाल न करूँ
याकू 5:20 पापी को ग. रास्ते से वापस ले आता
गलत कदम, रोमि 11:11, 12; गला 6:1.
गलती, मत्ती 18:15 जब तू और वह हो, उसकी ग.
गलील/गलीली, मत्ती 4:23; मर 14:70; लूका 13:1; यूह 2:11; 4:45; 7:41, 52.
गले, लूका 15:20; 17:2; प्रेषि 20:37.
गवाह, प्रेषि 10:39 हम उन सभी कामों के ग. हैं जो
प्रेषि 13:31 जो अब लोगों के सामने उसके ग. हैं
प्रेषि 20:26 तुम ग. हो कि मैं निर्दोष हूँ
प्रेषि 22:15 सब इंसानों के सामने ग. होगा
1कुरिं 15:15 हम परमेश्वर के झूठे ग. भी ठहरे
प्रका 1:5 यीशु मसीह, विश्वासयोग्य ग.
गवाही, मत्ती 10:18 ताकि ग. हो
मत्ती 24:14 राज का प्रचार ताकि ग. हो
यूह 4:44 उसने ग. दी कि अपने देश में
यूह 8:17 दो लोगों की ग. सच्ची
यूह 18:37 कि सच्चाई की ग. दूँ
प्रेषि 1:8 तुम मेरे बारे में ग. दोगे
रोमि 8:16 अंदर के एहसास के साथ ग. देती
1तीमु 2:6 ग. तय वक्त पर
1तीमु 6:13 मसीह यीशु, जिसने ग. दी
2तीमु 1:8 न ग. देने से शर्मिंदा हो
इब्रा 7:8 के मामले में ग. दी कि वह ज़िंदा रहता है
1यूह 5:7 इसलिए कि ग. देनेवाले तीन हैं
प्रका 6:9 ग. का जो काम वे करते थे
प्रका 12:17 यीशु की ग. देने का काम
प्रका 20:4 ग. देने की वजह से कुल्हाड़े से मार डाला
1पत 1:11 पहले से ग. दे रही थी
प्रेषि 18:5; इब्रा 3:5; प्रका 19:10.
गवाहों, इब्रा 12:1 ग. का ऐसा घना बादल हमें
प्रका 11:3 मैं अपने दो ग. को भेजूंगा कि
प्रका 17:6 यीशु के ग. का खून
गहरा, रोमि 12:10 ग. लगाव रखो
1पत 1:22 एक-दूसरे को ग. प्यार करो
1पत 4:8 एक-दूसरे के लिए ग. प्यार रखो
गहराई, मत्ती 13:5; रोमि 8:39; इफि 3:18.
गहराई से सोचता/सोचती, लूका 2:19; 1तीमु 4:15.
गहरा लगाव, यूह 5:20 पिता को बेटे से ग. है
यूह 21:17 क्या तुझे मुझसे ग. है?
प्रका 3:19 जिनसे मैं ग. रखता हूँ उनको ताड़ना
गहरे लगाव, कुलु 3:12 ग. को पहन लो
यूह 11:3; 1कुरिं 16:22; तीतु 3:15.
गहरे, 1कुरिं 2:10 पवित्र शक्ति परमेश्वर के ग. रहस्यों
गाँव/गाँवों, मत्ती 9:35; 10:11; मर 6:6.
गाऊँगा, 1कुरिं 14:15 मैं पवित्र शक्ति के वरदान से गा.
गाज़ा, प्रेषि 8:26.
गाने, मत्ती 26:30 गा. के बाद निकल पड़े
लूका 15:25 बेटे को गा. बजाने की आवाज़ सुनायी दी
गाते, इफि 5:19 गीत गा. रहो और
कुलु 3:16 गीत गा. हुए एक-दूसरे को
गारंटी, प्रेषि 17:31 सब इंसानों के लिए एक गा.
गाल, मत्ती 5:39 तेरे दाएँ गा. पर थप्पड़ मारे
गाली-गलौज, 1कुरिं 5:11 जो गा. करता है
1कुरिं 6:10 न गा. करनेवाले, परमेश्वर के राज के
1कुरिं 4:12; इफि 4:31; 1पत 2:23; 1तीमु 6:4.
गिदोन, इब्रा 11:32 अगर मैं गि. के बारे में बताऊँ
गिन, प्रका 7:9 भीड़, जिसे कोई आदमी गि. नहीं सकता
गिनती, लूका 22:37 उसकी गि. दुराचारियों में हुई
रोमि 11:12 उनकी गि. के पूरा होने से
प्रका 7:4 उनकी गि. जिन पर मुहर लगायी गयी
गिना, रोमि 4:5 विश्वास नेकी गि. जाता
रोमि 4:24 हमारे लिए गि. जाएगा
याकू 2:23 यह उसके लिए नेकी गि. गया
गिर, रोमि 11:11 ठोकर खायी कि गि. पड़ें
रोमि 14:4 खड़ा रहेगा या गि. जाएगा, फैसला उसके
1कुरिं 10:12 खबरदार रहे कि गि. न पड़ें
गिरने, रोमि 14:13 या गि. की वजह
गिरफ्तार, मत्ती 4:12; लूका 22:54; प्रेषि 1:16.
गीत, इफि 5:19 उपासना के गी. गाते, संगीत के साथ
कुलु 3:16 परमेश्वर का गुणगान और उपासना के गी.
प्रका 15:3 वे मूसा का गी. गा रहे हैं
गुज़ारिश, 2कुरिं 5:20 मानो परमेश्वर गु. कर रहा है
गुट, प्रेषि 24:5 नासरियों के गु. का एक मुखिया
प्रेषि 24:14 जिस मार्ग को ये गु. कह रहे हैं
1कुरिं 11:19 तुम्हारे बीच गु. भी ज़रूर होंगे
गुटों, 2पत 2:1 ऐसे गु. की शुरूआत करेंगे जो विनाश
तीतु 3:10 कोई आदमी किसी गु. को बढ़ावा देता है
प्रेषि 5:17; 15:5; 28:22; गला 5:20.
गुण, रोमि 1:20 उसके अनदेखे गु. दिखायी देते
गुणगान, लूका 1:46 मैं यहोवा का गु. करती हूँ
इब्रा 2:12 मैं गीत गाकर तेरा गु. करूँगा प्रेषि 2:47.
इब्रा 13:15 परमेश्वर को गु. का बलिदान चढ़ाएँ
गुनगुना, प्रका 3:16 क्योंकि तू गु. है
गुनहगार, याकू 2:11.
गुनाह, रोमि 5:15 एक आदमी के गु. से बहुत मर गए
कुलु 2:13 हमारे सारे गु. माफ किए
गुनाहों, रोमि 4:25 हमारे गु. की खातिर सौंपा गया
गुमराह, मत्ती 24:4 कोई तुम्हें गु. न करे
मत्ती 24:24 ताकि गु. कर दें
लूका 21:8 खबरदार कि गु. न किए जाओ
रोमि 3:12 सभी इंसान गु. हो गए
इफि 4:22 गु. करनेवाली ख्वाहिशों के मुताबिक
1यूह 3:7 प्यारे बच्चो, कोई तुम्हें गु. न करे
प्रका 12:9 शैतान, जो सारे जगत को गु. करता है
प्रका 18:23 भूत-विद्या के कामों से राष्ट्र गु. किए गए
प्रका 20:3 राष्ट्रों को गु. न कर सके
गुरु, मत्ती 23:8 तुम्हारा गु. एक है
यूह 3:10 तू इसराएलियों का धर्म गु. है, फिर भी
यूह 13:13 तुम मुझे गु. और प्रभु पुकारते हो
गुलगुता, मत्ती 27:33; यूह 19:17.
गुलाम, यूह 8:34 जो पाप करता है वह पाप का गु. है
रोमि 6:16 तो उसी के गु. हो
रोमि 7:23 मुझे पाप के कानून का गु. बना लेता
रोमि 8:15 पवित्र शक्ति न हमें गु. बनाती है
1कुरिं 7:23 इंसानों के गु. बनना छोड़ दो
गला 2:4 ताकि हमें अपने गु. बना लें
गला 3:28 न गु. न आज़ाद
गला 4:3 दुनियादारी के उसूलों के गु.
2पत 2:19 जिसके बस में आ जाता उसका गु.
गुलामी, रोमि 8:21 गु. से आज़ाद होकर
गला 5:1 फिर से गु. के जूए में न जुतने दो
इब्रा 2:15 पूरी ज़िंदगी गु. में पड़े
गुस्सा, कुलु 3:8; प्रका 14:10; 15:1.
गुस्सा बना न रहे, इफि 4:26 सूरज ढलने तक गु.
गूँगा, मत्ती 9:32; 12:22; 15:30; लूका 1:22.
गूँगी, 1कुरिं 12:2.
गूदे, इब्रा 4:12 हड्डियों और उनके गू. को अलग-अलग
मेहन्ना, मत्ती 10:28 जीवन और शरीर को गे. में
मत्ती 23:15 खुद से दुगुना गे. के लायक
मत्ती 23:33 गे. की सज़ा से भाग सकोगे?
मर 9:43 दोनों हाथों समेत गे. में डाला जाए
लूका 12:5 गे. में फेंकने का अधिकार
याकू 3:6 जीभ, गे. की आग की तरह भस्म कर देती
मत्ती 5:22, 29, 30; 18:9; मर 9:45, 47.
मेहूँ, मत्ती 3:12; 13:25; लूका 22:31; यूह 12:24.
गैर-मौजूदगी, फिलि 2:12 बल्कि गै. में
गैर-यूनानियों, रोमि 1:14 यूनानियों और गै., दोनों का
गैर-हाज़िर, कुलु 2:5 मैं शरीर से गै. हूँ
गोग, प्रका 20:8.
गोत्र, प्रका 1:7 पृथ्वी के सारे गो. छाती पीटेंगे
गोत्रों, मत्ती 19:28 राजगद्दियों, बारह गो. का न्याय
याकू 1:1 बारह गो. को, जो तित्तर-बित्तर हैं
प्रका 7:9 राष्ट्रों, गो. और जातियों से
गोद, रोमि 8:15 कि हम गो. ले
रोमि 8:23; 9:4; गला 4:5; इफि 1:5.
गोदाम/गोदामों, मत्ती 3:12; 6:26.
गौर, इब्रा 13:7 उनके चालचलन पर गौ.
रोमि 4:19 अपने शरीर पर गौ. किया
1यूह 1:1 हमने ध्यान से गौ. किया और छूआ
घ
घटने, रोमि 11:12 उनके घ. से आशीषें पायीं
घटाए, मत्ती 24:22 अगर वे दिन घ. न गए होते
घटाया गया, 1कुरिं 7:29 जो वक्त रह गया है उसे घ.
घटायी गयी, 2कुरिं 3:10 महिमा घ.
घटी, 2कुरिं 8:14 उनकी घ. को पूरा करे
घड़ा, 1थिस्स 2:16 हमेशा, अपने पापों का घ. भरते हैं
घड़ी, यूह 17:1 वह घ. आ गयी है; अपने बेटे की
प्रका 3:10 परीक्षा की घ. में तुझे संभाले रहूँगा
प्रका 17:12 घ. भर के लिए राजाओं जैसा अधिकार
घमंड, लूका 1:51 घ.-भरे, उन्हें तित्तर-बित्तर किया
1कुरिं 8:1 ज्ञान घ., से भर देता है प्यार से उन्नति
1तीमु 3:6 कि वह घ. से फूल न जाए
याकू 4:16 ऐसा हर तरह का घ. दुष्टता है
घमंड करना, रोमि 11:20.
घमंड से फूलना, 1कुरिं 4:6; 5:2; 13:4.
घमंडियों, याकू 4:6 परमेश्वर घ. का सामना करता है
घर, मत्ती 21:13 मेरा घ. प्रार्थना का घ. कहलाएगा
मत्ती 23:38 तुम्हारा घ. तुम्हारे हवाले छोड़ा जाता है
मर 3:25 अगर किसी घ. में फूट पड़ जाए
लूका 17:28 बोआई, घ. बना रहे थे
प्रेषि 20:20 तुम्हें सरेआम और घ.-घ. जाकर
रोमि 16:5 उनके घ. में इकट्ठा होनेवाली मंडली
घर की छत, मत्ती 10:27 घ. पर चढ़कर प्रचार करो
मत्ती 24:17; लूका 12:3; 17:31; प्रेषि 10:9.
घराने, मत्ती 10:36 दुश्मन उसके ही घ. के
घसीटकर, याकू 2:6 अमीर तुम्हें घ. अदालतों में ले जाते
घात, मत्ती 10:28 जो शरीर को घा. कर सकते हैं
घाव, प्रेषि 16:33 उनके घा. धोए
घावों, 1पत 2:24 उसके घा. से तुम चंगे किए गए
घास-फूस, 1कुरिं 3:12 नींव पर घा. से खड़ी करता है
घिन, रोमि 12:9 दुष्ट बातों से घि. करो
गला 4:14 न ही घि. से थूका
इब्रा 3:10 इस पीढ़ी से घि. होने लगी
इब्रा 3:17 जिनसे परमेश्वर को घि. होने लगी?
घिनौनापन, 2पत 2:7 नीच कामों का घि.
घिनौनी, लूका 16:15 परमेश्वर की नज़र में घि.
यूह 6:60 यह बात घि. है
1पत 4:3 घि. मूर्तिपूजा करने
यहू 15 घि. बातों जो भक्तिहीनों ने कही
घिनौनी चीज़, मत्ती 24:15 घि. नज़र आए
प्रका 17:4 सोने का प्याला जो घि. से भरा
घिनौने, तीतु 1:16.
घुटना, फिलि 2:10 हर कोई यीशु के नाम से घु. टेके
घुटने, रोमि 11:4 बाल के आगे घु. नहीं टेके
घुस आए, यहू 4 ऐसे आदमी घु. हैं जिनके
घूमते-फिरते, मत्ती 23:15 तुम जल और थल में घू.
घूमने, 1तीमु 5:13 घर-घर घू.
घेर, लूका 19:43 दुश्मन तुझे घे. लेंगे
घेराबंदी, लूका 19:43.
घोड़ा, प्रका 19:11 और देखो! एक सफेद घो.
घोर, 2पत 2:17 घो. अंधकार
यहू 13 हमेशा का घो. अंधकार ठहराया गया
च
चंगा, मत्ती 8:13 नौकर चं. हो गया
मत्ती 13:15 आएँ और मैं उन्हें चं. करूँ
लूका 13:14 सब्त के दिन चं.
मत्ती 8:7; 12:15; 19:2; 21:14; मर 3:2; लूका 6:7; 13:14.
चंगा करता, प्रेषि 10:38.
चंगे, 1पत 2:24 उसके घावों से तुम चं. किए गए
चक्कर, इब्रा 11:30 यरीहो के च. काटे
चक्की का पाट, लूका 17:2 च. लटकाया जाए
चखना, कुलु 2:21; इब्रा 2:9.
चट्टान, मत्ती 16:18 इस च. पर मैं खड़ी करूँगा
रोमि 9:33 ठोकर खिलानेवाला पत्थर और च.
1कुरिं 10:4 परमेश्वर की च. से पीया करते थे
1पत 2:8 ठोकर खिलानेवाला पत्थर और च.
चट्टानी, लूका 8:6 कुछ च. जगह पर गिरे
चढ़ता, 2पत 1:19 जब तक दिन का तारा नहीं च.
चढ़ा, इब्रा 10:12 एक ही बलिदान च. दिया
इब्रा 11:17 अब्राहम ने इसहाक को मानो बलि च. दिया
चढ़ाया, इब्रा 9:14 मसीह ने परमेश्वर के सामने च.
चढ़ावे, मत्ती 12:4; लूका 6:4.
चढ़ावे की रोटियाँ, मत्ती 12:4.
चतुराई से गढ़ी हुई, 2पत 1:16 च. कहानियों
चबूतरा, यूह 19:13.
चमक उठी, प्रेषि 9:3 रौशनी च.
चमकेंगे, मत्ती 13:43 नेक, च.
चमके, मत्ती 5:16 तुम्हारी रौशनी लोगों के सामने च.
चमकेगा, लूका 1:78 हम पर सुबह का उजाला च.
चमत्कार, यूह 7:31 इतने च. दिखाए
प्रेषि 2:19 नीचे धरती पर च., खून और आग
प्रका 16:14 दुष्ट स्वर्गदूतों की प्रेरणा से और च.
लूका 23:8; यूह 11:47; 20:30; प्रेषि 4:16; 8:13; 1कुरिं 1:22; 2थिस्स 2:9.
चरवाहा, यूह 10:11 बेहतरीन च. मैं हूँ; जान दे देता है
यूह 10:16 एक झुंड, एक च. होगा
इब्रा 13:20 महान च. यीशु
1पत 5:4 प्रधान च. ज़ाहिर किया जाएगा
चरवाहे, मत्ती 26:31 मैं च. को मारूँगा
लूका 2:8 च. मैदानों में रह रहे थे
इफि 4:11 कुछ को च. और शिक्षक
प्रका 12:5 राष्ट्रों को च. की तरह लोहे की छड़ से
प्रका 7:17 मेम्ना उन्हें च. की तरह ले जाएगा
चरवाहों, प्रेषि 20:28 परमेश्वर की मंडली की च. की
चरागाह, यूह 10:9 और च. पाएगा
चरानेवाले, मत्ती 8:33; मर 5:14; लूका 8:34.
चरित्रहीन, मत्ती 5:22.
चर्चा, मर 9:10 आपस में च. करने लगे
रोमि 1:8 तुम्हारे विश्वास की च. हो रही
इब्रा 8:1 जिन बातों की च. की जा रही है
चर्मपत्र, 2तीमु 4:13 च. लेते आना
चलते, यूह 6:19 उन्होंने यीशु को च. देखा
रोमि 8:14 जितने पवित्र शक्ति के मार्गदर्शन में च. हैं
इफि 2:3 शरीर की ख्वाहिशों के मुताबिक च.
चलनेवाले, याकू 1:22 वचन पर च. बनो
चल रहे, 1यूह 1:6 सच्चाई पर नहीं च.
चला गया, मत्ती 21:33; लूका 15:13; 20:9.
चलाने, 1तीमु 2:12 स्त्री को अधिकार च. की इजाज़त
चले जाने, 2पत 1:15 मेरे च. के बाद तुम याद दिला
चलो, 1पत 2:21 तुम उसके नक्शे-कदम पर च.
चाँद, लूका 21:25 सूरज, चाँ. और तारों में निशानियाँ
प्रेषि 2:20 सूरज अंधियारा और चाँ. खून जैसा लाल
प्रका 12:1 चाँ. उसके पैरों तले था
चाँदी, मत्ती 26:15 उसे चाँ. के तीस सिक्के
याकू 5:3 तुम्हारे सोने और चाँ. में ज़ंग लग गया
चाँदी का सिक्का, लूका 15:8 स्त्री का एक चाँ. खो जाए
चाँदी के टुकड़े, लूका 19:16 तेरी चाँ. से दस चाँ. कमाए
चापलूसी, 1थिस्स 2:5 कभी-भी चा. की बातें नहीं कीं
चाबी, लूका 11:52 वह चा. चुरा ली है, जो ज्ञान का
प्रका 20:1 जिसके पास अथाह-कुंड की चा.
चाबियाँ, मत्ती 16:19 राज की चा.
प्रका 1:18 मेरे पास मौत और कब्र की चा. हैं
चारदीवारी, मत्ती 4:5; लूका 4:9.
चालचलन, मत्ती 16:27 चा. के मुताबिक
इफि 4:1 चा. बुलावे के योग्य हो
इफि 5:15 कड़ी नज़र रखो कि तुम्हारा चा. कैसा है
1तीमु 4:12 चा. में, प्यार में मिसाल बन
याकू 3:13 अपने बढ़िया चा. के कामों से दिखाए
1पत 2:12 दुनिया के लोगों के बीच बढ़िया चा.
1पत 3:16 अच्छे चा. की निंदा करते हैं
इफि 4:22; इब्रा 13:7; 1पत 1:15; 3:2.
चालबाज़ियों, 2कुरिं 2:11 उसकी चा. से अनजान नहीं
चालाकी, मत्ती 2:16 हेरोदेस के साथ चा. की
1कुरिं 3:19 बुद्धिमानों को उनकी चा. में
2तीमु 3:6 जो चा. से अपनी पैठ बना लेते हैं
चालीस, मर 1:13 चा. दिन वीराने में
चाहता, रोमि 7:21 अच्छा करना चा. हूँ
रोमि 9:18 जिस किसी पर चा. है दया दिखाता है
रोमि 10:1 मैं दिल से चा. हूँ
2थिस्स 1:11 ताकि परमेश्वर जो-जो चा. है वह कर
चाहने लायक, फिलि 4:8 जो बातें चा. हैं
चाहे, प्रका 22:17 जो कोई चा. जीवन देनेवाला पानी ले
चिंता, मत्ती 6:25 चिं. करना बंद करो
मत्ती 10:19 चिं. न करना कि क्या कहोगे और
लूका 10:41 मारथा, तू चिं. कर रही है और परेशान
लूका 12:29 कशमकश में चिं. करना बंद करो
1कुरिं 7:32 अविवाहित आदमी, की चिं. में रहता है
चिंताएँ, मर 4:19 इस ज़माने की ज़िंदगी की चिं.
चिंताओं, 1कुरिं 7:32 तुम चिं. से आज़ाद रहो
मत्ती 6:34; 13:22; लूका 8:14; 21:34; 1पत 5:7.
चिट्ठियाँ, यूह 19:24 मेरे कुरते पर चि. डालीं
2कुरिं 3:1 सिफारिशी चि.
चिढ़, इफि 6:4 अपने बच्चों को चि. मत दिलाओ
चिल्लाता, प्रेषि 21:34.
चीख-चीखकर, लूका 23:21 ची. कहने लगे
चीज़ों, 1यूह 2:16 अपनी ची. का दिखावा
चीते, प्रका 13:2.
चीरा, इब्रा 11:37 उन्हें आरे से ची. गया
चुंगी, रोमि 13:7 जो चुं. की माँग करता है, उसे चुं.
चुंबन, रोमि 16:16 पवित्र चुं. के साथ एक-दूसरे को
चुकाओ, मत्ती 22:21 जो सम्राट का है वह चु.
चुगली लगाना, 2कुरिं 12:20 बदनाम करना, चु.
चुगली लगानेवाले, रोमि 1:29 वे चु.
चुन लिया, 2थिस्स 2:13 परमेश्वर ने तुम्हे चु.
चुना, रोमि 11:5 बचे हुए लोग जिन्हें चु. गया
1कुरिं 1:27 परमेश्वर ने मूर्खों को चु.
फिलि 3:12 मसीह यीशु ने मुझे चु.
1थिस्स 5:9 क्रोध झेलने के लिए नहीं चु.
1पत 2:4 मगर परमेश्वर का चु. हुआ
1पत 2:9 तुम चु. हुआ वंश हो
चुने, मत्ती 22:14 न्यौता पानेवाले बहुत हैं, चु. गए थोड़े
मत्ती 24:24 चु. हुओं को गुमराह
मत्ती 24:31 उसके स्वर्गदूत चु. हुओं को इकट्ठा करेंगे
मर 13:20 चु. हुओं की खातिर उसने दिन घटाए
मर 13:27 पृथ्वी के छोर से चु. हुओं को इकट्ठा
लूका 18:7 अपने चु. हुओं की खातिर इंसाफ करेगा
प्रका 17:14 जो बुलाए गए और चु. हुए
मत्ती 24:22; रोमि 8:33; 9:11; 11:28; कुलु 3:12; 1थिस्स 1:4; 2तीमु 2:10.
चुप, 1कुरिं 14:34.
चुपचाप, गला 2:4 चु. घुस आए। हमारी जासूसी करने
चुराते, मत्ती 6:20 न चोर सेंध लगाकर चु. हैं
चूमकर, लूका 22:48 इंसान के बेटे को चू.
चूमना, लूका 7:38; 15:20; प्रेषि 20:37.
चेतावनी, 1कुरिं 10:11 हमारी चे. के लिए लिखी गयी
इब्रा 12:25 धरती परमेश्वर की चे. दे रहा
चेला, मत्ती 28:19 सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चे.
लूका 6:40 चे. अपने गुरु से बड़ा नहीं होता
चेले, यूह 8:31 मेरी शिक्षा में बने रहते हो, मेरे चे. हो
चेहरा, प्रेषि 6:15 उसका चे. ऐसा जैसे स्वर्गदूत का
चेहरे, 2कुरिं 4:6 मसीह के चे. से झलकता है
चैन, लूका 12:19 चै. से रह, खा-पी, मौज कर
चोगा, लूका 15:22 जल्दी करो! चो. लाओ
चोगे, लूका 20:46 शास्त्रियों, जिन्हें चो. पहनकर घूमना
प्रका 7:14 अपने चो. धोकर सफेद किए
मत्ती 24:18; मर 16:5; इब्रा 1:12; प्रका 6:11; 7:9, 13.
चोर, मत्ती 6:20 जहाँ न तो चो. सेंध लगाकर
1कुरिं 6:10 न चो. परमेश्वर के राज के वारिस होंगे
1थिस्स 5:2 वैसे आ रहा जैसे रात को चो.
1पत 4:15 कोई चो. होने की वजह से दुःख न उठाए
प्रका 16:15 देख! मैं चो. की तरह आ रहा हूँ
चोरों, 1थिस्स 5:4 जिस तरह चो. पर
चोरी, इफि 4:28 जो चो. करता है वह अब से न करे
चौकन्ना, 2तीमु 4:5 सब बातों में चौ. रह, बुराई सह
चौकन्ने, 1पत 5:8 चौ. रहो। तुम्हारा दुश्मन
चौकस, 1पत 4:7 प्रार्थना के लिए चौ.
चौकसी, प्रका 16:15 अपने कपड़ों की चौ. करता है
चौकी, इब्रा 10:13.
चौड़ाई, इफि 3:18; प्रका 21:16.
छ
छड़, प्रका 12:5 सब राष्ट्रों को लोहे की छ. से हाँकेगा
छड़ी, इब्रा 9:4 जिसमें मन्ना और हारून की छ.
छल, मत्ती 26:4 यीशु को छ. से पकड़ने
मर 14:1 छ. से मार डालें
2कुरिं 11:13 आदमी छ. से काम करनेवाले हैं
2कुरिं 12:16 मैंने तुम्हें छ. से फँसा लिया
2थिस्स 2:11 छ. को काम करने देता है
1पत 2:1 सारा छ. निकाल फेंको
1पत 2:22 न ही उसके मुँह से छ. की बातें निकलीं
छल-कपट, 2कुरिं 4:2 छ. के काम छोड़ दिए
छल-कपट की बातें, प्रका 22:15.
छलते, रोमि 3:13.
छलनी, 1तीमु 6:10 छ. कर लिया
छलनेवाली, कुलु 2:8 और छ. खोखली बातों
छल से भरी शिक्षाओं, 2पत 2:13 छ. में खुशी
छले, कुलु 2:4 कोई इंसान तुम्हें न छ.
छवि, 1कुरिं 15:49 उसकी छ. धारण करेंगे जो
इब्रा 1:3 हू-ब-हू परमेश्वर की छ. है
छाती, लूका 18:13 छा. पीटते हुए
छाप, मत्ती 22:20 किसकी सूरत और छा.
छाया, कुलु 2:17 आनेवाली बातों की छा. हैं
इब्रा 8:5 स्वर्ग की चीज़ों की छा. है
इब्रा 9:5 करूब छा. किए हुए थे
इब्रा 10:1 कानून आनेवाली अच्छी बातों की छा.
याकू 1:17 न घट-बढ़, जैसे छा.
छावनी, इब्रा 13:11 छा. के बाहर जलाया जाता
छिड़कना, मर 7:4; इब्रा 9:13, 19, 21; 10:22; 12:24.
छिड़का, 1पत 1:2 यीशु का लहू छि. जाए
छिप, मत्ती 5:14 शहर, छि. नहीं सकता
छिपकर, यूह 18:20 मैंने कुछ भी छि. नहीं कहा
छिपाकर, कुलु 1:26 गुज़रे ज़मानों के दौरान छि.
छिपा, मत्ती 11:25 ये बातें बुद्धिमानों से छि. रखीं
लूका 8:17 छि. हुआ ज़ाहिर किया जाए
इफि 3:9 पवित्र रहस्य, परमेश्वर ने छि. रखा
कुलु 3:3 मसीह के साथ तुम्हारा जीवन छि. हुआ
छिपी, 1कुरिं 2:7 परमेश्वर की बुद्धि, छि. बुद्धि
छिपाया, लूका 9:45 उनसे छि. गया था कि वे
छिपे, प्रका 2:17 छि. मन्ना में से कुछ दूँगा
छीन, मत्ती 13:19 उसे दुष्ट छी. ले जाता
छीनेगा, यूह 10:28 कोई भी उन्हें मेरे हाथ से नहीं छी.
छुटकारा, लूका 24:21 इसराएल को छु. दिलाएगा
इब्रा 9:12 हमारे लिए सदा तक कायम रहनेवाला छु.
2पत 1:4 भ्रष्टता से छु.
छुटकारे, लूका 21:28 छु. का वक्त पास
छुड़ाए, फिलि 1:23 मैं यही चाहता हूँ कि छु. जाकर
छुड़ाएगा, रोमि 7:24 मुझे इस शरीर से कौन छु.?
छुड़ानेवाला, रोमि 11:26 छु. सिय्योन से आएगा
छुड़ाया, प्रका 1:5 अपने लहू के ज़रिए हमें पापों से छु.
छूआ, 1यूह 1:1 गौर किया और अपने हाथों से छू.
छूट, रोमि 7:2 पति के कानून से छू. जाती है
1थिस्स 4:7 अशुद्ध कामों की छू. नहीं
छूना, 2कुरिं 6:17 अशुद्ध चीज़ को छू. बंद करो
कुलु 2:21 हाथ न लगाना, न चखना, न छू.
छोटा, इब्रा 7:7 छो. बड़े से आशीष पाता है
छोटी-छोटी बातों, 1तीमु 6:5 छो. पर झगड़े
छोटी-से-छोटी, मत्ती 5:19.
छोटे, इब्रा 8:11 छो. से लेकर बड़े तक सब मुझे जानेंगे
छोटे झुंड, लूका 12:32 छो. मत डर
छोटे-से-छोटे, मत्ती 25:40 मेरे इन छो. भाइयों
छोड़, मत्ती 27:46 तू ने मुझे क्यों छो. दिया?
लूका 6:37 छो. दिया करो, तुम्हें भी
2थिस्स 3:14 उसके साथ मिलना-जुलना छो. दो
छोड़ें, इब्रा 10:25 इकट्ठा होना न छो
छोड़ता, रोमि 9:29 हमारे लिए एक वंश न छो.
छोड़ दी है, 2पत 2:15 सीधी राह छो.
छोड़ा, मत्ती 19:29 जिस किसी ने पिता को या छो. हो
छोड़ी हुई, गला 4:27 छो. स्त्री की संतान
छोड़ो, कुलु 1:23 आशा को न छो.
छः सौ छियासठ, प्रका 13:18.
ज
ज़ंग, याकू 5:3.
जंगली, रोमि 11:24 जं. जैतून
जंगली जानवर, प्रका 19:20 जं. का निशान
जंगली पौधे के बीज, मत्ती 13:25 दुश्मन जं. बोकर
ज़ंजीरें, प्रेषि 12:7 हाथों की ज़ं. गिर पड़ीं
ज़ंजीरों, इफि 6:20 ज़ं. में जकड़ा हुआ राजदूत हूँ
फिलि 1:13 सभी जान गए हैं कि मैं ज़ं. में हूँ
जकर्याह 1., लूका 11:51 ज. के खून तक
जकर्याह 2., लूका 1:5, 12, 18, 40, 67.
जक्कई, लूका 19:2, 5, 8.
ज़ख्मी, प्रेषि 19:16.
जगत, प्रका 16:14 सारे ज. के राजाओं
जगमगाती, प्रका 21:23.
जगह, मत्ती 24:15 चीज़, पवित्र ज. में खड़ी
यूह 14:2 पिता के घर में रहने की बहुत-सी ज.
यूह 14:2 तुम्हारे लिए ज. तैयार करने जा रहा हूँ
जगाने, यूह 11:11 उसे ज. जा रहा हूँ
जच्चा की पीड़ा, गला 4:19 फिर से ज. में हूँ
जड़, रोमि 11:16 अगर ज. पवित्र है, तो डालियाँ
इफि 3:17 ज. पकड़कर कायम
कुलु 2:7 उसमें ज. पकड़कर मज़बूत बने रहो और
1तीमु 6:10 पैसे का प्यार तरह-तरह की बुराई की ज.
इब्रा 12:15 कोई ज़हरीली ज. न पैदा हो
मत्ती 3:10; 13:21; रोमि 11:18.
जड़ से उखाड़, 2कुरिं 10:4 समायी बातों को ज. सकें
जनने, प्रका 12:2 बच्चा ज. की पीड़ा से तड़प रही थी
जन-सेवक, रोमि 13:6 परमेश्वर के ठहराए ज.
रोमि 15:16 मसीह के ज. के नाते गैर-यहूदी राष्ट्रों में
इब्रा 8:2 पवित्र जगह का ज.
जन-सेवा, इब्रा 8:6 श्रेष्ठ ज.
जन्म, मत्ती 1:16 मरियम ने यीशु को ज. दिया
लूका 2:11 उद्धार करनेवाले का ज. हो चुका
याकू 1:15 इच्छा, पाप को ज. देती है
1पत 1:3 हमें एक नया ज. दिया कि जीवित आशा
जन्मदिन, मत्ती 14:6; मर 6:21.
जन्म देनेवाली, यूह 16:21.
ज़बरदस्त, इब्रा 4:12 वचन ज़. असर करता है
ज़बरदस्त लालसाओं, याकू 4:1 सुख पाने की ज़.
ज़बरदस्ती वसूला, 2कुरिं 9:5 न ऐसा जो ज़. गया
जबरन, मत्ती 14:22.
ज़बान, 1कुरिं 14:9 ज़. से ऐसी बोली जो समझ आ सके
ज़बानी, लूका 1:4; प्रेषि 18:25; गला 6:6.
जबूलून, प्रका 7:8.
जब्दी के, मत्ती 4:21; लूका 5:10; यूह 21:2.
ज़मीन, प्रेषि 7:5 अब्राहम को इस देश में कोई ज़.
2पत 3:5 ठोस ज़. पानी से ऊपर उठी
ज़मीर, रोमि 9:1 ज़. गवाही देता है
1कुरिं 10:29 दूसरे के ज़. से क्यों परखी जाए?
1तीमु 1:19 विश्वास और साफ ज़. बनाए रख
1तीमु 4:2 जिनका ज़. लोहे से दागा गया हो
इब्रा 9:14 हमारे ज़. को मुरदा कामों से शुद्ध कर
प्रेषि 23:1; 1कुरिं 8:12; 2कुरिं 1:12; 1पत 3:16, 21.
ज़रा-सा, 1कुरिं 5:6.
ज़रिया, इब्रा 2:14 मौत देने का ज़. है
ज़रूर आएगा, 2पत 2:3 उनका विनाश ज.
ज़रूरत, मत्ती 6:32 तुम्हें इन चीज़ों की ज़. है
1कुरिं 12:21 हाथ: मुझे तेरी कोई ज़. नहीं
1कुरिं 7:37; रोमि 16:2; इफि 4:28; इब्रा 5:12; 7:27; 7:12.
ज़रूरत के हिसाब से, 2तीमु 2:2.
ज़रूरतें, तीतु 3:14 अपनी ज़. पूरी कर सकें
ज़रूरी, फिलि 1:24 दुनिया में जीते रहना ज़्यादा ज़. है
इब्रा 2:1 ध्यान देना ज़. है
जल, 1कुरिं 3:15 अगर किसी का काम ज. जाता है
जलता, 2कुरिं 11:29.
जलन, रोमि 10:19 ज. पैदा करूँगा
1कुरिं 10:22 क्या हम यहोवा को ज. दिला रहे हैं?
1कुरिं 13:4 प्यार ज. नहीं रखता
2कुरिं 11:2 मुझे तुम्हारे लिए वैसी ज. है
जलन-कुढ़न, इफि 4:31 हर तरह की ज.
जलने, रोमि 1:27 काम-वासना से ज. लगे
1कुरिं 7:9 काम-इच्छा की आग में ज. से बेहतर है
जलप्रलय, मत्ती 24:38 ज. से पहले, खा रहे थे और
2पत 2:5 वह दुनिया पर ज. लाया
जला, प्रका 17:16 उसे आग में ज. देंगे
प्रका 18:8 उसे आग में पूरी तरह ज. दिया जाएगा
जल्दबाज़ी, 1तीमु 5:22 ठहराने में कभी ज. न कर
जवानी, 2तीमु 2:22 ज. में उठनेवाली इच्छाओं से दूर
जवाब, मत्ती 5:21, 22 अदालत के सामने ज. देना
ज़हर, याकू 3:8 जीभ ज. से भरी
ज़हरीले साँप, मत्ती 23:33 ज़. के संपोलो
जहाज़, 1पत 3:20; याकू 3:4; प्रका 18:19.
जहाज़ टूटना, 2कुरिं 11:25; 1तीमु 1:19.
जाँच, प्रेषि 17:11 हर दिन शास्त्र की जाँ.
1कुरिं 11:28 अपनी जाँ. करे और फिर
गला 6:4 हर कोई खुद अपने काम की जाँ. करे
1पत 2:12 जिस दिन वह जाँ. करने आएगा
जाँचता, 1थिस्स 2:4 परमेश्वर जो हमारे दिलों को जाँ. है
प्रका 2:23 जो गुरदों और दिलों को जाँ. है
जाँचते, 2कुरिं 13:5 जाँ. रहो कि तुम विश्वास में हो या
जाँचनेवाला, रोमि 8:27 दिलों को जाँ. जानता है
जाँच-पड़ताल, प्रेषि 7:31 जाँ. करने के लिए पास जाने
1कुरिं 4:3 मायने नहीं रखती कि तुम मेरी जाँ. करो
1कुरिं 4:3 यहाँ तक कि मैं खुद अपनी जाँ. नहीं करता
1कुरिं 4:4 जो मेरी जाँ. करता है वह यहोवा है
1पत 1:11 जाँ. करते रहे कि किस खास वक्त
जाँच-परख, 1कुरिं 2:15.
जाँचा, लूका 19:44 जब तुझे जाँ. जा रहा था
जाँचा-परखा, 1कुरिं 2:14 पवित्र शक्ति की मदद से जाँ.
1कुरिं 2:15 वह किसी इंसान के ज़रिए जाँ. नहीं जाता
जाग, रोमि 13:11 जा. उठने की घड़ी
जागता, लूका 12:37 आने पर उन्हें जा. पाए!
प्रका 16:15 सुखी है वह जो जा. रहता है
जागते, मत्ती 26:41 जा. रहो और प्रार्थना
1थिस्स 5:6 जा. रहें और
1कुरिं 16:13; इफि 6:18; कुलु 4:2.
जाति, मत्ती 21:43 तुमसे लिया जाएगा और उस जा. को
लूका 23:2 यह आदमी हमारी जा. को बगावत के लिए
जातियाँ, मत्ती 24:30 धरती की सारी जा. छाती पीटेंगी
जातियों, प्रका 7:9 सब जा. से एक बड़ी भीड़
जादूगर, प्रेषि 13:6.
जान, मत्ती 16:26 जहान हासिल कर ले, मगर जा.
जानता, यूह 10:14 भेड़ों को जा. हूँ और भेड़ें मुझे
1कुरिं 13:12 मेरे बारे में पूरी तरह से जा. है
जानते, रोमि 8:28 जा. हैं कि परमेश्वर अपने सब कामों
जानना, 1कुरिं 14:35 जा. चाहती हैं तो पति
जानबूझकर, इब्रा 10:26 अगर हम जा. पाप करते रहते
2पत 3:5 जा. ध्यान नहीं देते
जानलेवा, 2कुरिं 4:10 जा. बदसलूकी बरदाश्त करते
याकू 3:8 जीभ, जा. ज़हर से भरी
जानवरों, 2पत 2:12 लोग, ऐसे जा. जैसे हैं जो पकड़े
जाना, मत्ती 10:26 और राज़ जा. न जाएगा
प्रेषि 4:13 उन्होंने जा. कि ये कम पढ़े-लिखे
जाने नहीं दिया, प्रेषि 19:30.
जाने-माने, प्रेषि 25:23.
जानोगे, यूह 8:32 सच्चाई जा. और सच्चाई तुम्हें
जायज़, 1कुरिं 6:12 सब बातें जा. हैं, मगर सब बातें
जारी, इब्रा 9:18 करार भी जा. किया गया
जाल, यूह 21:11 इतनी ज़्यादा होने के बावजूद जा.
जा लग, लूका 17:6.
जालसाज़ी, प्रेषि 13:10 जा. और मक्कारी से भरा हुआ
जासूसी, गला 2:4 हमारी जा. ताकि हमें जो आज़ादी है
जासूसों, इब्रा 11:31 राहाब ने जा. का सत्कार किया
ज़ाहिर, लूका 8:17 जो ज़ा. न किया जाए
यूह 12:38 अपनी ताकत किस पर ज़ा. की
यूह 17:6 मैंने तेरा नाम ज़ा. किया है
यूह 21:1 यीशु ने खुद को ज़ा.
रोमि 5:8 परमेश्वर ने अपने प्यार की अच्छाई ज़ा. की
रोमि 7:5 कानून के ज़रिए वासनाएँ ज़ा. हुईं
रोमि 16:25 पवित्र रहस्य ज़ा. की गयी
1कुरिं 1:7 प्रभु यीशु मसीह के ज़ा. होने का
1कुरिं 3:13 हरेक का काम ज़ा. हो जाएगा
कुलु 1:26 पवित्र रहस्य पवित्र जनों पर ज़ा.
कुलु 3:4 जब मसीह महिमा ज़ा. करेगा, तब तुम भी
2थिस्स 2:8 अपनी मौजूदगी ज़ा. करेगा
1तीमु 5:12 पहले जो इच्छा ज़ा. की, उसके खिलाफ
1तीमु 5:24 दूसरों के पाप ज़ा. होते हैं बाद में
1तीमु 6:14 हमारे प्रभु यीशु मसीह के ज़ा. होने तक
2तीमु 4:1 उसके ज़ा. के ज़रिए आदेश देता हूँ
तीतु 2:11 महा-कृपा ज़ा. की गयी
इब्रा 9:26 एक ही बार हमेशा के लिए खुद को ज़ा.
इब्रा 11:14 वे ज़ा. करते हैं कि खोज में हैं
1यूह 1:2 ज़िंदगी हम पर ज़ा. की गयी और हमने
1यूह 3:2 ज़ा. नहीं हुआ कि हम भविष्य में कैसे होंगे
यूह 3:21; रोमि 1:19; 3:21; 9:19; 1कुरिं 2:4, 10; 3:13; 12:7; गला 5:19; इफि 2:7; फिलि 3:15; 1तीमु 3:16; 2तीमु 4:8; तीतु 2:13; 1पत 5:4; 1यूह 3:8; प्रका 15:4.
ज़िंदगी, यूह 3:16 नाश न किया जाए बल्कि ज़िं. पाए
यूह 17:3 हमेशा की ज़िं. पाने के लिए ज़रूरी
1यूह 1:2 हमेशा की ज़िं. ज़ाहिर की गयी और हमने
प्रका 2:10 मैं तुम्हें ज़िं. का ताज दूँगा
मत्ती 6:27; लूका 12:25; यूह 5:24; रोमि 6:23.
ज़िंदा, मत्ती 4:4 इंसान सिर्फ रोटी से ज़िं. नहीं रह
लूका 20:37 मरे हुओं को ज़िं. किया जाता है
यूह 6:51 इस रोटी से खाता है हमेशा तक ज़िं. रहेगा
प्रेषि 2:24 उसे ज़िं. कर आज़ाद किया
रोमि 1:17 नेक जन, अपने विश्वास से ज़िं. रहेगा
रोमि 4:17 परमेश्वर मरे हुओं को ज़िं. करता है
रोमि 6:11 मसीह के ज़रिए परमेश्वर के लिए ज़िं.
रोमि 7:9 एक वक्त मैं कानून के बिना ज़िं. था, मगर
1कुरिं 15:22 मसीह में सभी ज़िं. किए जाएँगे
इफि 6:3 तू धरती पर बहुत दिनों तक ज़िं. रहे
रोमि 8:13; 2कुरिं 13:4; 1थिस्स 4:17; इब्रा 7:25; 1पत 3:18.
ज़िक्र, फिलि 3:18 कई जिनका ज़ि. किया करता था
जिन्हें पैसे से प्यार था, लूका 16:14 फरीसी जि.
जिब्राईल, लूका 1:19, 26.
ज़िम्मेदारी, इब्रा 5:9 सबको उद्धार दिलाने की ज़ि.
ज़िलों, मर 5:17 उनके ज़ि. से दूर चला जाए
जी, यूह 11:25 चाहे मर जाए, तो भी जी.
1थिस्स 4:15 हम जो जी. रहे होंगे
जी उठना, यूह 5:29 जी. जीवन के लिए, जी. सज़ा
यूह 11:25 मरे हुओं का जी. और जीवन मैं हूँ
1कुरिं 15:42 ऐसा ही मरे हुओं का जी. भी है
2तीमु 2:18 कहते हैं कि मरे हुओं का जी. हो चुका है
जी उठने, मत्ती 22:30 मरे हुओं के जी. पर न तो शादी
रोमि 6:5 उसके जी. की समानता में एक
1कुरिं 15:12, 13, 21; फिलि 3:10; इब्रा 6:2.
जी उठाऊँगा, यूह 6:39, 40, 44, 54.
जी उठाए, फिलि 3:11 जो पहले जी. जाएँगे
कुलु 3:1 अगर तुम मसीह के साथ जी. गए थे
जी उठाया, मत्ती 28:7 चेलों को बताओ उसे जी. गया है
1कुरिं 15:44 आत्मिक शरीर जी. जाता है
2कुरिं 4:14 जिसने यीशु को जी. हमें जी उठाएगा
1कुरिं 15:17, 42; इफि 1:20; 2:6; कुलु 2:12.
जी उठेंगे, प्रेषि 24:15 अच्छे और बुरे जी.
1थिस्स 4:16 मसीह में मरे हुए पहले जी.
जी-जान, 1तीमु 4:13 पढ़कर सुनाने में जी.
2तीमु 4:2 जी. से लगा रह
जीत, यूह 16:33 मैंने दुनिया पर जी. हासिल की है
रोमि 8:37 सारी मुसीबतों में जी.
1कुरिं 15:55 मौत, तेरी जी. कहाँ है?
1कुरिं 15:57 हमारे प्रभु के ज़रिए हमें जी. दिलाता है
2कुरिं 2:14 हमें जी. के जुलूस में
कुलु 2:15 जी. के जुलूस में उन्हें पीछे-पीछे चलाया
याकू 2:13 दया जी. हासिल करती है
1पत 3:1, 2 पति, जी. लिया जाए
1यूह 5:4 जिस जीत से दुनिया पर जी. हासिल की
प्रका 2:7 जो जी. हासिल करता है उसे
प्रका 3:21 जो जी. हासिल करता है उसे राजगद्दी पर
प्रका 6:2 जी. हासिल करता हुआ अपनी जी. पूरी
प्रका 11:7 जंगली जानवर उन पर जी. हासिल करेगा
प्रका 15:2 जानवर और उसकी मूरत पर जी.
प्रका 17:14 मेम्ना उन पर जी. हासिल करेगा
प्रका 21:7 जो कोई जी. हासिल करेगा उसे ये चीज़ें
1यूह 2:13; 4:4; 5:4, 5; प्रका 2:11, 17, 26; 3:5, 12; 5:5; 12:11.
जीतते, रोमि 12:21 बुराई को जी. रहो
जीता, रोमि 6:10 परमेश्वर के लिए जी. है
रोमि 14:7 सिर्फ अपने लिए नहीं जी.
प्रका 1:18 देख! मैं हमेशा-हमेशा के लिए जी. हूँ
जीते, इफि 2:2 इस दुनिया के मुताबिक जी. थे
जीते-जी, प्रका 19:20.
जीनेवाले, प्रका 15:7 सदा-सदा जी. परमेश्वर
जीभ, प्रेषि 2:3 आग जो जी. जैसी थीं
फिलि 2:11 हर जी. खुलकर स्वीकार करे कि यीशु
याकू 3:6 जी. एक आग है
जीव-जंतु, प्रका 8:9.
जीवन, मत्ती 10:28 जी. और शरीर दोनों को मिटा
यूह 4:10 वह तुझे जी. देनेवाला पानी देता
यूह 5:26 पिता के पास जी. देने की शक्ति है
यूह 11:25 मरे हुओं का जी उठना और जी. मैं ही हूँ
यूह 14:6 मैं ही वह राह, सच्चाई और जी. हूँ
रोमि 10:5 कानून से नेक ठहर सकेगा और जी. पाएगा
प्रका 20:15 जी. की किताब में लिखा हुआ नहीं पाया
प्रका 22:14 जी. देनेवाले पेड़ों का फल खाने का
प्रका 22:17 जो चाहे जी. देनेवाला पानी ले
याकू 1:12; 1पत 3:10; प्रका 7:17.
जीवन देनेवाला, 1कुरिं 15:45 आखिरी आदम जी. बना
जीवन देनेवाले पेड़, प्रका 2:7 जी. का फल खाने दूँगा
जीवन देनेवाले पेड़ों, प्रका 22:19 परमेश्वर जी. में से
जीवित, 1तीमु 3:15 जी. परमेश्वर की मंडली
इब्रा 4:12 परमेश्वर का वचन जी. है और ज़बरदस्त
इब्रा 10:31 जी. परमेश्वर के हाथों में पड़ना
1पत 1:3 नया जन्म दिया कि जी. आशा पा सकें
1पत 2:5 जी. पत्थरों जैसे हो, तुम्हारा किया जा रहा है
जीवितों, मत्ती 22:32 वह जी. का परमेश्वर है
प्रेषि 10:42 जी. और मरे हुओं का न्यायी
जुड़वाँ, यूह 11:16; 20:24.
जुड़ी, इब्रा 2:17 परमेश्वर से जु. बातों
जुड़े रहो, फिलि 2:2 एक-दूसरे से जु.
जुतने, गला 5:1 गुलामी के जूए में न जु.
जुतो, 2कुरिं 6:14 अविश्वासियों के साथ जूए में न जु.
ज़ुबान, याकू 1:26 अगर कोई आदमी अपनी ज़ु. पर
जुर्म साबित नहीं हुआ, प्रेषि 22:25 जिसका जु.
जुर्रत, रोमि 15:18 कहने की जु. नहीं करूँगा
इब्रा 11:29 मिस्रियों ने जु. की
जुलूस, कुलु 2:15 जीत के जु. में
ज़ुल्म, मत्ती 5:11 तुम्हें बदनाम करें, तुम पर ज़ु ढाएँ
मत्ती 5:12 उन्होंने भविष्यवक्ताओं पर ज़ु. ढाए
मत्ती 5:44 जो तुम पर ज़ु. कर रहे हैं, उनके लिए
मत्ती 10:23 जब वे एक शहर में तुम पर ज़ु. ढाएँ
मत्ती 13:21 ज़ु. सहना पड़ता है
मत्ती 23:34 शहर-शहर ज़ु. ढाओगे
लूका 21:12 तुम पर ज़ु. ढाएँगे, जेलखानों के हवाले
यूह 15:20 मुझ पर ज़ु. किया, तुम पर भी ज़ु. करेंगे
रोमि 8:35 ज़ु. या भूख या उघाड़ापन
रोमि 12:14 जो ज़ु. करते हैं, उनके लिए आशीष
1कुरिं 4:12 वे ज़ु. करते हैं, हम सह लेते हैं
2कुरिं 4:9 हम पर ज़ु. ढाए जाते हैं, मगर हम
गला 1:13 मैं मंडली पर ज़ु. ढाता रहा
1तीमु 1:13 मैं ज़ु. ढानेवाला
इब्रा 11:25 ज़ु. सहने का चुनाव किया
मर 5:10; 10:30; प्रेषि 7:52; 13:50; 2थिस्स 1:4; 2तीमु 3:11, 12.
ज़ुल्मों, 2कुरिं 12:10 ज़ु. और मुश्किलों में
जूआ, मत्ती 11:30 मेरा जू. आरामदायक मेरा बोझ
जूतियों, यूह 1:27 मैं उसकी जू. के फीते खोलने के भी
जूते, इफि 6:15 तैयारी के जू. पहनकर
जूफा, यूह 19:29; इब्रा 9:19.
जेल, मत्ती 11:2; 25:36; प्रेषि 5:19, 21; लूका 22:33.
जैतून, रोमि 11:17 जंगली जै. कलम लगाया गया
प्रका 11:4 जै. के दो पेड़ और दो
जैतून पहाड़, लूका 22:39; प्रेषि 1:12.
जैसी ज़िंदगी बितायी, प्रेषि 26:4 लड़कपन से जै.
जैसे का तैसा, इब्रा 1:12 मगर तू जै. बना रहता है
जोखिम, रोमि 16:4 उन्होंने अपनी जान जो. में डाल दी
1कुरिं 15:30 हम हर घड़ी जो. उठाते हैं?
जोड़, फिलि 4:17 तुम्हारे खाते में और अच्छाई जो. देगा
कुलु 3:14 एकता में जोड़नेवाला जो. है
जोड़ता, प्रका 22:18 अगर कोई कुछ जो. है
जोड़ा, गला 3:15 करारनामा, न उसमें जो. जा सकता
जोतने-बोनेवालों, इब्रा 6:7 जो. के लिए
जोश, रोमि 10:2 परमेश्वर के लिए जो. रखते हैं, मगर
जोश के साथ, 1कुरिं 12:31; 14:1; गला 4:17.
जोशीला, गला 1:14 मैं परंपराओं को मानने में जो. था
जोशीले, तीतु 2:14 बढ़िया कामों के लिए जो.
लूका 6:15; प्रेषि 1:13; प्रका 3:19.
ज़्यादती, 2कुरिं 11:1 थोड़ी-सी ज़्या.
ज़्यादा, 1कुरिं 15:10 मैंने उन सबसे ज़्या मेहनत की
2कुरिं 12:7 हद-से-ज़्या. रहस्य प्रकट किए गए
ज़्यादा अहमियत, मत्ती 23:23 ज़्या. रखनेवाली
ज़्यादातर लोगों, 2कुरिं 2:6 ज़्या. ने जो ताड़ना दी
ज़्यादा बुद्धिमान, 1कुरिं 1:25 परमेश्वर की मूर्खता ज़्या.
ज़्योतियों, याकू 1:17 आकाश की ज्यो. के पिता
ज्योतिषी, मत्ती 2:1 पूरब से ज्यो.
ज्वाला, इब्रा 1:7.
ज्ञ
ज्ञान, लूका 11:52 तुमने वह चाबी चुरा ली, जो ज्ञा. का
यूह 17:3 ज़िंदगी के लिए ज़रूरी, तेरा ज्ञा. लेते रहें
प्रेषि 26:24 बहुत ज्ञा. ने तुझे पागल कर दिया
1तीमु 6:20 जिसे झूठ ही ज्ञा. कहा जाता है
रोमि 11:33; 1कुरिं 1:19; 8:1; 2पत 3:18.
ज्ञान की रौशनी, इब्रा 6:4 एक बार ज्ञा. हासिल कर चुके
इब्रा 10:32 तुमने ज्ञा. पाने के बाद
ज्ञानियों, मत्ती 11:25 ज्ञा. से छिपा रखीं
1कुरिं 1:19 ज्ञा. के ज्ञान को रद्द
झ
झगड़ा करनेवाला, तीतु 1:7 नशे में झ. नहीं
झगड़ा, मत्ती 12:19 वह न झ. करेगा
फिलि 2:14 सब काम बिना झ. किए
झगड़े, 1कुरिं 1:11 तुम्हारे बीच झ. हो रहे हैं
गला 5:20 गुस्से से उबलना, झ.
याकू 3:16 जहाँ ईर्ष्या और झ. होते हैं, वहाँ
याकू 4:1 तुम्हारे बीच झ. कहाँ से आए
फिलि 1:17 झ. की भावना से
1तीमु 6:5 छोटी-छोटी बातों पर झ. करते हैं
प्रेषि 15:2; 23:7; 25:19; 2तीमु 2:14, 23; तीतु 3:9.
झगड़ालू, रोमि 2:8 जो झ. हैं
झगड़ालूपन, फिलि 2:3 झ. से कुछ न करो
झनझन, 1कुरिं 13:1 पीतल या झ. बजती झांझ
झपट, यूह 10:12 भेड़िया भेड़ों पर झ. पड़ता और
झपटकर, यहू 23 उन्हें झ. आग से बाहर निकालो
झलकती, इब्रा 1:3 उसमें परमेश्वर की महिमा झ. है
झलकाते, 2कुरिं 3:18 चेहरों से आइने की तरह झ. हैं
झाँककर, 1पत 1:12 स्वर्गदूत झाँ. देखने की तमन्ना
झांझ, 1कुरिं 13:1 प्यार न हो, झनझन बजती झां.
झाड़, मत्ती 10:14 अपने पैरों की धूल झा. देना
प्रेषि 13:51 अपने पाँवों की धूल झा. दी
झालर/झालरें, मत्ती 9:20; 23:5; मर 6:56.
झील, प्रका 19:20 आग की झी. गंधक से जलती
प्रका 21:8 आग की धधकती झी.
झुंड, लूका 12:32 छोटे झुं., मत डर
1पत 5:3 बल्कि झुं. के लिए मिसाल बन जाओ
मत्ती 8:30; 26:31; मर 5:11; 1पत 5:2.
झुकाव, फिलि 3:15 अगर तुम्हारे मन का झु.
झूठ, यूह 8:44 झूठा है और झू. का पिता है
रोमि 1:25 सच्चाई के बदले झू. पर यकीन किया
इफि 4:25 झू. को दूर किया
कुलु 3:9 एक-दूसरे से झू. मत बोलो
2थिस्स 2:11 कि वे झू. पर यकीन करें
1तीमु 6:20 जिसे झू. ही ज्ञान कहा जाता है
इब्रा 6:18 परमेश्वर का झू. बोलना नामुमकिन
इफि 4:14; 1यूह 4:6; प्रका 14:5.
झूठा, लूका 3:14 किसी पर झू. इलज़ाम न लगाओ
यूह 8:44 शैतान झू. और झूठ का पिता
रोमि 3:4 परमेश्वर सच्चा, चाहे हर इंसान झू.
झूठे, मत्ती 24:24 झू. मसीह और झू.
2कुरिं 11:13 ऐसे आदमी झू. प्रेषित हैं
2थिस्स 2:9 शैतान का, झू. चमत्कारों और
झूठी, 2पत 2:3 झू. बातें बनाकर तुम्हें लूटेंगे
झूठी कहानियों, 1तीमु 1:4; 4:7; 2पत 1:16.
झूठी बातों में, 1तीमु 4:2; प्रका 21:27.
झूठे भविष्यवक्ता, 1यूह 4:1 बहुत-से झू. निकल पड़े हैं
मत्ती 24:11; 2पत 2:1; प्रका 16:13.
झूठे भविष्यवक्ताओं, मत्ती 7:15 झू., भेड़ों के वेश में
झूठे मसीह, मत्ती 24:24; मर 13:22.
झोंके, इफि 4:14 शिक्षाओं के हर झों. से उड़ाए जाते
ट
टला, प्रेषि 21:14 अपनी बात से न ट.
टाँगें, यूह 19:33 उन्होंने उसकी टाँ. नहीं तोड़ीं
टाट, प्रका 11:3.
टालना, मर 6:26.
टिकाए, इब्रा 12:2 यीशु पर नज़र टि. रहें
टिकी, 1कुरिं 3:14 अगर किसी की इमारत टि. रहेगी
टिड्डियाँ, मत्ती 3:4; प्रका 9:3.
टीले, मत्ती 8:32; मर 5:13; लूका 8:33.
टुकड़े, मत्ती 15:27 पिल्ले टु. तो खा ही लेते हैं
मत्ती 14:20; 15:37; यूह 13:26, 27, 30.
टुकड़े-टुकड़े, मत्ती 21:44 इस पत्थर पर टु. हो जाएगा
टेक, मत्ती 8:11 अब्राहम के साथ मेज़ से टे.
टेककर, इफि 3:14 मैं पिता के सामने घुटने टे.
टेके, फिलि 2:10 हर कोई यीशु के नाम से घुटना टे.
टेढ़ी, मत्ती 17:17 अविश्वासी और टे. पीढ़ी
प्रेषि 20:30 टे. मेढ़ी बातें कहेंगे
फिलि 2:15 एक टे. और भ्रष्ट
टेढ़ी बातों को सीध में, 2तीमु 3:16.
टेढ़े-मेढ़े, लूका 3:5 टे. रास्ते सीधे कर दिए जाएँ
टोकरे, 2कुरिं 11:33 टो. में बिठाकर उतार दिया गया
टोप, इफि 6:17 उद्धार का टो.
ठ
ठंडा, मत्ती 24:12 ज़्यादातर का प्यार ठं. हो जाएगा
इब्रा 11:34 धधकती आग को ठं. किया
प्रका 3:15 तू न तो ठं. है न गर्म
ठंडे पड़ने, 2पत 1:8 ठं. या निष्फल होने नहीं देंगे
ठगना, मर 10:19 किसी को न ठ.
ठगे, 1कुरिं 6:7 तुम ठ. जाना
ठहरा, तीतु 1:5 तू ठ. सके
ठहराएँ, प्रेषि 6:3.
ठहराएगा, मत्ती 24:51 सज़ा देगा और ठ.
ठहराए समय, गला 4:10 ठ. और साल मनाते हो
ठहराए हुए दिनों, प्रेषि 1:7 समयों या ठ.
1थिस्स 5:1 समयों और ठ. के बारे में
ठहराता, 1कुरिं 7:17 मैं मंडलियों के लिए आदेश ठ. हूँ
ठहराया, यूह 15:16 ठ. है कि तुम फल लाते रहो
प्रेषि 17:26 उसने वक्त ठ.
प्रेषि 17:31 एक आदमी के ज़रिए जिसे उसने ठ. है
रोमि 5:18 नतीजा, इंसानों के लिए नेक ठ. जाना हुआ
1कुरिं 9:14 प्रभु ने ठ. कि खुशखबरी से उनकी
1तीमु 1:12 मुझे सेवा के लिए ठ. है
1तीमु 2:7 मुझे एक प्रचारक और प्रेषित ठ. गया
इब्रा 1:2 बेटा, जिसे उसने सब चीज़ों का वारिस ठ.
प्रेषि 17:26; 2तीमु 1:11; इब्रा 5:1; 8:3.
ठहरायी, 2कुरिं 10:13 जो सीमा ठ. गयी, उससे बाहर
यहू 4 शास्त्र में पहले से सज़ा ठ. जा चुकी है
ठहराए, प्रेषि 14:23 मंडली में बुज़ुर्ग ठ.
ठहरानेवाली, 2कुरिं 3:9 नेक ठ.
ठाना, 2कुरिं 9:7 उसने अपने दिल में ठा. है
ठिंगना, लूका 19:3 क्योंकि वह ठिं. था
ठीक, प्रेषि 5:16 सब-के-सब ठी. किए जाते
2पत 2:22 उन पर कहावत ठी. बैठती
प्रका 13:3 मगर यह जानलेवा घाव ठी. हो गया
ठुकरा, 1पत 2:4 जीवित पत्थर, जिसे इंसानों ने ठु. दिया
ठुकराकर, प्रेषि 1:25 ठु. यहूदा ने अपनी राह
ठुकरा देता है, यूह 12:48.
ठुकराने, 1तीमु 4:4 कोई चीज़ नहीं जो ठु. लायक हो
ठुकराया, मत्ती 21:42 राजमिस्त्रियों ने ठु.
ठेस पहुँचती, रोमि 14:15 तेरे भाई को ठे. है
ठोकर, रोमि 9:33 सिय्योन में ठो. खिलानेवाला पत्थर
ठोकर की वजह, रोमि 14:20.
ठोस, प्रेषि 1:3 ठो. सबूत देकर ज़ाहिर किया
इब्रा 5:12 जिन्हें ठो. आहार नहीं सिर्फ दूध चाहिए
इब्रा 5:14 ठो. आहार तो बड़ों के लिए है
2पत 3:5 ठो. ज़मीन ऊपर उठी
ड
डंक, 1कुरिं 15:55 मौत, तेरा डं. कहाँ?
डंडा, 1कुरिं 4:21 क्या मैं डं. लेकर तुम्हारे पास आऊँ
डगमगाए, इब्रा 10:23 बिना ड. ऐलान करते रहें
डटे, इफि 6:11 शैतान के खिलाफ ड. रह सको
इफि 6:13 ड. रह सको
डर, 2पत 2:10 उनका ड. नहीं मानते जिन परमेश्वर
1यूह 4:18 प्यार में ड. नहीं होता
डरते, फिलि 1:28 किसी भी तरह नहीं ड.
फिलि 2:12 ड. हुए अपने उद्धार के लिए काम
डरो, लूका 12:4 उनसे मत ड. जो जान ले सकते हैं
रोमि 13:7 जिससे डरना चाहिए, उससे ड.
1पत 3:14 उनके डर से न ड.
डाँटना, लूका 18:15; 2तीमु 4:2.
डाँवाडोल, याकू 1:8 वह इंसान दुचित्ता, बातों में डाँ.
डालियों, रोमि 11:21 जब परमेश्वर ने असली डा. को न
डालियाँ, मत्ती 21:8 भीड़ ने डा. काटकर
डाली, यूह 15:2 मेरी हर डा. जो फल नहीं लाती
मत्ती 24:32; लूका 13:19; यूह 15:4, 6; रोमि 11:16.
डिब्बियाँ जिनमें शास्त्र की आयतें, मत्ती 23:5.
डींगें, 1कुरिं 13:4 प्यार डीं. नहीं मारता
याकू 3:5 जीभ बड़ी-बड़ी डीं. मारती है
डींगें मारनेवाले, 2तीमु 3:2 डीं., मगरूर
डील-डौल, लूका 2:52 डी. और अनुग्रह
डूब जाए, प्रका 12:15 ताकि नदी में डू.
डेरा, प्रका 21:3 परमेश्वर का डे. इंसानों के बीच है
डेरे, 2कुरिं 5:2 हम इस डे. में कराहते हैं
2पत 1:13 मैं इस डे. में हूँ
ढ
ढंग, प्रेषि 1:11 इसी ढं. से जैसे तुमने देखा
ढका गया, मत्ती 10:26 ऐसा कुछ नहीं जो ढ. और
ढह, लूका 11:17 जिसमें फूट पड़ जाए, ढ. जाता है
ढाँचे, रोमि 2:20 ज्ञान के ढाँ.
ढाल, इफि 6:16 विश्वास की बड़ी ढा.
ढालना, रोमि 12:2 खुद को ढा. बंद करो
1पत 1:14 उन ख्वाहिशों के मुताबिक खुद को ढा. बंद
ढाली हुई, रोमि 9:20 ढा. चीज़ अपने ढालनेवाले से कह
ढाले, रोमि 8:29 पहले से तय किया कि ढा. जाएँ
ढीठ, 2तीमु 3:4 धोखेबाज़, ढी.
ढूँढ़ते, मत्ती 7:7 ढूँ. रहो और पाओगे
ढूँढ़ो, मत्ती 10:11 शहर में ढूँ. कि कौन
ढेर, याकू 5:20 और ढे. सारे पापों को ढक देता है
1पत 4:8 प्यार ढे. सारे पापों को ढक देता है
ढेरों, यूह 21:6 ढे. मछलियाँ
त
तंग, मत्ती 7:14 सँकरा फाटक और तं. रास्ता
तंगदिल, 2कुरिं 6:12 तुम तं. हो गए हो
तकरार, 1कुरिं 3:3 तुम्हारे बीच जलन और त.
तकलीफें, यूह 16:33 दुनिया में त., मगर हिम्मत रखो!
1कुरिं 7:28 जो शादी करते हैं उन्हें शारीरिक दुःख-त.
2कुरिं 4:17 हालाँकि दुःख-त. पल-भर के लिए और
तकलीफों, 2कुरिं 1:4 हमारी सब दुःख-त. में हमें
तड़प, मत्ती 20:34 यीशु त. उठा
2कुरिं 2:4 दिल की त. के साथ तुम्हें लिखा
तड़पाए, प्रका 14:11 उनके त. जाने का धूआं
तड़पाने, मत्ती 8:29 क्या तू हमें त. आया
तड़पाया, प्रका 11:10; 20:10.
तत्परता, 2कुरिं 8:8 त. देखते हुए
तत्परता के साथ, 1पत 5:2 झुंड की देखभाल त. करो
तत्व, 2पत 3:10 त. पिघल जाएँगे
तद्दी, मत्ती 10:3; मर 3:18.
तन-मन, रोमि 15:30 प्रार्थना करने में मेरे साथ त. से
इफि 6:6 त. से परमेश्वर की मरज़ी
कुलु 3:23 जो भी करो, त. लगाकर
तबाह, प्रेषि 9:21 यरूशलेम में चेलों को त. करता था
गला 1:13 मैं उसे त. करता रहा
2तीमु 2:18 ये कुछ लोगों के विश्वास को त. कर रहे हैं
तीतु 1:11 पूरे-पूरे परिवारों का विश्वास त. कर देते
तमाशा, 1कुरिं 4:9 त. बन चुके
इब्रा 10:33 त. बन गया
तय, लूका 21:7 इन बातों का होना त. है?
प्रेषि 17:31 एक दिन त. किया जिसमें न्याय
प्रेषि 27:42 सैनिकों ने त. कर लिया
गला 3:23 विश्वास जिसका प्रकट होना त. था
1तीमु 2:6 त. वक्त पर
इब्रा 9:27 जैसा इंसानों के लिए एक बार मरना त. है
तय किया हुआ वक्त, लूका 21:24; इफि 5:16; कुलु 4:5; 1तीमु 6:15; 1पत 4:17.
तरक्की, फिलि 3:16 हमने जिस हद तक त. की
गला 1:14; फिलि 1:12, 25; 1तीमु 4:15.
तरफ से, यूह 16:13 अपनी त. नहीं बोलेगा
1यूह 2:16 ख्वाहिशें, दुनिया की त. है
1यूह 4:1 संदेश, परमेश्वर की त. है या नहीं
तरस, मत्ती 15:32 यीशु को भीड़ को देखकर त.
फिलि 1:8 मैं तुम सबसे मिलने के लिए त. रहा हूँ
तरस खाने लायक, 1कुरिं 15:19 सबसे ज़्यादा त.
तरह, याकू 3:7 हर त. के जंगली जानवर
तराज़ू, प्रका 6:5.
तरो-ताज़ा, मत्ती 11:28 और मैं तुम्हें त. करूँगा
1कुरिं 16:18 उन्होंने मेरा जी त. किया है
तर्कसंगत, प्रेषि 9:22 त. तरीके से साबित करता
तलवार, मत्ती 26:52 त. उठाते हैं, त. से नाश होंगे
इफि 6:17 पवित्र शक्ति की त., परमेश्वर का वचन
इब्रा 4:12 तेज़ धारवाली त. से ज़्यादा
प्रका 19:15 तेज़ धारवाली लंबी त. निकलती
मत्ती 10:34; लूका 21:24; 22:38.
तलाक, मत्ती 1:19 यूसुफ ने उसे त. देने का इरादा
मत्ती 5:31 पत्नी को त. देता है, उसे तलाकनामा दे
मत्ती 19:7 मूसा ने त. की आज्ञा क्यों दी?
मत्ती 19:9 किसी और वजह से त. देता है
तलाकनामा, मत्ती 19:7.
तलाश, 1कुरिं 1:22.
तसल्ली, 1थिस्स 2:11 त. देकर समझाते-बुझाते
तसवीर, गला 3:1.
तहलका, मत्ती 21:10.
ताकत, मर 12:30 अपनी पूरी ता. से
यूह 12:38 यहोवा ने अपनी ता.
प्रेषि 1:8 जब पवित्र शक्ति, तो तुम ता. पाओगे
रोमि 8:38 न आनेवाली चीज़ें, न ता.
2कुरिं 4:7 आम इंसानों की ता. से बढ़कर, परमेश्वर से
2कुरिं 12:9 मसीह की ता. मेरे ऊपर साया करे
फिलि 4:13 जो मुझे ता. देता है, उसी से
ताकतवर, 2कुरिं 12:10.
ताकतवरों, 1कुरिं 1:26 न ता. को, न
1कुरिं 1:27 ता. को शर्मिंदा कर
ताकतें, 1पत 3:22 अधिकार और ता. उसके अधीन
ताज, 1थिस्स 2:19 हमारी जीत का ता. कौन है
2तीमु 4:8 मेरे लिए ता. रखा हुआ है
प्रका 2:10 मैं तुम्हें ज़िंदगी का ता. दूँगा
मत्ती 27:29; याकू 1:12; 1पत 5:4.
ताज़गी, मत्ती 11:29 तुम ता. पाओगे
प्रेषि 3:19 ता. के दिन आएँ
फिले 7 भाई, तेरे ज़रिए पवित्र जनों को ता. मिली है
ताज्जुब, प्रेषि 2:7 ता. में थे और
लूका 4:22 उसकी बातों पर ता.
1पत 4:12 वे ता. करते हैं और
ताड़ना, लूका 3:19 हेरोदेस को ता. दी
2कुरिं 2:6 ज़्यादातर लोगों ने जो ता. दी
1तीमु 5:20 सब देखनेवालों के सामने ता. दे
2तीमु 3:16 ता. देने के लिए फायदेमंद
2तीमु 4:2 पूरी सहनशीलता के साथ ता. दे
तीतु 1:13 उन्हें सख्ती से ता. देता रह
तामार, मत्ती 1:3.
तारतरस, 2पत 2:4 उन्हें ता. में डाल दिया
तारा, प्रका 2:28 मैं सुबह का ता. दूँगा
तारीफ, लूका 6:32, 34 इसमें तुम्हारी क्या ता.?
1कुरिं 4:5 हर कोई परमेश्वर से ता. पाएगा
1कुरिं 11:2 मैं तुम्हारी ता. करता हूँ क्योंकि
1पत 2:20 इसमें क्या ता. की बात है?
प्रका 13:3 जानवर की ता. करती हुई उसके पीछे
तारीफ के लायक, फिलि 4:8 जो बातें ता. हैं
तारे, 1कुरिं 15:41 एक ता. से दूसरे ता. के तेज में फर्क
तारों, प्रका 12:1 उसके सिर पर बारह ता. का ताज
तालमेल, इफि 2:21 ता. से जुड़े हुए
2कुरिं 6:15; इफि 4:16; कुलु 2:2, 19.
तित्तर-बित्तर, मत्ती 12:30 ति. कर देता है
प्रेषि 8:4 जो ति. हो गए थे वे सारे इलाके में होते हुए
याकू 1:1 बारह गोत्रों को, जो ति. होकर
तिनका, मत्ती 7:3, 4, 5; लूका 6:41, 42.
तिरस्कार, लूका 10:16 तुम्हारा ति. करता है, मेरा भी
1थिस्स 4:8 इंसान का नहीं, परमेश्वर का ति. करता है
तीतुस, 2कुरिं 2:13; 12:18; गला 2:1; तीतु 1:4.
तीमुथियुस, प्रेषि 16:1; 1कुरिं 4:17; 1तीमु 1:2.
तीरों, इफि 6:16 दुष्ट के जलते हुए ती.
तीसरे, 2कुरिं 12:2 ती. स्वर्ग तक उठा लिया गया
तीसरे दिन, लूका 9:22 और ती. जी उठाया
प्रेषि 10:40 इसी को परमेश्वर ने ती. जी उठाया
लूका 13:32; 24:21; 1कुरिं 15:4.
तुच्छ, गला 4:14 तु. नहीं समझा, न थूका
फिलि 3:21 हमारे तु. शरीरों को बदल देगा
तीतु 2:15 कोई इंसान तुझे तु. न समझे
तुरही की आवाज़, मत्ती 24:31 तु. के साथ स्वर्गदूतों
तुरही, मत्ती 6:2 दान करे, तो तु. न बजवा
1कुरिं 14:8 तु. की पुकार साफ न हो, तो कौन
1कुरिं 15:52 पलक झपकते ही, आखिरी तु. के दौरान
1थिस्स 4:16 प्रभु, परमेश्वर की तु. की आवाज़ के साथ
तुलना, 2कुरिं 10:12 खुद की तु. उनसे
गला 6:4 किसी दूसरे की तु. में नहीं
तूफान, मत्ती 14:30.
तेज, प्रेषि 26:13 ते. से कहीं बढ़कर रौशनी
तेज से भरपूर, प्रेषि 18:25; रोमि 12:11.
तेज़ी, 2पत 2:1 ते. से अपना विनाश लाएँगे
तेरह, लूका 3:34.
तेल, मत्ती 25:4; लूका 7:46; इब्रा 1:9.
तैयार, मत्ती 25:34 राज तुम्हारे लिए तै. किया गया
लूका 1:17 लोगों को यहोवा के लिए तै. करे
यूह 14:2 मैं तुम्हारे लिए जगह तै. करने जा रहा हूँ
रोमि 9:23 उसने महिमा पाने के लिए पहले से तै.
1कुरिं 2:9 परमेश्वर ने उनके लिए तै. किया जो उससे
1कुरिं 14:8 लड़ाई के लिए कौन तै.?
2कुरिं 5:5 जिसने हमें तै. किया वह परमेश्वर है
1तीमु 6:18 दरियादिल और बाँटने के लिए तै. रहें
2तीमु 2:21 वह हर अच्छे काम के लिए तै. किया
2तीमु 3:17 हर अच्छे काम के लिए तै.
इब्रा 10:5 तू ने मेरे लिए एक शरीर तै. किया
इब्रा 11:16 उसने उनके लिए एक शहर तै. किया है
इब्रा 13:21 उसकी मरज़ी पूरी करने के लिए तै. करे
तैयारी, लूका 21:14 पहले से तै. न करोगे
मत्ती 27:62; यूह 19:14, 31, 42, 2कुरिं 8:11.
तैश, लूका 23:10 तै. में उस पर इलज़ाम लगाते रहे
तोड़ता, मत्ती 5:19 छोटी-से-छोटी में से एक को तो. है
तोड़ते, मत्ती 15:3 आज्ञा तो. हो
तोड़-मरोड़कर, 2पत 3:16 शास्त्र की बातों को तो.
तोड़ा, इब्रा 10:28 जिसने मूसा का कानून तो. है
तोड़ी, यूह 19:36 उसकी हड्डी नहीं तो. जाएगी
तोहफा, रोमि 6:23 परमेश्वर जो तो. देता है हमेशा की
1कुरिं 7:7 हर किसी को परमेश्वर से अपना तो.
याकू 1:17 हरेक अच्छा तो. ऊपर से है
तोहफे, प्रका 11:10 वे एक-दूसरे को तो. भेजेंगे
तौर, गला 4:23 दासी से स्वाभाविक तौ. पर पैदा हुआ
तौर-तरीके, 1कुरिं 4:17 से जुड़े तौ.
तौहीन, 1तीमु 6:1 कभी तौ. न कर सके
इब्रा 10:29 महा-कृपा की तौ.
मत्ती 26:65; मर 14:64; यूह 10:33; 1तीमु 1:20.
तौहीन करनेवाला, 1तीमु 1:13.
त्याग, प्रेषि 26:11 मजबूर करता कि त्या. दें
फिलि 2:7 अपना सबकुछ त्या. दिया
2तीमु 2:19 बुराई को त्या. दे
त्योहार, लूका 22:1 बिन-खमीर का त्यो.
यूह 2:23; 5:1; 6:4; 7:8, 10, 37; 1कुरिं 5:8.
थ
थप्पड़, यूह 18:22 यीशु के मुँह पर थ. मारकर
थम गयी, मर 4:39 आँधी थ. और बड़ा सन्नाटा
थर-थर काँपते, याकू 2:19 दुष्ट स्वर्गदूत मानते और थ.
थामे, 1तीमु 4:16 इन्हीं बातों को था. रह, इससे तू
थाल, मत्ती 14:8; मर 6:25.
थुआतीरा, प्रेषि 16:14; प्रका 1:11; 2:18, 24.
थूका, गला 4:14 न घिन से थू.
थोड़ा, इब्रा 2:9 यीशु जिसे स्वर्गदूतों से थो. कमतर
थोड़ी, 1तीमु 5:23.
थोड़े, लूका 16:10 जो इंसान थो. में भरोसे के लायक
रोमि 9:27 थो. हैं जिन्हें बचाया जाएगा
थोमा, मत्ती 10:3; यूह 20:24; प्रेषि 1:13.
द
दंग, मत्ती 7:28 भीड़ दं. रह गयी
लूका 2:47 से रह-रहकर दं.
प्रेषि 9:21 दं. रह गए
दंड, इब्रा 10:29 सोचो और भी कितने भारी दं.
याकू 2:13 दया, दं. पर जीत हासिल करती है
2पत 2:3 पहले से जो कठोर दं. उसके आने में देर न
दखल, 2थिस्स 3:11 उन बातों में द. जिनसे उनका कोई
1तीमु 5:13 दूसरों के मामलों में द. देती
1पत 4:15 द. देनेवाला होने की वजह से दुःख न
दगाबाज़, लूका 6:16.
दफन, लूका 9:60 मुरदों को अपने मुरदे द. करने दे
रोमि 6:4 बपतिस्मा पाने से हम उसके साथ द.
दफनाया, प्रेषि 2:29 दाविद मरा और उसे द. गया
दब, लूका 21:34 कहीं दिल द. न जाएँ
दबे, 2कुरिं 5:4 हम इस डेरे में बोझ से द. हुए
दबा, मत्ती 13:22; मर 4:7, 19; लूका 8:7, 14.
दबाए, 2कुरिं 4:8 हम हर तरह से द. जाते हैं
दबाव, 2कुरिं 9:7; फिलि 1:23; फिले 14.
दमक उठा, मत्ती 17:2 उसका चेहरा सूरज की तरह द.
दम तोड़ दिया, लूका 23:46 यह कह चुका, तो उसने द.
दमदार, प्रेषि 18:28 उसने द. तरीके से साबित किया
दमिश्क, प्रेषि 9:2.
दया, मत्ती 9:13 मैं बलिदान नहीं, द. चाहता हूँ
लूका 18:13 मुझ पापी पर द. कर
रोमि 9:15 जिस किसी पर चाहूँ द. दिखाऊँगा
2कुरिं 1:3 कोमल द. का पिता
1तीमु 1:13 मुझ पर द. की गयी
इब्रा 5:2 द. से पेश आने के काबिल
याकू 2:13 द., दंड पर जीत हासिल करती है
याकू 3:17 द. और अच्छे कामों से भरपूर
1पत 2:10 मगर अब जिन पर द. दिखायी गयी है
दयालु, मत्ती 5:7 सुखी हैं वे जो द. हैं
लूका 6:36 जैसा तुम्हारा पिता द. है, दया करते रहो
इब्रा 2:17 एक द. और विश्वासयोग्य महायाजक
याकू 5:11 यहोवा गहरी करुणा दिखाता और द. है
दरकिनार, मत्ती 23:23 बातों को द. कर दिया
दरवाज़े, मत्ती 16:18 कब्र के द. हावी न हो सकेंगे
प्रेषि 12:14 पतरस बाहर द. के सामने खड़ा
प्रका 3:20 मैं द. पर खड़ा खटखटा रहा हूँ
मत्ती 24:33; 25:10; 1कुरिं 16:9.
दरियादिली, रोमि 12:8 द. से बाँटे
2कुरिं 8:2 द. की दौलत
दर्ज़, लूका 2:1 अपना नाम द. कराएँ
दर्जा, 2कुरिं 11:12 हमारे बराबर द. रखने की शेखी
दर्द, प्रका 12:2 द. से चिल्ला रही थी और बच्चा
प्रका 21:4 न द. रहेगा
दर्शन, मत्ती 17:9 जब तक बेटे, द. किसी को न बताना
प्रेषि 26:16 मैंने तुझे द. दिया है
दल, (याजकों के समूह), लूका 1:5.
दलीलें, गला 5:8 इस तरह की द. तुम्हारे बुलानेवाले की
कुलु 2:4 कोई द. देकर तुम्हें न छले
दलीलों, 2कुरिं 10:5 द. को उलट देते हैं
द्वीप, प्रका 6:14; 16:20.
दस, प्रका 2:10 द. दिन तक क्लेश हो
दसवाँ, मत्ती 23:23 पुदीने का द. अंश
लूका 18:12 मैं सबका द. अंश देता हूँ
दसवाँ हिस्सा, इब्रा 7:5 आज्ञा मिली कि द. इकट्ठा करें
इब्रा 7:9 लेवी जो द. पाता है, द. हिस्सा दिया
दस्तावेज़, कुलु 2:14 द. को रद्द कर दिया
दस्तूर, फिलि 2:29 जैसा द. उसका स्वागत
इब्रा 10:25 द. है, बल्कि एक-दूसरे की हिम्मत
दहाड़ें, याकू 5:1 मुसीबतें, उनकी वजह से द.
दाँत, मत्ती 8:12.
दाँव-पेंचों, इफि 6:11 शैतान के दाँ.
दाख-मदिरा, यूह 2:9 जो दा. में बदल चुका था
1तीमु 5:23 अपने पेट के लिए थोड़ी दा. पिया कर
प्रका 18:3 क्रोध और व्यभिचार की दा.
दाखिल, प्रेषि 14:22 परमेश्वर के राज में दा. होना है
इब्रा 4:6, 10; 9:12, 24; 2पत 1:11.
दागदार, यहू 23 खुद को दा. कर लिया
दाता, लूका 22:25 दा. कहलाते हैं
दान, रोमि 15:26; 2कुरिं 9:13.
दान-पात्रों, मर 12:41; लूका 21:1.
दाना, 1कुरिं 15:37 पौधा नहीं सिर्फ एक दा.
दानिय्येल, मत्ती 24:15.
दायरे से बाहर, 2यूह 9 दा. निकल जाता है
दायीं, मत्ती 20:23 मेरी दा. तरफ बैठने की
मत्ती 25:33 भेड़ों को अपनी दा. तरफ करेगा
प्रेषि 7:55 यीशु को परमेश्वर की दा. तरफ खड़े
इब्रा 10:12 परमेश्वर की दा. तरफ जा बैठा
दार्शनिकों, प्रेषि 17:18 स्तोइकी दा.
दावत, लूका 5:29 लेवी ने स्वागत में दा. रखी
यहू 12 छिपी चट्टानें तुम्हारे भाईचारे की दा. में
दावतों, मत्ती 23:6 दा. में खास जगह
दावा, 1तीमु 1:7.
दाविद, मत्ती 21:9 कहते रहे: दा. के वंशज को बचा ले
लूका 20:41 कैसे मसीह, दा. का वंशज है?
प्रेषि 2:34 दा. स्वर्ग नहीं गया
दावे के साथ, तीतु 3:8 ज़ोर देते हुए दा. बोलता रह
दास, मत्ती 6:24 दो मालिकों का दा. बनकर सेवा नहीं
मत्ती 24:45 विश्वासयोग्य दा. कौन है
मत्ती 24:48 अगर दुष्ट दा. दिल में कहने लगे
मत्ती 25:30 निकम्मे दा. को बाहर फेंक दो
लूका 12:37 सुखी होंगे दा. जिनका मालिक उन्हें
लूका 17:10 कहो, हम निकम्मे दा. हैं
यूह 13:16 दा. अपने मालिक से बड़ा नहीं
रोमि 6:6 अब से पाप के दा. न बने रहें
रोमि 7:6 हम पवित्र शक्ति से दा. बनें
मत्ती 20:27; रोमि 6:18, 19; गला 1:10; 2तीमु 2:24.
दासों, प्रेषि 2:18 मैं अपने दा. और दासियों पर
प्रका 19:2 अपने दा. के खून का बदला
दासी, गला 4:30 दा. को बाहर कर
गला 4:31 दा. के नहीं बल्कि आज़ाद स्त्री के
दिकापुलिस, मत्ती 4:25; मर 5:20; 7:31.
दिखाए, प्रका 22:6.
दिखाता, यूह 11:26 विश्वास दि. वह कभी न मरेगा
इब्रा 12:27 एक बार फिर दि. है कि नाश हो जाएँगी
याकू 5:7 किसान सब्र दि. है
दिखाते, 2कुरिं 4:13 हम भी विश्वास दि. और बोलते हैं
दिखाया, इब्रा 4:3 हमने विश्वास दि. है
दिखायी, इब्रा 11:1 विश्वास असलियतों का, जो दि. नहीं
मत्ती 23:28; 24:30; 2कुरिं 13:7.
दिखावा, गला 2:13 यहूदी दि. करने लगे
2तीमु 3:5 भक्ति का दि., मगर इसकी शक्ति का
1यूह 2:16 अपनी चीज़ों का दि.
दिखावे, लूका 20:47 दि. के लिए लंबी-लंबी प्रार्थनाएँ
दिन, मत्ती 24:22 वे दि. घटाए गए होते
मर 13:32 उस दि. या वक्त के बारे में कोई नहीं
प्रेषि 3:19 तुम्हारे लिए ताज़गी के दि. आएँ
प्रेषि 17:31 उसने एक दि. तय किया है जिसमें न्याय
रोमि 14:5 कोई एक दि. को दूसरे से बड़ा मानता है
2कुरिं 6:2 अभी उद्धार का दि. है
2पत 3:8 हज़ार साल, एक दि. के बराबर
दिन का तारा, 2पत 1:19 दि., दिलों में
दिन की यात्रा, प्रेषि 1:12.
दिमाग, मत्ती 22:37 यहोवा से पूरे दि. से
दिमागी, 1यूह 5:20 उसने हमें दि. काबिलीयत दी है
दिमागी हालत, रोमि 1:28 भ्रष्ट दि.
दिया गया, लूका 12:48 जिस किसी को बहुत दि.
दिल, मत्ती 5:8 सुखी हैं वे जो दि. के साफ हैं
मत्ती 15:8 इनका दि. मुझसे कोसों दूर है
मत्ती 22:37 यहोवा से पूरे दि. से प्यार करना
मत्ती 26:41 दि. तैयार है, मगर शरीर
रोमि 10:10 इंसान दि. से विश्वास करता है
रोमि 11:7 दि. कठोर हो गए
इब्रा 3:8 दि. को कठोर न कर लेना
लूका 12:34; 2कुरिं 3:3; याकू 4:8; 5:8; 1पत 3:15; प्रका 17:17.
दिला रहे, 1कुरिं 10:22 यहोवा को जलन दि. हैं
दिलासा, लूका 2:25 इसराएल को दि.
यूह 11:19 यहूदी, मारथा को दि. देने
रोमि 15:4 शास्त्र से दि.
1कुरिं 14:3 मज़बूत करता, दि. देता है
2कुरिं 1:4 दुःख झेलनेवाले को दि. दे सकें
मत्ती 5:4; 2कुरिं 1:3, 4; फिलि 2:1; कुलु 2:2.
दिलों की कठोरता, मत्ती 19:8; मर 10:5.
दिहाड़ी, मत्ती 20:1 अपने बाग में दि. पर काम करनेवाले
दीए, प्रका 4:5.
दीन, मत्ती 11:29 कोमल-स्वभाव और दिल से दी.
रोमि 12:16 जिन बातों को दी.-हीन समझा जाता है
याकू 1:10 अमीर अपने दी. किए जाने पर
दीनता, फिलि 2:3 मन की दी. के साथ
प्रेषि 20:19; इफि 4:2; कुलु 3:12.
दीनार, मत्ती 20:2 दिन की मज़दूरी एक दी.
मत्ती 20:9 हरेक को एक दी. मिला
मर 12:15 एक दी. लाकर मुझे दिखाओ
मत्ती 20:10, 13; 22:19; लूका 20:24.
दीपक, मत्ती 5:15 दी. टोकरी से ढककर नहीं
मत्ती 6:22 आँख, शरीर का दी. है
मत्ती 25:1 दस कुंवारियों ने अपने-अपने दी. लिए
लूका 12:35 तुम्हारे दी. जलते रहें
प्रका 22:5 दी. की ज़रूरत नहीं, क्योंकि परमेश्वर
दीपदान, इब्रा 9:2; प्रका 1:12, 13, 20; 2:1.
दीवारों, इब्रा 11:30 विश्वास दी., ढह गयीं
दुःख, लूका 24:26 मसीह दुः. झेले
रोमि 8:17 साथ दुः. झेलें ताकि साथ महिमा पाएँ
रोमि 8:18 दुः. कुछ भी नहीं
2कुरिं 8:2 बड़ी परीक्षा के दौरान दुः.
फिलि 1:29 उसकी खातिर दुः. सहो
कुलु 1:24 मैं दुः. झेलने में खुशी मना रहा हूँ
2तीमु 2:3 दुः. उठाने से न कतरा
इब्रा 5:8 दुः. सह-सहकर आज्ञा माननी सीखी
इब्रा 10:32 तुमने दुः. तकलीफों के संघर्ष में धीरज धरा
याकू 5:13 क्या तुम्हारे बीच कोई दुः. झेल रहा है?
1पत 2:21 मसीह ने दुः. उठाया, तुम्हारे लिए आदर्श
1पत 3:17 भलाई करने की वजह से दुः. उठाओ
1पत 4:1 शारीरिक दुः. झेल चुका है पाप से बाज़
1पत 5:9 ऐसी ही दुः. तकलीफें
मत्ती 16:21; प्रेषि 26:23; फिलि 3:10; 2तीमु 1:8; 2:9; इब्रा 2:10, 18; 1पत 3:14; 4:13; 5:10.
दुःख-तकलीफें, 1पत 2:19 दुः. सहता है
दुःख-तकलीफों, 1तीमु 6:10 कई दुः. से खुद को छलनी
दुःखदायी, इब्रा 12:11 अनुशासन दुः. लगता है
दुःखी, इफि 4:30 परमेश्वर की पवित्र शक्ति को दुः.
दुःखों, 2कुरिं 1:7 तुम दुः. में हिस्सेदार हो
दुगुना, प्रका 18:6 उसे दु. दो
दुनिया, लूका 4:5 उसे दु. के तमाम राज्य दिखाए
यूह 3:16 परमेश्वर ने दु. से इतना ज़्यादा प्यार किया
यूह 14:19 फिर दु. मुझे नहीं देखेगी
यूह 14:30 दु. का राजा आ रहा है
यूह 15:19 दु. के होते, दु. पसंद करती
यूह 17:16 वे दु. के नहीं हैं, जैसे
यूह 18:36 मेरा राज इस दु. का नहीं
प्रेषि 17:6 जिन आदमियों ने दु. में उथल-पुथल मचा
रोमि 4:13 अब्राहम दु. का वारिस होगा
1कुरिं 4:9 दु. के लिए तमाशा
इब्रा 2:5 परमेश्वर ने आनेवाली दु. को अधीन नहीं
याकू 4:4 दु. के साथ दोस्ती परमेश्वर से दुश्मनी?
2पत 3:6 उस वक्त की दु. प्रलय से डूबकर
1यूह 5:19 दु. शैतान के कब्ज़े में पड़ी हुई
मत्ती 25:34; यूह 8:23; 17:5, 6; इफि 1:4; 2:2; याकू 1:27; 1यूह 2:15, 16; प्रका 17:8.
दुनिया की, मत्ती 24:21 दु. शुरूआत से
रोमि 1:20 उसके गुण दु. रचना के वक्त से दिखायी
दुनिया के, 1यूह 2:2 बलिदान, सारी दु. लिए
दुनिया की व्यवस्था, मत्ती 13:39 दु. और
मत्ती 24:3 दु. के आखिरी वक्त की निशानी
गला 1:4 हमें दुष्ट दु. से छुटकारा दिलाए
मत्ती 28:20; मर 10:30; लूका 18:30; 1तीमु 6:17.
दुनिया की व्यवस्थाएँ, इब्रा 1:2 उसने दु. बनायीं
दुनिया के लोगों, इफि 4:17 अब से दु. की तरह न बनो
1पत 2:12 दु. के बीच बढ़िया चालचलन बनाए रखो
दुनिया के शासकों, इफि 6:12 दु. से
दुनियादारी के उसूल, गला 4:3; कुलु 2:8.
दुनियावी, 2कुरिं 1:12 दु. बुद्धि नहीं बल्कि परमेश्वर की
दुराचार, मत्ती 24:12 दु. के बढ़ जाने से प्यार ठंडा
2कुरिं 6:14 नेकी के साथ दु. का क्या मेल?
2थिस्स 2:7 दु. एक रहस्य है, काम शुरू कर चुका है
इब्रा 1:9 सच्चाई से प्यार किया, दु. से नफरत की
दुराचारी, लूका 22:37 उसकी गिनती दु. में हुई
2थिस्स 2:8 दु. सामने आ जाएगा
मत्ती 7:23; 1तीमु 1:9; 2पत 2:7, 3:17; 2थिस्स 2:3.
दुराचारी पुरुष, 2थिस्स 2:3.
दुर्दशा, याकू 4:9 दु. पर मातम करो
दुलार, 1थिस्स 2:7.
दुल्हन, प्रका 21:2 जैसे दु. अपने दूल्हे के लिए सिंगार
प्रका 21:9 तुझे दु. दिखाता हूँ, मेम्ने की दु.
दुविधा, प्रेषि 5:24 वे दु. में पड़ गए
दुश्मन, मत्ती 10:36 एक आदमी के दु.
रोमि 12:20 अगर तेरा दु. भूखा हो तो उसे खिला
1कुरिं 15:26 आखिरी दु. मिटा दिया जाएगा, मौत है
याकू 4:4 दुनिया का दोस्त परमेश्वर का दु. है
1पत 5:8 तुम्हारा दु. शैतान
दुश्मनों, 1कुरिं 15:25 सारे दु. को उसके पाँव तले कर
दुश्मनी, रोमि 8:7 शरीर की बातों पर मन लगाना, दु.
याकू 4:4 दुनिया के साथ दोस्ती परमेश्वर से दु.
दुष्ट, मत्ती 6:13 हमें दु. से बचा
मत्ती 24:48 दु. दास अपने दिल में कहने लगे
यूह 5:29 जो दु. कामों में लगे रहे
इफि 6:16 दु. के जलते तीरों को बुझा
दुष्टता, 1कुरिं 5:8 बुराई और दु. के
1थिस्स 5:22 हर तरह की दु. से दूर रहो
1यूह 5:17 दु. के सारे काम पाप हैं
दुष्ट दूत, इफि 6:12.
दुष्ट स्वर्गदूत, याकू 2:19 दु. मानते और काँपते
दुष्ट स्वर्गदूतों, 1कुरिं 10:21 और दु. की मेज़ से
1तीमु 4:1 दु. की शिक्षाओं पर ध्यान देंगे
प्रका 16:14 दु. की प्रेरणा से कहे गए वचन
मत्ती 12:24; 1कुरिं 10:20; प्रका 18:2.
दुष्ट स्वर्गदूत समाए, मत्ती 15:22; मर 1:32; लूका 8:36; यूह 10:21.
दुष्टों, प्रेषि 2:23.
दूत, मत्ती 11:10 अपना दू. भेज रहा हूँ
2कुरिं 12:7 शैतान का एक दू.
फिलि 2:25 इपफ्रुदीतुस, तुम्हारा दू.
दूतों, इफि 6:12 कुश्ती, शक्तिशाली दुष्ट दू. से
दूध, 1कुरिं 3:2 मैंने तुम्हें दू. दिया, न कि कुछ
इब्रा 5:12 तुम उनकी तरह बन गए जिन्हें सिर्फ दू.
1पत 2:2 शुद्ध दू. के लिए ज़बरदस्त भूख
दूध पिलानेवाली, 1थिस्स 2:7.
दूध-पीते बच्चों, मत्ती 21:16.
दूर, मत्ती 16:23 मेरे सामने से दू. हो
रोमि 11:26 अभक्ति के काम दू. करेगा
कुलु 1:21 तुम एक वक्त परमेश्वर से दू. थे
1थिस्स 4:3 व्यभिचार से दू. रहो
2तीमु 2:16 खोखली बातों से दू. रह
2तीमु 2:21 मामूली इस्तेमाल के बर्तनों से खुद को दू.
तीतु 3:9 कानून के बारे में बखेड़ों से दू. रह
इब्रा 3:10 इनके दिल हमेशा दू. हो जाते हैं
इब्रा 3:12 दू. जाने की वजह से विश्वास न हो
1पत 2:11 शरीर की ख्वाहिशों से दू. रखा
दूल्हे, मत्ती 25:1 दू. से मिलने निकलीं
प्रका 21:2 जैसे एक दुल्हन अपने दू. के लिए सिंगार
मत्ती 9:15; 25:5, 6, 10; यूह 3:29.
दूषित, मत्ती 15:18 इंसान को दू. करती हैं
तीतु 1:15 जो दू. हैं उनके लिए कुछ भी शुद्ध नहीं
इब्रा 13:4 शादी की सेज दू. न की जाए
दूसरी भेड़ें, यूह 10:16 मेरी दू. भी हैं
दूसरी मौत, प्रका 2:11 दू. से नुकसान
प्रका 20:6 इन पर दू. का कोई अधिकार नहीं
प्रका 20:14 इसका मतलब है, दू.
प्रका 21:8 इसका मतलब, दू.
दूसरों की खातिर बिनतियाँ, 1तीमु 2:1 प्रार्थनाएँ, दू.
दृश्य, 1कुरिं 7:31 दुनिया का दृ. बदल रहा है
देख, मत्ती 13:14 देखोगे मगर हरगिज़ न दे. पाओगे
रोमि 8:24 इंसान जिसे दे. लेता है क्या उसकी आशा
प्रका 3:18 आँखों में सुरमा ताकि तू दे. सके
देखकर, मत्ती 14:19 आकाश की तरफ दे. उसने
देखता, लूका 9:62 हाथ रखने के बाद पीछे दे.
प्रेषि 17:22 एथेन्स के लोगो, मैं दे. हूँ
देखते, 2कुरिं 5:16 शरीर के मुताबिक नहीं दे.
देखने, यूह 8:56 अब्राहम मेरा दिन दे.
देखनेवाला कोई नहीं, 1तीमु 5:5 विधवा जिसका दे.
देखभाल, 1तीमु 5:8 अगर कोई अपनों की दे. नहीं
देखरेख, 1तीमु 3:5 घरबार की दे. करना नहीं जानता
देखा, यूह 1:18 इंसान ने परमेश्वर को कभी नहीं दे.
यूह 14:9 मुझे दे. उसने पिता को भी दे.
यूह 20:29 तू ने मुझे दे. यकीन करता है?
इब्रा 11:13 वादा, दूर से ही दे.
1यूह 4:20 भाई से जिसे उसने दे. प्यार नहीं करता
देखी, कुलु 1:16 चीज़ें, दे. हों या अनदेखी
देखेंगे, मत्ती 5:8 जो दिल के साफ हैं, परमेश्वर को दे.
देखे, मत्ती 27:53 बहुत-से लोगों ने दे.
देखो, मत्ती 6:26 पंछियों को ध्यान से दे.
देता है, 2कुरिं 9:10 बहुतायत में बीज दे.
गला 3:5 तुम्हें पवित्र शक्ति दे. और काम करता है
फिलि 3:9 नेकी जिसे परमेश्वर दे.
फिलि 4:13 जो मुझे ताकत दे., उसी से
देते हुए, प्रेषि 8:18.
देने, प्रेषि 20:35 ज़्यादा खुशी दे. में
देर, इब्रा 10:37 आएगा और दे. न करेगा
देरी, 2पत 3:9 यहोवा दे. नहीं करता
देवताओं, प्रेषि 17:18 विदेशी दे. का प्रचारक
देवताओं के भक्त, प्रेषि 17:22 दे. हो
देवी, प्रेषि 19:27, 37.
देश, मत्ती 4:16.
देहात, मर 6:36, 56; लूका 9:12.
दो, मत्ती 10:8 मुफ्त पाया, मुफ्त दो.
रोमि 13:7 जिसका जो हक बनता है उसे दो
दोगली बातें बोलनेवाला, 1तीमु 3:8 सेवक दो. न हो
दोनों एक तन होंगे, इफि 5:31.
दोनों तरफ तेज़ धारवाली, इब्रा 4:12 दो. तलवार से
दोष, लूका 6:37 हरगिज़ दो. नहीं लगाया जाएगा
यूह 18:38 मैं उसमें कोई दो. नहीं पाता
दोष-पत्र, यूह 19:19 पीलातुस ने एक दो. लिखकर
दोष लगाना, लूका 6:37 दो. बंद करो, तुम पर दोष नहीं
दोष लगानेवाला, प्रका 12:10 हमारे भाइयों पर दो. नीचे
दोषी, लूका 23:4 मैं इस आदमी को दो. नहीं पाता
यूह 12:48 वचन उसे आखिरी दिन में दो. ठहराएगा
रोमि 2:1 तू दो. ठहराता है, खुद वही काम करता
रोमि 5:13 जहाँ कानून नहीं, वहाँ पाप का दो. नहीं
रोमि 14:4 तू दूसरे के नौकर को दो. ठहरानेवाला
1कुरिं 11:27 अयोग्य है, दो. ठहरेगा
याकू 5:6 तुमने दो. ठहराकर मार डाला
मत्ती 12:7, 37, 41, 42; रोमि 9:19; 1कुरिं 11:32; 2कुरिं 3:9; इब्रा 8:8; 1यूह 3:20.
दोस्त, लूका 16:9 अपने लिए दो. बना लो
याकू 4:4 दुनिया का दो. परमेश्वर का दुश्मन है
मत्ती 11:19; यूह 15:14; 19:12.
दोस्तों, यूह 15:13 अपने दो. की खातिर जान दे दे
दोस्ती, याकू 4:4 दुनिया के साथ दो.
दौड़, 1कुरिं 9:24 दौ. में दौड़नेवाले सभी दौड़ते हैं
2तीमु 4:7 मैंने अपनी दौ. पूरी कर ली है
इब्रा 12:1 उस दौ. में जिसमें हमें दौड़ना है दौड़ते रहें
दौड़ते, 1कुरिं 9:24 सभी दौ. हैं, एक ही को
इब्रा 12:1 आओ धीरज से दौ. रहें
दौर, रोमि 13:13 नशेबाज़ी के दौ.
दौरा, मत्ती 10:23.
दौलत, लूका 16:9 बेईमानी की दौ. से दोस्त बना लो
इब्रा 11:26 उसने समझा कि निंदा सहना दौ. है
लूका 16:11; इफि 3:8; प्रका 18:17.
दौलतमंद, लूका 18:25 दौ. आदमी के दाखिल होने से
ध
धकेल, 1तीमु 6:9 जो इंसान को बरबादी में ध. देती
धधकती, 2थिस्स 1:7 ध. आग में
धन, मत्ती 6:20 स्वर्ग में ध. जमा करो
मत्ती 6:21 जहाँ ध., वहीं तेरा दिल होगा
धन-दौलत, मत्ती 6:24 ध. की गुलामी
याकू 5:2 तुम्हारी ध. सड़ गयी है
धनवानो, याकू 5:1 ध. सुनो, रोओ
धनी, 2कुरिं 8:7 तुम, विश्वास में ध. हो
1तीमु 6:18 भले कामों में ध. बनें
याकू 2:5 विश्वास में ध. और राज के वारिस
धनुष, प्रका 6:2.
धन्य, 1तीमु 6:15 ध. और एकमात्र शक्तिमान सम्राट
धन्यवाद, मत्ती 26:27 प्याला लेकर ध. दिया
यूह 11:41 पिता, मैं तेरा ध. करता हूँ कि तू ने सुनी
प्रेषि 28:15 पौलुस ने परमेश्वर को ध. दिया
रोमि 14:6 क्योंकि वह ध. देकर
1कुरिं 1:4 मैं हमेशा परमेश्वर का ध. करता हूँ
1कुरिं 10:16 प्याला, जिसके लिए हम ध. देते हैं
1कुरिं 10:30 अगर मैं ध. देकर खाता हूँ, तो मुझे क्यों
1कुरिं 14:17 तू बढ़िया तरीके से ध. देता है, मगर
2कुरिं 9:15 वरदान के लिए उसका ध. हो
इफि 5:20 यीशु के नाम से ध. करते रहो
1तीमु 4:4 बशर्ते उसे ध. के साथ खाया जाए
2कुरिं 4:15; फिलि 4:6; प्रका 7:12.
धमकाना, इफि 6:9 ध. छोड़ो
धमकाने, प्रेषि 9:1 शाऊल अब भी ध. और मार डालने
धमकियाँ, 1पत 2:23 जब दुःख झेल रहा था, तो ध. नहीं
धमकियों, प्रेषि 4:29 उनकी ध. पर ध्यान दे
धरती, मत्ती 5:5 ध. के वारिस होंगे
लूका 2:14 ध. पर उन लोगों को शांति
प्रका 12:12 ध. और समुद्र पर हाय
यूह 3:12; रोमि 10:18; 2कुरिं 5:1; इब्रा 1:6.
धर दबोचा, प्रेषि 19:16 एक-एक कर ध.
धर्म, प्रेषि 26:5 अपने ध. के सबसे कट्टर पंथ
धर्म-परिवर्तन, प्रेषि 15:3 गैर-यहूदियों ने ध. किया
धावा बोल दिया, प्रेषि 17:5 यासोन के घर पर धा.
धिक्कार, 1कुरिं 9:16 धि. है मुझ पर अगर मैं न सुनाऊँ
धीरज, मत्ती 24:13 जो अंत तक धी. धरता है
लूका 21:19 तुम धी. धरने की वजह से
रोमि 2:7 धी. के साथ भले काम में
रोमि 5:3, 4 दुःख-तकलीफों से धी. पैदा होता है
रोमि 12:12 संकट में धी. धरो
रोमि 15:4 धी. के ज़रिए हम आशा रख सकें
इब्रा 12:1 दौड़ में धी. से दौड़ते रहें
याकू 5:11 अय्यूब के धी. के बारे में सुना है
1पत 2:20 तुम धी. धरते हो, परमेश्वर की नज़र में
लूका 8:15; 1थिस्स 1:3; 2पत 1:6; प्रका 13:10.
धीरे-धीरे दूर, इब्रा 2:1 कभी-भी बहकर धी. न चले जाएँ
धुंध, याकू 4:14 तुम धुं. की तरह हो जो दिखायी देती है
धुंधला, 1कुरिं 13:12 हम धुं. आकार देखते हैं
धुत्त, यूह 2:10 जब लोग धु. हो जाते हैं
इफि 5:18 पीकर धु. न हो
1थिस्स 5:7 जो धु. होते हैं वे रात के वक्त धु. होते हैं
धूआं, प्रका 14:11 उनके तड़पाए जाने का धू. उठता
धूप, प्रका 8:4 प्रार्थनाओं के साथ धू.
धूपदानी, इब्रा 9:4 सोने की धू. और संदूक था
धूर्त्त, 2कुरिं 12:16 तुम कहते हो मैं धू. था
धूल, मत्ती 10:14 अपने पैरों की धू. झाड़ देना
धोकर, प्रका 7:14 अपने चोगे धो. सफेद किए
धोखा, 1कुरिं 15:33 धो. न खाओ। बुरी सोहबत
1यूह 1:8 हम खुद को धो. दे रहे हैं
धोखा देनेवाले, 2कुरिं 6:8; 2यूह 7.
धोखे, गला 6:7 धो. में न रहो: परमेश्वर की खिल्ली नहीं
धोखे से पकड़वाएगा, मत्ती 26:21 तुममें से एक मुझे धो.
धोना, मत्ती 15:2; यूह 9:11; 13:5.
धोबी, मर 9:3 इतने सफेद कि कोई भी धो.
ध्यान, प्रेषि 3:23 जो भविष्यवक्ता पर ध्या. नहीं देगा
फिलि 4:8 इन्हीं बातों पर ध्या. देते रहो
1तीमु 4:16 खुद पर ध्या. देता रह
इब्रा 2:1 हमने जो सुनी हैं, उन पर ध्या. देना
इब्रा 3:1 प्रेषित पर ध्या. दो
2पत 1:19 ध्या. लगाकर अच्छा कर रहे हो
2पत 3:5 वे इस बात पर ध्या. नहीं देते कि
1यूह 1:1 ध्या. से गौर किया
ध्यान बँटा हुआ, लूका 10:40 मारथा का ध्या.
ध्यान भटकाए, 1कुरिं 7:35 बिना ध्या. सेवा
ध्यान से, मत्ती 6:26 पंछियों को ध्या. देखो
न
नंगा, कुलु 2:15 हुकूमतों को नं. कर
प्रका 3:17 तू गरीब, अंधा और नं. है
प्रका 16:15 ताकि वह नं. न फिरे
प्रका 17:16 उसे तबाह और नं. कर देंगे
नंगे, 2कुरिं 5:3 हम नं. नहीं पाए जाएँगे
नकल, इब्रा 9:24 असल की न.
नक्शे-कदम, 1पत 2:21 उसके न. पर चलो
नगर-अधिकारी, प्रेषि 16:20, 22, 38.
नगर-प्रमुख, प्रेषि 19:35 न. ने भीड़ को शांत किया
नगरी, प्रका 21:2 पवित्र न., नयी यरूशलेम
न छोड़, 1कुरिं 7:21 मौके को न.
नज़र, रोमि 16:17 उन पर न. रखो
गला 6:1 खुद पर न. टिकाए रखे
2थिस्स 3:14 ऐसे आदमी पर न. रखो
इब्रा 12:2 यीशु पर न. टिकाए रहें जो नुमाइंदा है
इब्रा 12:15 कड़ी न. रखो कि किसी से छीन न
नतनएल, यूह 1:45, 46, 47, 48, 49; 21:2.
नतीजा, रोमि 5:18 न. सब किस्म के इंसानों के लिए
नदी, प्रका 16:12 अपना कटोरा महा न., पर उंडेला
प्रका 22:1 मुझे जीवन देनेवाले पानी की न. दिखायी
नन्हे-मुन्नों, मत्ती 11:25 न. पर प्रकट की
नपुंसक, मत्ती 19:12 कुछ न. पैदा हुए हैं
नप्ताली, मत्ती 4:13.
नफरत, मत्ती 5:43 अपने दुश्मन से न.
मत्ती 6:24 एक से न. और दूसरे से प्यार
मत्ती 24:9 राष्ट्रों की न. का शिकार बनोगे
लूका 6:22 सुखी हो तुम जब लोग तुमसे न. करें
लूका 6:27 जो तुमसे न. करते हैं उनके साथ भलाई
लूका 14:26 अपने पिता और माँ और पत्नी से न.
यूह 3:20 बुरे कामों में लगा रहता है, रौशनी से न.
यूह 7:7 दुनिया मुझसे न. करती है, क्योंकि मैं गवाही
यूह 12:25 जो इस दुनिया में अपनी जान से न.
यूह 15:19 इसलिए दुनिया तुमसे न. करती है
रोमि 7:15 जिस काम से मुझे न. है, वही करता हूँ
1यूह 3:15 जो अपने भाई से न. करता है वह
1यूह 4:20 फिर भी अपने भाई से न. कर रहा है, वह
मत्ती 10:22; तीतु 3:3; यहू 23; प्रका 17:16.
नफरत की, यूह 17:14 दुनिया ने उनसे न.
इब्रा 1:9 सच्चाई से प्यार दुराचार से न.
नमक, मत्ती 5:13 तुम पृथ्वी के न. हो
नमस्कार, 1कुरिं 16:21 तुम्हें न.
2यूह 10 अपने घर में कभी आने मत देना, न न. करना
नमूना, 1तीमु 1:16 सहनशीलता, एक न.
इब्रा 9:9 निवास-स्थान तय वक्त के लिए एक न. है
याकू 5:10 भविष्यवक्ताओं, उसे न. मानकर
2पत 2:6 भक्तिहीन लोगों के लिए न. ठहराया
नमूने, 2तीमु 1:13 न. को थामे रह
नम्र, फिलि 2:8 खुद को न. किया
याकू 4:6 न. लोगों को महा-कृपा देता है
याकू 4:10 यहोवा की नज़रों में खुद को न. करो
1पत 5:6 शक्तिशाली हाथ के नीचे खुद को न. करो
नम्रता, कुलु 2:18, 23 न. का ढोंग और उपासना
नम्रता का ढोंग, कुलु 2:18 न. करना पसंद है
नया किया जाएगा, मत्ती 19:28 जब सबकुछ न.
नया, मत्ती 26:29 तुम्हारे साथ न. पीऊँ
रोमि 6:4 हम भी न. जीवन पाएँ
1पत 1:23 तुम्हें एक न. जीवन दिया गया
2पत 3:13 न. आकाश और नयी पृथ्वी
प्रका 14:3 मानो एक न. गीत गा रहे हैं
प्रका 21:5 देख! मैं सबकुछ न. बना रहा हूँ
नयी, यूह 13:34 मैं तुम्हें न. आज्ञा देता हूँ
2कुरिं 5:17 न. चीज़ें वजूद में आयी हैं
2कुरिं 5:17 मसीह के साथ, वह न. सृष्टि है
कुलु 3:10 न. शख्सियत पहन लो
लूका 22:20; गला 6:15; इब्रा 10:20; प्रका 3:12.
नया विश्वासी, 1तीमु 3:6 न. न हो
नया होता जा रहा, 2कुरिं 4:16.
नरक। गेहन्ना, कब्र, तारतरस देखें।
नर्मी, 1थिस्स 2:7 जैसे माँ वैसे न. से पेश आए
2तीमु 2:24 सब लोगों के साथ न. से पेश आए
नशे, प्रेषि 2:15.
नशेबाज़ी के दौर, गला 5:21 ईर्ष्या, न.
नश्वर, रोमि 6:12 मत होने दो कि न. शरीर में पाप राज
1कुरिं 15:53 यह जो न. है
रोमि 1:23; 8:11; 1कुरिं 15:54; 1पत 1:18, 23.
नश्वर दशा, 1कुरिं 15:42 न. में बोया जाता है
न सीखनेवाले, 2पत 3:16 चिट्ठियाँ, न. तोड़-मरोड़कर
नहलायी-धुलायी, 2पत 2:22 न. सूअरनी
नाइंसाफी, 1पत 2:19 ना. सहता है, अच्छी बात है
ना-उम्मीदी, 2कुरिं 4:8 ना. की हद तक नहीं
नाकाम, रोमि 3:23 शानदार गुण ज़ाहिर करने में ना.
2पत 1:10 तुम किसी भी तरह ना. न होगे
नागदौना, प्रका 8:11 तारे का नाम ना. है
नागरिक, प्रेषि 22:28 ना. होने के अधिकार
नागरिकता, फिलि 3:20 ना. स्वर्ग की है
नागरिक होने के अधिकार, प्रेषि 22:28.
नाचने, लूका 15:25.
नाजायज़, रोमि 13:13 न ना. संबंधों में
नानी, 2तीमु 1:5 तेरी ना. लोइस
नाप, मत्ती 7:2 जिस ना. से तुम नापते हो
लूका 6:38 ना. भर-भरकर, दबा-दबाकर, ऊपर तक
ना-मंज़ूर, 2कुरिं 13:5, 6, 7.
नाम, मत्ती 6:9 तेरा ना. पवित्र किया जाए
मत्ती 12:21 राष्ट्र उसके ना. पर आशा रखेंगे
मत्ती 24:9 मेरे ना. की वजह से नफरत का शिकार
लूका 21:12 मेरे ना. की खातिर राजाओं के सामने पेश
यूह 14:14 मेरे ना. से माँगोगे, मैं वह करूँगा
यूह 17:26 मैंने तेरा ना. बताया है
प्रेषि 4:12 कोई और ना. नहीं चुना
प्रेषि 15:14 राष्ट्रों से लोग जो परमेश्वर के ना. से
रोमि 10:13 यहोवा का ना. पुकारता है, उद्धार पाएगा
इफि 3:15 हर परिवार का ना. वजूद में आया
फिलि 2:9 वह ना. जो दूसरे हर ना. से महान है
नाम की खातिर, प्रका 2:3 मेरे ना. बहुत कुछ सहा
नाम से, मत्ती 24:5; मर 9:39; प्रेषि 4:17; 5:28.
नामान, लूका 4:27.
नामी स्त्रियाँ, प्रेषि 17:4 ना. भी थीं
नामुमकिन, मत्ती 19:26 इंसानों के लिए यह ना. है
लूका 1:37 परमेश्वर के मुँह से निकली बात ना. नहीं
इब्रा 6:18 परमेश्वर का झूठ बोलना ना.
मत्ती 17:20; मर 10:27; प्रेषि 2:24; इब्रा 11:6.
नाराज़, मर 10:14 यीशु ना. हुआ
नाव/जहाज़ का पिछला हिस्सा, मर 4:38; प्रेषि 27:29, 41.
नाविक, प्रेषि 27:27; प्रका 18:17.
नाश, मत्ती 18:14 इन छोटों में से एक भी ना. हो
मत्ती 25:46 हमेशा के लिए ना.
यूह 3:16 ना. न किया जाए बल्कि ज़िंदगी पाए
रोमि 9:22 क्रोध के बर्तन जो ना. होने के लायक हैं
1कुरिं 1:18 उन लोगों के लिए मूर्खता जो ना. हो रहे हैं
इब्रा 11:31 विश्वास से राहाब ना. नहीं हुई
याकू 4:12 जो बचा सकता और ना. कर सकता है
2पत 2:9 दुष्टों को ना. करने के लिए
2पत 3:9 नहीं चाहता कि कोई भी ना. हो
यहू 5 उन्हें ना. कर दिया जिन्होंने विश्वास नहीं
प्रका 17:8 जंगली जानवर का ना. हो जाएगा
लूका 17:27; प्रेषि 8:20; 2कुरिं 4:9; इब्रा 10:39; 2पत 3:7, 16.
नाश करनेवाला, इब्रा 11:28 ना. उनके पहलौठों को
नाश करनेवाले, 1कुरिं 10:10 ना. के हाथों मारे गए
नाश हो गए, यहू 11.
नाश हो जाएँगी, इब्रा 12:27 फिर दिखाता है कि ना.
नासमझ, लूका 24:25; तीतु 3:3.
नासरत, यूह 1:46 ना. से अच्छा निकल सकता है?
नासरियों, प्रेषि 24:5 ना. के गुट
निंदा, मत्ती 12:31 पवित्र शक्ति के खिलाफ निं.
मर 3:29 पवित्र शक्ति के खिलाफ निं.
प्रेषि 13:45 झूठ बताकर परमेश्वर की निं. की
इब्रा 11:26 अभिषिक्त जन होने के नाते निं.
प्रका 16:21 कहर की वजह से परमेश्वर की निं.
रोमि 15:3; प्रेषि 6:11; 2तीमु 3:2; याकू 2:7; प्रका 2:9; 13:6; 17:3.
निकम्मे, लूका 17:10 नि. दास हैं
तीतु 3:14 नि. न हों
निकल आओ, 2कुरिं 6:17 नि. और खुद को अलग करो
प्रका 18:4 मेरे लोगो, उसमें से नि.
निकल जाने, प्रेषि 18:2.
निकलने, इब्रा 11:22 इसराएल के मिस्र से नि.
निकालकर, गला 4:15 अपनी आँखें नि.
निकाल बाहर करो, 1कुरिं 5:13 दुष्ट आदमी को नि.
निकालें, 2पत 2:9 यहोवा जानता है कि उन्हें कैसे नि.
निगरान, 1तीमु 3:2 नि. पर कोई आरोप न हो
निगरानी, प्रेषि 1:20 उसका नि. का पद
प्रेषि 20:28 पवित्र शक्ति ने तुम्हें नि. करनेवाले
1तीमु 3:1 नि. के पद की कोशिश में आगे बढ़ता
1पत 2:25 तुम्हारे जीवन की नि. करनेवाले
निगल, 2कुरिं 5:4 उसे जीवन नि. सके
1पत 5:8 गरजता शेर, ताक में कि किसे नि. जाए
प्रका 12:4 बच्चा जने तो बच्चे को नि. जाए
निचली अदालतें, मत्ती 10:17; मर 13:9.
निजी, रोमि 14:1 नि. विचारों के बारे में
निडर, प्रेषि 9:27 उसने नि. होकर प्रचार किया
नियम, 1कुरिं 4:6 जिससे तुम यह नि. सीख सको
गला 6:16 इस नि. के मुताबिक कायदे से चलेंगे
इब्रा 9:1 करार में नि. हुआ करते थे
निराश, रोमि 9:33 जो विश्वास करेगा नि. न होगा
1पत 2:6 विश्वास दिखानेवाला नि. न होगा
निर्दोष, मत्ती 27:24 मैं इस आदमी के खून से नि. हूँ
प्रेषि 20:26 मैं सब लोगों के लहू से नि. हूँ
फिलि 2:15 नि. और मासूम
1थिस्स 2:10 नेक और नि.
1थिस्स 3:13 हमारे परमेश्वर के सामने पवित्र और नि.
1थिस्स 5:23 मौजूदगी के दौरान नि. हालत में सुरक्षित
1तीमु 3:10 सेवकों, क्योंकि ये नि. पाए गए हैं
1तीमु 6:14 बेदाग और नि. रहते हुए मानता रह
निर्बुद्धि, रोमि 1:21 नि. हृदय अंधकार से
निर्भर, रोमि 9:11 कामों पर नि. न होकर
1पत 4:11 परमेश्वर की शक्ति पर नि., सेवा करे
निर्माण करनेवाला, इब्रा 11:10 नि. परमेश्वर है
निवास, 1कुरिं 3:16 पवित्र शक्ति तुममें नि. करती है?
निवास-स्थान, इफि 2:22 परमेश्वर के लिए एक नि.
इब्रा 9:11 परिपूर्ण नि. जो बनाया नहीं
निवासी, लूका 15:15.
निशान, यूह 20:25 उसके हाथों में कीलों के नि.
प्रका 13:17 जिस किसी पर यह नि. न हो, वह न
प्रका 14:9 जंगली जानवर की पूजा करता है, वह नि.
प्रका 20:4 न अपने माथे पर नि. लगवाया
निशानी, मत्ती 12:39 नि. की ताक में, मगर कोई नि.
मत्ती 24:3 तेरी मौजूदगी की क्या नि. होगी
लूका 11:29 योना की नि. को छोड़ कोई नि. नहीं
1कुरिं 11:10 स्त्री अधीनता की नि. रखे
फिलि 1:28 यह नि. परमेश्वर की तरफ से
प्रका 12:1 स्वर्ग में एक बड़ी नि. दिखायी दी
प्रका 15:1 मैंने स्वर्ग में एक और नि. देखी
निशानियों, मत्ती 16:3 समय की नि. का मतलब नहीं
प्रेषि 7:43 नि. को जिन्हें तुमने इसलिए बनाया कि
गला 6:17 शरीर पर उन नि. को
निशानियाँ, लूका 21:25 सूरज, चाँद में नि. दिखायी देंगी
निष्कपट, 1पत 1:22 नि. प्यार
निष्कलंक, याकू 1:27 शुद्ध और नि. उपासना
1पत 1:4 विरासत जो नि. और कभी नहीं मिटेगी
यहू 24 तुम्हें नि. खड़ा कर सकता है
निष्फल, 2पत 1:8 ठंडे पड़ने या नि. होने नहीं देंगे
नींद, यूह 11:11 लाज़र, मैं उसे नीं. से जगाने
रोमि 13:11 नीं. से जाग उठने की घड़ी आ चुकी
नींव, 1कुरिं 3:11 उस नीं. के सिवा
इफि 2:20 प्रेषितों की नीं. पर खड़ा किया
नीकुदेमुस, यूह 3:1, 4, 9; 7:50; 19:39.
नीच, रोमि 1:26.
नीचा किया जाएगा, लूका 14:11.
नीचे रखता, मत्ती 23:12 जो खुद को नी. है
नीनवे, मत्ती 12:41 नी. के लोग उठेंगे और
नीनवे के लोगों, लूका 11:30 नी. के लिए एक निशानी
नुकसान, लूका 10:19 कोई भी चीज़ तुम्हें नु. नहीं
1कुरिं 3:15 नु. उठाएगा, लेकिन बचा लिया जाएगा
फिलि 3:7 मैंने मसीह की खातिर नु. समझा
इब्रा 13:17 ऐसे में तुम्हारा नु. होगा
1पत 3:13 तो कौन तुम्हें नु. पहुँचाएगा
नुकसानदेह, मत्ती 12:36 हर नु. बात
1कुरिं 4:9 प्रेषितों को आखिर में नु. में
नुमाइश, कुलु 2:15 सब लोगों के सामने उनकी नु.
नूह, लूका 17:26 जैसा नू. के दिनों में हुआ
इब्रा 11:7 विश्वास से नू. ने पाने के बाद
नेक, मत्ती 13:43 जो ने. हैं, वे चमकेंगे
प्रेषि 10:35 जो ने. काम करता है वह भाता है
रोमि 3:10 कोई ने. नहीं, एक भी नहीं
रोमि 3:26 ने. ज़ाहिर कर सके ताकि नेक ठहराते
रोमि 10:3 परमेश्वर की नज़र में ने. ठहरने के लिए
इब्रा 10:38 ने. जन विश्वास से ज़िंदा रहेगा
1पत 3:12 यहोवा की आँखें ने. लोगों पर लगी रहती हैं
नेकी, रोमि 1:17 परमेश्वर अपनी ने. ज़ाहिर करता है
1कुरिं 15:34 ने. करने और पाप में न लगे रहो
1पत 3:14 अगर तुम ने. की खातिर दुःख उठाते हो
मत्ती 5:45; रोमि 2:13; 2तीमु 4:8; इब्रा 12:23.
नेक करार, रोमि 3:24 महा-कृपा से ने. दिया गया
1तीमु 3:16 आत्मिक शरीर में ने., स्वर्गदूतों के सामने
नेक काम, रोमि 5:18 एक ने.
नेक ठहराए, रोमि 2:13 ने. जाएँगे
नेक ठहराया, रोमि 5:1 विश्वास की वजह से ने. गया
याकू 2:24 कामों से ने. जाता है
रोमि 3:20; 5:9; याकू 2:21, 25.
नेक ठहरेंगे, रोमि 5:19.
नेता, मत्ती 23:10 न ने. कहलाना, तुम्हारा एक ही ने. है
नौकर, रोमि 14:4 तू दूसरे के घर के नौ. को दोषी
नौजवान, मत्ती 19:22; प्रेषि 2:17; 1तीमु 5:1; 1यूह 2:14.
न्याय, मत्ती 12:20 कामयाबी के साथ न्या. कायम
मत्ती 12:41 न्या. के वक्त उठेंगे
मत्ती 19:28 बैठकर बारह गोत्रों का न्या. करेंगे
लूका 23:41 हम न्या. के हिसाब से लायक हैं
यूह 5:22 पिता किसी का भी न्या. नहीं करता
यूह 16:11 दुनिया के राजा का न्या. किया गया है
प्रेषि 17:31 एक दिन जिसमें वह न्या. करनेवाला है
1कुरिं 5:13 परमेश्वर बाहरवालों का न्या. है?
1कुरिं 6:2 नहीं जानते कि पवित्र जन दुनिया का न्या.
2थिस्स 1:5 परमेश्वर के सच्चे न्या. का सबूत
2थिस्स 1:6 यह न्या. है कि बदले में
इब्रा 2:2 न्या. के मुताबिक सज़ा
1पत 1:17 पिता बिना पक्षपात किए न्या. करता है
1पत 4:17 न्या. की शुरूआत परमेश्वर के घर से होगी
2पत 3:7 न्या. के दिन तक यानी भक्तिहीन लोगों के
1यूह 4:17 न्या. के दिन बेझिझक बोलने
प्रका 11:18 वक्त आ पहुँचा जब मरे हुओं का न्या.
न्यायी, प्रेषि 10:42 जीवितों और मरे हुओं का न्या.
प्रेषि 13:20 उनके बीच न्याय न्या. ठहराए, शमूएल तक
कुलु 2:16 खाने के मामले में तुम्हारा न्या. न बने
2तीमु 4:1 यीशु, जीवितों का न्या. ठहराया गया
यूह 8:50; प्रेषि 24:25; 25:9; याकू 2:4.
न्याय-आसन, रोमि 14:10 परमेश्वर के न्या. के सामने
यूह 19:13; प्रेषि 8:12; 25:10; 2कुरिं 5:10.
न्यायदंड, इब्रा 10:27 न्या. का भयानक इंतज़ार
न्यौछावर, 1यूह 3:16 हमारे लिए अपनी जान न्यौ.
न्यौता, मत्ती 22:14 न्यौ. पानेवाले बहुत, मगर चुने गए
प
पंख, प्रका 12:14 बड़े उकाब के दो पं.
पंछियों, मत्ती 8:20 और पं. के बसेरे होते हैं
पंथ, प्रेषि 26:5 अपने धर्म के सबसे कट्टर पं. को
पकड़वानेवाले, मत्ती 27:3 उसे प. यहूदा ने देखा
यूह 18:2 उसे प. यहूदा को भी पता था
पकड़वाया, लूका 22:22 इंसान का बेटा प. जाएगा
पक्का, गला 3:15 करारनामा प. कर दिया जाता
गला 3:17 जिस करार को परमेश्वर ने पहले से प. कर
2पत 1:10 अपने बुलावे को प. करने
पक्की, 2तीमु 2:19 परमेश्वर ने जो प. नींव डाली है
पक्के तौर पर, इब्रा 6:17 वारिसों पर प. ज़ाहिर करना
पक्षपात की भावना, 1तीमु 5:21 बिना प. से
पक्षी, प्रका 18:2 घिनौने प. का बसेरा
पट्टियाँ, लूका 24:12; यूह 19:40; 20:5, 7.
पटियाँ, 2कुरिं 3:3 पत्थर की प. पर नहीं, दिलों पर
पड़ना, इब्रा 10:31 परमेश्वर के हाथों में प. भयानक बात
पड़ोसी, लूका 10:27 अपने प. से वैसे प्यार करना जैसे
लूका 10:36; रोमि 13:10; इफि 4:25.
पढ़कर, 1तीमु 4:13 लोगों के सामने प. सुनाने
पढ़ता, प्रका 1:3 सुखी है वह जो ज़ोर से प. है
पढ़ते, 2कुरिं 3:2 जिसे सब लोग जानते और प. हैं
पढ़ने, लूका 4:16.
पढ़नेवाला, मत्ती 24:15 प. समझ इस्तेमाल करे
पढ़ा, प्रेषि 13:1 हेरोदेस के साथ प. था
पढ़ाई, यूह 7:15 इसने स्कूलों में प. नहीं की?
पतरस, मत्ती 16:16 प. ने कहा: तू मसीह है
यूह 21:15 यीशु ने शमौन प. से कहा: क्या तू मुझसे
प्रेषि 10:26 प. ने उसे उठाकर कहा: खड़ा हो
मत्ती 26:75; यूह 18:10; प्रेषि 8:20; 10:13.
पतवार, याकू 3:4 जहाज़, एक प. के ज़रिए
पति, रोमि 7:2 कानूनी तौर पर प. से बंधी होती है
1कुरिं 7:2 हर स्त्री का अपना प. हो
1कुरिं 7:14 अविश्वासी प. पवित्र माना जाता है
1पत 3:1 पत्नियो, अपने-अपने प. के अधीन रहो
पतियो, इफि 5:25 प., अपनी-अपनी पत्नी से प्यार
कुलु 3:19 प., अपनी-अपनी पत्नी से प्यार करते रहो
1कुरिं 7:34; 14:35; कुलु 3:18.
पत्तियाँ, प्रका 22:2 प. राष्ट्रों के लोगों के रोग दूर करने
पत्थर, मत्ती 21:42 जिस प. को राजमिस्त्रियों ने
लूका 19:40 अगर खामोश रहे तो प. बोल उठेंगे
रोमि 9:32 ठोकर खिलानेवाले प. पर ठोकर खायी
1पत 2:6 मैं सिय्योन में एक चुना हुआ प. रखता हूँ
प्रका 2:17 प. पर एक नया नाम
पत्थरों पर खोदकर, 2कुरिं 3:7 कानून प. लिखा गया
पत्नियाँ, इफि 5:22 प. अधीन रहें
पत्नी, 1कुरिं 7:2 हर आदमी की अपनी प. हो
1कुरिं 7:39 प. पति के जीते-जी उससे बंधी
पद, प्रेषि 1:20 उसका प. दूसरा ले ले
1तीमु 3:1 निगरानी के प. की कोशिश
पदवी, 1तीमु 2:2 राजाओं और जो ऊँची प. रखते हैं
पदों, रोमि 13:1 परमेश्वर ने उनके मातहत प. पर
परंपरा, मत्ती 15:3 अपनी प. की वजह से
मर 7:13 अपनी प. की वजह से परमेश्वर के वचन
परंपराओं, गला 1:14 बापदादों की प. को मानने में
कुलु 2:8 खोखली बातों, इंसानों की प.
परख, 1पत 4:12 इसलिए हो रहा है कि तुम्हारी प. हो
परखकर, रोमि 12:2 तुम प. खुद के लिए मालूम
परख-शक्ति, 1कुरिं 10:15 जैसे उनसे जिनके पास प. है
परखे, याकू 1:3 तुम्हारे प. हुए विश्वास का
1पत 1:7 ताकि तुम्हारे प. हुए विश्वास का
प्रका 2:10 ताकि तुम पूरी हद तक प. जाओ
परखो, 1थिस्स 5:21 सब बातों को प., जो बढ़िया है उसे
परचे, प्रका 5:5 जीत हासिल की ताकि प. को खोले
परदा, मत्ती 27:51 प. फटकर दो टुकड़े हो गया
2कुरिं 4:3 प. उनके लिए जो नाश हो रहे हैं
1थिस्स 2:5 न लालच पर प.
परदे, इब्रा 10:20 नया रास्ता, जो प. से पार होकर
परदेसी, इफि 2:19 और प., मगर
परम-प्रधान, प्रेषि 7:48 प. नहीं रहता
लूका 1:32, 76; 6:35; प्रेषि 16:17.
परमेश्वर, लूका 20:25 मगर जो प. का है वह प. को
प्रेषि 17:29 प. सोने या
रोमि 2:11 प. भेदभाव नहीं करता
रोमि 13:6 वे प. के ठहराए जन-सेवक हैं
1कुरिं 14:33 प. गड़बड़ी का नहीं, बल्कि
2कुरिं 1:3 हमारे प्रभु यीशु का प. और पिता
इब्रा 12:29 प. आग भी है जो पूरी तरह भस्म कर
1यूह 4:8 प. प्यार है
परमेश्वर का राज, मत्ती 21:43 प. ले लिया जाएगा
लूका 17:20 प. ऐसे नहीं आ रहा कि साफ-साफ देखा
परमेश्वर के राज, मर 4:11 प. के पवित्र रहस्य की
लूका 9:62 जो मुड़कर देखता, वह प. के लायक नहीं
प्रेषि 14:22 बहुत तकलीफें झेलकर प. में दाखिल
लूका 6:20; रोमि 14:17; 1कुरिं 4:20.
परमेश्वर का वचन, इब्रा 4:12 प. जीवित है और
इफि 6:17 पवित्र शक्ति की तलवार, प.
प्रका 19:13 इस नाम से पुकारा जाता है, प.
परमेश्वर के वचन, मर 7:13 प. को रद्द कर देते हो
लूका 8:11; प्रेषि 6:7; 1थिस्स 2:13; 2तीमु 2:9; इब्रा 11:3; 2पत 3:5.
परमेश्वर का डर, इब्रा 5:7; 12:28.
परमेश्वर का सेवक, 2तीमु 3:17.
परमेश्वर की प्रेरणा, 2तीमु 3:16 पूरा शास्त्र प. से
परमेश्वर की बुद्धि के अनगिनत पहलू, इफि 3:10.
परमेश्वर की भक्ति, 1तीमु 4:8 प. फायदेमंद है
1तीमु 6:6 प., बशर्ते जो हमारे पास है उसी में
2तीमु 3:12 जितने प. के साथ उन पर ज़ुल्म
प्रेषि 3:12; 1तीमु 2:2; 3:16; 4:7; 6:5; तीतु 1:1; 2पत 1:3; 3:11.
परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक, 2कुरिं 7:10.
परमेश्वर के बंदे, 1तीमु 6:11.
परमेश्वर के स्तरों पर नहीं चलते, 1कुरिं 6:9.
परवाह, मत्ती 22:5 प. न की और अपने-अपने रास्ते
प्रका 12:11 जान की प. न की
परिपूर्ण, इब्रा 7:19 कानून ने कुछ भी प. नहीं किया
इब्रा 11:40 हमसे अलग प. न बनाए जाएँ
परिपूर्ण करनेवाला, इब्रा 12:2 यीशु हमारे विश्वास का प.
परिपूर्णता, इब्रा 7:11.
परिवार, इफि 3:15 हर प. का नाम वजूद में आया है
परीक्षा, मत्ती 4:7 यहोवा की प. न लेना
मत्ती 6:13 प. आए तो हमें गिरने न दे
मत्ती 26:41 ताकि तुम प. में न पड़ो
लूका 4:13 शैतान प. कर चुका
लूका 8:13 प. के वक्त गिर जाते हैं
1कुरिं 10:9 न हम यहोवा की प. लें
1कुरिं 10:13 तुम ऐसी प. से नहीं गुज़रे
1तीमु 6:9 अमीर प. और फंदे में फँस जाते हैं
इब्रा 4:15 सब बातों में प. हुई
याकू 1:12 इंसान जो प. में धीरज धरे रहता है
याकू 1:13 जब किसी की प. हो रही हो
2पत 2:9 उन्हें प. से कैसे निकाले
प्रका 3:10 मैं प. की घड़ी में तुझे संभाले रहूँगा
लूका 22:28; प्रेषि 5:9; गला 4:14; इब्रा 2:18; याकू 1:2.
परे, रोमि 11:33 कितने प.
परेशान, 1पत 3:14 न प. हो जाओ
परेशानी, फिलि 3:1 लिखना प. की बात नहीं
पर्दाफाश, 2पत 3:10 कामों का प. हो जाएगा
पलंग, लूका 8:16.
पलक, 1कुरिं 15:52 प. झपकते ही
पल-भर, लूका 4:5 प. में उसे दिखाए
2कुरिं 4:17 दुःख-तकलीफें प. के लिए
पवित्र, लूका 11:2 तेरा नाम प. किया जाए
रोमि 7:12 कानून अपने आप में प. है और
1कुरिं 3:17 परमेश्वर का मंदिर प. है और तुम
2कुरिं 11:2 तुम्हें एक प. कुँवारी की तरह सौंप सकूँ
इफि 1:4 ताकि हम प. और
1थिस्स 3:13 परमेश्वर के सामने प. और निर्दोष
2तीमु 3:15 प. शास्त्र के लेख तेरे जाने हुए हैं
इब्रा 2:11 जो प. किए जा रहे हैं, सब एक ही से
इब्रा 10:10 मसीह के चढ़ाए शरीर के ज़रिए प. किया
याकू 3:17 जो बुद्धि स्वर्ग से है, वह सबसे पहले प. है
प्रका 4:8 यहोवा परमेश्वर प., प., प. है
मत्ती 24:15; 1कुरिं 1:2; फिलि 4:8; 1पत 3:2.
पवित्र कर, यूह 17:17 से उन्हें प.
इब्रा 13:12 वह अपने लहू से लोगों को प. सके
पवित्र करता, यूह 17:19 मैं खुद को प. हूँ
पवित्र कामों के लिए अलग, 1कुरिं 6:11 प. किया
पवित्र जन, 1कुरिं 6:2 प. दुनिया का न्याय करेंगे?
पवित्र जनों, प्रेषि 26:10 मैंने प. को बंद किया
रोमि 12:13 प. की मदद करो
इफि 3:8 मुझ को, जो प. में सबसे छोटे से भी छोटा
इफि 4:12 प. का सुधार हो और काम करें
प्रका 11:18 वक्त, जब प. को इनाम दिया जाए
प्रका 17:6 स्त्री प. का खून पीकर
मत्ती 27:52; प्रका 13:7; 18:24.
पवित्र ठहराए, 1कुरिं 1:30 हमारे प. जाने का ज़रिया
1पत 1:2 पवित्र शक्ति के ज़रिए प. गए ताकि
पवित्र ठहराया, 2तीमु 2:21.
पवित्र ठहरो, 1थिस्स 4:3 परमेश्वर की मरज़ी तुम प.
पवित्रता, रोमि 6:19 नेकी के, जिससे प. हासिल हो
2कुरिं 7:1 परमेश्वर का भय मानते हुए पूरी हद तक प.
2कुरिं 11:3 प. जिसे पाने का हकदार मसीह है
1थिस्स 4:4 प. के साथ अपने शरीर को वश में रखना
1तीमु 2:15 विश्वास, प्यार, प. बनाए रखे
इब्रा 12:14 शांति बनाए रखने और प.
पवित्र बातों को ठुकराते हैं, 1तीमु 1:9.
पवित्र माना, 1कुरिं 7:14.
1पत 3:15 मसीह को अपने दिलों में प.
पवित्र रहस्य, रोमि 16:25 प. जो
1कुरिं 4:1 प्रबंधक जिन्हें परमेश्वर के प. सौंपे गए
1कुरिं 14:2 वह पवित्र शक्ति के ज़रिए प. बताता
1कुरिं 15:51 मैं तुम्हें एक प. बताता हूँ:
इफि 1:9 मरज़ी के बारे में प. हम पर ज़ाहिर किया
कुलु 1:26 प., जिसे छिपाकर रखा गया
1तीमु 3:16 परमेश्वर के लिए भक्ति का यह प.
प्रका 10:7 परमेश्वर का प. अपने दासों को सुनायी थी
पवित्र रहस्यों, मत्ती 13:11; मर 4:11; रोमि 11:25; 1कुरिं 13:2; इफि 3:3, 4; कुलु 4:3; प्रका 1:20.
पवित्र शक्ति, मत्ती 1:18 प. से गर्भवती
मत्ती 3:16 प. को कबूतर के रूप में उतरते
मत्ती 12:32 जो कोई प. के खिलाफ बोलता है
लूका 3:22 प. कबूतर जैसे आकार में
यूह 14:26 मददगार यानी प. जिसे पिता भेजेगा
प्रेषि 2:4 वे सभी प. से भर गए
प्रेषि 2:17 हर तरह के इंसान पर अपनी प. उंडेलूँगा
प्रेषि 7:51 ढीठ लोगो, प. का विरोध करते हो
प्रेषि 11:16 तुम प. से बपतिस्मा पाओगे
रोमि 8:6 प. की बातों पर मन लगाने का मतलब जीवन
रोमि 8:9 अगर परमेश्वर की प. सचमुच तुममें
रोमि 8:11 यीशु को जी उठानेवाले की प.
रोमि 8:16 प. हमारे अंदर के एहसास के साथ
1कुरिं 2:10 प. सब बातों की खोजबीन करती है
1कुरिं 3:16 परमेश्वर की प. तुममें निवास करती है?
1कुरिं 6:19 शरीर प. का मंदिर है
2कुरिं 3:6 कानून मौत की, मगर प. जीवन देती है
2कुरिं 3:17 जहाँ प. है, वहाँ आज़ादी है
इफि 2:22 परमेश्वर के लिए एक निवास-स्थान जहाँ प.
इफि 4:30 परमेश्वर की प. को दुःखी न करो
इब्रा 6:4 जो प. के भागीदार बने
इफि 6:17 प. की तलवार, परमेश्वर का वचन
2पत 1:21 प. से उभारे जाकर
प्रका 22:17 प. और दुल्हन कहती रहती हैं: आ!
मत्ती 3:11; मर 13:11; यूह 16:13; प्रेषि 20:28; 1कुरिं 1:2; 2:11; गला 5:22.
पवित्र शक्ति की मदद से, 1कुरिं 2:14 प. परखा
पवित्र शक्ति से पैदा हुए, इब्रा 12:23 प. नेक जनों
पवित्र सेवा, मत्ती 4:10 सिर्फ परमेश्वर की प. कर
रोमि 9:4 इसराएली, उन्हीं को कानून दिया गया और प.
पवित्र होने, 1थिस्स 4:7 परमेश्वर ने हमें प. के लिए
पश्चाताप, मत्ती 3:2 प. करो, क्योंकि राज
मत्ती 3:8 प. दिखानेवाले फल
मत्ती 12:41 योना का प्रचार सुनकर प. किया
लूका 15:7 पापी के प. करने पर इतनी खुशियाँ
लूका 15:7 निनानवे जिन्हें प. की ज़रूरत नहीं
प्रेषि 3:19 प. करो और पलटकर लौट आओ ताकि
प्रेषि 26:20 प. के योग्य काम करते हुए
रोमि 2:4 तुझे प. की तरफ ले जाने की कोशिश
2तीमु 2:25 हो सकता है परमेश्वर उन्हें प. करने का
प्रका 16:9 उन्होंने प. नहीं किया ताकि महिमा करें
मत्ती 3:11; 11:21; लूका 13:3; 16:30; 24:47; प्रेषि 11:18; 2कुरिं 7:10; 12:21; 2पत 3:9; प्रका 2:5, 21; 3:19.
पश्चाताप दिखानेवाला, प्रेषि 19:4.
पसंद, यूह 15:19 दुनिया जो उसका अपना है उसे प.
पहचान, मत्ती 7:20 उनके फलों से प. लोगे
फिलि 1:10 प. सको कि ज़्यादा अहमियत रखनेवाली
पहन लो, कुलु 3:12 गहरे लगाव को प.
पहनाया, मर 15:17 उन्होंने उसे बैंजनी कपड़ा प.
पहने, प्रका 3:18; 4:4; 7:9.
पहला, प्रेषि 26:23 जी उठाए जानेवालों में प.
कुलु 1:18 वह सब बातों में प.
पहले, मत्ती 6:33 प. राज की खोज
मत्ती 19:30 बहुत-से जो प. हैं, आखिरी होंगे
रोमि 1:2 वादा प. से किया
रोमि 11:2 लोगों, जिन पर सबसे प. दिया
रोमि 15:4 जो बातें प. लिखी गयी थीं, हमारी हिदायत
फिलि 3:11 जो प. जी उठाए जाएँगे
पहला फल, 1कुरिं 15:20 उनमें से प. है
रोमि 8:23; 11:16; 1कुरिं 16:15; प्रका 14:4.
पहलू, इब्रा 7:11 याजकपद, एक प.
पहले ध्यान, रोमि 8:29 उसने प. दिया
पहले फल, याकू 1:18 हम उसकी सृष्टि में प. हों
पहले से, मत्ती 24:25 तुम्हें प. आगाह कर दिया
रोमि 8:29 प. तय किया कि वे ऐसे ढाले जाएँ कि
गला 5:21 प. खबरदार कर रहा हूँ, जैसे पहले भी
इफि 1:11 अपने मकसद के मुताबिक प. चुन लिया
इफि 2:10 परमेश्वर ने प. तय कर दिया
1तीमु 5:21 प. राय कायम किए बिना
1यूह 2:7 आज्ञा प. मिली हुई
मर 13:23; प्रेषि 1:16; रोमि 9:23.
पहले से ठहराया, प्रेषि 4:28 करें जो प. था
रोमि 8:30 जिन्हें प. ये वे हैं जिन्हें उसने बुलाया भी
1कुरिं 2:7 छिपी हुई बुद्धि, परमेश्वर ने इसे प.
इफि 1:5 प. कि हमें यीशु के ज़रिए गोद ले
पहलौठा, कुलु 1:15 सारी सृष्टि में प.
कुलु 1:18 जी उठनेवालों में प., सब बातों में पहला
पहलौठे, इब्रा 1:6 अपने प. को धरती पर लाएगा
पहलौठों, इब्रा 12:23 प. की सभा
पहाड़, मत्ती 4:8 ऊँचे प. पर उसे दिखायी
मत्ती 17:20 इस प. से कहोगे, यहाँ से हटकर
लूका 3:5 हरेक प. और पहाड़ी सपाट कर
पहाड़ों, मर 13:14 यहूदिया में हों प. की तरफ भागना
प्रका 6:16 प. से कहते: हम पर गिर पड़ो
पहुँच, रोमि 5:2; इफि 2:18; 3:12.
पहुँचा देना, रोमि 15:24 कुछ दूर तक आगे प.
पहुँचाया गया, प्रेषि 7:53 स्वर्गदूतों के ज़रिए प. कानून
गला 3:19 स्वर्गदूतों के ज़रिए बिचवई के हाथों प.
पाँव, 1कुरिं 15:25 सारे दुश्मनों को उसके पाँ. तले
पाँव की चौकी, याकू 2:3.
पाएँगे, 2थिस्स 1:9 विनाश की सज़ा पा.
पाए, लूका 12:37 मालिक आने पर जागता हुआ पा.
पाओगे, मत्ती 7:7 ढूँढ़ते रहो और पा.
पागल, यूह 10:20 इसमें दुष्ट स्वर्गदूत है, यह पा. है
प्रेषि 26:24 तुझे पा. कर दिया है!
1कुरिं 14:23 अविश्वासी कहेंगे कि तुम पा. हो?
पागलपन, 2तीमु 3:9 इनका पा. सब पर ज़ाहिर
2पत 2:16 भविष्यवक्ता को पा. का काम करने से
पागलों, 2कुरिं 11:23 पा. की तरह कहता हूँ
पाता, मत्ती 7:8 हर कोई जो ढूँढ़ता है, पा. है
प्रका 20:6 पहला पुनरुत्थान पा. है
पाते, याकू 4:3 माँगते हो, फिर भी नहीं पा.
पात्र, प्रेषि 9:15 यह आदमी चुना हुआ पा. है
पानी का घड़ा, मर 14:13; लूका 22:10.
पानी, मत्ती 10:42 एक प्याला ठंडा पा.
यूह 4:14 वह पा. पीता, जो मैं दूँगा वह कभी-भी प्यासा
यूह 7:38 उससे जीवन देनेवाले पा. की धाराएँ
1कुरिं 3:7 न पा. देनेवाला, मगर परमेश्वर बढ़ाता है
प्रका 7:17 उन्हें जीवन के पा. तक ले जाएगा
प्रका 22:17 जो कोई जीवन देनेवाला पा. मुफ्त में ले
यूह 5:7; प्रका 17:1, 15; 22:1.
पानेवाले, मत्ती 7:14 उसे पा. थोड़े हैं
पाप किया, रोमि 3:23 सब ने पा., गुण ज़ाहिर करने में
रोमि 5:12 मौत सब में फैल गयी क्योंकि सबने पा.
पाप, मत्ती 5:29 दायीं आँख तुझसे पा. करवा
मत्ती 12:31 पवित्र शक्ति के खिलाफ पा. माफ न
मर 3:29 पवित्र शक्ति के खिलाफ निंदा, ऐसा पा. जो
यूह 1:29 दुनिया का पा. दूर ले जाता है!
प्रेषि 3:19 पश्चाताप करो ताकि तुम्हारे पा. मिटाए जाएँ
रोमि 4:8 सुखी है वह इंसान जिसके पा. का यहोवा
रोमि 5:12 एक आदमी से पा. दुनिया में आया
रोमि 5:21 पा. ने मौत के साथ राजा बनकर राज
रोमि 6:23 पा. जो मज़दूरी देता है मौत है
रोमि 7:7 कानून न होता, तो मैं पा. के बारे में न जान
रोमि 8:2 पा. और मौत के कानून से आज़ाद
रोमि 14:23 हर चीज़ जो विश्वास से नहीं पा. है
1कुरिं 6:18 व्यभिचार, शरीर के खिलाफ पा.
2कुरिं 5:21 पा. नहीं किया, हमारे लिए पा. बलि
गला 3:19 कानून? पा. को ज़ाहिर करने के
इफि 4:26 क्रोध आए, तो भी पा. मत करो
इब्रा 10:26 पाने के बाद अगर हम जानबूझकर पा.
इब्रा 12:1 पा. जो आसानी से हमें उलझाकर फँसा
याकू 1:15 पा. को जन्म देती है; पा. मौत लाता है
याकू 5:15 पा. किए हों, माफ किए जाएँगे
1यूह 3:8 शैतान शुरूआत से पा. करता रहा है
पापों, मत्ती 26:28 बहुतों के पा. की माफी के लिए
इब्रा 10:12 पा. के लिए एक बलिदान सदा के लिए
इब्रा 10:17 मैं उनके पा. को याद न करूँगा
प्रका 18:4 उसके पा. में हिस्सेदार नहीं होना चाहते
प्रेषि 10:43; 1तीमु 5:24; इब्रा 2:2; 9:15; 11:25; 1यूह 1:8, 9; 2:1; 5:16.
पापी, लूका 15:7 एक पा. के पश्चाताप पर स्वर्ग में
लूका 18:13 परमेश्वर, मुझ पा. पर दया कर
रोमि 5:8 जब हम पा. ही थे, मसीह मरा
रोमि 5:19 एक के आज्ञा न मानने से बहुत लोग पा.
रोमि 6:6 हमारे पा. शरीर का अधिकार खत्म हो जाए
1तीमु 1:9 कानून ऐसों के लिए जो पा. हैं
याकू 5:20 जो भटके पा. को वापस ले आता
1पत 4:18 उनका क्या होगा जो पा. हैं?
पापियों, मत्ती 11:19 कर वसूलनेवालों और पा. का
लूका 15:2 यह आदमी पा. को पास आने देता और
यूह 9:31 हम जानते हैं कि परमेश्वर पा. की नहीं
1तीमु 1:15 मसीह पा. का उद्धार करने आया
इब्रा 7:26 महायाजक पा. जैसा न हो
1पत 3:18 नेक था, पा. को
पाया, मत्ती 10:8 तुमने मुफ्त पा. मुफ्त दो
पायी, रोमि 16:17 शिक्षा जो तुमने पा.
पार, प्रेषि 16:9 इस पा. मकिदुनिया आकर
पालतू बनाया, याकू 3:7 पा. जा सकता और पा. है
पालन, रोमि 9:31 इसराएल, वे कानून का पा. न कर पाए
पालन-पोषण, प्रका 12:14 एक समय के लिए उसका पा.
पास, प्रेषि 3:19 यहोवा के पा. से
इब्रा 7:25 उसके ज़रिए परमेश्वर के पा. आते
पा सको, 1कुरिं 9:24 इनाम? इस तरह दौड़ो कि पा.
पिघल, 2पत 3:10 तत्व बेहद गर्म होकर पि. जाएँगे
पिटवाया, प्रेषि 5:40 प्रेषितों को बुलवाकर पि. और
पिता, मत्ती 6:9 हमारे पि. तू जो स्वर्ग में है
मत्ती 23:9 धरती पर किसी को पि. न कहना
लूका 2:49 मैं अपने पि. के घर में होऊँगा
यूह 8:44 तुम अपने पि. शैतान से हो
यूह 14:28 पि. मुझसे बड़ा है
1कुरिं 4:15 खुशखबरी के ज़रिए तुम्हारा पि.
याकू 1:17 ज्योतियों के पि. से आती है
मत्ती 10:37; 26:29; यूह 10:30; 14:6, 24; इफि 4:6; प्रका 14:1.
पिताओ, इफि 6:4 पि., अपने बच्चों को चिढ़ मत
पित्त, मत्ती 27:34; प्रेषि 8:23.
पिन्तेकुस्त, प्रेषि 2:1 पि. के दिन
पियक्कड़, मत्ती 24:49 बदनाम पि. के साथ
1कुरिं 6:10 न पि. परमेश्वर के राज के वारिस होंगे
पिल्लों, मत्ती 15:26.
पीऊँ, मत्ती 26:29 मैं तुम्हारे साथ नयी पी.
पीछा, फिलि 3:12 उसका पी. कर रहा हूँ ताकि उसे
पीछे, मत्ती 10:38 यातना की सूली उठाकर मेरे पी. चल
मत्ती 19:28 तुम जो मेरे पी. हो लिए हो
यूह 8:12 जो मेरे पी. चलता है, ज़िंदगी उसके पास
फिलि 3:13 बातें पी. रह गयी, उन्हें भूलकर
इब्रा 10:38 अगर वह पी. हट जाता है तो मेरा मन
प्रका 19:14 सेनाएँ उसके पी. आ रही थीं
मत्ती 4:20; 16:24; यूह 10:5, 27; 2पत 2:2.
पीट, 1कुरिं 9:26 हवा को पी. रहा हूँ
पीटना, प्रेषि 21:32 पौलुस को पी. बंद कर दिया
पीटे जाओगे, मर 13:9 सभा-घरों में पी.
पीठ पीछे बदनाम करना, 2कुरिं 12:20 पी., चुगली
पीठ पीछे बदनाम करनेवाले, रोमि 1:30.
पीड़ा, लूका 16:23 पी. में था, अब्राहम को देखा
प्रका 9:10 लोगों को पाँच महीने तक पी. देने
प्रका 12:2 बच्चा जनने की पी. से
पीढ़ी, मत्ती 24:34 यह पी. हरगिज़ न
लूका 11:51 खून का हिसाब इस पी. से लिया जाएगा
इफि 3:5 पिछली पी. पर यह रहस्य प्रकट नहीं किया
फिलि 2:15 टेढ़ी और भ्रष्ट पी. के बीच
मत्ती 12:39; 23:36; लूका 21:32.
पीढ़ियों, कुलु 1:26 पिछली पी. से छिपाकर
पीतल, 1कुरिं 13:1 टनटन बजता पी.
पीलातुस, मत्ती 27:2 उसे पी. के हवाले कर
मत्ती 27:22 पी. ने कहा: यीशु के साथ क्या करूँ
मर 15:15 पी. ने उनके लिए बरअब्बा को रिहा
लूका 23:12 हेरोदेस और पी. के बीच दोस्ती हो गयी
यूह 19:6 पी. ने कहा: मैं इसमें कोई दोष नहीं पाता
लूका 13:1; यूह 18:37; 19:12, 22; 1तीमु 6:13.
पीले, प्रका 6:8 एक पी. रंग का घोड़ा और सवार
पीसना, लूका 13:28 रोना और दाँत पी.
मत्ती 8:12; 13:42; 22:13; 24:51; 25:30.
पुकारता, रोमि 10:13.
पुकारेगा, प्रेषि 2:21 जो यहोवा का नाम पु.
पुख्ता किया, इब्रा 2:3 उद्धार की बात को हमारे लिए पु.
पुनरुत्थान, प्रका 20:6 जो पहला पु. पाता है
पुरानी, 2पत 2:5 पु. दुनिया पर सज़ा लाया
पुराने वक्त के लोगों, इब्रा 11:2.
पुरुष, 2कुरिं 11:2 मैं एक पु. से तुम्हारी सगाई करवा
पुरुषों, रोमि 1:27 पु. ने स्वाभाविक छोड़ दिए और पु.
पुरुषों के साथ संभोग करनेवाले पुरुष, 1कुरिं 6:9.
पूछने, मत्ती 2:4.
पूछा, प्रेषि 23:34 पू. कि किस प्रांत का है
पूजना, प्रका 9:20 दुष्ट स्वर्गदूतों को पू. नहीं छोड़ा
पूजा, रोमि 1:25 के बजाय सृष्टि की पू. की
प्रका 13:4 उन्होंने अजगर की पू. की क्योंकि उसने
प्रका 14:9 अगर कोई उस जंगली जानवर की पू.
प्रका 20:4 जिन्होंने न जंगली जानवर की पू. की
पूरब, मत्ती 2:1 पू. से ज्योतिषी
मत्ती 8:11; 24:27; लूका 13:29.
पूरा, मत्ती 5:17 रद्द करने नहीं, बल्कि पू. करने
लूका 12:50 जब तक पू. नहीं हो जाता, तकलीफ में
लूका 13:32 तीसरे दिन तक काम पू. करूँगा
यूह 4:34 भेजनेवाले का काम पू. करूँ
यूह 17:4 जो काम तू ने मुझे दिया उसे पू. कर
रोमि 9:28 बड़ी तेज़ी से यह काम पू. करेगा
1कुरिं 13:12 जैसे परमेश्वर मेरे बारे में पू. जानता है
इफि 1:10 वक्त के पू. होने पर
फिलि 1:6 उसे पू. भी करेगा
2तीमु 4:5 अपनी सेवा को अच्छी तरह पू. कर
2तीमु 4:17 प्रचार पू. हो
1यूह 4:18 बल्कि जो प्यार पू. है वह डर को दूर कर
पूरी, मत्ती 22:37 अपनी पू. जान से प्यार
लूका 18:31 सब बातें पू. होंगी
यूह 17:23 ताकि वे पू. तरह से एक हों
प्रेषि 20:24 मैं अपनी दौड़ पू. कर सकूँ और सेवा
कुलु 1:5 आशा जो तुम्हारे लिए पू. होनेवाली है
2तीमु 4:7 अपनी दौड़ पू. कर ली
1पत 4:3 मरज़ी पू. करने के लिए
मत्ती 2:15; लूका 8:14; 21:22; 1कुरिं 13:10; 2कुरिं 12:9; गला 4:4; 6:2; इफि 1:23; 4:13; याकू 1:4.
पूरी तरह से विकसित, इफि 4:13 जब तक कि हम पू.
पूरी हद तक, 2कुरिं 7:1 भय मानते हुए पू. पवित्रता
कुलु 2:10 तुम्हारे पास सबकुछ पू. है
पूरे, गला 3:3 क्या तुम शरीर के मुताबिक पू. होना
पृथ्वी, 2पत 3:13; प्रका 21:1.
पेचिश, प्रेषि 28:8 पुबलियुस का पिता पे. से
पेट, रोमि 16:18 इस तरह के आदमी अपने पे. के ही
फिलि 3:19 उनका पे. ही उनका ईश्वर है
1तीमु 5:23 अपने पे. के लिए
पेटू, तीतु 1:12 आलसी और पे.
पेड़, मत्ती 3:10 वह पे. जो बढ़िया फल नहीं लाता
मत्ती 7:18 अच्छा पे. खराब फल नहीं ला सकता
मत्ती 24:32 अंजीर के पे. की मिसाल से सीखो
प्रका 11:4 जैतून के दो पे.
पेश, फिलि 1:27 ऐसे पे. आओ जैसे खुशखबरी के
2तीमु 2:15 खुद को परमेश्वर के सामने पे. कर सके
पेशा, प्रेषि 18:3.
पेशी, 2तीमु 4:16 मेरी पहली पे. के वक्त कोई नहीं
पैदा, यूह 3:3 जब तक कोई दोबारा पै. न हो, वह
रोमि 10:19 तुम्हारे अंदर जलन पै. करूँगा
कुलु 1:10 भले काम के फल पै. करते जाओ
पैदाइश, इफि 2:3 पै. से उन की तरह जिन पर क्रोध है
पैरवी, फिलि 1:7 पै. करने और कानूनी
फिलि 1:16 मैं खुशखबरी की पै. करने ठहराया
1पत 3:15 सामने पै. करने हमेशा तैयार
पैरों, रोमि 16:20 शैतान को तुम्हारे पै. तले कुचल देगा
इफि 6:15 पै. में तैयारी के जूते पहनकर
पैवंद, मत्ती 9:16; मर 2:21; लूका 5:36.
पैसा कमाएँगे, याकू 4:13 व्यापार करेंगे और पै.
पैसे, मत्ती 10:29 एक पै. में दो चिड़ियाँ
मर 6:8 न तांबे के पै.
1तीमु 6:10 पै. का प्यार बुराई की जड़
इब्रा 13:5 पै. का प्यार न हो
पोंछ, प्रका 21:4 हर आँसू पों. देगा
पोंछा, यूह 12:3 पैरों को अपने बालों से पों.
पोथियाँ, प्रेषि 19:19.
पोषण, 1तीमु 4:6 विश्वास के वचनों से पो.
पौधा, मत्ती 15:13 हर पौ. जिसे मेरे स्वर्गीय
पौलुस, प्रेषि 26:24 पौ., तेरा दिमाग खराब हो गया है
गला 1:1 पौ., न इंसानों की तरफ से प्रेषित
फिले 1 पौ., मसीह की खातिर कैदी
फिले 9 पौ. एक बुज़ुर्ग, अब कैद में
प्रेषि 13:9; 1कुरिं 1:12; तीतु 1:1; 2पत 3:15.
प्यादों, प्रेषि 16:35 प्या. के हाथ यह संदेश भेजा:
प्यार, मत्ती 22:37 अपने परमेश्वर यहोवा से प्या.
मत्ती 24:12 ज़्यादातर लोगों का प्या. ठंडा हो जाएगा
यूह 15:13 इससे बढ़कर प्या. कोई क्या करेगा
रोमि 8:39 परमेश्वर के उस प्या. से अलग कर
रोमि 13:10 प्या. करना कानून को पूरा करना है
1कुरिं 13:4 प्या. जलन नहीं रखता, डींगें नहीं मारता
1कुरिं 13:13 मगर इन तीनों में सबसे बड़ा है प्या.
1कुरिं 16:14 सारे काम प्या. से किए जाएँ
2कुरिं 9:7 परमेश्वर खुशी-खुशी देनेवाले से प्या.
कुलु 3:14 प्या. पूरी तरह से एकता में जोड़नेवाला
कुलु 3:19 अपनी-अपनी पत्नी से प्या. करते रहो
तीतु 2:4 अपने-अपने पति से प्या. करें
1पत 4:8 प्या. ढेर सारे पापों को ढक देता है
1यूह 2:15 दुनिया की चीज़ों से प्या. करनेवाले मत
1यूह 4:8 परमेश्वर प्या. है
1यूह 4:18 प्या. में डर नहीं होता
1यूह 5:3 परमेश्वर से प्या. का मतलब उसकी आज्ञाओं
यूह 13:34; 1कुरिं 13:1, 2, 3, 4, 8; कुलु 2:2; 1तीमु 1:5; प्रका 2:4.
प्यार करनेवाले, 2तीमु 3:4 के बजाय मौज-मस्ती से प्या.
प्यार किया, रोमि 8:37 ज़रिए जीत जिसने हमसे प्या.
रोमि 9:13 याकूब से मैंने प्या., मगर एसाव से कम
इब्रा 1:9 तू ने सच्चाई से प्या. और दुराचार से नफरत
प्यार से समझा, 1तीमु 5:1 उसे पिता समझकर प्या.
प्यारी, प्रका 20:9 पवित्र जनों के डेरे प्या. नगरी
प्यारे, रोमि 11:28 वे प्या. हैं
प्यारो, 1कुरिं 10:14; 2कुरिं 7:1; 1पत 4:12.
प्याला, मत्ती 10:42 सिर्फ एक प्या. पानी
लूका 22:20 प्या. नए करार की निशानी है
लूका 22:42 पिता, तेरी मरज़ी हो, तो यह प्या. हटा दे
प्यास, मत्ती 5:6 न्याय की भूख और प्या.
प्यासा, मत्ती 25:44 हमने कब तुझे प्या. देखा
यूह 7:37 अगर कोई प्या. हो तो मेरे पास आए
प्रका 21:6 जो प्या. होगा उसे मैं जीवन देनेवाले पानी
प्रका 22:17 हर कोई जो प्या. हो आए
प्यासे, प्रका 7:16 कभी भूखे और प्या. न रहेंगे
प्रकट, मत्ती 11:25 नन्हे-मुन्नों पर प्र.
लूका 17:30 जिस दिन इंसान के बेटे को प्र. होना है
इफि 3:5 भविष्यवक्ताओं पर प्र. किया गया
1पत 4:13 उसकी महिमा के प्र. होने के दौरान
रोमि 1:18; 9:22; इफि 1:17; 2थिस्स 1:7; 2तीमु 1:10; 1पत 1:7, 13; प्रका 1:1.
प्रकृति, रोमि 11:24.
प्रचलन, 1कुरिं 7:2 व्यभिचार के प्र.
प्रचार, मत्ती 4:17 यीशु ने प्र. करना शुरू किया
मत्ती 10:7 जहाँ जाओ वहाँ यह कहकर प्र. करना
मत्ती 10:27 घर की छतों पर चढ़कर प्र. करो
मत्ती 24:14 राज का प्र. किया जाएगा
लूका 4:19 यहोवा की मंज़ूरी पाने के वक्त का प्र.
लूका 8:1 गाँव-गाँव प्र. करता
प्रेषि 10:42 उसने आज्ञा दी कि हम लोगों को प्र. करें
रोमि 10:14 कैसे सुनेंगे जब प्र. करनेवाला न हो
रोमि 10:15 कैसे प्र. करेंगे जब तक उन्हें भेजा न
1कुरिं 1:21 जिस संदेश का प्र. मूर्खता लगता है
1कुरिं 1:23 सूली पर चढ़ाए मसीह का प्र. करते हैं
1कुरिं 2:4 मैंने जो प्र. किया वह
फिलि 1:18 मसीह का प्र. हो रहा है
2तीमु 4:2 वचन का प्र. करने में जी-जान से लगा रह
मत्ती 3:2; 4:23; 9:35; लूका 11:32; प्रेषि 15:36; 28:31; रोमि 15:19; 1कुरिं 9:27; 15:14; फिलि 1:16; कुलु 1:28; 1पत 3:19.
प्रचारक, प्रेषि 21:8 प्र. फिलिप्पुस
इफि 4:11 कुछ को प्र., कुछ को चरवाहे
1तीमु 2:7 मुझे एक प्र. ठहराया गया
2तीमु 1:11 मुझे एक प्र., प्रेषित ठहराया गया
2तीमु 4:5 प्र. का काम कर
2पत 2:5 नेकी के प्र. नूह
प्रणाम, लूका 24:52 उन्होंने उसे प्र. किया
इब्रा 1:6 परमेश्वर के सारे स्वर्गदूत उसके आगे प्र. करें
मत्ती 2:11; यूह 9:38; प्रेषि 10:25; प्रका 3:9.
प्रतिनिधि, यूह 7:29 मैं उसका भेजा हुआ प्र. हूँ
प्रतियोगिता, 1कुरिं 9:25 प्र. में संयम से काम लेता है
प्रधान, 1पत 5:4 प्र. चरवाहा ज़ाहिर
प्रधान स्वर्गदूत, 1थिस्स 4:16 प्र. की आवाज़ से
यहू 9 प्र. मीकाएल की बहस हुई
प्रधानों, मत्ती 2:6 यहूदा के प्र.
प्रबंधक, लूका 12:42 विश्वासयोग्य प्र. कौन है
1कुरिं 4:1 प्र. जिन्हें परमेश्वर के पवित्र रहस्य सौंपे गए
तीतु 1:7 परमेश्वर का ठहराया प्र., उस पर कोई
लूका 16:2; इफि 3:2; कुलु 1:25.
प्रबंधकों, प्रेषि 19:31 खेलों के प्र.
प्रबल, प्रेषि 19:20 यहोवा का वचन प्र. होता गया
प्रभुता, इफि 1:21.
प्रभु, मत्ती 7:22 प्र., हे प्र., क्या हमने भविष्यवाणी
यूह 20:18 मरियम: मैंने प्र. को देखा है!
यूह 20:28 मेरे प्र., मेरे परमेश्वर
1कुरिं 7:39 शादी करने के लिए आज़ाद है, सिर्फ प्र. में
1कुरिं 8:5 बहुत-से ईश्वर और प्र. हैं
इफि 4:5 एक प्र., एक विश्वास, एक बपतिस्मा
याकू 2:1 हमारे प्र. यीशु मसीह पर विश्वास
1पत 3:6 सारा अब्राहम को प्र. पुकारती थी
प्रभुओं, 1तीमु 6:15 प्र. का प्रभु
प्रलय, 2पत 3:6 दुनिया पानी के प्र. से
प्रवासी, 1पत 2:11.
प्रशिक्षण, 1तीमु 4:7 भक्ति के लिए खुद को प्र. देता रह
इब्रा 12:11 जो इससे प्र. पाते हैं, उनके लिए फल पैदा
1पत 5:10 परमेश्वर तुम्हारा प्र. खत्म करेगा
प्रशिक्षित, इब्रा 5:14 सही-गलत में फर्क करने के लिए प्र.
प्रसव-पीड़ा, 1थिस्स 5:3 जैसे गर्भवती स्त्री को प्र.
प्राचीन, 1तीमु 5:17 प्रा. दुगुने आदर के योग्य
1पत 5:1 प्रा., उन्हें यह सीख देकर उकसाता हूँ
प्राणी, प्रका 4:6; 5:6.
प्रायश्चित्त, रोमि 3:25 बलिदान ताकि प्रा. हो
1यूह 2:2 वह प्रा. का बलिदान है
प्रायश्चित दिन, प्रेषि 27:9.
प्रायश्चित्त के ढक्कन, इब्रा 9:5.
प्रार्थना, मत्ती 6:9 इसलिए, तुम इस तरह प्रा. करना:
मत्ती 21:13 प्रा. का घर कहलाएगा
मत्ती 24:20 प्रा. करते रहो कि तुम्हारा भागना
मत्ती 26:41 प्रा. करते रहो, ताकि तुम परीक्षा में न पड़ो
मर 11:24 जो प्रा. में माँगते हो, तुम्हें मिलेगा
रोमि 12:12 प्रा. में लगे रहो
फिलि 4:6 प्रा. और धन्यवाद के साथ अपनी
कुलु 4:2 प्रा. में लगे रहो, जागरूक रहो
1थिस्स 5:17 लगातार प्रा. करते रहो
याकू 5:16 एक-दूसरे के लिए प्रा. करो
1पत 4:7 प्रा. करने के लिए चौकस रहो
मत्ती 5:44; 6:5; प्रेषि 10:9; रोमि 8:26; 1कुरिं 14:15; इफि 6:18; 1तीमु 2:1; 1पत 3:7; प्रका 8:4.
प्रार्थनाएँ, मत्ती 12:40 लंबी-लंबी प्रा.
प्रेषि 10:4 तेरी प्रा. परमेश्वर ने याद की हैं
प्रिस्किल्ला, प्रेषि 18:2, 18, 26.
प्रेरित, इफि 4:23 मन को प्रे. करनेवाली शक्ति
प्रका 16:13 तीन अशुद्ध प्रे. वचन
प्रेषित-पद, 2कुरिं 12:12 प्रे. के सबूत
प्रेषित, 2कुरिं 11:13 ऐसे आदमी झूठे प्रे., छल से
गला 1:1 पौलुस, न तो इंसानों की तरफ से प्रे.
इब्रा 3:1 प्रे. और महायाजक यीशु
प्रेषितों, मत्ती 10:2 बारह प्रे. के नाम
1कुरिं 4:9 प्रे. को, जो तमाशा बन चुके हैं
मर 3:14; 1कुरिं 12:28; 15:9; गला 2:8; प्रका 21:14.
प्रौढ़, कुलु 1:28 हर किसी को प्रौ. पेश कर
प्रौढ़ता, इब्रा 6:1 ज़ोर लगाकर प्रौ. तक बढ़ते जाएँ
फ
फंदा, रोमि 11:9 उनकी मेज़ उनके लिए फं. बन जाए
फंदे, लूका 21:35 फं. की तरह आ पड़े
1तीमु 6:9 अमीर परीक्षा और फं. में फँस जाते हैं
फँसता, याकू 1:14 अपनी इच्छाओं से फँ. है
फँसा, 1कुरिं 3:19 बुद्धिमानों को उनकी चालाकी में फँ.
2पत 2:14 डाँवाडोल लोगों को फँ. लेते हैं
फटकर, लूका 5:36 नया पैवंद फ. अलग
फट जाती, मत्ती 9:17; लूका 5:37.
फरमान, लूका 2:1.
फरात, प्रका 9:14.
फरियाद, लूका 18:7.
फरीसी, मत्ती 23:26 अंधे फ., पहले अंदर से साफ कर
लूका 18:11 फ. खड़ा होकर प्रार्थना में कहने लगा
प्रेषि 5:34 गमलीएल नाम का फ., कानून का शिक्षक
फरीसियों, मत्ती 5:20 शास्त्रियों और फ.
यूह 12:42 फ. के डर से खुलकर स्वीकार नहीं करते
मत्ती 12:14; 23:15, 23, 27, 29; लूका 5:21.
फरेब/फरेबी, मत्ती 27:64 यह आखिरी फ., बदतर होगा
फर्क, रोमि 10:12 यूनानी के बीच कोई फ. नहीं
इब्रा 5:14 फ. करने के लिए प्रशिक्षित
फर्ज़, 2थिस्स 1:3 फ. बनता है कि परमेश्वर का
फल, मत्ती 7:19 पेड़ जो बढ़िया फ. नहीं लाता
मत्ती 13:23 वाकई फ. लाता है
मत्ती 21:43 जो जाति फ. पैदा करती है, दिया जाएगा
लूका 13:9 अगर यह भविष्य में फ. पैदा करे
यूह 15:2 डाली जो फ. नहीं लाती, उसे काट देता है
गला 6:9 हिम्मत न हारें, तो फ. पाएँगे
रोमि 7:4 हम परमेश्वर की महिमा के लिए फ.
गला 5:22 पवित्र शक्ति का फ. है, प्यार, खुशी
कुलु 1:10 हर भले काम के फ. पैदा करते जाओ
इब्रा 13:15 होठों का फ. जो ऐलान करते हैं
फलों, मत्ती 7:20 तुम उनके फ. से पहचान लोगे
फिलि 1:11 नेकी के फ. से लद जाओ
फलसफों, कुलु 2:8 तुम्हें फ. से शिकार बनाकर
फसल, प्रका 14:15 धरती की फ. पक चुकी है
फसह, यूह 2:13 यहूदियों का फ. पास था
यूह 13:1 फ. का त्योहार, घड़ी आ पहुँची है
1कुरिं 5:7 हमारे फ. का बलिदान, मसीह
मर 14:1; लूका 2:41; इब्रा 11:28.
फाँसी, मत्ती 27:5.
फाटक, मत्ती 7:14 सँकरा है वह फा. जो जीवन
फाड़ने, गला 5:15 एक-दूसरे को फा.
फायदा, 2कुरिं 7:2 न किसी का फा. उठाया
तीतु 3:9 मूर्खता से भरे वाद-विवादों से फा. नहीं
याकू 2:16 तो इसका क्या फा.?
फायदे, प्रेषि 20:20 जो तुम्हारे फा. की थी
1कुरिं 13:5 अपने फा. की नहीं सोचता
इब्रा 12:10 हमारे फा. के लिए हमें अनुशासन देता है
मत्ती 16:26; 1कुरिं 7:35; 10:33; 12:7; 2कुरिं 12:17, 18.
फायदेमंद, 1कुरिं 6:12 सब बातें फा. नहीं
1तीमु 4:8 परमेश्वर की भक्ति फा. है
2तीमु 3:16 सिखाने के लिए फा.
फिक्र, 1कुरिं 12:25 एक-दूसरे के लिए फि. हो
फिज़ूल, 1तीमु 1:6 फि. की बातों में लग गए
फितरत, याकू 4:5 ईर्ष्या करने की फि.
फिरदौस, लूका 23:43 तू मेरे साथ फि. में होगा
2कुरिं 12:4 उसे फि. ले जाया गया
फिरौती, मत्ती 20:28 फि. के लिए अपनी जान दे
1तीमु 2:6 सबकी खातिर फि. के लिए खुद को दे
फिरौती का बराबर दाम, 1तीमु 2:6.
फिरौती के ज़रिए छुड़ाए, इफि 4:30.
फिरौती के ज़रिए रिहाई, रोमि 3:24.
फिरौन, रोमि 9:17 फि.: मैंने तुझे इस वजह से छोड़ा
फिलदिलफिया, प्रका 1:11; 3:7.
फिलिप्पुस 1. , मत्ती 10:3; यूह 1:43; 6:5; 12:21.
फिलिप्पुस 2. , प्रेषि 6:5; 8:5, 26; 21:8.
फिलेतुस, 2तीमु 2:17 हुमिनयुस और फि.
फुफकार, 2पत 3:10 फु. के साथ मिट जाएगा
फुर्ती, रोमि 3:15 कदम खून बहाने के लिए फु. करते
याकू 1:19 सुनने में फु.
फुसलाता, 1कुरिं 7:5 ताकि शैतान फु. न रहे
फुसलानेवाला, मत्ती 4:3 फु. आया और कहा
फुसलावे, गला 6:1 कहीं तुम भी फु. में न आ जाओ
फूँका, यूह 20:22 उसने उन पर फूँ. और कहा
फूँकी, 1कुरिं 15:52 तुरही फूँ. जाएगी और मरे हुए
फूट, मर 3:24 किसी राज्य में फू. पड़ जाए
लूका 12:51 शांति नहीं फू. डालने आया हूँ
रोमि 16:17 जो फू. डालते हैं, उन पर नज़र रखो
1कुरिं 1:10 तुम्हारे बीच फू. न हो
यूह 9:16; 1कुरिं 11:18; गला 5:20.
फूट-फूटकर, मत्ती 26:75 बाहर जाकर फू. रोने लगा
फेंक दो, 1कुरिं 5:7 पुराने खमीरे आटे को फें.
फेलिक्स, प्रेषि 23:24; 24:2, 25, 27.
फेस्तुस, प्रेषि 24:27; 26:24.
फैलता, प्रेषि 6:7 परमेश्वर का वचन फै. गया
फैलाता, 2कुरिं 2:14 सुगंध हर जगह फै. है!
फैसला, लूका 23:24 पीलातुस ने फै. सुनाया कि उनकी
फैसले, रोमि 11:33 उसके फै. हमारी सोच से परे
रोमि 14:1 निजी विचारों के बारे में फै. नहीं
1कुरिं 7:37 कुँवारा रहने के फै.
प्रका 19:2 उसके फै. भरोसेमंद और सही
प्रेषि 15:19; याकू 2:4; प्रका 16:7.
फोड़े, लूका 16:21; प्रका 16:2, 11.
फौजी सेवा, लूका 3:14.
फौजों, लूका 21:20 फौ. से घिरा हुआ
ब
बंद, मत्ती 23:13 फरीसियो, राज बं. कर देते हो
मत्ती 25:10 दरवाज़ा बं. कर दिया गया
लूका 13:25 घर का मालिक दरवाज़े को बं. कर चुका
1कुरिं 5:9 मेल-जोल रखना बं. करो
प्रका 3:8 जिसे कोई बं. नहीं कर सकता
प्रका 21:25 फाटक दिन के वक्त बं. नहीं
लूका 11:7; यूह 20:19, 26; प्रेषि 5:23; प्रका 11:6; 20:3.
बंदिश, 1कुरिं 7:35 न कि तुम पर बं. लगाने के लिए
बंदी, लूका 21:24 बं. बनाकर सारे राष्ट्रों में
बंधन, मत्ती 19:6 जिसे परमेश्वर ने एक बं. में बाँधा
मर 7:35 उसकी जीभ के बं.
इफि 4:3 शांति के एक करनेवाले बं. में
बंधनों, प्रेषि 2:24 मौत के बं. से आज़ाद किया
बँधा, मत्ती 16:19 स्वर्ग में बँ. हुआ
बँधी, 1कुरिं 7:39 पत्नी पति से बँ. होती
बकरियों, मत्ती 25:32 भेड़ों को ब. से
बकरों, इब्रा 9:12 ब. और बैलों का लहू लेकर नहीं
बकवास, लूका 24:11 बातें उन्हें ब. लगीं
बख्शा, रोमि 11:21.
बगावत, लूका 23:19 ब. के लिए जेल में
प्रेषि 17:7 आदेशों के खिलाफ ब.
प्रेषि 21:21 शिक्षाओं के खिलाफ ब. जो मूसा के ज़रिए
प्रेषि 21:38 मिस्री नहीं जिसने ब. भड़कायी
प्रेषि 24:5 फसाद की जड़ और ब. भड़काता
2थिस्स 2:3 पहले परमेश्वर के खिलाफ ब. न हो
बच, 1थिस्स 5:3 वे किसी भी हाल में ब. नहीं पाएँगे
2पत 2:20 अशुद्धता से ब. निकलने के बाद
बचने, लूका 21:36 ब. में तुम कामयाब हो सको
बचा, लूका 21:19 अपनी जान ब. पाओगे
बचाएगा, लूका 17:33 अपनी जान खोता है वह इसे ब.
1थिस्स 1:10 आनेवाले क्रोध से ब.
बचाए रखो, 1यूह 5:21 बच्चो, खुद को मूरतों से ब.
बचाता, मत्ती 10:39 जो अपनी जान ब. है वह खोएगा
2कुरिं 1:10 वह हमें आगे भी ब. रहेगा
बचाना, मत्ती 16:25 अपनी जान ब. चाहता है
बचाया, प्रेषि 12:11.
बचा लिया, प्रेषि 23:27 मैंने अचानक पहुँचकर इसे ब.
बचाव, प्रेषि 25:16 अपने ब. में बोलने का मौका
बचे, रोमि 11:5 ब. हुए जिन्हें चुना गया है
1थिस्स 4:17 जो ब. रहेंगे, उठा लिए जाएँगे
प्रका 12:17 ब. हुओं से युद्ध
बच्चा, 1कुरिं 13:11 जब मैं ब. था, तो बच्चों की
बच्चे, मत्ती 18:3 वैसे बनो जैसे छोटे ब.
लूका 9:47 छोटे ब. को खड़ा किया
1कुरिं 7:14 तुम्हारे ब. असल में अशुद्ध होते
1कुरिं 14:20 बुराई में ब. रहो, मगर सयाने
प्रका 12:5 उस स्त्री के ब. को ले जाया गया
मत्ती 21:16; रोमि 8:16; 1कुरिं 3:1; 2कुरिं 12:14.
बच्चों, मत्ती 19:14 ब. को आने दो, मत रोको
इफि 6:1 ब., माता-पिता का कहना माननेवाले बनो
इफि 6:4 पिताओ, अपने ब. को चिढ़ मत दिलाओ
1तीमु 2:15 ब. को जन्म देने से सुरक्षित
1यूह 5:21 ब., खुद को मूरतों से बचाए रखो
बटुआ/बटुए, लूका 10:4; 12:33; 22:35, 36.
बटोर, यूह 4:36 ज़िंदगी के लिए फल ब. रहा
बटोरकर, मत्ती 13:41 स्वर्गदूत ब. निकालेंगे
बटोरता, मत्ती 12:30 मेरे साथ नहीं ब.
बड़बड़ा, प्रेषि 4:25 खोखली बातें ब. रहे हैं?
प्रेषि 23:22 किसी के सामने ब. मत देना
बड़ाई, प्रेषि 10:46 भाषाएँ बोलते और परमेश्वर की ब.
रोमि 1:21 उन्होंने उसकी वैसी ब. न की जैसी
1कुरिं 6:20 शरीरों से परमेश्वर की ब. करो
फिलि 1:20 मेरे शरीर के ज़रिए ब. होगी
बड़ा, 1पत 2:13 राजा के अधीन क्योंकि वह ब. है
यूह 14:28 पिता मुझसे ब. है
बड़े, इब्रा 7:7 छोटा, ब. से आशीष पाता है
बड़ी, लूका 16:15 जो इंसानों के बीच ब. बात समझी
प्रेषि 5:41 महासभा के सामने से ब. मनाते हुए
रोमि 12:16 ब.-ब. बातों पर मन न लगाओ, बल्कि
बड़ी-बड़ी बातें, 2पत 2:18 ब. करते हैं
बड़ी बेरहमी, प्रेषि 8:3 शाऊल, ब. से ज़ुल्म करने
बड़ी भीड़, मर 12:37 ब. सुन रही थी
प्रका 7:9 ब. जिसे कोई आदमी गिन नहीं सकता
प्रका 19:6 ऐसी आवाज़ मानो ब., जो बहुत-सी
बड़ी मुसीबत, लूका 21:25 राष्ट्र ब. में
बड़ी सड़कों, मत्ती 12:19; प्रेषि 5:15.
बड़े आनंद, लूका 10:21 ब. से भर गया और बोला:
बड़े जाल, मत्ती 13:47 ब. की तरह है
बड़े ध्यान से, गला 4:10 ब. खास दिन मनाते हो
बड़े-बड़े काम, प्रेषि 19:11 पौलुस ब.
बड़ों, इब्रा 5:14 ठोस आहार ब. के लिए है
बढ़, 1कुरिं 8:8 हम खाएँ तो हमारा कुछ ब. नहीं जाता
बढ़ई, मर 6:3 ब. जो मरियम का बेटा है
बढ़कर, रोमि 3:1 तो फिर किस मायने में ब. हैं
1कुरिं 12:24 और भी ब. आदर मिले
2कुरिं 3:10 इससे ब. महिमा
बढ़-चढ़कर, 1तीमु 1:14 ब., विश्वास
बढ़ जाने, मत्ती 24:12 दुराचार के ब.
बढ़ता, कुलु 2:19 शरीर ब. जाता है
2थिस्स 3:1 यहोवा का वचन ब. जाए
बढ़ता जाए, फिलि 1:9; 1थिस्स 3:12.
बढ़ती, प्रेषि 6:7 चेलों की गिनती ब. चली गयी
कुलु 1:6 दुनिया में फल ला रही और ब. जा रही
बढ़ते, यूह 3:30 मसीह को ब. जाना है, मगर मुझे
कुलु 1:10 परमेश्वर के सही ज्ञान में ब. जाओ
बढ़ाएगा, 2कुरिं 9:10.
बढ़ाता, 1कुरिं 3:7 परमेश्वर जो इसे ब. है
बढ़ावा, प्रेषि 14:22 बने रहने का ब. देते
रोमि 7:8 ब. पाकर पाप ने
बढ़ावा दे रहा, गला 2:17.
बढ़ा सके, लूका 12:25 अपनी ज़िंदगी ब.
बढ़िया, 1थिस्स 5:21 जो ब. है उसे थामे रहो
बढ़े, मर 4:8 ब. और उनमें फल आना शुरू हुआ
बढ़ोतरी, 1कुरिं 8:1 प्यार से ब. होती है
बताए देता, गला 1:11 भाइयो, मैं तुम्हें ब. हूँ कि
बताते, लूका 16:15 सामने खुद को नेक ब. हो
बताया, प्रेषि 15:14 पतरस ने ब. है कि परमेश्वर ने कैसे
गला 2:6 उन भाइयों ने कुछ नया नहीं ब.
बदचलनी, 1पत 4:3 जब तुम ब. में लगे हुए थे
गला 5:19; इफि 5:18; तीतु 1:6; 1पत 4:4.
बदचलनी करनेवालियो, याकू 4:4 ब. दुनिया के साथ
बदचलनी की कीचड़, 1पत 4:4 उनके साथ ब. में
बदतमीज़, रोमि 1:30.
बदतमीज़ी, 1कुरिं 13:5 ब. से पेश नहीं आता
बदनाम, मत्ती 5:11 जब लोग तुम्हें ब. करें
1कुरिं 4:13 ब. किए जाने पर गुज़ारिश
1पत 4:14 मसीह की खातिर ब.
बदनाम करनेवाली, 1तीमु 3:11 स्त्रियाँ, ब. न हों
तीतु 2:3 ब., दाख-मदिरा की आदी न हों
बदनामी, तीतु 2:5 ब. न की जा सके
बदल, 1कुरिं 7:31 दुनिया का दृश्य ब. रहा है
फिलि 3:21 हमारे तुच्छ शरीरों को ब. देगा
बदलते, 2कुरिं 3:18 छवि में ब. जाते और महिमा
बदलना, प्रेषि 6:14; इब्रा 7:12.
बदला, मत्ती 16:27 हर एक को ब.
रोमि 12:17 किसी को भी बुराई का ब. बुराई से न दो
रोमि 12:19 अपना ब. मत लेना
इब्रा 10:30 ब. देना मेरा काम है, मैं ब. चुकाऊँगा
2थिस्स 1:8 यीशु उन लोगों से ब. लेगा
2तीमु 4:14 यहोवा उसकी करतूतों का ब. देगा
प्रका 19:2 दासों के खून का ब.
बदले, 2कुरिं 5:20 ब. में राजदूत
2कुरिं 6:13 ब. में अपने दिलों को बड़ा करो
2थिस्स 1:6 परमेश्वर ब. में क्लेश दे
बदलाव, याकू 1:17 कोई ब. नहीं होता
बदसलूकी, 2कुरिं 4:10 जानलेवा ब.
इब्रा 11:37 ब. सहते रहे
बदौलत, इफि 3:15 ब. हर परिवार का नाम वजूद में
बनाए रखो, यहू 21.
बनाता, याकू 4:4 खुद को दुश्मन ब. है
बनाने, यूह 2:20 मंदिर ब. में छियालिस साल लगे
बनानेवाले, इब्रा 3:3 ज़्यादा उसके ब. को आदर
बनाया, मत्ती 7:24 घर चट्टान पर ब.
इब्रा 3:4 जिसने सबकुछ ब.
याकू 3:9 इंसानों को परमेश्वर की छवि में ब. गया
बना रहता, यूह 3:36 परमेश्वर का क्रोध उस पर ब. है
बने रहते, यूह 8:31 अगर तुम मेरी शिक्षा में ब. हो
बपतिस्मा, लूका 12:50 एक ब. मुझे लेना है
रोमि 6:3 उसकी मौत में ब. पाया है?
रोमि 6:4 उसकी मौत में ब. पाने से हम
इफि 4:5 एक प्रभु, एक विश्वास, एक ब.
मत्ती 3:7; मर 10:38; लूका 3:3; प्रेषि 19:4; कुलु 2:12; 1पत 3:21.
बपतिस्मा देगा, मत्ती 3:11 पवित्र शक्ति से ब.
मर 1:8; लूका 3:16; यूह 1:26, 33.
बपतिस्मा देना, मत्ती 28:19; 1कुरिं 1:17.
बपतिस्मा देनेवाला, मत्ती 3:1; 11:11; 14:2; लूका 7:33.
बपतिस्मा लिया, 1कुरिं 12:13 एक ही शरीर में ब.
मत्ती 3:13; प्रेषि 2:41; 10:47; 1कुरिं 10:2; 15:29.
बयाना, 2कुरिं 1:22 ब. यानी पवित्र शक्ति जो
बयाने, 2कुरिं 5:5 जो आनेवाला है उसके ब.
इफि 1:14 विरासत से पहले ब.
बरअब्बा, यूह 18:40 ब. डाकू था
बरतुलमै, मत्ती 10:3; प्रेषि 1:13.
बरदाश्त, रोमि 2:4 क्या तू उसकी ब. का तिरस्कार
रोमि 9:22 परमेश्वर ने क्रोध के बर्तनों को ब. किया
1कुरिं 10:13 जो तुम्हारी ब. के बाहर हो
बरनबास, प्रेषि 15:2; 1कुरिं 9:6; गला 2:1.
बरबाद, रोमि 14:20 काम को ब. मत करो
बर-सबा, प्रेषि 1:23; 15:22.
बराबर, लूका 14:12 बात ब. हो जाए
यूह 5:18 खुद को परमेश्वर के ब. ठहरा
बराबरी, 2कुरिं 8:14 जिससे ब. हो जाए
फिलि 2:6 परमेश्वर की ब. करने की बात कभी न
बरामदे, यूह 10:23; प्रेषि 3:11; 5:12.
बरी, रोमि 6:7 पाप से ब. हो चुका है
बर्तन, रोमि 9:21 एक ब. आदर के काम के लिए, दूसरा
बर्तनों, रोमि 9:22 क्रोध के ब. को नाश होने के लायक
2कुरिं 4:7 हमारे पास यह खज़ाना मिट्टी के ब. में है
प्रका 2:27 मिट्टी के ब. की तरह चकनाचूर
बर्ताव, गला 1:13 पहले यहूदी धर्म में मेरा ब.
बर्फ, प्रका 1:14.
बलि, 1कुरिं 10:20 राष्ट्र जो ब. चढ़ाते हैं
बलिदान, मत्ती 9:13 ब. नहीं, दया चाहता हूँ
रोमि 12:1 अपने शरीर को जीवित ब. के तौर पर
इब्रा 10:1 साल-दर-साल एक ही ब.
इब्रा 10:12 पापों के लिए एक ही ब. सदा के लिए चढ़ा
इब्रा 10:14 एक ब. चढ़ाकर परिपूर्ण कर दिया है
इब्रा 10:26 जानबूझकर पाप करते हैं, कोई ब. नहीं
इब्रा 13:15 परमेश्वर को गुणगान का ब. चढ़ाएँ
1पत 2:5 परमेश्वर को ऐसे ब. जो मंज़ूर हों
बस में आ जाते, 2पत 2:20.
बसा हुआ, रोमि 7:20 बल्कि पाप मेरे अंदर ब. है
बहका, रोमि 16:18 सीधे-सादे लोगों को ब. देते
2कुरिं 11:3 जैसे साँप ने हव्वा को ब. लिया
बहकाए, 1कुरिं 3:18 कोई खुद को न ब.
बहकाया, रोमि 7:11 पाप ने मुझे ब., मार डाला
बहनें, 1तीमु 5:2 कम उम्र की स्त्रियों को ब. समझकर
बहरे, मत्ती 11:5; मर 7:37.
बहस, मर 8:16 एक-दूसरे से ब. करने
प्रेषि 17:18 ब. करने लगे
1कुरिं 1:20 कहाँ रहा ब. करनेवाला
1कुरिं 11:16 अगर कोई आदमी ब. करे
यहू 9 मूसा की लाश के मामले में ब.
बहसबाज़ी, 1तीमु 2:8; 6:4.
बहाना, यहू 4 बदचलनी करने का ब.
रोमि 1:20 इसलिए उनके पास ब. बाकी नहीं
बहाने, लूका 14:18.
बहाल, मत्ती 17:11 एलिय्याह सबकुछ ब. करेगा
प्रेषि 1:6 क्या तू राज को ब. करने जा रहा है
प्रेषि 3:21 सब बातों को ब. करने का वक्त
बहुत, मत्ती 22:14 न्यौता पानेवाले ब., चुने गए थोड़े
लूका 12:15 चाहे ब. कुछ हो, तो भी उसकी ज़िंदगी
1कुरिं 15:58 प्रभु की सेवा में ब. काम
2कुरिं 1:5 मसीह की खातिर हम ब. दुःख झेलते हैं
प्रका 12:12 उसका ब. कम वक्त बाकी रह गया है
बहुतायत, यूह 10:10 जीवन पाएँ और ब. में पाएँ
2कुरिं 4:15 महा-कृपा ब. में हुई
2कुरिं 9:8 जो कुछ ज़रूरी है वह ब. हो
2कुरिं 9:10 जो ब. में देता है
बाँग, मत्ती 26:34; मर 14:30.
बाँझ, लूका 23:29 सुखी हैं वे स्त्रियाँ जो बाँ. हैं
बाँट, 1कुरिं 9:23 खुशखबरी मैं बाँ. सकूँ
प्रेषि 4:35; 6:1; 1कुरिं 1:13; 12:11.
बाँटा, रोमि 12:3 परमेश्वर ने जो विश्वास बाँ.
रोमि 12:6 विश्वास जो हमें बाँ. गया है
रोमि 12:8 दरियादिली से बाँ.
बाँध, मत्ती 13:30 पौधे उखाड़ लो और बाँ. दो
प्रका 20:2 हज़ार साल के लिए उसे बाँ. दिया
बाँसुरी, 1कुरिं 14:7 बाँ. या सुर-मंडल पर
बाकियों से छोटा, मत्ती 11:11 राज में बा.
लूका 9:48 अपने आपको बा. समझकर चलता है
बागबान, यूह 15:1 पिता बा. है
बागियों, मर 15:7 बा. के साथ कैद में
बागी, 1तीमु 1:9.
बाज़, 1पत 4:1 पाप करने से बा. आता है
बाज़ार, यूह 2:16 घर को बाज़ार
प्रेषि 17:17 बा. में जो कोई मिलता
1कुरिं 10:25 गोश्त बा. में बिकता
बाड़े, इफि 2:14 दीवार को ढा दिया जो बा. की तरह थी
बात, प्रेषि 18:24 अपुल्लोस, बा. करने में माहिर
1तीमु 4:9 यह बा. पूरी तरह मानने लायक
बातचीत, तीतु 2:8 बा. उसमें कोई दोष न निकाल सके
बातें, यूह 6:63 जो बा. मैंने कहीं, वे पवित्र शक्ति से
यूह 12:47 अगर कोई मेरी बा. सुनता है मगर
बातों, मत्ती 12:37 तुझे अपनी बा. की वजह से
मत्ती 23:23 अहमियत रखनेवाली बा. को
रोमि 16:18 वे चिकनी-चुपड़ी बा. से बहका देते हैं
बातों के सुधार, इब्रा 9:10 बा. का वक्त
बादल, लूका 21:27 बा. में शक्ति के साथ आता
प्रेषि 1:9 बा. ने उसे उनकी नज़रों से छिपा लिया
इब्रा 12:1 गवाहों का ऐसा घना बा.
बादलों, 1थिस्स 4:17 बा. में उठा लिए जाएँगे ताकि प्रभु
प्रका 1:7 बा. के साथ आ रहा, हर आँख उसे देखेगी
बापदादों, प्रेषि 22:3 बा. का कानून सिखाया गया
1पत 1:18 अपने बा. से
बारह, मत्ती 10:2 बा. प्रेषितों के नाम
याकू 1:1 बा. गोत्रों को, जो तित्तर-बित्तर हैं
बाराक, इब्रा 11:32.
बारिश, मत्ती 5:45 नेक पर बा. बरसाता है
याकू 5:7 किसान शुरू की बा. और बाद की बा.
बारी, 1कुरिं 15:23 हर कोई अपनी बा. से: मसीह
बाल, लूका 21:18 तुम्हारे सिर का एक बा. तक
रोमि 11:4 बा. देवता के आगे घुटने नहीं टेके
1कुरिं 11:14 पुरुष के बा. लंबे हों, तो अपमान
बाल गूंथना, 1पत 3:3.
बालज़बूल, मत्ती 10:25; 12:24; मर 3:22.
बालाक, प्रका 2:14.
बाहर, मत्ती 25:30 बा. अंधेरे में
यूह 12:31 दुनिया का राजा बा. कर दिया जाएगा
2कुरिं 4:16 बा. का इंसान मिटता जा रहा
1तीमु 3:7 बा. के लोग अच्छा कहते हों
बाहरी रूप, 2कुरिं 10:7 बा. देखकर
बिगड़े, तीतु 1:5 बि. हालात को सुधार
बिगाड़, 1कुरिं 15:33 बुरी सोहबत अच्छी आदतें बि.
बिगाड़ना, प्रेषि 13:10 सीधी राहों को बि. नहीं छोड़ेगा
बिचवई, 1तीमु 2:5 परमेश्वर और इंसानों के बीच एक बि.
इब्रा 12:24 नए करार के बि. यीशु
गला 3:19, 20; इब्रा 8:6; 9:15.
बिच्छुओं, लूका 11:12; प्रका 9:10.
बिछड़ना, 1थिस्स 2:17.
बिजली, मत्ती 24:27 बि. निकलकर
लूका 10:18 शैतान बि. की तरह आकाश से गिर चुका
बिजलियाँ, प्रका 11:19 बि. कौंधीं, आवाज़ें और ओले
बिठाया, इफि 2:6 स्वर्गीय स्थानों में बि.
बिता चुके, 1पत 4:3 जो वक्त बि. काफी है
बिन खतने, 1कुरिं 7:18.
बिन-खमीर, मत्ती 26:17 बि. की रोटियों के दिन
1कुरिं 5:8 सीधाई की बि. की रोटियों के साथ
बिनती, मर 7:32 बि. की कि अपना हाथ रखे
यूह 17:9 मैं उनके लिए बि. करता हूँ
यूह 17:20 मैं सिर्फ इन्हीं के लिए बि. नहीं करता
रोमि 8:27 पवित्र शक्ति, के मुताबिक बि. करती है
रोमि 8:34 मसीह यीशु हमारी खातिर बि. करता है
रोमि 11:2 इसराएल के खिलाफ बि. की
इब्रा 7:25 उनकी खातिर परमेश्वर से बि. करने के लिए
इब्रा 12:19 लोगों ने बि. की कि और वचन
प्रेषि 21:39; रोमि 1:10; 2कुरिं 5:20; 10:2; गला 4:12.
बिनतियाँ, फिलि 4:6 बि. परमेश्वर को बताते रहो
इब्रा 5:7 उससे बि. कीं जो बचा सकता था
बिना, रोमि 7:9 एक वक्त मैं कानून बि. ज़िंदा था, मगर
1पत 1:17 पिता बि. पक्षपात किए न्याय करता है
बिन्यामीन, प्रका 7:8.
बिरादरी, 1पत 2:17 भाइयों की सारी बि. से प्यार
1पत 5:9 दुनिया में भाइयों की पूरी बि.
बिलाम, यहू 11 बि. की गलत राह
बीज, मत्ती 13:38 बढ़िया बी. बेटे हैं
लूका 8:11 बी. परमेश्वर का वचन है
बीत, इब्रा 11:11.
बीमार, यूह 5:5 एक आदमी अड़तीस साल से बी. था
1कुरिं 11:30 बहुत-से कमज़ोर और बी. हैं
याकू 5:14 क्या कोई तुम्हारे बीच बी. है?
याकू 5:15 प्रार्थना बी. को अच्छा कर देगी
बीमारी, गला 4:13 मेरे शरीर की बी. की वजह से
1तीमु 5:23 बी. की वजह से थोड़ी दाख-मदिरा
बीमारियाँ, मत्ती 8:17 हमारी बी. खुद ले लीं
बुखार, मत्ती 8:15; यूह 4:52; प्रेषि 28:8.
बुज़ुर्ग, प्रेषि 4:5 धर्म-अधिकारी, बु. जमा हुए
मत्ती 15:2; 16:21; 21:23; तीतु 2:3; फिले 9.
बुझती, मर 9:48 आग कभी नहीं बु.
बुझा, इफि 6:16 दुष्ट के जलते तीरों को बु.
बुझाएगा, मत्ती 12:20 बाती को न बु.
बुद्धि, मत्ती 11:19 बु. सही साबित होती है
1कुरिं 2:5 विश्वास इंसानों की बु. पर नहीं, परमेश्वर की
1कुरिं 3:19 इस दुनिया की बु. मूर्खता है
याकू 1:5 अगर किसी को बु. की कमी हो तो वह
याकू 3:17 जो बु. स्वर्ग से है, वह शांति कायम
बुद्धिमान, 2तीमु 3:15 पवित्र शास्त्र के लेख तुझे बु. बना
बुद्धिमानों, मत्ती 11:25 ये बातें बु. से छिपा रखीं
बुनियाद, इब्रा 11:10 शहर, जो सच्ची बु. पर खड़ा है
बुनियादी, इब्रा 5:12 पवित्र वचनों की बु. बातें
इब्रा 6:1 मसीह के बारे में बु. शिक्षाओं
बुराइयों, 1तीमु 6:10 तरह-तरह की बु. की जड़
बुराई, प्रेषि 8:22 अपनी यह बु. छोड़ और पश्चाताप कर
रोमि 7:13 ताकि पाप की बु. और भी उभरकर
रोमि 12:17 किसी को भी बु. का बदला बु. से न दो
1कुरिं 14:20 बु. के मामले में बच्चे रहो
याकू 5:10 जिस तरह बु. सही उसे नमूना
1पत 3:9 बु. का बदला बु. से न दो
प्रका 22:11 जो बुरे काम करता है वह बु. में लगा रहे
बुरा, रोमि 7:19 जो बु. काम नहीं करना चाहता, वही
तीतु 2:8 हमारे बारे में कुछ भी बु. कहने का मौका न
इब्रा 13:3 जिनके साथ बु. सलूक किया जाता है उन्हें
मत्ती 20:13; यूह 3:20; प्रेषि 25:10; रोमि 9:11; 2कुरिं 5:10.
बुरा-भला कहते हैं, 1पत 4:4 तुम्हारे बारे में बु.
बुरी, रोमि 16:19 बु. बातों के मामले में मासूम
1कुरिं 10:6 बु. बातों की चाह
1कुरिं 15:33 बु. सोहबत अच्छी आदतें बिगाड़ देती है
कुलु 3:5 बु. इच्छाएँ और लालच
याकू 1:13 न बु. बातों से परमेश्वर को परीक्षा में
बुरी-बुरी बातें, इब्रा 12:3 ऐसी बु. सहीं
बुरी भावना, फिलि 1:18 चाहे बु. से हो या
बुरे, रोमि 13:10 प्यार बु. के लिए काम नहीं करता
इफि 5:16 क्योंकि दिन बु. हैं
बुरे काम, 1पत 2:12 तुम्हें बु. करनेवाले कहकर
1पत 4:15 कोई बु. करनेवाला होने की वजह से दुःख
बुर्ज, लूका 13:4.
बुलंद, रोमि 3:31 हम कानून को बु. करते हैं
बुलाया, रोमि 8:30 ये वे हैं जिन्हें उसने बु.
1कुरिं 1:9 मसीह के साथ साझेदार होने के लिए बु.
1कुरिं 1:26 ऐसे बहुतों को नहीं बु. जो बुद्धिमान हैं
गला 5:13 आज़ाद होने के लिए बु.
इफि 4:4 आशा एक है जिसके लिए बु. गए
2तीमु 1:9 हमें पवित्र बुलावे के साथ बु.
1पत 2:9 अंधकार से शानदार रौशनी में बु. है
प्रका 17:14 जो बु. और चुने हुए और विश्वासयोग्य
बुलावा, फिलि 3:14 ऊपर का जो बु. रखा है, उस इनाम
बुलावे, रोमि 11:29 और बु. के मामले में
इफि 4:1 तुम्हारा चालचलन उस बु. के योग्य हो
2तीमु 1:9 हमें बचाया और पवित्र बु. के साथ बुलाया
इब्रा 3:1 स्वर्ग के बु. में हिस्सेदार हो
2पत 1:10 अपने बु. को पक्का करने के लिए
बुहारे, लूका 15:8 अपने घर को बु. और ढूँढ़ती रहे
बेअसर, इब्रा 7:18 क्योंकि यह बे. है
बेइज़्ज़त, प्रेषि 5:41 के नाम से बे. होने
1थिस्स 2:2 हमने बे. होने के बाद
बेइज़्ज़ती, लूका 23:11 सैनिकों ने उसकी बे. की
बेईमानी, 1पत 5:2 बे. से कुछ हासिल करने के लालच
बेईमानी की कमाई, तीतु 1:11 बे. के लिए
बेकार, मत्ती 15:9 ये बे. मेरी उपासना करते रहते हैं
मत्ती 20:3 कुछ और को बे. खड़े
रोमि 3:12 सभी इंसान बे. हो गए
1कुरिं 1:28 जो हैं उन्हें बे. साबित कर सके
1कुरिं 15:58 प्रभु में कड़ी मेहनत बे. नहीं है
गला 2:2 ऐसा न हो कि मैंने जो दौड़-धूप की वह बे. हो
फिलि 2:16 मैं बे. नहीं दौड़ा या बे. मेहनत नहीं की
बेखबर, 2पत 2:12 ये लोग बे. हैं और बुरी-बुरी बातें
बेघर, 1कुरिं 4:11 मार खाते फिरते और बे.
बेचकर, मत्ती 19:21 जा अपना सबकुछ बे. दे दे
बेजान, याकू 2:20 कामों के बिना विश्वास बे. है?
बेजान हालत, रोमि 4:19 शरीर की बे.
बेजोड़, इफि 1:19 उसकी ताकत कितनी बे.
बेझिझक, प्रेषि 2:29 बे. तुमसे कह सकता हूँ
बेझिझक बोलने, इब्रा 3:6 बे. की हिम्मत को थामे
बेटा, मत्ती 3:17 यह मेरा प्यारा बे. है, मैंने इसे
यूह 3:16 परमेश्वर ने अपना इकलौता बे. दे दिया
बेटे, मत्ती 1:21 एक बे. को जन्म देगी, यीशु
यूह 17:1 अपने बे. की महिमा कर, ताकि तेरा बे.
रोमि 8:14 परमेश्वर के बे. हैं
2कुरिं 6:18 तुम मेरे बे.-बेटियाँ होगे
1थिस्स 5:5 तुम रौशनी के बे. और दिन के बे. हो
इब्रा 12:7 परमेश्वर तुम्हें बे. मानकर तुम्हारे साथ
बेटी/बेटियों, लूका 23:28 यरूशलेम की बे.
मत्ती 21:5; प्रेषि 2:17; 2कुरिं 6:18.
बेतलेहेम, मत्ती 2:1 यीशु का जन्म बे. में
बेताब, रोमि 1:15 खुशखबरी सुनाने के लिए बे.
बेदखल, यूह 9:22 सभा-घर से बे. कर दिया
यूह 16:2 लोग तुम्हें सभा-घर से बे. कर देंगे
बेदाग, इफि 5:27 मंडली पवित्र और बे. हो
फिलि 2:15 टेढ़ी पीढ़ी के बीच बे.
इब्रा 7:26 ऐसा महायाजक जो बे. हो
याकू 1:27 दुनिया से बे.
इफि 1:4; 1तीमु 6:14; 1पत 1:19; 2पत 3:14; प्रका 14:5.
बेधड़क, मर 8:32 वह बे. होकर
प्रेषि 4:13 देखा कि पतरस और यूहन्ना कैसे बे.
बेधा, यूह 19:37 जिसे उन्होंने बे.
प्रका 1:7 उसे देखेगी और जिन्होंने उसे बे.
बेलगाम ऐयाशी, मत्ती 23:25 लूट के माल और बे.
बेलचा, मत्ती 3:12; लूका 3:17.
बेशकीमती, मत्ती 13:46 एक बे. मोती मिला
1पत 1:19 बे. लहू से
1पत 2:4 परमेश्वर के लिए बे.
बेशुमार, इफि 3:8 मसीह के बारे में बे. दौलत
बेहतर, फिलि 2:3 दूसरों को खुद से बे. समझो
बेहतर पुनरुत्थान, इब्रा 11:35.
बेहतरीन, 1कुरिं 12:31 मैं तुम्हें सबसे बे. राह दिखाता हूँ
बेहद, 1थिस्स 3:10.
बेहाल, लूका 2:48 पिता बे.
बेहिसाब, रोमि 5:15 महाकृपा से बे.
बैंजनी, प्रेषि 16:14.
बैठकर, मत्ती 19:28 तुम बारह राजगद्दियों पर बै.
बैठने, प्रका 3:21 मैं अपनी राजगद्दी पर बै. की इजाज़त
बैठा, 1कुरिं 8:10 देखे कि तू खाने के लिए बै. हुआ है
प्रका 7:10 परमेश्वर का जो राजगद्दी पर बै. है
बैतनिय्याह, मत्ती 21:17; 26:6; यूह 1:28; 11:1.
बैतफगे, मत्ती 21:1 बै. पहुँचे, तब यीशु ने दो चेलों को
बैतसैदा, मत्ती 11:21; लूका 9:10; यूह 1:44.
बैबिलोन, प्रका 17:5 महानगरी बै., वेश्याओं की माँ
बैल, 1कुरिं 9:9 बै. का मुँह न बाँधना
बैलों, इब्रा 9:12 बकरों और बै. का लहू
बोअज़, मत्ती 1:5.
बोअनरगिस, मर 3:17 बो. नाम दिया
बोएगा, गला 6:7 इंसान जो बो., वही
बोए जाने, याकू 1:21 वचन के बो.
बोझ, मत्ती 11:30 और बो. हल्का
मत्ती 23:4 वे भारी बो. लोगों पर लाद देते हैं
गला 6:5 हर कोई बो. खुद उठाएगा
इब्रा 12:1 आओ हम हरेक बो. को उतार फेंकें
1यूह 5:3 बो. नहीं हैं
बोने, लूका 8:5 एक बीज बोनेवाला बीज बो. निकला
बोता, 2कुरिं 9:6 जो कंजूसी से बो. है वह थोड़ा काटेगा
बोनेवाला, यूह 4:36 बो. खुशी
बोया, मत्ती 13:20 चट्टानी जगहों पर बो. गया था
1कुरिं 15:44 हाड़-माँस का शरीर बो. जाता है
बोल, लूका 19:40 पत्थर बो. उठेंगे
यूह 8:43 मैं जो बो. रहा हूँ तुम नहीं जानते?
कुलु 4:6 तुम्हारे बो. सलोने हों
बोलते, 2कुरिं 3:12 हम बेझिझक बो. हैं
बोलियाँ, 1कुरिं 14:10 किस्म की बो.
बोली, मत्ती 26:73 तेरी बो. तेरा राज़ खोल रही है
1कुरिं 14:9 ऐसी बो. बोलो जो आसानी से समझ में
ब्याज़, मत्ती 25:27 साथ-साथ ब्या. भी पाता
ब्याही, मत्ती 24:38 स्त्रियाँ ब्या. जा रही थीं
भ
भक्त, प्रेषि 10:2 भ. और परमेश्वर का भय मानता था
प्रेषि 10:7 एक भ. सैनिक को बुलाया
लूका 2:25; प्रेषि 2:5; 8:2; 22:12.
भक्ति, प्रेषि 17:23 अनजाने में भ. कर रहे हो
2तीमु 3:5 भ. का दिखावा मगर
2पत 2:9 जो भ. करते हैं उन्हें परीक्षा से निकाले
भक्तिहीन, रोमि 5:6 मसीह, भ. इंसानों के लिए मरा
1तीमु 1:9 कानून ऐसों के लिए जो भ. और पापी हैं
भक्तिहीनता, रोमि 1:18 सारी भ. पर क्रोध
2तीमु 2:16 वे भ. में बढ़ते जाएँगे
भजन, प्रेषि 16:25 भ. गाकर परमेश्वर का गुणगान
लूका 20:42; इफि 5:19; याकू 5:13.
भटक, मत्ती 18:12 भेड़ें, और एक भ. जाए
1तीमु 6:21 कुछ लोग विश्वास से भ. गए हैं
1पत 2:25 उन भेड़ों की तरह जो भ. गयी थीं
भटककर, 1तीमु 1:6 इनसे भ.
भटकता फिरता, मर 5:3 कब्रों के बीच भ. था
भट्ठी, मत्ती 13:42.
भड़क, 1कुरिं 13:5 भ. नहीं उठता
भड़काता, लूका 23:2 हमारी जाति को भ. है
भड़का दिया, प्रेषि 17:8.
भय, प्रेषि 10:35 हर इंसान जो उसका भ. मानता है
भयानक, इब्रा 10:27 भ. इंतज़ार
इब्रा 10:31 परमेश्वर के हाथों में पड़ना भ. बात
भर दी, 2तीमु 4:17 प्रभु ने मुझमें शक्ति भ.
भर दो, मत्ती 23:32.
भरपूर, इफि 5:18 पवित्र शक्ति से भ. होते जाओ
भर-भरकर, 2कुरिं 9:6 जो भ. बोता है
भरमाने, इब्रा 3:13 पाप की भ. की ताकत से कठोर
भरसक, 2तीमु 2:15 अपना भ. कर ताकि
2पत 3:14 अपना भ. करो कि निष्कलंक पाए जाओ
भरो, याकू 5:9 एक-दूसरे के खिलाफ आहें मत भ.
भरोसा, 2कुरिं 1:8 ज़िंदा बच पाने का भ. नहीं
2कुरिं 1:9 भ. खुद पर न हो बल्कि परमेश्वर पर
2कुरिं 1:18 परमेश्वर पर भ. किया जा सकता है
फिलि 3:3 शरीर पर भ. नहीं करते
2थिस्स 3:4 हमें प्रभु में तुम्हारे बारे में भ. है
इब्रा 6:11 आशा के पूरा होने का पक्का भ.
भरोसे, लूका 16:10 जो थोड़े में भ. के लायक है, वह
इफि 3:12 भ. के साथ पहुँच
इब्रा 3:14 जब हम भ. को मज़बूती से थामे रहते
इब्रा 11:1 विश्वास, पूरे भ. के साथ
भला, प्रेषि 15:29 तुम्हारा भ. होगा
रोमि 8:28 सहयोग कराता है जिससे भ. हो
भलाई, रोमि 12:21 भ. से बुराई को जीतते रहो
गला 5:22 पवित्र शक्ति का फल है, भ.
गला 6:10 सबके साथ भ. करें
2तीमु 3:3 खूँखार, भ. से प्यार न रखनेवाले
1पत 3:17 भ. करने की वजह से दुःख उठाओ
फिलि 2:4 दूसरे के भ. की भी फिक्र करे
फिलि 2:21 अपने भ. की फिक्र में, न कि मसीह की
प्रेषि 10:38; 1थिस्स 2:15; 2थिस्स 1:11.
भले और खुले मन के, प्रेषि 17:11 से ज़्यादा भ.
भवन, प्रेषि 7:48 परम-प्रधान भ. में नहीं रहता
1पत 2:5 एक भ. के रूप में निर्माण
भविष्य के ज्ञान, प्रेषि 2:23 मरज़ी और भ.
1पत 1:20 भ. के ज़रिए उसे पहले
भविष्य बतानेवाला, प्रेषि 16:16.
भविष्यवक्ता, मत्ती 5:12 उन्होंने भ. पर ज़ुल्म ढाए
मत्ती 7:15 झूठे भ. भेड़ों के वेश में
मत्ती 13:57 भ. का कहीं और अनादर नहीं होता
मर 13:22 और झूठे भ. उठ खड़े होंगे
प्रेषि 3:21 परमेश्वर ने अपने पवित्र भ. के मुँह से
प्रेषि 3:22 परमेश्वर मेरे जैसा भ. खड़ा करेगा
याकू 5:10 भ. ने जिस तरह, उसे नमूना मानकर
प्रका 11:18 भ. को उनका इनाम
प्रका 16:13 झूठे भ. के मुँह से
मत्ती 11:9; यूह 7:40; प्रका 18:24; 19:20.
भविष्यवक्तिन, लूका 2:36, 37 हन्ना नाम की भ.
भविष्यवाणी, मत्ती 13:14 यशायाह की भ. पूरी
प्रेषि 2:17 और बेटियाँ भ. करेंगी
1कुरिं 13:9 और हम अधूरी भ. करते हैं
1कुरिं 14:3 जो भ. करता है वह मज़बूत करता है
1कुरिं 14:39 भ. के वरदान की खोज करते रहो
2पत 1:20 शास्त्र की कोई भ.
2पत 1:21 भ. इंसान की मरज़ी से कभी नहीं हुई
भविष्यवाणियों, 1कुरिं 14:1 बेहतर होगा कि भ. का
प्रका 19:10 भ. का मकसद यीशु की गवाही देना
रोमि 12:6; 1कुरिं 13:2; 1तीमु 1:18; 4:14; प्रका 1:3; 10:11; 11:3.
भस्म, प्रका 20:9 स्वर्ग से और भ. कर दिया
भाइयों जैसा प्यार, रोमि 12:10; इब्रा 13:1.
भाई, मत्ती 23:8 जबकि तुम सब भा. हो
मर 13:12 भा., भा. को मरवाने के लिए सौंप देगा
कुलु 4:10 मरकुस जो बरनबास का भा. लगता है
भाइयों, 1पत 5:9 तुम्हारे भा. की पूरी बिरादरी
प्रका 12:10 भा. पर दोष लगानेवाला नीचे
मत्ती 5:22; 12:49, 50; 18:15; 25:40; प्रेषि 15:36; इब्रा 2:11.
भाग, मत्ती 23:33 तुम सज़ा से बचकर भा. सकोगे?
इब्रा 9:6 पहले भा. में दाखिल
याकू 4:7 शैतान का सामना करो और वह भा. जाएगा
भागना, मत्ती 24:16 जो यहूदिया में हों, भा. शुरू कर दें
मत्ती 24:20 भा. सर्दियों के मौसम में न हो
भागीदार, इब्रा 10:33 तुम ये सब सहनेवालों के साथ भा.
भाता, इफि 5:10 प्रभु को क्या भा. है
इब्रा 13:21 वह काम करे जो परमेश्वर को भा. है
भानेवाले, रोमि 12:1.
भार, गला 6:2 भा. उठाते रहो
भारी, 2कुरिं 1:8 हम पर भा. मुसीबत आ पड़ी
भारी तादाद, लूका 5:6 भा. में मछलियाँ फँसीं
भावना, इफि 6:7 अच्छी भा. के साथ काम करनेवाले
भाषण, प्रेषि 15:32 कई भा. देकर
भाषा, प्रेषि 2:6 अपनी ही भा. सुनायी दे रही थी
भाषाएँ, 1कुरिं 13:1 अगर मैं स्वर्गदूतों की भा. बोलूँ
1कुरिं 13:8 दूसरी भा. बोलने का वरदान
1कुरिं 14:5 दूसरी भा. बोलनेवाले से बढ़कर
1कुरिं 14:22 दूसरी भा. अविश्वासियों के लिए
1कुरिं 12:10; 14:6, 13, 19; प्रका 7:9.
भिखारी, लूका 16:20 लाज़र नाम का भि.
भीड़, मत्ती 21:9 भी., पुकारकर कहते रहे: बचा ले
लूका 11:29 भी. बढ़ने लगी
प्रका 7:9 देखा! सब राष्ट्रों से निकली बड़ी भी.
मत्ती 13:34; मर 3:9; यूह 6:5; प्रेषि 17:5; 19:40; 24:12.
भूकंप, मत्ती 24:7 कई जगहों पर भू.
मत्ती 27:54; लूका 21:11; प्रका 6:12.
भूख, मत्ती 5:3 मार्गदर्शन पाने की भू. है
मत्ती 5:6 सुखी हैं वे जो भू. से
रोमि 8:35 कौन हमें अलग कर सकता है? भू. या
भूखे, 2कुरिं 11:27 कई बार भू. पेट रहने में
प्रका 7:16 वे कभी भू. और प्यासे न रहेंगे
भूखा, यूह 6:35 कभी भू. नहीं होगा
भूत-विद्या, प्रका 22:15 कुत्ते, भू. के काम करनेवाले
भूलकर, फिलि 3:13 जो पीछे रह गयी, उन्हें भू.
भूल, इब्रा 6:10 परमेश्वर अन्यायी नहीं कि भू. जाए
2पत 1:9 भू. गया कि उसे शुद्ध किया गया है
भूसी, मत्ती 3:12.
भेंट, इब्रा 11:4 परमेश्वर ने उसकी भें. के बारे में
भेज, मत्ती 10:16 मैं तुम्हें भेड़ों की तरह भे. रहा हूँ
मत्ती 11:10 अपना दूत तेरे आगे भे. रहा हूँ
भेजता, यूह 20:21 मैं भी तुम्हें भे. हूँ
भेजा, रोमि 10:15 कैसे प्रचार करेंगे जब तक भे. न
गल 4:4 वक्त पूरा हुआ तो परमेश्वर ने अपना बेटा भे.
मत्ती 10:5; 21:34; लूका 10:1; प्रेषि 8:14; 1कुरिं 1:17; 1यूह 4:9.
भेजे, मत्ती 13:41; यूह 14:26; प्रेषि 3:20.
भेड़, प्रेषि 8:32 भे. की तरह बलि होने के लिए
भेड़ें, मत्ती 18:12 सौ भे. और एक भटक जाए
यूह 10:16 दूसरी भे. जो इस भेड़शाला की नहीं
भेड़ों, मत्ती 9:36 उन भे. की तरह जिन्हें बिन चरवाहे के
मत्ती 10:6 इसराएल के घराने की खोयी हुई भे.
मत्ती 10:16 तुम्हें भे. की तरह भेड़ियों के बीच
मत्ती 25:32 चरवाहा भे. को बकरियों से अलग
यूह 21:16 मेरी छोटी भे. की देखभाल कर
मत्ती 26:31; रोमि 8:36; 1पत 2:25.
भेड़शाला, यूह 10:16 दूसरी भेड़ें, इस भे. की नहीं
भेड़िए, यूह 10:12 भे. को आता देखता है
प्रेषि 20:29 अत्याचारी भे. घुस आएँगे
भेदभाव, प्रेषि 10:34 परमेश्वर भे. नहीं करता
रोमि 2:11 परमेश्वर भे. नहीं करता
याकू 2:1 भे. कर रहे हो?
याकू 2:4 तुम्हारे बीच ऊँच-नीच का भे.
याकू 2:9 भे. जारी रखते हो, तो पाप कर रहे हो
याकू 3:17 भे. नहीं करती
भोंका, यूह 19:34 भाला उसकी पसलियों के बीच भों.
भोग-विलास, 1तीमु 5:6 भो. में
भ्रम में डालनेवाली, मत्ती 13:22 भ्र. पैसे की ताकत
भ्रष्ट, रोमि 1:28 भ्र. दिमागी हालत पर
गला 1:7 खुशखबरी को भ्र.
2तीमु 3:8 दिमाग पूरी तरह से भ्र.
2कुरिं 11:3; 1तीमु 6:5; प्रका 19:2.
भ्रष्टता, रोमि 8:21 भ्र. की गुलामी
2पत 2:19 वे भ्र. के गुलाम हैं
तीतु 2:7 शिक्षाएँ जिनमें भ्र. न हो
म
मंज़ूर, मत्ती 3:17 मेरा बेटा, मैंने इसे मं. किया है
लूका 12:32 तुम्हें राज देना मं. किया
1पत 2:5 बलिदान जो परमेश्वर को मं. हों
मंज़ूरी, लूका 11:48 तुम उनके कामों को मं. देते हो
रोमि 5:4 से मं. की दशा
2कुरिं 6:2 मं. पाने के वक्त में
2तीमु 2:15 परमेश्वर के सेवक की तरह जो उसकी मं.
मँझधार, 2कुरिं 4:9 मगर मँ. में नहीं छोड़े जाते
मंडलियों, 1कुरिं 14:34 मं. में स्त्रियाँ चुप रहें
मंडली, प्रेषि 20:28 परमेश्वर की मं. की
इफि 5:24 जैसे मं. मसीह के अधीन है
कुलु 1:18 वही शरीर का यानी मं. का सिर है
मंडलियाँ, प्रेषि 16:5 मं., बढ़ती गयी
1कुरिं 14:19; गला 1:13; इफि 1:22.
मंद, मर 6:52; 8:17 मन समझने में मं.
2कुरिं 3:14; इब्रा 5:11 सोचने-समझने की शक्ति मं.
मंदिर, मत्ती 27:51 मं. का परदा फटकर
यूह 2:15 उन सभी को मं. से बाहर
यूह 2:19 इस मं. को गिरा दो, मैं तीन दिन के अंदर
1कुरिं 3:16 तुम लोग परमेश्वर का मं. हो
2कुरिं 6:16 परमेश्वर के मं. का मूर्तियों के साथ क्या
इफि 2:21 यहोवा के लिए पवित्र मं. बने
2थिस्स 2:4 वह परमेश्वर के मं. में बैठ जाता है
प्रका 3:12 अपने परमेश्वर के मं. में एक खंभा बनाऊँगा
प्रका 7:15 दिन-रात उसके मं. में पवित्र सेवा
प्रका 11:19 स्वर्ग में परमेश्वर के मं. का भवन
मंदिरों, प्रेषि 17:24 परमेश्वर हाथ के बनाए मं. में नहीं
मकसद, रोमि 8:28 उसके म. के मुताबिक बुलाए गए
इफि 3:11 युग-युग से चले आ रहे म. के मुताबिक
1तीमु 1:5 इस आदेश का म.
प्रका 19:10 म. यीशु की गवाही देना है
रोमि 9:11; इफि 1:11; 2तीमु 1:9.
मकिदुनिया, प्रेषि 16:9 इस पार म. आकर
प्रेषि 20:1; 1कुरिं 16:5; 2कुरिं 8:1; 1थिस्स 1:7; 4:10.
मक्कारी, प्रेषि 13:10 हर तरह की म.
मगरूर, 2तीमु 3:2.
मग्न, रोमि 15:10.
मच्छर, मत्ती 23:24 म. छानकर निकाल देते
मछली, मत्ती 12:40 बड़ी म. के पेट में
मत्ती 14:19 पाँच रोटियाँ और दो म. लीं
मज़दूर, मत्ती 9:37 बहुत है, मगर म. थोड़े
मत्ती 20:1 अपने बाग में म. लगाए
लूका 15:19 अपने यहाँ म. की तरह
याकू 5:4 म. की मज़दूरी चिल्ला रही है
मज़दूरी, लूका 10:7 अपनी म. पाने का हकदार है
रोमि 6:23 पाप जो म. देता है वह मौत है
मज़बूत/मज़बूती, रोमि 15:2 जिनसे म. मिलती है
1कुरिं 14:3 लोगों को म. करता है
1कुरिं 14:4 मंडली को म. करता है
कुलु 1:23 नींव पर कायम और म. रहो
कुलु 2:5 तुम्हारा विश्वास म. है
कुलु 2:7 विश्वास में म.
कुलु 2:7 उसमें जड़ पकड़कर म. बने रहो
1थिस्स 3:13 तुम्हारे दिलों को म. करे
इब्रा 3:6 आशा को आखिर तक म. से
इब्रा 6:19 यह आशा, पक्की और म. है
रोमि 14:19; 15:1; 1कुरिं 14:12; 2कुरिं 12:19.
मज़बूत खड़े रहो, 1कुरिं 16:13 विश्वास में म.
गला 5:1 म. और गुलामी में न
फिलि 1:27 एक ही सोच रखते हुए म.
फिलि 4:1 प्यारे भाइयो, प्रभु में इसी तरह म.
2थिस्स 2:15 म. और थामे रहो
मजबूर, गला 2:14 गैर-यहूदियों को कैसे म.
प्रेषि 28:19; रोमि 8:12; गला 2:3.
मजबूरी, 1पत 5:2 म. में नहीं
मज़ाक, लूका 14:29 देखनेवाले उसका म. उड़ाने लगेंगे
इफि 5:4 अश्लील म. शोभा नहीं देते
इब्रा 10:33 म. उड़ाने के लिए तमाशा बनाया
मज़ाक उड़ाने लगे, मत्ती 27:29.
मज़ाक उड़ाया जाएगा, लूका 18:32.
मतलब, प्रेषि 2:12 इसका क्या म. है?
मत्ती, मत्ती 9:9; 10:3; लूका 6:15; प्रेषि 1:13.
मथूशेलह, लूका 3:37.
मदद, यूह 16:13 समझ पाने में तुम्हारी म. करेगा
रोमि 8:26 पवित्र शक्ति खुद म. करती है
फिलि 4:3 इन स्त्रियों की म. करता रह
इब्रा 2:16 स्वर्गदूतों की नहीं अब्राहम के वंश की म.
इब्रा 2:18 उनकी म. करने के काबिल है जिनकी
मददगार, यूह 14:16 वह तुम्हें एक और म. देगा
यूह 14:26 म., यानी पवित्र शक्ति सिखाएगा
यूह 15:26 म., मेरे बारे में गवाही देगा
यूह 16:7 अगर मैं न जाऊँ, तो म.
मदहोश, प्रका 17:6 खून पीकर म. थी
मन, प्रेषि 17:11 म. की बड़ी उत्सुकता से वचन स्वीकार
रोमि 8:5 शरीर की बातों पर म. लगाते
रोमि 11:34 कौन यहोवा के म. को जान सका है
रोमि 12:2 अपने म. को नयी दिशा देने की वजह से
1कुरिं 2:16 यहोवा का म. जान सका है
2कुरिं 4:4 म. इस दुनिया की व्यवस्था के ईश्वर ने अंधे
इफि 1:18 म. की आँखें खोलकर तुम्हें समझ की
फिलि 3:19 अपना म. धरती की बातों पर
फिलि 4:2 प्रभु में एक ही म. रखें
कुलु 3:2 अपना म. स्वर्ग की बातों पर ही लगाए रखो
इब्रा 8:10 मैं अपने कानून उनके म. में डालूँगा
1पत 1:13 म. की सारी शक्ति बटोर लो
मन का रुझान, 1पत 4:1 जैसा उसका म.
मन का स्वभाव, रोमि 15:5 म. जैसा मसीह का
फिलि 2:5 तुम वैसा म. पैदा करो
फिलि 3:15 हमारे म. ऐसा ही हो
मनभावने, कुलु 3:16 म. गीत
मनमानी, 1थिस्स 5:14; 2थिस्स 3:7, 11.
मनमानी करनेवाला, तीतु 1:7; 2पत 2:10.
मनमाने, कुलु 2:23 म. ढंग से पूजा-प्रार्थना
मन लगाने, रोमि 8:6 शरीर पर म. का मतलब मौत है
मनसूबे, रोमि 13:14 म. न बाँधो
मना करेंगे, 1तीमु 4:3 कुछ चीज़ें खाने से म.
मनाते, गला 4:10 बड़े ध्यान से खास दिन म. हो
मनाया, इब्रा 11:28 फसह का त्योहार म.
मन्ना, यूह 6:49 बापदादों ने म. खाया
इब्रा 9:4 जिसमें म. और हारून की छड़ी थी
प्रका 2:17 मैं छिपे म. में से कुछ दूँगा
मर गए, इब्रा 11:13 ये सभी विश्वास रखते हुए म.
लूका 16:22; रोमि 7:9; 14:9; 2कुरिं 5:15.
मरज़ी, मत्ती 6:10 तेरी म. पूरी हो
लूका 22:42 मेरी म. नहीं बल्कि वही हो जो तेरी म. है
यूह 5:30 अपनी नहीं बल्कि उसकी म.
प्रेषि 13:36 दाविद ने परमेश्वर की म. पूरी की
प्रेषि 20:27 परमेश्वर की सारी म.
रोमि 8:20 अपनी म. से नहीं बल्कि इसे
रोमि 9:19 कौन उसकी ज़ाहिर की गयी म. के
1कुरिं 4:19 अगर यहोवा की म. हुई, तो आऊँगा
इफि 5:17 यहोवा की म. क्या है
फिलि 2:13 अपनी म. के मुताबिक काम कर रहा है
कुलु 1:9 उसकी म. के बारे में सही-सही ज्ञान
इब्रा 10:10 जिस म. के बारे में उसने कहा, उसी से
याकू 1:18 उसकी म. थी, हमें पैदा किया
याकू 4:15 अगर यहोवा की म. हो, तो हम कल का
2पत 1:21 भविष्यवाणी इंसान की म. से कभी नहीं
1यूह 2:17 जो परमेश्वर की म. पूरी करता है वह
प्रका 4:11 तेरी म. से वजूद में आयीं
मत्ती 7:21; यूह 6:39; इब्रा 6:17.
मरज़ी से, 1कुरिं 9:17 अगर अपनी म. करता हूँ, तो
मरनहार, 1कुरिं 15:53 जो म. है इसे अमरता पहनना है
मरना, लूका 20:36; इब्रा 9:27.
मरनेवाला, रोमि 6:9 मसीह दोबारा म. नहीं
मरा/मरे, यूह 5:25 म. हुए बेटे की आवाज़ सुनेंगे
रोमि 5:8 पापी ही थे, मसीह हमारे लिए म.
रोमि 6:11 पाप के लिए म. हुआ
इफि 2:1 तुम म. हुओं जैसे थे
1थिस्स 4:16 मसीह में म. हुए पहले जी उठेंगे
मत्ती 22:32; प्रका 14:13; 20:13.
मरियम 1., मत्ती 1:16 म. ने यीशु को जन्म दिया
मत्ती 13:55; मर 6:3; लूका 1:27; 2:19, 34.
मरियम 2., मत्ती 27:56 उनमें म. मगदलीनी
मर 16:1; लूका 8:2; 24:10; यूह 20:1.
मरियम 3., मत्ती 27:56 याकूब की माँ म.
मर 15:47; 16:1; लूका 24:10; यूह 19:25.
मरियम 4., लूका 10:42 म. ने अच्छा भाग चुना
मरियम 5., प्रेषि 12:12 म. यूहन्ना की माँ
मरियम 6., रोमि 16:6 म. ने बहुत मेहनत की
मरेगा, यूह 11:26 मुझ पर विश्वास दिखाता है कभी न म.
मरोड़ने, मर 9:26 बहुत म. के बाद
मर्तबान, इब्रा 9:4 सोने का म. जिसमें मन्ना था
मर्यादा, 1तीमु 2:9 स्त्रियाँ, म. के साथ सिंगार करें
मलमल, प्रका 19:8 म. नेक कामों की निशानी
मशहूर, 2कुरिं 6:9 अनजानों जैसे फिर भी म.
मश्कें, मत्ती 9:17; मर 2:22; लूका 5:37.
मसाले, लूका 23:56; 24:1.
मसीह, मत्ती 16:16 तू म. है
रोमि 8:17 म. के संगी वारिस
1कुरिं 12:12 एक ही शरीर, वैसे ही म.
1कुरिं 15:23 बारी से: पहले फलों के तौर पर म.
फिलि 2:11 स्वीकार करे कि यीशु म. प्रभु है
कुलु 1:24 म. की दुःख-तकलीफें अपने शरीर में
1पत 4:13 म. की दुःख-तकलीफों में साझेदार
प्रका 20:4 म. के साथ हज़ार साल तक राज किया
यूह 17:3; 1कुरिं 1:13; 3:23; 7:22; 2कुरिं 12:10; गला 3:29; इफि 5:23; कुलु 1:27; 1पत 2:21.
मसीह का शरीर, इफि 4:12 म. तरक्की करता
मसीह के विरोधी, 1यूह 2:18 अभी-भी बहुत-से म.
मसीहा, यूह 1:41 हमें म. मिल गया है
यूह 4:25 मैं जानती हूँ कि म. आनेवाला है
मसीही, प्रेषि 11:26 पहली बार म. कहलाए
प्रेषि 26:28 मुझे म. बनने के लिए कायल कर देगा
1पत 4:16 म. होने की वजह से दुःख उठाता है
महँगे-महँगे, 1तीमु 2:9 सिंगार, म. कपड़ों से नहीं
महसूस, रोमि 12:16 उसी तरह म. करो
महा-कृपा, रोमि 5:21 म. भी राज करे
रोमि 11:6 म. की वजह से, कामों के आधार पर नहीं
2कुरिं 12:9 मेरी म. तेरे लिए काफी है
इफि 2:8 तुम्हारा उद्धार म. से किया गया
इब्रा 2:9 परमेश्वर की म. से मौत का स्वाद चख सके
इब्रा 4:16 आओ हम म. की राजगद्दी के सामने जाएँ
याकू 4:6 नम्र लोगों को म. देता है
यूह 1:17; रोमि 5:15; 2कुरिं 6:1; इब्रा 10:29; 12:28.
महान किया, फिलि 2:9 उसे ऊँचा पद देकर म.
महान गुणों, 1पत 2:9 सारी दुनिया में म. का ऐलान
महाप्रतापी, प्रेषि 24:2 म. फेलिक्स
महा-प्रेषितों, 2कुरिं 11:5 तुम्हारे म.
महामहिम, प्रेषि 25:21 फैसला म. के हाथों
इब्रा 1:3 म. की दायीं तरफ
इब्रा 8:1 स्वर्ग में म. की राजगद्दी
महामारियाँ, लूका 21:11 एक-के-बाद-एक म.
महायाजक, इब्रा 3:1 प्रेषित और म. यीशु
इब्रा 6:20 यीशु, जो म. बन गया है
महाराजा और मालिक, लूका 2:29 म. तू विदा करता है
प्रेषि 4:24 म., तू ने आकाश और पृथ्वी को बनाया
प्रका 6:10 म., जो पवित्र और सच्चा है, कब तक
महा-शक्ति, इफि 6:10 उसकी म. में ताकत
महासभा, मत्ती 26:59; लूका 22:66; प्रेषि 5:21.
महिमा, मत्ती 5:16 भले काम देखकर पिता की म. करें
मत्ती 25:31 इंसान का बेटा अपनी म. के साथ आएगा
लूका 2:14 स्वर्ग में परमेश्वर की म. हो
यूह 15:8 पिता की म. इस बात से होती है
यूह 17:1 अपने बेटे की म. कर
यूह 17:5 पिता, मुझे अपने साथ वह म. दे
प्रेषि 5:31 परमेश्वर ने उसकी म. की
रोमि 8:17 साथ दुःख झेलें, साथ म. पाएँ
रोमि 9:23 अपनी अपार म. बर्तनों पर
2कुरिं 3:8 पवित्र शक्ति का दिया जाना म. के साथ
इब्रा 5:5 मसीह ने अपनी म. नहीं की
प्रका 21:23 परमेश्वर की म. से जगमगाती है
लूका 2:13; यूह 7:39; 12:28; 17:4; प्रेषि 19:17; रोमि 1:23; 15:6; 1पत 5:4; 2:12.
महिमा से भरे, प्रेषि 2:20 यहोवा के म. दिन
महीने, गला 4:10 खास दिन, म. मनाते हो
प्रका 22:2 हर म. फल लगते थे
माँ, लूका 8:21 मेरी माँ और मेरे भाई
गला 4:26 ऊपर की यरूशलेम हमारी माँ है
माँगते, मत्ती 7:7 माँ. रहो और तुम्हें दे दिया जाएगा
याकू 1:6 विश्वास के साथ माँ. रहे, शक न करे
याकू 4:3 माँ. हो, फिर भी नहीं पाते
माँग/माँगें, रोमि 8:4 कानून की धर्मी माँ.
इफि 3:20 जितना हम माँ. सकते हैं, उससे
1यूह 5:14 उसकी मरज़ी के मुताबिक जो भी माँ.
माँ-बाप, मत्ती 10:21 बच्चे माँ. के खिलाफ
लूका 18:29 की खातिर माँ. या बच्चों को छोड़ा हो
2कुरिं 12:14 बच्चों का फर्ज़ नहीं कि माँ. के लिए धन
माँस, 1कुरिं 15:50 माँ. और लहू राज के वारिस नहीं
माँस-पेशियों, कुलु 2:19 जोड़ों और माँ. के ज़रिए
मागोग, प्रका 20:8 गोग और मा. उन्हें इकट्ठा करे
मातम, मत्ती 5:4 सुखी हैं वे जो मा. मनाते हैं
1थिस्स 4:13 दूसरों की तरह मा. न मनाओ
प्रका 18:11 उस पर मा. करेंगे
प्रका 21:4 न मा., न रोना-बिलखना, न दर्द
माता-पिता, लूका 21:16 तुम्हारे मा. तुम्हें पकड़वाएँगे
इफि 6:1 अपने मा. का कहना माननेवाले बनो
2तीमु 3:2 लोग मा. की न माननेवाले
लूका 2:27; रोमि 1:30; कुलु 3:20.
मात्रा, लूका 12:42 सही वक्त पर सही मा. में खाना
माथे, प्रका 14:1 जिनके मा. पर
प्रका 14:9 मा. या हाथ पर निशान लगवाता
प्रका 7:3; 9:4; 17:5; 20:4; 22:4.
मान लेगा, रोमि 14:11 मा. कि मैं परमेश्वर हूँ
मान, याकू 5:16 एक-दूसरे के सामने पाप मा. लो
मानता, यूह 14:21 जो उन्हें मा. है, मुझसे प्यार करता है
रोमि 14:5 कोई एक दिन को दूसरे से बड़ा मा. है
रोमि 14:6 किसी दिन को खास मा. है वह
मानते, 2थिस्स 1:8 उन लोगों से बदला जो नहीं मा.
याकू 2:19 दुष्ट स्वर्गदूत भी मा. और थर-थर काँपते हैं
मानना, मत्ती 28:20 उन्हें वे सारी बातें मा. सिखाओ
मानसिक रोग, 1तीमु 6:4.
मानेगा, फिले 21 भरोसा कि मेरी बात मा.
माने जाते, रोमि 9:8 वादे के मुताबिक बच्चे, वंश मा. हैं
मानो, मत्ती 23:3 मा., मगर उनके जैसे काम मत करो
मानोगे, यूह 14:15 तुम मेरी आज्ञाओं को मा.
माफ, मत्ती 6:12 तू भी हमारे पापों को मा. कर
मत्ती 12:31 पवित्र शक्ति के खिलाफ निंदा मा. न की
यूह 20:23 अगर तुम किसी के पाप मा. करोगे
याकू 5:15 उसने पाप किए हों, तो मा.
1यूह 1:9 सच्चा है इसलिए मा. करेगा
मत्ती 9:6; मर 2:7; 11:25; 2कुरिं 2:10.
माफ कर, लूका 14:18, 19.
माफी, मत्ती 26:28 बहुतों के पापों की मा. के लिए
मर 1:4 बपतिस्मा, पापों की मा. चाहते हैं
प्रेषि 2:38 मा. के लिए यीशु के नाम से बपतिस्मा ले
कुलु 1:14 फिरौती देकर छुटकारा दिलाया, यानी मा.
इब्रा 9:22 जब तक लहू नहीं बहाया जाता, मा. नहीं
लूका 1:77; 24:47; प्रेषि 10:43; इब्रा 10:18.
मामला, 1कुरिं 6:1 दूसरे के खिलाफ कोई मा. है
मामले, प्रेषि 15:6.
मामलों, 1कुरिं 6:2 लायक नहीं कि छोटे मा. का फैसला
मामूली, प्रेषि 4:13 पतरस और यूहन्ना, मा. हैं
रोमि 9:21 मा. काम के लिए बर्तन बनाए?
इब्रा 10:29 मा. समझता है
मायने, रोमि 7:6 पवित्र शक्ति से नए मा. में दास
मार, मत्ती 16:21 मा. डाला, फिर तीसरे दिन
मत्ती 24:9 तुम्हें मा. डालेंगे
लूका 12:5 उससे डरो जिसके पास मा. डालने का,
लूका 12:47 बहुत मा. खाएगा
यूह 16:2 हर कोई जो तुम्हें मा., यह सोचेगा
प्रेषि 10:13 पतरस उठ, मा. और खा!
लूका 12:48; प्रेषि 3:15; 7:52; 2कुरिं 6:5; प्रका 2:13; 9:18; 13:15.
मार डाला, याकू 5:6 तुमने उस नेक जन को मा.
रोमि 11:3 यहोवा, उन्होंने तेरे भविष्यवक्ताओं को मा.
मार डाला गया, प्रका 20:4 जिन्हें कुल्हाड़े से मा.
मार डाले जाने, 2पत 2:12.
मार डालो, कुलु 3:5 शरीर के अंगों को मा.
मारथा, लूका 10:41; यूह 11:39; 12:2.
मारूँगा, मत्ती 26:31.
मार्ग, प्रेषि 9:2 प्रभु के मा. पर चलनेवाला जो भी मिले
प्रेषि 19:9 मा. को बदनाम करने लगे
प्रेषि 22:4 मैंने इस मा. को माननेवाले पर ज़ुल्म ढाए
प्रेषि 24:14 जिस मा. को ये गुट कह रहे हैं
रोमि 11:33 उसके मा. अगम हैं!
मार्गदर्शन, गला 5:18.
माल, मत्ती 25:14 अपना मा. सौंपा
मालिक/मालिकों, मत्ती 6:24 दो मा. का दास बनकर
मत्ती 10:25 मा. को ही बालज़बूल कहा
मत्ती 21:40 बाग का मा.
मत्ती 25:21 अपने मा. की खुशी में शामिल हो जा
रोमि 14:4 वह खड़ा रहेगा या गिर जाएगा, उसके मा.
कुलु 4:1 स्वर्ग में तुम्हारा भी एक मा. है
2पत 2:1 मा. को भी इनकार करेंगे जिसने उन्हें
यहू 4 अपने एकमात्र मा. के साथ विश्वासघात
मत्ती 9:38; 11:25; 13:27; 20:1; 21:33; 24:43; लूका 12:45; इफि 6:9; कुलु 3:22; 1तीमु 6:1; तीतु 2:9.
मालूम, इफि 5:17 मा. करते रहो कि मरज़ी क्या है
मासूम, रोमि 16:19 बुरी बातों के मामले में मा. रहो
फिलि 2:15 निर्दोष और मा. और परमेश्वर के बच्चे
माहिर, 2पत 2:14 लालच करने में दिलों को मा. कर
मिट, इब्रा 8:13 पहला करार मि. जाने पर है
मिट जाएगा, 2कुरिं 5:1 यह डेरा मि.
याकू 1:11 अमीर आदमी मि.
मिट्टी, लूका 8:15 जो बढ़िया मि. पर गिरे
1कुरिं 15:47 पहला आदमी मि. से बनाया गया
मिट्टी के बरतनों, 2कुरिं 4:7 खज़ाना मि. में
मिटता, 1कुरिं 13:8 प्यार कभी नहीं मि. मगर वरदान
2कुरिं 4:16 बाहर का इंसान मि. जा रहा है
मिटनेवाले, 1कुरिं 2:6.
मिटा, मत्ती 10:28 जीवन और शरीर दोनों को मि.
मिटाऊँगा, प्रका 3:5 उसका नाम कभी नहीं मि.
मिटाए, प्रेषि 3:19.
मित्र, याकू 2:23 अब्राहम यहोवा का मि. कहलाया
मिद्यान, प्रेषि 7:29.
मिन्नतें, 2कुरिं 1:11 तुम मि. करते हुए मदद
इफि 6:18 पवित्र जनों की खातिर मि.
इब्रा 5:7 मसीह ने गिड़गिड़ाकर मि. और बिनतियाँ
याकू 5:16 नेक इंसान मि. करता है, उनका असर
मिन्नतों, 1पत 3:12 उसके कान उनकी मि. की तरफ
मिरगी, मत्ती 4:24; 17:15.
मिल जाता, 1कुरिं 6:16 वेश्या से मि. है, उसके साथ
1कुरिं 6:17 जो प्रभु से मि. है, वह उसके साथ
मिलना-जुलना, 2थिस्स 3:14 उसके साथ मि. छोड़ दो
मिलावट, 2कुरिं 4:2 न परमेश्वर के वचन में मि. करते
मिसाल पर चलना, 2थिस्स 3:7 तुम्हें हमारी मि. चाहिए
मिसाल पर चलो, 1कुरिं 11:1 मेरी मि.
इफि 5:1 परमेश्वर के बच्चों की तरह उसकी मि.
इब्रा 6:12 आलसी न हो जाओ, मगर मि.
इब्रा 13:7 उनके विश्वास की मि.
मिसाल/मिसालों, मत्ती 13:10 मि. में बात
मत्ती 13:34 बगैर मि. के उनसे बात नहीं करता
मत्ती 13:35 मैं मि. के साथ अपना मुँह खोलूँगा
मत्ती 24:32 अंजीर के पेड़ की मि. से सीखो
लूका 8:10 बाकियों के लिए ये मि. ही हैं
यूह 16:25 मि. में बात नहीं करूँगा
1कुरिं 10:11 मि., चेतावनी के लिए
गला 3:15 मैं ज़िंदगी की एक मि. से समझाता हूँ:
फिलि 3:17 उस मि. के मुताबिक जो हमने
1थिस्स 1:7 तुम सभी के लिए मि. बन गए
1तीमु 4:12 विश्वासयोग्य लोगों के लिए एक मि. बन
तीतु 2:7 बढ़िया काम करने की मि. रख
इब्रा 11:19 एक मि. बना
1पत 5:3 झुंड के लिए मि. बन जाओ
मत्ती 15:15; मर 4:10, 11; 12:1, 12; 13:28; 2थिस्स 3:9.
मिस्र, प्रका 11:8 मि., जहाँ उनके प्रभु को
मीकाएल, प्रका 12:7 मी. और उसके स्वर्गदूतों ने
मीठा, याकू 3:11 ऐसा नहीं कि सोते से मी. और
मुंडाया, 1कुरिं 11:5 स्त्री जिसका सिर मुं. गया
मुँह, मत्ती 26:39 अपने मुँ. के बल गिरा और प्रार्थना
लूका 6:45 भरा है, वही मुँ. पर आता है
लूका 19:22 तेरे मुँ. की बात से तेरा फैसला करता हूँ
रोमि 3:19 उसका मुँ. बंद कर देगा
रोमि 10:10 सब लोगों के सामने मुँ. से ऐलान
गला 2:11 मैंने मुँ. पर उसका सामना किया
1पत 2:22 न उसके मुँ. से छल की बातें निकलीं
प्रका 14:5 अपने मुँ. से कभी झूठ नहीं कहा
मुँह बंद करो, 1पत 2:15 मुँ. जो बिना सोचे-समझे बातें
मुँह बाँधना, 1कुरिं 9:9; 1तीमु 5:18.
मुकद्दमे, 1कुरिं 6:7 एक-दूसरे के खिलाफ मु.
मुकर गया है, 1तीमु 5:8 वह विश्वास से मु.
मुकाबला, लूका 21:15 विरोधी मु. नहीं कर पाएँगे
मुकुट, प्रका 19:12 सिर पर मु.
मुक्के, 1कुरिं 9:26 इस तरह मु. नहीं चलाता
मुड़, गला 4:9 गयी-गुज़री बातों की तरफ फिर से मु.
मुताबिक, रोमि 8:9 तुम पवित्र शक्ति के मु. चलते हो
मुद्दई, प्रेषि 25:16 उसके मु. के सामने लाकर
मुफ्त, मत्ती 10:8 मु. पाया, मुफ्त दो
प्रका 22:17 जो चाहे जीवन देनेवाला पानी मु. ले
मुफ्त वरदान, रोमि 5:17 नेक ठहराए जाने का मु.
मुबारक, मत्ती 27:29; यूह 19:3.
मुमकिन, मत्ती 19:26 परमेश्वर के लिए सबकुछ मु. है
इब्रा 10:4 मु. नहीं कि बैलों का लहू
मुरझा, याकू 1:11 सूरज से घास-पत्ते मु. जाते हैं
मुरदे, मत्ती 8:22 मुरदों को अपने मु. दफन करने दे
मुर्गे, मत्ती 26:34, 74, 75; मर 14:30.
मुश्किल, 1पत 4:18 मु. से उद्धार
2पत 3:16 कुछ बातें समझने में मु. हैं
मुश्किल हालात, 1कुरिं 7:26 मु. को देखते हुए
मुसाफिर, इब्रा 11:13 देश में अजनबी और मु. हैं
मुसीबत, 2कुरिं 1:8.
मुसीबतें, रोमि 3:16 उनकी राहों में बरबादी और मु.
इब्रा 11:37 तंगी, मु. और बदसलूकी सहते हुए
याकू 5:1 धनवानो, तुम पर जो मु. आनेवाली हैं
मुसीबतों, याकू 1:27 विधवाओं की मु. में देखभाल
मुहर, यूह 3:33 अपनी मु. लगायी है कि परमेश्वर
यूह 6:27 परमेश्वर ने अपनी मंज़ूरी की मु. लगायी
2कुरिं 1:22 हम पर अपनी मु. लगायी और बयाना
2तीमु 2:19 ये मु.: यहोवा उन्हें जानता है
प्रका 22:10 इस किताब के वचनों पर मु. मत लगा
मुहर लगायी गयी, इफि 4:30 उस दिन के लिए मु. जब
प्रका 7:4 मु., एक लाख चवालीस हज़ार
मूरत, प्रका 14:9 जंगली जानवर और उसकी मू. की
प्रका 20:4 न जंगली जानवर न उसकी मू. की
मूरतों, 1यूह 5:21 बच्चो, खुद को मू. से बचाए रखो
मूर्ख, मत्ती 5:22 कहता है, अरे चरित्रहीन मू.!
मत्ती 25:2 उनमें से पाँच मू. थीं
लूका 12:20 मू., आज ही रात
1कुरिं 3:18 मू. बन जाए ताकि वह बुद्धिमान बन सके
1कुरिं 4:10 हमें मसीह की खातिर मू. समझा जाता है
मूर्खता, 1कुरिं 1:18 यातना की सूली मू. है
1कुरिं 1:20 दुनिया की बुद्धि मू. है?
1कुरिं 1:23 सूली पर मसीह, गैर-यहूदियों के लिए मू.
1कुरिं 1:25 जिसे परमेश्वर की मू. समझते हैं वह
2तीमु 2:23 मू. से भरे वाद-विवादों में न पड़
मूर्ति, 1कुरिं 8:4 मू. कुछ नहीं है
मूर्तिपूजा, प्रेषि 15:20 मू. के ज़रिए अपवित्र चीज़ों से
1कुरिं 5:11 जो मू. करता है उसके साथ मेल-जोल
1कुरिं 10:14 मू. से दूर भागो
कुलु 3:5 लालच जो मू. के बराबर है
1कुरिं 5:10; 6:9; 10:7; इफि 5:5.
मूर्तियों, 2कुरिं 6:16 परमेश्वर के मंदिर का मू. के साथ
मूसा, मत्ती 17:3 उन्हें मू. दिखायी दिया
1कुरिं 10:2 सभी ने मू. में बपतिस्मा लिया
इब्रा 11:24 विश्वास से मू. ने बड़ा होने पर
प्रका 15:3 मू. का गीत गा रहे
मेंढकों, प्रका 16:13 में. जैसे दिखनेवाले प्रेरित वचन
मेघ-धनुष, प्रका 4:3; 10:1.
मेज़, लूका 22:30 मेरे राज में मेरी मे. पर
1कुरिं 10:21 यहोवा की मे. से खाओ
मेज़बान, रोमि 16:23 गयुस, मेरा मे. तुम्हें
मेम्ना, यूह 1:29 देखो, परमेश्वर का मे. जो
मेम्नों, यूह 21:15 यीशु ने पतरस से कहा: मेरे मे. को
मेम्ने, लूका 10:3 जैसे भेड़ियों के बीच मे., तुम
मेल, मर 14:56 बयान मे. नहीं खाते थे
मेल-जोल, 1कुरिं 5:11 मे. रखना बंद कर दो
मेल्कीसेदेक, इब्रा 5:6 मे. की तरह
मेसोपोटामिया, प्रेषि 2:9.
मेहनत, इब्रा 6:11 इसी तरह मे. करता रहे
मेहमान, लूका 19:6 खुशी के साथ उसे मे. बनाया
मेहमान-नवाज़ी, मत्ती 25:35 तुमने मेरी मे. की
रोमि 12:13 मे. दिखाने की आदत
1तीमु 5:10 उसने मे. दिखायी
1पत 4:9 एक-दूसरे को मे. दिखाते रहो
मैले-कुचैले, याकू 2:2.
मोटे हो गए, याकू 5:5 तुम्हारे दिल मो.
मोती, मत्ती 7:6 न अपने मो. सुअरों के आगे फेंको
मत्ती 13:45, 46; प्रका 17:4; 18:12; 21:21.
मोर्चा बाँधा, प्रेषि 4:26 अधिकारियों ने मो.
मोल लिया, प्रेषि 20:28 लहू से मो.
मोह-ममता, 2तीमु 3:3 मो. न रखनेवाले
मोहलत, मत्ती 18:26, 29.
मौका, 1कुरिं 7:21 आज़ाद होने का मौ. न छोड़
फिलि 4:10 मगर तुम्हें मौ. नहीं मिला
1तीमु 5:14 विरोधियों को मौ. न दें
इब्रा 11:15 उनके पास लौट जाने का मौ. था
मौके, 2कुरिं 11:12 किसी मौ. की तलाश में
इब्रा 3:15 मौ. पर जब ज़बरदस्त क्रोध
मौज, लूका 12:19; प्रेषि 7:41; प्रका 11:10.
मौज-मस्ती, 2तीमु 3:4 परमेश्वर के बजाय मौ. से प्यार
मौजूद, 2कुरिं 10:10 जब खुद मौ. होता है तो
2पत 3:4 वादा किया था कि वह मौ. होगा, मगर
मौजूदगी, मत्ती 24:3 तेरी मौ. की निशानी
मत्ती 24:37 इंसान के बेटे की मौ.
1कुरिं 15:23 जो मसीह के हैं, उसकी मौ. के दौरान
फिलि 2:12 आज्ञा मानते हो, न सिर्फ मेरी मौ. में
2पत 1:16 प्रभु यीशु की शक्ति और मौ.
1यूह 2:28 उसकी मौ. के दौरान हमें शर्मिंदा नहीं
मत्ती 24:27; 1कुरिं 5:3; 1थिस्स 4:15; याकू 5:7, 8; 2पत 3:12.
मौजूदा, रोमि 13:1 मौ. अधिकारियों को रहने दिया
गला 1:4 मौ. दुष्ट दुनिया की व्यवस्था से छुटकारा
मौत, रोमि 5:12 इस तरह मौ. सब इंसानों में फैल गयी
रोमि 5:17 मौ. ने उस एक के ज़रिए राजा बनकर राज
रोमि 6:10 जो मौ. मरा वह एक ही बार मरा
रोमि 6:23 पाप जो मज़दूरी देता है वह मौ. है
1कुरिं 15:21 एक इंसान के ज़रिए मौ. आयी
1कुरिं 15:26 आखिरी दुश्मन, मौ. है
इब्रा 2:9 यीशु हर इंसान के लिए मौ. का स्वाद
इब्रा 2:14 शैतान, जिसके पास मौ. देने का ज़रिया
प्रका 2:10 चाहे मौ. क्यों न आए, विश्वासयोग्य
प्रका 20:14 मौ. और कब्र को आग में फेंक दिया गया
प्रका 21:4 न मौ. रहेगी
मौत की सज़ा सुनाता, 2कुरिं 3:6 कानून मौ. है, मगर
य
यकीन, लूका 16:31 य. नहीं दिलाया जा सकता
यूह 5:24 मेरे भेजनेवाले का य. करता है
प्रेषि 26:26 मुझे य. है कि एक भी बात उससे
रोमि 8:38 मुझे य. है कि न तो
रोमि 14:14 प्रभु यीशु में मुझे य. है
2कुरिं 5:11 हम इंसानों को य. दिलाते हैं
कुलु 2:2 उन्हें पूरा-पूरा य.
1थिस्स 1:5 पक्के य. के साथ
इब्रा 6:9 हमें य. है कि तुम ज़्यादा अच्छी हालत में
इब्रा 11:6 य. करना कि परमेश्वर है और इनाम
1पत 2:7 वह बेशकीमती है क्योंकि तुम य. करते हो
1यूह 3:19 हम अपने दिलों को य. दिलाएँगे
मत्ती 21:32; इब्रा 10:22; 2थिस्स 2:12; 1तीमु 3:16; 1यूह 4:1.
यरदन, मर 1:9.
यरीहो, इब्रा 11:30 य. शहर की दीवारें ढह गयीं
यरूशलेम, मत्ती 23:37 य., य., हत्यारी
लूका 21:24 य. राष्ट्रों के पैरों तले रौंदा जाएगा
गला 4:26 ऊपर की य. आज़ाद है, हमारी माँ है
इब्रा 12:22 नगरी, स्वर्गीय य. के पास
प्रका 21:2 नयी य., स्वर्ग से उतर रही थी
यशायाह, मत्ती 15:7; रोमि 15:12.
यहूदा, यहू 1 य., यीशु मसीह का दास
मत्ती 2:6; 26:25; लूका 6:16; 22:48; इब्रा 8:8.
यहूदिया, मत्ती 24:16; लूका 21:21.
यहूदी धर्म, गला 1:13 पहले य. मानता था तो मेरा बर्ताव
यहूदी, रोमि 2:29 य. वह है जो
1कुरिं 9:20 य. के लिए य. जैसा बना
गला 3:28 न य. रहा न यूनानी
प्रका 3:9 खुद को य. कहते हैं मगर हैं नहीं
यहूदियों, रोमि 3:29 क्या वह सिर्फ य. का परमेश्वर है?
1कुरिं 1:23 मसीह, य. के लिए ठोकर की वजह
यहोवा, मत्ती 4:10 अपने परमेश्वर य. की
मर 12:29 हमारा परमेश्वर य. एक ही है
लूका 1:46 मरियम ने कहा: मैं य. का गुणगान
लूका 2:26 जब तक वह य. के मसीह को न देख ले
प्रेषि 2:34 य. ने मेरे प्रभु से कहा: मेरी दायीं तरफ बैठ
प्रेषि 9:31 य. का भय मानते हुए और
प्रेषि 21:14 य. की मरज़ी पूरी हो
रोमि 14:8 हम य. के लिए जीते और य. के लिए
रोमि 15:11 सभी राष्ट्रो, य. का गुणगान करो
1कुरिं 10:21 य. की मेज़ और दुष्ट स्वर्गदूतों की मेज़
1कुरिं 10:26 धरती और सारी चीज़ें य. की
2कुरिं 3:17 य. आत्मा है और
इफि 2:21 य. के लिए एक पवित्र मंदिर बने
कुलु 3:23 तन-मन लगाकर ऐसे करो मानो य. के लिए
2थिस्स 2:2 य. का दिन आ पहुँचा है
2तीमु 2:19 य. उन्हें जानता है जो उसके अपने हैं
इब्रा 12:6 य. जिससे प्यार करता है उसे अनुशासन
इब्रा 13:6 य. मेरा मददगार है; मैं न डरूँगा
याकू 4:15 य. की मरज़ी हो, तो हम यह या वह काम
याकू 5:15 य. उसे उठाकर खड़ा कर देगा
1पत 1:25 य. का वचन हमेशा-हमेशा तक कायम
2पत 3:9 य. अपना वादा पूरा करने में देरी नहीं करता
यहू 9 मीकाएल ने कहा: य. तुझे डाँटे
प्रका 4:8 य. परमेश्वर पवित्र, पवित्र, पवित्र है
प्रका 19:6 हमारे सर्वशक्तिमान परमेश्वर य.
यूह 1:23; 1कुरिं 1:31; गला 3:6; कुलु 3:13; इब्रा 8:11; याकू 5:11; 1पत 3:12.
यहोवा का दिन, 1थिस्स 5:2 य. ठीक वैसे आ रहा है
2पत 3:10 य. का दिन ऐसे आएगा जैसे चोर
यहोवा की, लूका 1:38 मरियम ने कहा: देख! य. दासी
लूका 2:9 य. की महिमा का तेज चारों तरफ
यहोशू, इब्रा 4:8.
याकूब 1., मत्ती 4:21; मर 10:35; लूका 6:14.
याकूब 2., मत्ती 10:3; मर 15:40; लूका 24:10.
याकूब 3., मत्ती 13:55; 1कुरिं 15:7; याकू 1:1.
याकूब, रोमि 9:13 या. से मैंने बहुत प्यार किया
इब्रा 11:9 इसहाक और या. उसके साथ वारिस थे
याजक, प्रका 20:6 परमेश्वर के या. हज़ार साल तक
याजकपद, इब्रा 7:24 उसका या. हमेशा बना रहता
याजकों का दल, 1पत 2:5 पवित्र या. बनो
1पत 2:9 शाही या., एक पवित्र राष्ट्र
यातना, कुलु 2:23 शरीर को या. देते हैं
यातनाएँ, इब्रा 11:35 जिन्हें या. दे-देकर क्योंकि
यातना की सूली, मत्ती 27:40 या. से नीचे उतर
मर 15:32 मसीह या. से नीचे उतरकर आए
लूका 9:23 अपनी या. उठाए और दिन-ब-दिन
लूका 23:26 या. उस पर रख दी कि उसे उठाकर
इफि 2:16 या. के ज़रिए इनकी सुलह
फिलि 2:8 मौत भी, हाँ, या. पर मौत
फिलि 3:18 मसीह की या. के दुश्मन
कुलु 2:14 या. पर ठोंककर, हटा दिया
इब्रा 12:2 यीशु ने या. पर मौत सह ली
मत्ती 10:38; यूह 19:31; 1कुरिं 1:17; गला 6:14.
यात्री, प्रका 18:17.
याद, लूका 17:32 लूत की पत्नी को या. रखो
लूका 22:19 या. में ऐसा ही किया करना
प्रेषि 10:4 तेरी प्रार्थनाएँ और दान या. किए हैं
2तीमु 1:5 मैं तेरे विश्वास को या. करता हूँ
इब्रा 10:32 बीते दिनों को या. करते रहो
इब्रा 13:7 जो अगुवाई करते हैं उन्हें या. रखो
2पत 1:13 तुम्हें इन बातों की या. दिलाकर
2पत 3:1 तुम्हें कुछ बातें या. दिलाकर
लूका 23:42; 1कुरिं 11:25; 2पत 3:2.
याफा, प्रेषि 9:42.
याह, प्रका 19:1.
याह का गुणगान करो, प्रका 19:1 हे लोगो, या.!
यिप्तह, इब्रा 11:32.
यिशै, रोमि 15:12.
यीशु, मत्ती 1:21 उसका नाम यी. रखना
मत्ती 27:37 यह यहूदियों का राजा यी. है
प्रेषि 4:13 जान गए कि ये यी. के साथ रहा करते थे
प्रेषि 9:5 मैं यी. हूँ, जिस पर तू ज़ुल्म कर रहा है
फिलि 2:10 हर कोई यी. के नाम से घुटना टेके
प्रका 20:4 यी. की गवाही देने की वजह से
मत्ती 3:16; 27:17; लूका 2:43; यूह 1:45; 17:3; प्रेषि 2:36; रोमि 6:23; इब्रा 2:9; 3:1; प्रका 1:5.
युग-युग, 1तीमु 1:17 यु. के राजा
प्रका 15:3 यु. के राजा, तेरी राहें सही
युगों, यहू 25 शक्ति और अधिकार बीते यु.
युद्ध, 2कुरिं 10:3 शरीर के हिसाब से यु. नहीं लड़ते
2कुरिं 10:4 हमारे यु. के हथियार शारीरिक नहीं
1पत 2:11 खिलाफ यु. करती रहती हैं
प्रका 12:7 स्वर्ग में यु. छिड़ गया: मीकाएल
प्रका 12:17 अजगर यु. करने निकल पड़ा
प्रका 16:14 परमेश्वर के महान दिन के यु.
लूका 21:9; याकू 4:1; प्रका 19:11, 19.
युद्धों, मत्ती 24:6 यु. का शोरगुल और यु. की खबरें
यूनानी, 1कुरिं 1:22 यू. बुद्धि की तलाश में रहते हैं
गला 3:28 न यहूदी रहा न यू.
यूह 19:20; रोमि 1:16; 1कुरिं 10:32; 12:13.
यूनीके, 2तीमु 1:5 तेरी माँ यू.
यूसुफ 1., प्रेषि 7:9; इब्रा 11:22.
यूसुफ 2., मत्ती 1:19; लूका 3:23; यूह 6:42.
मत्ती 11:11 यू. बपतिस्मा देनेवाले से कोई बड़ा नहीं
यूहन्ना 1., मत्ती 3:1 यू. बपतिस्मा देनेवाला आया
मत्ती 14:10; 21:25; मर 1:9; लूका 1:13.
यूहन्ना 2., प्रका 22:8 मैं यू. सुन रहा था
मत्ती 4:21; प्रेषि 3:1; गला 2:9; प्रका 1:4.
योग्य, प्रेषि 6:3 सात यो. पुरुष
इफि 4:1 चालचलन बुलावे के यो. हो
फिलि 1:27 ऐसे पेश आओ जैसे यो. है
कुलु 1:12 पिता ने तुम्हें यो. किया
2थिस्स 1:5 राज के यो. ठहराए जाओगे
1तीमु 3:10 परखे जाएँ कि यो. हैं या नहीं
प्रका 4:11 यहोवा, तू यो. है क्योंकि
योग्यता, 2कुरिं 2:16 कौन ज़रूरी यो. रखता है?
2कुरिं 3:5 ज़रूरत के हिसाब से यो.
योजना, प्रेषि 5:38 अगर यह यो. इंसानों की तरफ से
योना, मत्ती 12:39 यो. भविष्यवक्ता की निशानी
यौन-इच्छाएँ, 1तीमु 5:11 विधवाओं, उनकी यौ.
र
रंगरलियाँ, 1पत 4:3 रं. मनाने में
रंगशाला, प्रेषि 19:29.
रकम, प्रेषि 2:45 र. सबमें बाँट देते थे
रचना, रोमि 1:20 दुनिया की र. के वक्त से
कुलु 3:10 जिसकी र. परमेश्वर करता है
रची, प्रका 4:11 तू ने सारी चीज़ें र. और तेरी मरज़ी से
रज़ामंदी, 1कुरिं 7:5 आपसी र. से सिर्फ
रद्द, यूह 10:35 शास्त्र को र. नहीं किया जा सकता
गला 3:17 कि उस वादे को र. कर दे
इब्रा 8:13 पहले को र. कर दिया
रद्द कर दिया, इफि 2:15 दुश्मनी की वजह को र.
2तीमु 1:10 मसीह यीशु ने मौत को र.
रब्बी, मत्ती 23:8 र. न कहलाना
रस्सियों, यूह 2:15 र. का कोड़ा, खदेड़ दिया
रहस्य, 2थिस्स 2:7 दुराचार जो एक र. है
प्रका 17:7 मैं तुझे उस स्त्री का र. बताता हूँ
रहस्य-भरा, प्रका 17:5 र. नाम: महानगरी बैबिलोन
राई के दाने, मत्ती 17:20; लूका 13:19.
राज, मत्ती 6:10 तेरा रा. आए
मत्ती 6:33 पहले उसके रा. की खोज में लगे रहो
मत्ती 24:14 रा. की इस खुशखबरी का
मत्ती 25:34 आओ, उस रा. के वारिस बन जाओ
लूका 12:32 तुम्हें रा. देना मंज़ूर किया
लूका 22:29 तुम्हारे साथ एक रा. के लिए करार
यूह 18:36 मेरा रा. इस दुनिया का नहीं
1कुरिं 15:24 अपने परमेश्वर के हाथ में रा. सौंप देगा
कुलु 1:13 हमें बेटे के रा. में ले आया
प्रका 11:15 दुनिया का रा. मसीह का हो गया
रोमि 6:12; 2तीमु 4:1; याकू 2:5; प्रका 5:10.
राज़, 1कुरिं 14:25 उसके दिल के रा. ज़ाहिर
राज करना, प्रका 11:17 तू ने राजा के तौर पर रा.
राज किया, प्रका 20:4 राजा बनकर रा.
राजगद्दी, इब्रा 4:16 महा-कृपा की रा. के सामने जाएँ
इब्रा 12:2 परमेश्वर की रा. की दायीं तरफ
प्रका 3:21 अपने साथ अपनी रा. पर बैठने की इजाज़त
प्रका 7:9 बड़ी भीड़, रा. के सामने खड़ी
राजगद्दियाँ, प्रका 20:4 रा. देखीं और जो इन पर बैठे
राजगद्दियों, लूका 22:30 रा. पर बैठकर इसराएल का
राजदंड, इब्रा 1:8 राज का रा. सीधाई का रा. है
राजदूत, 2कुरिं 5:20 बदले में रा.
इफि 6:20 मैं ज़ंजीरों में जकड़ा रा. हूँ
राजमिस्त्री, 1कुरिं 3:10 बुद्धिमान रा.
राजमिस्त्रियों, 1पत 2:7 पत्थर जिसे रा. ने ठुकराया
राजा, मत्ती 9:34 दुष्ट स्वर्गदूतों के रा. की मदद से
मत्ती 21:5 तेरा रा. तेरे पास आ रहा है
मत्ती 27:37 यहूदियों का रा. यीशु
यूह 1:49 गुरु, तू इसराएल का रा. है
यूह 18:37 तू कह रहा है मैं रा. हूँ
यूह 19:15 सम्राट को छोड़ हमारा कोई रा. नहीं
इफि 2:2 रा. जो अधिकार पर राज करता है
1तीमु 1:17 युग-युग के रा., अनश्वर
प्रका 1:6 हमें अपने परमेश्वर के लिए रा. और याजक
प्रका 16:14 सारे जगत के रा. के पास जाते
प्रका 19:16 राजाओं का रा. और प्रभुओं का प्रभु
राजाओं, लूका 21:12 रा. और राज्यपालों के सामने
राजाओं की हैसियत से राज, 1कुरिं 4:8.
राजा बनकर राज, 1कुरिं 15:25 तब तक रा. करना
2तीमु 2:12 अगर हम धीरज धरते रहें तो रा. भी करेंगे
प्रका 11:15 वह हमेशा-हमेशा तक रा. करेगा
राज़ी, 1कुरिं 7:12, 13 साथ रहने के लिए रा. हो
राज्य, मत्ती 4:8.
राज्यपाल, प्रेषि 13:7; 18:12; 19:38.
राज्यपाल के महल, मत्ती 27:27; यूह 18:28.
राज्यपालों, मत्ती 10:18; 1पत 2:14.
रात, यूह 9:4 रा. आ रही है जब कोई आदमी
रोमि 13:12 रा. बहुत बीत चुकी
1थिस्स 5:2 ठीक वैसे आ रहा जैसे रा. को चोर
प्रका 22:5 फिर रा. न होगी और
लूका 18:7; 1थिस्स 5:5; प्रका 7:15; 12:10.
रानी, मत्ती 12:42 दक्षिण की रा. को उठाया जाएगा
प्रका 18:7 मैं रा. बन बैठी हूँ, मैं विधवा नहीं
रामा, मत्ती 2:18.
राय, 1कुरिं 7:25, 40.
राष्ट्र, मत्ती 12:21 रा. उसके नाम पर आशा रखेंगे
मत्ती 24:7 एक रा. दूसरे रा. पर हमला करेगा
मत्ती 25:32 सब रा. के लोग उसके सामने इकट्ठे
लूका 21:25 धरती पर रा. बड़ी मुसीबत में
राष्ट्रों, मत्ती 24:14 ताकि सब रा. पर गवाही हो
लूका 21:24 रा. का तय किया हुआ वक्त पूरा हो
प्रेषि 15:14 परमेश्वर ने रा. की तरफ ध्यान दिया
प्रका 11:18 मगर रा. का गुस्सा भड़क उठा
रास्ता, मत्ती 7:14 तंग है वह रा. जो जीवन की तरफ
प्रेषि 14:27 गैर-यहूदियों के लिए विश्वास का रा.
1कुरिं 10:13 वह रा. भी निकालेगा
इब्रा 12:13 अपने कदमों के लिए सीधा रा.
मत्ती 13:4; मर 11:8; प्रेषि 8:26.
राह, यूह 14:6 मैं ही रा., सच्चाई हूँ
राहत, 2थिस्स 1:7 हमारे साथ उस वक्त रा.
राह दिखाते, मत्ती 15:14 अंधे हैं, मगर रा. हैं
मत्ती 23:16 अंधो, जो रा. हो, धिक्कार है तुम पर
राहाब, इब्रा 11:31 विश्वास की वजह से रा.
याकू 2:25 क्या रा. नेक नहीं ठहरायी गयी
राहें, प्रका 15:3 तेरी रा. सही और भरोसेमंद हैं
राहेल, मत्ती 2:18 रा. अपने बच्चों के लिए रो रही है
रिआयत, मत्ती 19:8 मूसा ने तुम्हें रि. दी
प्रेषि 24:23 पहरे में कुछ रि.
1कुरिं 7:6 मैं यह बात रि. के तौर पर कह रहा हूँ,
रिवाज़ों, प्रेषि 16:21 ये ऐसे रि. का प्रचार कर रहे हैं
रिश्ता, कुलु 2:12; फिले 16.
रिश्तेदार, लूका 14:12; प्रेषि 10:24.
रिहाई, लूका 4:18 कैदियों को रि. का संदेश सुनाने
2तीमु 4:6 मेरी रि. का वक्त एकदम करीब है
रुकावट, 1पत 3:7 तुम्हारी प्रार्थनाओं में रु. न आए
1यूह 4:18 क्योंकि डर रु. का काम करता है
रुझान, 2तीमु 1:7 परमेश्वर ने जो रु. दिया वह
रूत, मत्ती 1:5.
रूप, यूह 5:37 न उसका रू. देखा
रूप धारण, 2कुरिं 11:14 शैतान रू. करता है
रूप बदल गया, मत्ती 17:2 उनके सामने उसका रू.
रूबेन, प्रका 7:5.
रेंगनेवाले जीव-जंतु, प्रेषि 10:12 हर किस्म के रें.
रेगिस्तानों, इब्रा 11:38 रे. में भटकते रहे
रेत, मत्ती 7:26 जिसने अपना घर रे. पर बनाया
रोमि 9:27 इसराएल की गिनती समुद्र की रे. के कणों
रोएँगे, प्रका 18:9 पृथ्वी के राजा रो.
रोओ, रोमि 12:15 रोनेवालों के साथ रो.
याकू 5:1 मुसीबतें, उनकी वजह से रो.
रोक, 2पत 2:14 पाप करने से खुद को रो. नहीं पाते
रोका, गला 5:7 किसने तुम्हें मानते रहने से रो.
रोके, 1पत 3:10 अपनी जीभ को रो.
रोकते, 1थिस्स 2:16 संदेश सुनाने से रो.
रोकने, मर 9:38 हमने उसे रो. की कोशिश की
रोकने का काम, 2थिस्स 2:7 जो रो. कर रहा है
रोकनेवाला, प्रेषि 11:17 परमेश्वर को रो. मैं कौन
रोग दूर करने, प्रका 22:2 पत्तियाँ राष्ट्रों के लोगों के रो.
रोटी, मत्ती 4:4 इंसान सिर्फ रो. से ज़िंदा नहीं रह सकता
मत्ती 16:12 रो. के खमीर नहीं, बल्कि
मत्ती 26:26 एक रो. ली और उसे तोड़ा
यूह 6:35 मैं जीवन देनेवाली रो. हूँ
1कुरिं 10:17 सब उस एक रो. से खाते हैं
1कुरिं 11:26 हर बार जब यह रो. खाते हो
रोटियों, लूका 9:13 पाँच रो. से ज़्यादा कुछ नहीं
रोना, मत्ती 8:12; 13:50; लूका 6:21; 23:28; प्रका 18:15.
रोमी, प्रेषि 16:37 जो रो. हैं
यूह 11:48; प्रेषि 23:27; 25:16; 28:17.
रौंदता, इब्रा 10:29 जो परमेश्वर के बेटे को रौं. है
रौंदा, लूका 21:24 यरूशलेम रौं. जाएगा
रौंदेंगे, प्रका 11:2 राष्ट्र पवित्र नगरी को रौं.
रौंदे गए, प्रका 14:20.
रौशन, 2कुरिं 4:6 दिलों पर ताकि इन्हें रौ. करे
प्रका 18:1 उसकी महिमा के तेज से पृथ्वी रौ. हो गयी
रौशनी, मत्ती 5:16 तुम्हारी रौ. लोगों के सामने चमके
यूह 3:19 रौ. के बजाय अंधकार से प्यार किया
यूह 8:12 मैं दुनिया की रौ. हूँ
2कुरिं 11:14 रौ. देनेवाले स्वर्गदूत जैसा रूप धारण
इफि 5:14 तू मसीह से रौ. पाएगा
फिलि 2:15 रौ. की तरह चमक रहे हो
1तीमु 6:16 उस रौ. में है जिस तक कोई पहुँच नहीं
1पत 2:9 अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौ. में
लूका 7:22; प्रेषि 9:12; 2कुरिं 4:4; 1यूह 1:5, 7; प्रका 21:23; 22:5.
ल
लंगर, इब्रा 6:19 यह आशा ज़िंदगी के लिए लं.
लंबी करते, मत्ती 23:5 कपड़ों की झालरें लं.
लकवे के मारे, मत्ती 4:24; 9:2; लूका 5:24.
लक्ष्य, 2कुरिं 5:9 हमने ल. रखा है कि उसे मंज़ूर हों
फिलि 3:14 इनाम के ल. तक पहुँचने के लिए उसका
1तीमु 4:7 परमेश्वर की भक्ति के ल. तक
लग जाते, 2पत 2:20 फिर से इन्हीं कामों में ल. हैं
लगता, लूका 12:51 तुम्हें ल. है कि मैं शांति देने
फिलि 1:17 ल. है कि इस तरह मेरे दुःख को बढ़ा
लगन, इफि 6:18 पूरी ल. के साथ जागते रहो
2तीमु 1:17 बड़ी ल. से मेरी तलाश की
लगाए रखो, कुलु 3:2 अपना मन स्वर्ग की बातों पर ल.
लगाम, याकू 1:26 अपनी ज़ुबान पर ल. नहीं लगाता
याकू 3:3 घोड़े के मुँह में ल. लगाते
लगाया, 1कुरिं 3:6 मैंने ल. अप्पुलोस ने सींचा
लगा रह, 1तीमु 4:15 इन्हीं में ल.
लगा रहे, 1पत 3:11 वह शांति की खोज में ल.
लगाव, मत्ती 10:37 ज़्यादा ल. रखता है
यूह 12:25 जिसे अपनी जान से ल. है
लगी रहती, 1तीमु 5:5 रात-दिन प्रार्थनाओं में ल. है
लगे रहते, रोमि 1:32; 2:2; 1तीमु 5:20.
लगे रहें, रोमि 14:19 हम उन बातों में ल.
लगे रहेंगे, प्रेषि 6:4 प्रार्थना करने में ल.
लगे रहो, मत्ती 6:33 राज की खोज में ल.
कुलु 4:2 प्रार्थना में ल.
लच्छेदार, 1कुरिं 2:1 ल. भाषा नहीं
लटकाकर, प्रेषि 5:30 जिसे सूली पर ल.
प्रेषि 10:39 उसे सूली पर ल. मार डाला
लटकाया, लूका 23:39.
लट्ठा, लूका 6:42 अपनी आँख से ल. निकाल
लड़, 1तीमु 6:12 विश्वास की अच्छी लड़ाई ल.
लड़कपन, मर 10:20; प्रेषि 26:4.
लड़का, मत्ती 2:16; 17:18; 21:15; यूह 4:51.
लड़के, प्रका 12:13 ल. को जन्म दिया
लड़ते, यूह 18:36 मेरे सेवक ल.
लड़ने, कुलु 2:23 शरीर से ल.
2तीमु 2:24 प्रभु के दास को ल. की ज़रूरत नहीं
लड़नेवाले, प्रेषि 5:39 परमेश्वर से ल. ठहरो
लड़ाइयाँ, याकू 4:2 तुम ल. और युद्ध करते रहते हो
लड़ाई, 1कुरिं 14:8 ल. के लिए कौन तैयार होगा?
1तीमु 1:18 अच्छी ल. लड़ता रह
2तीमु 4:7 मैंने अच्छी ल. लड़ी है
लड़ो, यहू 3 विश्वास की खातिर जी-जान से ल.
लपेटकर, इब्रा 1:12 तू उन्हें ल. रख देगा जैसे
लपेटे, प्रका 6:14 जैसे एक खर्रा ल. जाने पर
ललकार, 1थिस्स 4:16 ल. के साथ
लहरें, यहू 13.
लहू, मत्ती 26:28 करार के मेरे ल. का प्रतीक
यूह 6:54 जो मेरा ल. पीता है, हमेशा की ज़िंदगी
प्रेषि 15:29 ल. से हमेशा दूर रहो
1कुरिं 15:50 माँस और ल. राज के वारिस नहीं
इब्रा 9:22 जब तक ल. नहीं बहाया जाता
1यूह 1:7 यीशु का ल. पापों को धोकर हमें शुद्ध
लाक्षणिक, प्रका 11:8 शहर जो ला. अर्थ में सदोम
लाखों-करोड़ों, यहू 14; प्रका 5:11.
लाखों पवित्र स्वर्गदूतों, यहू 14 अपने ला. के साथ आया
लागू, इब्रा 9:10 कानून की माँगें तब तक ला.
लाचार, प्रेषि 14:8 आदमी पाँवों से ला. था
रोमि 7:24 कैसा ला. इंसान हूँ!
लाज़र, लूका 16:20; यूह 11:1, 2; 12:1.
लात, यूह 13:18.
लापरवाह, 1तीमु 4:14 वरदान की तरफ ला. न हो
लापरवाही, इब्रा 2:3 उद्धार के बारे में ला. बरतकर
लायक, मत्ती 5:22 गेहन्ना के ला. ठहरेगा
मत्ती 26:66 मौत की सज़ा के ला. है
लूका 20:35 उठने के ला. समझे जाएँगे
प्रेषि 5:41 बेइज़्ज़त होने के ला. समझा गया
प्रेषि 13:46 हमेशा की ज़िंदगी के ला. नहीं
रोमि 3:19 परमेश्वर के सामने सज़ा के ला. ठहरेगी
इब्रा 11:38 दुनिया उनके ला. न थी
लूका 23:15; प्रेषि 23:29; रोमि 1:32; 1तीमु 1:15.
लालच, मर 7:22 दिल से ही ला. निकलता है
लूका 12:15 ला. से खुद को बचाए रखो
रोमि 7:7 कानून न होता, ला. नहीं जान पाता
इफि 5:3 ला. का ज़िक्र तक न हो
1थिस्स 2:5 न ढोंग रचा, मानो ला. परदा
1तीमु 3:8 बेईमानी की कमाई का ला. न हो
याकू 4:2 खून करते और ला. करते हो
रोमि 1:29; कुलु 3:5; 2पत 2:3, 14.
लालची, 1कुरिं 5:11 ला. के साथ मेल-जोल बंद कर दो
लाल सागर, इब्रा 11:29 ला. के बीच से गुज़रे
लाश, मत्ती 24:28 जहाँ ला. है, वहीं उकाब
लिख, यूह 19:21 यह मत लि.: यहूदियों का राजा
लिखने, यूह 8:6 यीशु लि. लगा
लिखा, यूह 5:46 उसने मेरे बारे में लि. था
प्रेषि 1:1 किताब में लि.
प्रका 14:1 जिनके माथे पर उसका नाम लि. है
लिखी, लूका 21:22 जितनी बातें लि. हैं वे
रोमि 15:4 जो पहले से लि. गयी थीं, हमारी हिदायत
1कुरिं 10:11 हमारी चेतावनी के लिए लि. गयी
2कुरिं 3:2 चिट्ठी, हमारे दिलों पर लि. है
मत्ती 4:4; यूह 19:19; 21:24; प्रका 1:3; 17:5.
लिखित कानून, 2कुरिं 3:6 लि. सज़ा सुनाता है
लिखे, प्रका 21:27 नाम उस किताब में लि. हैं जो
लिखे गए, इब्रा 12:23 नाम स्वर्ग में लि.
लिपटी, यूह 20:17 मुझसे लि. मत रह
लिबिया, प्रेषि 2:10 मिस्र और लि. के हिस्सों से
लिहाज़ करनेवाले, फिलि 4:5.
लिहाज़ दिखानेवाला, 1तीमु 3:3 मगर लि. हो
लिहाज़ दिखानेवाले, तीतु 3:2 लि. हों, पूरी कोमलता से
लिहाज़ दिखानेवाली, याकू 3:17 लि., आज्ञा मानने के
लुटेरे, यूह 10:8 सब चोर और लु. हैं
लुटेरों, मत्ती 21:13 इसे लु. का अड्डा बना रहे
मर 15:27 उन्होंने दो लु. को उसके साथ सूली पर
लुभानेवाले, 1थिस्स 3:5 लु. ने तुम्हें किसी तरह लुभा
लू, लूका 12:55 कहते हो लू चलेगी
लूका, कुलु 4:14; 2तीमु 4:11.
लूटता, रोमि 2:22.
लूटा, 2कुरिं 11:8 मैंने दूसरी मंडलियों को लू. ताकि
लूटेंगे, 2पत 2:3 वे तुम्हें लू.
लूत, लूका 17:28 जैसा लू. के दिनों में: लोग
2पत 2:7 उसने नेक लू. को बचाया
लेख, 2तीमु 3:15 पवित्र शास्त्र के ले. जाने हुए
लेखा, रोमि 4:8 हरगिज़ ले. नहीं लेगा
लेमेक, लूका 3:36.
लैस, 1पत 4:1 उसी रुझान से खुद को लै.
लोंदे, रोमि 9:21 एक ही लों. से बनाए
लोइस, 2तीमु 1:5 तेरी नानी लो. और
लोग, प्रेषि 4:25 लो. खोखली बातें बड़बड़ा रहे हैं
प्रेषि 15:14 लो. चुन ले जो परमेश्वर के नाम से
रोमि 9:25 जो मेरे लो. नहीं हैं, उन्हें मैं अपने लो.
तीतु 2:14 ऐसे लो. जो खास उसके अपने, जोशीले
इब्रा 8:10 वे मेरे लो. बनेंगे
1पत 2:9 खास संपत्ति बनने के लिए लो.
प्रका 17:15 पानी का मतलब, लो. और भीड़ और
लोगों, 1कुरिं 9:19 सब लो. से आज़ाद हूँ
इब्रा 9:19 किताब और सब लो. पर छिड़का
इब्रा 11:25 परमेश्वर के लो. के साथ ज़ुल्म सहने
प्रका 18:4 मेरे लो., उसमें से निकल आओ, अगर तुम
प्रेषि 3:23; रोमि 15:11; 2कुरिं 6:16; 2तीमु 3:2; इब्रा 2:17; 10:30.
लोगों की खातिर सेवा, इब्रा 10:11 याजक लो. करने
लोगों के सामने, इब्रा 6:6 लो. उसे शर्मिंदा करते हैं
लोटना, 1पत 4:4 उनके साथ लो. छोड़ दिया है
लोटने, 2पत 2:22 कीचड़ में लो. के लिए लौट जाती है
लोहे, 1तीमु 4:2 जैसे गर्म लो. से दागा गया हो
लौटाया, रोमि 11:35 उसे लौ. जाए?
लौटा लाना, इब्रा 6:6 उन्हें पश्चाताप के लिए लौ.
लौटे, मर 13:16 जो खेत में हो वह न लौ.
लौदीकिया, कुलु 2:1; 4:16; प्रका 1:11; 3:14.
व
वंचित, 1कुरिं 7:5 एक-दूसरे को वं. न रखो
वंश, रोमि 9:29 अगर यहोवा हमारे लिए वं. न छोड़ता
गला 3:29 तुम वाकई अब्राहम का वं. और वारिस हो
1पत 2:9 तुम एक चुना हुआ वं., शाही
प्रका 12:17 स्त्री के वं. के बचे हुओं से युद्ध
वंशजों, गला 3:16 यह नहीं: वं. से बल्कि एक: मसीह
वंशावली, इब्रा 7:3 न पिता, न माँ, न वं.
वंशावलियों, 1तीमु 1:4 वं. पर जिनसे कोई फायदा नहीं
वक्त, मत्ती 24:36 दिन और व. कोई नहीं जानता
मत्ती 24:45 सही व. पर उनका खाना दे?
लूका 21:24 राष्ट्रों के लिए तय किया हुआ व.
लूका 22:53 यह व. तुम्हारा है और अधिकार
प्रेषि 3:21 सब बातों को बहाल करने का व.
प्रेषि 17:30 परमेश्वर ने अज्ञानता के व. को
1कुरिं 7:29 जो व. रह गया उसे घटाया गया
गला 6:9 अगर हिम्मत न हारें, तो व. आने पर फल
इफि 5:16 तय व. का पूरा-पूरा इस्तेमाल करो
2थिस्स 2:6 अपने व. पर ज़ाहिर किया जाए
1तीमु 2:6 गवाही तय व. पर
1तीमु 4:1 आगे ऐसा व. आएगा जब कुछ लोग
2तीमु 3:1 आखिरी दिनों में संकटों से भरा व. आएगा
2तीमु 4:2 वचन का प्रचार, चाहे अच्छा व. हो
1पत 1:11 जाँच-पड़ताल करते रहे कि किस खास व.
1यूह 2:18 प्यारे बच्चो, यह आखिरी व. है
प्रका 12:12 जानता है कि उसका कम व. बाकी
1कुरिं 4:5; गला 4:4; 1पत 4:17; प्रका 11:18.
वक्त पूरा होने से पहले, 1कुरिं 15:8.
वचन, मत्ती 4:4 सिर्फ रोटी नहीं, बल्कि हर व. से
यूह 1:1 बहुत पहले, व. था और व.
यूह 1:14 व. इंसान बना और रहा
यूह 17:17 तेरा व. सच्चा है
फिलि 2:16 जीवन के व. पर मज़बूत पकड़
2तीमु 2:15 सच्चाई के व. को सही तरह से इस्तेमाल
2तीमु 4:2 व. का प्रचार करने में जी-जान से लग
याकू 1:22 व. पर चलनेवाले बनो, न कि
2पत 1:19 भविष्यवाणी के व. और भी पक्के किए गए
वजह, मत्ती 5:10 सही काम करने की व. से
मत्ती 24:9 मेरे नाम की व. से नफरत
2तीमु 1:12 इसी व. से मैं दुःख उठा रहा हूँ
1पत 3:15 आशा की व. जानने की माँग करता है
वजूद, प्रेषि 17:28 उसी से हम व. में हैं
2कुरिं 5:17 चीज़ें व. में आयी हैं
कुलु 1:17 उसी के ज़रिए बाकी सब चीज़ें व. में
प्रका 4:11 तेरी मरज़ी से ये व. में आयीं
वध, प्रका 5:12 मेम्ना जो व. किया गया
वनस्पति, प्रका 9:4 न पृथ्वी की व. को नुकसान
वफादार, प्रेषि 2:27; 13:35; 1थिस्स 2:10; इब्रा 7:26; प्रका 15:4.
वफादारी, लूका 1:75 व. से उसके स्तरों पर चलते हुए
इफि 4:24 परमेश्वर की मरज़ी और व.
तीतु 2:10 पूरी व. दिखाएँ
वरदान, प्रेषि 8:20 परमेश्वर के मुफ्त व. को खरीद
रोमि 5:16 व. से नेक करार दिया जाना मुमकिन हुआ
1कुरिं 12:4 व. अलग-अलग, मगर पवित्र शक्ति एक
1कुरिं 14:12 पवित्र शक्ति के व. पाने की ख्वाहिश
1तीमु 4:14 उस व. की तरफ लापरवाह न हो जो तुझे
इब्रा 6:4 जिन्होंने स्वर्ग से मिलनेवाले मुफ्त व. का स्वाद
वश, 1थिस्स 4:4 हरेक जन अपने शरीर को व. में रखना
वहम, मत्ती 14:26; मर 6:49.
वाकई, 1तीमु 3:16 वा. यह रहस्य बहुत महान है
वाद-विवाद, 1तीमु 6:4 वा. और बहसबाज़ी का रोग
वाद-विवादों, 2तीमु 2:23 बेकार के वा. में न पड़
तीतु 3:9 मूर्खता से भरे वा. से दूर रह
वादा/वादे, रोमि 4:13 वारिस होगा, यह वा.
रोमि 9:4 पवित्र सेवा और वा.
2कुरिं 7:1 जबकि हमसे ये वा. किए गए हैं, तो आओ
गला 3:29 वा. के मुताबिक वारिस
तीतु 1:2 वा. मुद्दतों पहले परमेश्वर ने किया
इब्रा 6:12 विश्वास की वजह से वा. के वारिस
इब्रा 10:23 क्योंकि जिसने वा. किया वह
इब्रा 11:39 वा. पूरा होते हुए नहीं देखा
याकू 1:12 जीवन का ताज जिसका वा. यहोवा ने
याकू 2:5 जिसका वा. उनसे किया जो प्यार करते हैं
2पत 3:13 वा. के मुताबिक इंतज़ार कर रहे हैं
प्रेषि 2:33, 39; 7:5; रोमि 1:2; 4:14, 21; गला 3:16; इब्रा 11:13.
वादे से मुकरनेवाले, रोमि 1:31 वा., प्यार
वादों, इब्रा 8:6 करार, जो बेहतर वा. के आधार पर
वापस, याकू 5:20 जो पापी को वा. ले आता है
वारिस/वारिसों, मत्ती 19:29 हमेशा की ज़िंदगी का वा.
मत्ती 21:38 यह वा. है; इसे मार डालें
मत्ती 25:34 राज के वा. जो तुम्हारे लिए तैयार
1कुरिं 15:50 लहू परमेश्वर के राज के वा. नहीं
रोमि 8:17 परमेश्वर के वा. और मसीह के संगी वा.
गला 3:29 वादे के मुताबिक अब्राहम का वंश और वा.
इफि 1:11 हम वा. भी ठहराए गए हैं
इब्रा 1:2 बेटे, जिसे सब चीज़ों का वा. ठहराया
इब्रा 6:12 सब्र रखने से वादों के वा. बनते हैं
मत्ती 5:5; रोमि 4:13; गला 4:7; इब्रा 6:17; 11:9.
वासना, मत्ती 5:28 स्त्री के लिए वा. पैदा हो
2पत 1:4 भ्रष्टता, जो वा. की वजह से
वासनाएँ, रोमि 7:5 कानून के ज़रिए पाप-भरी वा.
वासनाओं, गला 5:24 शरीर को वा. समेत सूली पर
विचार, 2कुरिं 10:5 हरेक वि. को जीतकर कैद कर लेते
विचारों, रोमि 14:1 निजी वि. के बारे में
इब्रा 4:12 परमेश्वर का वचन वि. को जाँच सकता है
2पत 1:20 भविष्यवाणी अपने वि. के मुताबिक नहीं
विदाई, लूका 9:31 उसकी वि. के बारे में बात
विदेशी, 1कुरिं 14:11 मैं वि. जैसा हूँ
विधवाएँ, 1तीमु 5:3 जो वि. वाकई ज़रूरतमंद हैं, उनका
विधवा, लूका 21:2 एक ज़रूरतमंद वि. को दो पैसे
प्रका 18:7 मैं तो रानी बन बैठी हूँ, मैं वि. नहीं
मर 12:43; लूका 18:3; 1कुरिं 7:8.
विधवाओं, लूका 20:47 वि. के घर हड़प जाते हैं
याकू 1:27 अनाथों और वि. की देखभाल
विनाश, मत्ती 7:13 रास्ता वि. की तरफ
यूह 17:12 वि. के बेटे को छोड़
गला 6:8 वह शरीर से वि. की फसल काटेगा
1थिस्स 5:3 शांति और सुरक्षा तब अचानक वि.
2थिस्स 1:9 हमेशा के वि. की सज़ा
2थिस्स 2:3 वि. का बेटा प्रकट किया जाए
2थिस्स 2:10 छल, उन लोगों के लिए जो वि. पाएँगे
1तीमु 6:9 इंसान को वि. की खाई में धकेल देती
2पत 2:1 अपने हाथों तेज़ी से अपना वि. लाएँगे
2पत 2:3 उनका वि. ज़रूर आएगा
विनाश की सज़ा, 2थिस्स 1:9 वि. पाएँगे
विरासत, इफि 1:14 अपनी वि. मिलने से पहले
कुलु 1:12 पवित्र जनों के साथ वि. जिन्हें रौशनी मिली
1पत 1:4 वि. जो निष्कलंक है और कभी नहीं मिटेगी
इफि 5:5; इब्रा 9:15; 1पत 3:9; प्रका 21:7.
विरोध, 2तीमु 3:8 और यम्ब्रेस ने मूसा का वि. किया
तीतु 1:9 जो वि. करते हैं उन्हें ताड़ना दे
इब्रा 10:27 ज्वाला वि. करनेवालों को भस्म कर देगी
याकू 5:6 नेक जन। क्या वह तुम्हारा वि. नहीं कर
विरोध करते, प्रेषि 7:51 पवित्र शक्ति का वि.
विरोधी/विरोधियों, लूका 21:15 तुम्हारे सारे वि.
फिलि 1:28 वि. से नहीं डरते
1तीमु 5:14 वि. को बुरा-भला कहने का मौका
तीतु 2:8 जो वि. हैं
विलाप, मत्ती 2:18 रोने और बड़े वि.
यूह 16:20 तुम रोओगे और वि. करोगे, मगर
विश्राम, इब्रा 4:3 वि. में दाखिल होते हैं
विश्वास, लूका 18:8 क्या वह धरती पर वाकई वि.
यूह 3:16 जो कोई उस पर वि. दिखाता है
यूह 9:35 बेटे पर वि. करता है
यूह 11:48 सभी लोग उस पर वि. करने लगेंगे
यूह 12:42 धर्म-अधिकारियों में से बहुतों ने उस पर वि.
यूह 12:44 मुझ पर वि. करता है वह मुझ पर ही नहीं
प्रेषि 5:14 वि. करनेवाले शामिल होते रहे
प्रेषि 10:43 उस पर वि. है उसे माफी मिलती है
रोमि 4:13 नेकी के ज़रिए वि. दिखाकर
रोमि 10:9 अपने दिल में वि. रखे कि परमेश्वर
रोमि 10:14 जिस पर उन्होंने वि. नहीं किया?
रोमि 14:23 हर चीज़ जो वि. से नहीं, पाप है
गला 3:8 वि. के आधार पर लोगों को नेक ठहराएगा
गला 3:11 जो नेक है, वि. से ज़िंदा रहेगा
गला 6:10 जो वि. में हमारे भाई-बहन हैं
इफि 4:5 एक प्रभु, एक वि., एक बपतिस्मा
फिलि 1:29 न सिर्फ वि. करो बल्कि दुःख सहो
2थिस्स 3:2 वि. हर किसी में नहीं होता
1तीमु 6:12 वि. की अच्छी लड़ाई लड़
2तीमु 4:7 पूरी कर ली, मैंने वि. को थामे रखा है
इब्रा 11:1 वि., पूरे भरोसे के साथ इंतज़ार करना है
इब्रा 11:6 वि. के बिना परमेश्वर को खुश करना
इब्रा 12:2 यीशु, हमारे वि. का परिपूर्ण करनेवाला
याकू 2:26 कामों के बिना वि. मरा हुआ
1पत 1:7 तुम्हारे परखे हुए वि. का खरापन
1पत 5:9 वि. में मज़बूत रहकर उसका मुकाबला करो
1यूह 5:1 वि. करता है कि यीशु ही मसीह है
1यूह 5:4 दुनिया पर जीत हासिल की, वह है हमारा वि.
यूह 2:11; 4:39; 7:48; 9:36, 38; प्रेषि 4:32; 15:7; 16:31; रोमि 4:3; 2कुरिं 5:7; इफि 6:16; 1तीमु 4:1.
विश्वास की कमी, मर 6:6 उनके वि. देखकर
रोमि 4:20 वह वि. से नहीं डगमगाया
रोमि 11:20 उनके वि. की वजह से उन्हें तोड़ा गया
मत्ती 13:58; मर 6:6; रोमि 3:3; 11:20.
विश्वासघाती, 2तीमु 3:2 लोग वि. होंगे
विश्वासघातियों, लूका 12:46 हिस्सा वि. के साथ
विश्वास डगमगा, मत्ती 26:31 तुम सबका वि. जाएगा
विश्वास दिखानेवालों, गला 3:22 वादा, वि. को
विश्वास नहीं था, इब्रा 3:19 दाखिल न हो सके, उनमें वि.
विश्वासयोग्य, मत्ती 24:45 वि. और सूझ-बूझ से काम
1थिस्स 3:7 तुम्हारे वि. होने
2तीमु 2:2 वे बातें वि. पुरुषों को सौंप दे
1पत 4:19 खुद को वि. सिरजनहार के हवाले सौंपते
प्रका 2:10 चाहे मौत आए, वि. साबित करो
प्रका 3:14 वि. और सच्चा गवाह, शुरूआत
प्रका 17:14 बुलाए गए और चुने हुए और वि.
1कुरिं 4:2; रोमि 3:3; प्रका 19:11.
विश्वास रखे, रोमि 10:4 हर कोई जो वि.
विश्वासी, 1तीमु 6:2 जो फायदा पा रहे हैं वे वि. हैं
वीरता, इब्रा 11:34 युद्ध में वी., फौजों को खदेड़ा
वीरान इलाकों, लूका 1:80.
वीराने, मत्ती 3:3 वी. में पुकार लगा रहा
प्रका 12:6 स्त्री वी. में भाग गयी
वेदी, प्रेषि 17:23 एक वे. अनजाने परमेश्वर के लिए
इब्रा 13:10 हमारी एक वे., जिससे
प्रका 6:9 वे. के नीचे कत्ल किए हुओं का खून देखा
वेश्याओं, प्रका 17:5 बैबिलोन, वे. की माँ
वेश्या, 1कुरिं 6:15 अंगों को वे. के अंग बनाऊँ?
याकू 2:25 राहाब नाम की वे. नेक ठहरायी गयी
प्रका 17:16 वे. से नफरत करेंगे और उसे
लूका 15:30; इब्रा 11:31; प्रका 17:1, 15; 19:2.
वेश्याएँ, मत्ती 21:31 वे., तुमसे आगे
वैद्य, लूका 4:23 वै. खुद का इलाज कर
लूका 5:31 सेहतमंद हैं, उन्हें वै. की ज़रूरत नहीं
कुलु 4:14 प्यारा भाई, वै. लूका
वैभव, इफि 5:27 इसके पूरे वै. के साथ अपने सामने
व्यभिचार, 1कुरिं 5:1 व्य. की खबर मिली
1कुरिं 6:13 शरीर व्य. के लिए नहीं
1कुरिं 6:18 व्य. से दूर भागो। दूसरा हर पाप
1कुरिं 10:8 न हम व्य. में लगे रहें, जैसे कुछ ने
गला 5:19 शरीर के काम हैं, व्य.
इफि 5:3 व्य. का ज़िक्र तक न हो
कुलु 3:5 शरीर के उन अंगों को मार डालो, जिनसे व्य.
1थिस्स 4:3 परमेश्वर की मरज़ी है कि तुम व्य. से
प्रका 2:22 जो व्य. करते हैं
प्रका 17:2 पृथ्वी के राजाओं ने व्य. किया
व्यभिचारिणी, रोमि 7:3 वह व्य. नहीं है
व्यभिचारी/व्यभिचारियों, 1कुरिं 5:9 व्य. के साथ
इफि 5:5 कोई भी व्य. राज में विरासत नहीं पाएगा
1तीमु 1:10; इब्रा 12:16; 13:4.
व्यर्थता, रोमि 8:20 सृष्टि व्य. के अधीन की गयी
व्यवस्था, कुलु 2:5 तुम्हारे बीच अच्छी व्य. है
व्यवहार, लूका 16:8 लोग व्य. करने में ज़्यादा होशियार
व्यापार, याकू 4:13 व्या. करेंगे और खूब पैसा कमाएँगे
व्यापारी, मत्ती 13:45.
व्यावहारिक बुद्धि, लूका 1:17 दिलों को पलटकर व्या. दे
श
शंका, रोमि 14:23 अगर उसके मन में शं. है
शक, 1तीमु 6:4 बैर-भाव से श. करने
याकू 1:6 विश्वास के साथ माँगे, श. न करे
शक्ति, रोमि 9:22 अपनी श. दिखाने की इच्छा
1कुरिं 4:20 राज का आधार बातें नहीं, बल्कि श.
कुलु 1:29 श. मेरे अंदर काम कर रही
2तीमु 1:7 कायरता का नहीं, श. का रुझान
2तीमु 3:5 भक्ति का दिखावा, मगर इसकी श. का
इब्रा 5:14 अपनी सोचने-समझने की श. प्रशिक्षित
प्रका 1:6 उसी की श. सदा रहे। आमीन
प्रका 11:17 बड़ी श. का इस्तेमाल कर राज करना
रोमि 1:16, 20; 2तीमु 2:1; इब्रा 6:5; 1पत 1:5; प्रका 12:10.
शक्ति दी, 1तीमु 1:12 मसीह जिसने मुझे श.
शक्तिमान सम्राट, 1तीमु 6:15 धन्य और एकमात्र श.
शक्तियाँ, मत्ती 24:29 आकाश की श.
शक्तिशाली, 1कुरिं 15:43 श. दशा में उठाया जाता
1कुरिं 16:13 दिलेर बने रहो, श. बनते जाओ
2कुरिं 10:4 श. हथियार जो परमेश्वर ने दिए हैं
1पत 5:10 वह तुम्हें श. बनाएगा
2थिस्स 1:7 यीशु श. दूतों के साथ स्वर्ग से
मर 9:39; रोमि 4:20; इब्रा 11:34.
शक्तिशाली काम, 1कुरिं 12:10, 29; गला 3:5.
शक्ल, गला 2:6 परमेश्वर इंसान की श. देखकर मंज़ूर
शक्ल-सूरत, फिलि 2:8 इंसान की श. में पाया
शख्सियत, रोमि 6:6 पुरानी श. सूली पर चढ़ा दी गयी
इफि 4:22 पुरानी श. उतार देना चाहिए
इफि 4:24 नयी श. पहन लेना चाहिए
कुलु 3:9 पुरानी श. को उसकी आदतों समेत
शपथ, प्रेषि 2:30 परमेश्वर ने श. खाकर उससे
इब्रा 6:13 बड़ा कोई नहीं जिसकी वह श. खाता
इब्रा 6:17 परमेश्वर ने श. खाते हुए
शब्द, मत्ती 24:35 मेरे श. किसी भी हाल में न मिटेंगे
शमूएल, इब्रा 11:32.
शमौन, मत्ती 4:18; 10:2; मर 3:16.
शराब, 1तीमु 3:8 ज़्यादा श. पीनेवाला न हो
शरीर, मत्ती 10:28 श. को घात कर सकते, मगर
रोमि 8:7 श. की बातों पर मन लगाना, दुश्मनी
रोमि 12:1 श. को जीवित बलिदान के तौर पर अर्पित
1कुरिं 6:15 तुम्हारे श. मसीह के अंग हैं?
1कुरिं 12:18 परमेश्वर ने श. के हर अंग को
1कुरिं 15:39 सब श. एक जैसे नहीं
1कुरिं 15:44 हाड़-माँस का श. बोया जाता है
2कुरिं 10:3 हम श. के हिसाब से युद्ध नहीं लड़ते
कुलु 1:18 श. का सिर, सब बातों में पहला
इब्रा 10:5 तू ने मेरे लिए एक श. तैयार किया
याकू 5:5 श. के सुख भोगने में लगे रहे
मत्ती 26:12; लूका 11:34; यूह 2:21; रोमि 8:11; याकू 4:1.
शरीरों, 1कुरिं 6:20 अपने श. से परमेश्वर की
शरीर की ख्वाहिशों, गला 5:16 श. को हरगिज़
1पत 2:11 श. से अपने आप को दूर रखो
शर्मनाक, इफि 5:4 श. बर्ताव, न बेवकूफी
शर्मनाक हालत, प्रका 16:15 उसकी श. न देखें
शर्म, रोमि 1:16 खुशखबरी सुनाने में श. महसूस नहीं
शर्मिंदा, मर 8:38 मेरा चेला होने से श. महसूस
रोमि 5:5 आशा, श. नहीं होने देती
रोमि 10:11 विश्वास करता है, श. नहीं होगा
1कुरिं 1:27 बुद्धिमानों को श. कर सके
फिलि 3:19 जिन पर श. होना चाहिए, उन पर घमंड
इब्रा 11:16 उनका परमेश्वर कहलाए जाने से श. नहीं
1पत 4:16 कोई मसीही, श. महसूस न करे
लूका 9:26; 1कुरिं 4:14; 2थिस्स 3:14; 2तीमु 1:8; 2:15; इब्रा 6:6.
शर्मिंदगी, इब्रा 12:2 श. की परवाह न की
शहद, प्रका 10:10.
शहर, मत्ती 5:14 श. छिप नहीं सकता
इब्रा 11:10 श. जो सच्ची बुनियाद पर खड़ा है
इब्रा 11:16 उसने उनके लिए श. तैयार किया
लूका 4:43; 19:17; प्रका 16:19.
शांत, 1तीमु 2:2 चैन के साथ शां. जीवन
1तीमु 2:11 स्त्री शां. रहकर सीखे
1पत 3:4 शां. और कोमल स्वभाव, जो अनमोल है
शांति, मत्ती 5:9 सुखी हैं जो शां. कायम करते
मत्ती 10:34 शां लाने नहीं, तलवार चलवाने
लूका 2:14 उन लोगों को शां. जिनसे परमेश्वर
यूह 14:27 मैं तुम्हें अपनी शां. देता हूँ
रोमि 12:18 सबके साथ शां. बनाए रखने
रोमि 14:19 उन बातों में लगे रहें जिनसे शां. कायम
रोमि 16:20 शां. देनेवाला परमेश्वर शैतान को कुचल
इफि 6:15 शां. की खुशखबरी के जूते पहनकर
फिलि 4:7 परमेश्वर की शां. जो समझने की शक्ति से
कुलु 1:20 शां. उस लहू के आधार पर कायम की
1थिस्स 5:3 शां. और सुरक्षा!” अचानक विनाश
इब्रा 12:11 शां. का फल यानी परमेश्वर के स्तरों
याकू 3:17 वह पवित्र, फिर शां. कायम करनेवाली
1पत 3:11 वह शां. कायम करने की खोज करे और
प्रका 6:4 अधिकार दिया गया कि पृथ्वी पर से शां.
शांति से, 2कुरिं 13:11 शां. रहो
1थिस्स 4:11 लक्ष्य बना लो कि शां. जीवन
शाऊल, (तरसुस का) प्रेषि 7:58 शा. के पाँवों के पास
प्रेषि 8:1 शा. हत्या का समर्थन कर रहा था
प्रेषि 9:4 शा., तू क्यों मुझ पर ज़ुल्म कर रहा है?
प्रेषि 13:9 शा., जिसका नाम पौलुस भी है
प्रेषि 9:1; 11:25; 12:25; 13:1, 21; 22:7; 26:14.
शादी, मत्ती 22:2 शा. की दावत दी
मत्ती 22:10 शा. की रस्में
मत्ती 22:30 मरे हुए जी उठने पर न शा. करेंगे
लूका 14:20 मेरी अभी-अभी शा. हुई है
लूका 20:35 शा. नहीं करेंगे और पति या पत्नी नहीं
यूह 2:1 काना में शा. की दावत थी
रोमि 7:2 शा.-शुदा स्त्री पति के जीते-जी उससे बंधी
1कुरिं 7:33 शा.-शुदा आदमी दुनियादारी की बातों की
1कुरिं 7:39 शा. करने के लिए आज़ाद, सिर्फ प्रभु में
2कुरिं 11:2 तुम्हारी शा. करवाने के लिए एक पुरुष से
1तीमु 4:3 शा. न करने की शिक्षा देंगे, हुक्म देंगे
इब्रा 13:4 शा. सब लोगों के बीच आदर की बात हो
प्रका 19:9 मेम्ने की शा. की शाम की दावत
लूका 17:27; 1कुरिं 7:9, 28, 36, 38; 1तीमु 5:14.
शादी के बाहर यौन-संबंध, 1कुरिं 6:9 न शा. रखनेवाले
मत्ती 15:19; मर 7:22; इब्रा 13:4; याकू 2:11.
शानदार, 2कुरिं 4:4 बारे में शा. खुशखबरी
1पत 2:9 अपनी शा. रौशनी में
शानदार कामों, प्रेषि 2:11 परमेश्वर के शा.
शानो-शौकत, प्रका 18:7 उसने जिस हद तक अपनी शा.
शाप, रोमि 12:14 आशीष दो, शा. मत दो
गला 3:13 हमें शा. से छुड़ाया
शापित, यूह 7:49; 1कुरिं 12:3; 16:22; गला 1:8,13.
शाम का खाना, लूका 14:12 शा. करे, तो दोस्तों को न
शाम की दावत, मर 6:21 हेरोदेस ने शा. रखी
प्रका 19:9 सुखी हैं वे जिन्हें शा. का न्यौता मिला है
प्रका 19:17 शा. के लिए इकट्ठे
शामिल, मत्ती 25:21 अपने मालिक की खुशी में शा.
शारीरिक, रोमि 8:5 जो शा. हैं
यहू 19 ये आदमी शा. हैं
शालतिएल, मत्ती 1:12.
शालेम, इब्रा 7:2 शा. यानी शांति का राजा
शास्त्र, मत्ती 21:42 शा. में पढ़ा
मत्ती 22:29 तुम न शा. को जानते हो न परमेश्वर
लूका 4:21 यह शा. वचन आज पूरा हुआ
लूका 24:27 उसने सारे शा. का मतलब उन्हें समझाया
लूका 24:32 शा. का मतलब हमें खोल-खोलकर
लूका 24:45 शा. का मतलब समझने
यूह 5:39 पवित्र शा. में खोजबीन करते हो, क्योंकि
यूह 10:35 फिर भी शा. को रद्द नहीं किया जा सकता
यूह 13:18 शा. की इस बात का पूरा होना
प्रेषि 17:2 उसने शा. से तर्क-वितर्क किया
प्रेषि 17:11 हर दिन बड़े ध्यान से शा. की जाँच करते
प्रेषि 18:24 अपुल्लोस शा. का बहुत अच्छा ज्ञान
रोमि 15:4 शा. से दिलासा पाएँ और आशा रखें
2तीमु 3:16 पूरा शा. परमेश्वर की प्रेरणा से लिखा गया
यूह 20:9; प्रेषि 8:32; 1कुरिं 15:3, 4; याकू 4:5; 2पत 1:20; 3:16.
शास्त्री/शास्त्रियों, मत्ती 5:20 शा. के नेक कामों
मत्ती 7:29 उनके शा. की तरह नहीं सिखाता
मत्ती 9:3; 17:10; लूका 5:21, 30.
शाही, लूका 19:12 आदमी जो शा. खानदान से था
शिकायत, कुलु 3:13 खिलाफ शि. की वजह
शिकार, कुलु 2:8 अपना शि. बनाकर ले जाए
शिक्षक, 1तीमु 2:7 गैर-यहूदियों का शि.
2तीमु 4:3 अपने लिए शि. इकट्ठे करेंगे
शिक्षा देनेवाले, गला 6:6 ज़बानी शि. को साझेदार बनाए
शिक्षा/शिक्षाएँ, मत्ती 15:9 परमेश्वर की शि. बताकर
रोमि 6:17 उस शि. के आज्ञाकारी
कुलु 2:22 आदेश और शि. इंसानों की
1तीमु 1:3 जो अलग शि. दे रहे हैं, आज्ञा दे
1तीमु 4:16 खुद पर और अपनी शि. पर ध्यान देता रह
1तीमु 6:3 अगर कोई इससे अलग शि. देता है
2तीमु 1:13 खरी शि., थामे रह
2तीमु 4:3 खरी शि. बरदाश्त न कर सकेंगे
तीतु 1:11 ऐसी शि. देते हैं जो सही नहीं
इब्रा 6:1 मसीह के बारे में बुनियादी शि.
शिक्षाओं, मत्ती 16:12 फरीसियों की शि. से चौकन्ने रहने
इफि 4:14 शि. के हर झोंके से उड़ाए जाते
1तीमु 4:1 दुष्ट स्वर्गदूतों की शि. पर ध्यान देंगे
इब्रा 13:9 परायी शि. से गुमराह न होना
शिमशोन, इब्रा 11:32 अगर मैं बाराक, शि. के बारे में
शिशु/शिशुओं, 2तीमु 3:15 जब तू शि. था तभी से तेरे
शुक्रिया, प्रका 11:17 यहोवा, हम तेरा शु. अदा करते हैं
शुद्ध, यूह 15:3 उसकी वजह से पहले ही शु.
प्रेषि 10:15 चीज़ों को जिन्हें परमेश्वर ने शु. किया है
2कुरिं 7:1 गंदगी को दूर कर खुद को शु. करें
तीतु 1:15 शु. लोगों के लिए सबकुछ शु. है
तीतु 2:14 शु. कर ऐसे लोग बना ले जो खास
इब्रा 9:22 सारी चीज़ें लहू से शु. की जाती हैं
याकू 4:8 दुचित्ते लोगो, अपने दिलों को शु. करो
1पत 1:22 तुमने खुद को शु. किया
1पत 2:2 शु. दूध जो वचन में
1यूह 1:7 यीशु का लहू हमें शु. करता है
1यूह 1:9 हमें सभी दुष्ट कामों से शु. करेगा
लूका 4:27; प्रेषि 11:9; रोमि 14:20; इब्रा 9:14; 10:2; याकू 1:27; 4:8.
शुद्ध करने, 2थिस्स 2:13 तुम्हें पवित्र शक्ति से शु.
शुद्ध चरित्र, 1तीमु 4:12 शु. में मिसाल
शुद्धता, 2कुरिं 6:6 शु. से, ज्ञान से
शुरू, प्रेषि 15:7 शु. के दिनों से परमेश्वर ने
2कुरिं 8:10 एक साल बीत चुका, यह काम शु. किया
शुरूआत, मत्ती 13:35 शु. से छिपी रही
मर 6:7 उन्हें भेजने की शु. की
2कुरिं 8:6 तीतुस ने शु. की थी
फिलि 1:6 जिसने भले काम की शु. की
कुलु 1:18 शु. है, पहिलौठा है
1पत 1:20 दुनिया की शु. के पहले से चुन लिया
1यूह 1:1 जो शु. से था
प्रका 13:8 वध किए गए, दुनिया की शु. से
मत्ती 24:8; 25:34; मर 10:6; यूह 17:24; इफि 1:4; इब्रा 4:3; प्रका 1:8; 3:14; 21:6; 22:13.
शेखी, 1कुरिं 1:29 ताकि कोई इंसान शे. न मार सके
1कुरिं 1:31 जो शे. मारता है, वह यहोवा की वजह से
शेत, लूका 3:38.
शेम, लूका 3:36.
शेर/शेरों, इब्रा 11:33 शे. का मुँह बंद किया
1पत 5:8 शैतान गरजते हुए शे. की तरह घूम रहा
प्रका 5:5 यहूदा के गोत्र का शे.
शैतान, मत्ती 12:26 अगर शै. ही शै. को निकाले, तो
मत्ती 16:23 शै. मेरे सामने से दूर हो जा!
मर 1:13 चालीस दिन तक शै. उसकी परीक्षा लेने
लूका 10:18 मैं देखता हूँ कि शै. आकाश से गिर चुका
लूका 22:3 शै. यहूदा में समा गया जो इस्करियोती
यूह 8:44 अपने पिता शै. से हो
रोमि 16:20 परमेश्वर शै. को तुम्हारे पैरों तले
1कुरिं 5:5 उस आदमी को शै. के हवाले कर दो
2कुरिं 2:11 शै. हम पर हावी न हो
2कुरिं 6:15 मसीह और शै. के बीच?
2कुरिं 11:14 शै. रूप धारण करता है
2कुरिं 12:7 शरीर में काँटा, शै. का दूत
इफि 4:27 न शै. को मौका दो
इफि 6:11 शै. के खिलाफ डटे रह सको
1थिस्स 2:18 मगर शै. ने हमारा रास्ता रोका
इब्रा 2:14 शै. को मिटा दे
याकू 4:7 मगर शै. का सामना करो, भाग जाएगा
1पत 5:8 तुम्हारा दुश्मन शै., घूम रहा है
1यूह 3:8 शै. शुरूआत से पाप करता रहा है
1यूह 3:8 कि शै. के कामों को नष्ट कर दे
प्रका 2:9 जो शै. के दल के हैं
प्रका 12:9 साँप जो इब्लीस और शै. कहलाता है
प्रका 12:12 हाय, क्योंकि शै. नीचे आ गया है
प्रका 20:2 जो इब्लीस और शै. है, पकड़ लिया
प्रका 20:2 शै., हज़ार साल के लिए उसे बाँध दिया
प्रका 20:7 शै. को उसकी कैद से आज़ाद किया
मत्ती 4:1, 8, 10; 25:41; मर 4:15; यूह 13:2; प्रेषि 26:18; 2थिस्स 2:9; यहू 9.
शैतानी, याकू 3:15 दुनियावी, शारीरिक, शै.
शोक, यूह 16:20 तुम्हारा शो. खुशी में बदल जाएगा
शोभा, 1कुरिं 12:23 जो हिस्से कुरूप हैं उनकी शो.
शोभा बढ़ा सकें, तीतु 2:10 परमेश्वर की शिक्षा की शो.
श्रद्धा, इब्रा 12:28 परमेश्वर के लिए भय और श्र.
श्रेय, 2कुरिं 12:6 बढ़कर श्रे. मेरे खाते में न जोड़े
श्रेष्ठ, इब्रा 1:4; 8:6.
स
संकट, मत्ती 24:21 ऐसा महा-सं. जैसा न अब तक हुआ
रोमि 12:12 सं. में धीरज धरो
प्रका 7:14 जो महा-सं. से निकलकर बाहर आए हैं
संकटों से भरा वक्त, 2तीमु 3:1 सं. आएगा
सँकरा, मत्ती 7:14 सँ. है वह फाटक
संख्या, प्रका 13:18 जानवर की सं. का हिसाब लगाए
संगति, प्रेषि 17:4 विश्वासी बन गए और सं.
संगी नागरिक, इफि 2:19 तुम सं. हो
संगी वारिस, रोमि 8:17 मसीह के सं.
इफि 3:6 दूसरी जातियों के लोग सं. हों
संघर्ष, लूका 13:24 जी-तोड़ सं. करो
फिलि 1:30 तुम्हारा वैसा सं. है
कुलु 2:1 जान लो कि कितना कड़ा सं. कर रहा हूँ
1थिस्स 2:2 सं. करते हुए तुम्हें सुना सकें
संतान, प्रेषि 17:28.
संतोष, फिलि 4:11 सं. करना सीख लिया
1तीमु 6:6 परमेश्वर की भक्ति, जो है उसी में सं. करें
1तीमु 6:8 उसी में सं. करना चाहिए
संदूक, प्रका 11:19.
संदेश, रोमि 10:8 सं., विश्वास से स्वीकार किया जाता
संध्या भोज, 1कुरिं 11:20 प्रभु के सं. पर खाना
संपत्ति, लूका 15:13 बेटे ने सं. उड़ा दी
1पत 2:9 खास सं. बनने के लिए चुने गए लोग
1पत 5:3 जो परमेश्वर की सं. हैं
संभालता, इब्रा 1:3 सब चीज़ों को सं है
संभाले, रोमि 11:18 बल्कि जड़ तुझे सं. हुए है
संयम, प्रेषि 24:25 नेकी और सं.
1कुरिं 7:5 तुम्हारे सं. की कमी
1कुरिं 9:25 प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाला सं. से काम
1कुरिं 7:9; गला 5:23; 2पत 1:6.
संयम बरतनेवाला, तीतु 1:8.
संरक्षक, गला 3:24 कानून मसीह तक ले जानेवाला सं.
सँवारती, 1पत 3:5 पवित्र स्त्रियाँ खुद को सँ.
सख्ती, रोमि 11:22 जो गिर गए उनके साथ स. बरती
2कुरिं 10:2 स. न बरतनी पड़े
तीतु 1:13 उन्हें स. से ताड़ना देता रह
सचमुच, यूह 7:28 जिसने मुझे भेजा वह स. है
सच्चाई, यूह 4:24 पवित्र शक्ति और स. से उपासना
यूह 8:32 स. को जानोगे और स. तुम्हें आज़ाद करेगी
यूह 14:6 मैं ही राह, स. और जीवन हूँ
यूह 17:17 स. से पवित्र कर। तेरा वचन सच्चा है
यूह 18:37 स. की गवाही दूँ
प्रेषि 17:31 स. से जगत का न्याय करनेवाला है
1कुरिं 5:8 सीधाई और स. की रोटियों
2कुरिं 13:8 हम स. के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते
इफि 6:14 स. से अपनी कमर कसकर
2थिस्स 2:10 स. से प्यार नहीं किया
1तीमु 2:7 विश्वास और स. में, गैर-यहूदियों का शिक्षक
1तीमु 3:15 स. के लिए खंभा और सहारा
2तीमु 2:15 स. के वचन को सही तरह से इस्तेमाल
इब्रा 10:26 स. का सही ज्ञान
2पत 1:12 उस स. में मज़बूती से कायम हो
यूह 8:44; रोमि 1:25; 2तीमु 3:7.
सच्चा/सच्चे, यूह 3:33 मुहर लगायी कि परमेश्वर स. है
यूह 4:23 स. उपासक पवित्र शक्ति और सच्चाई से
रोमि 3:4 परमेश्वर स. साबित होता है, चाहे इंसान
2कुरिं 6:8 धोखा देनेवाले, मगर स.
1तीमु 1:2 विश्वास में स. बेटा
1पत 2:23 जो स. न्याय करता है
प्रका 3:14 विश्वासयोग्य और स. गवाह
यूह 17:3; 1यूह 5:20; प्रका 19:11.
सच्चे दिल, फिलि 2:20 स. से परवाह करेगा
सज-धज, मत्ती 6:29; प्रका 17:4; 19:8.
सजना-सँवरना, 1पत 3:3 तुम्हारा स. ऊपरी न हो
सज़ा, मत्ती 23:33 गेहन्ना की स. से कैसे भाग सकोगे?
यूह 3:18 उस पर स. हो चुकी
यूह 5:29 दुष्ट कामों में लगे, जी उठना स. पाने
प्रेषि 4:21 उन्हें स. देने की वजह न मिली
प्रेषि 22:5 स. दिलाने के लिए यरूशलेम
प्रेषि 26:11 उन्हें बार-बार स. दिलाकर
रोमि 5:18 अंजाम यह हुआ कि स. के लायक
रोमि 8:3 शरीर में पाप को स. का हुक्म सुनाया
1कुरिं 11:29 और पीता है तो खुद पर स. लाता है
2कुरिं 10:6 हर इंसान को स. देने
1थिस्स 4:6 यहोवा है जो स. देता है
इब्रा 2:2 न्याय के मुताबिक स. मिली
इब्रा 13:4 शादी के बाहर यौन-संबंध रखनेवालों को स.
यहू 7 हमेशा जलनेवाली आग से नाश होकर स. पायी
रोमि 8:1, 34; इब्रा 11:7; यूह 3:17; यहू 6.
सज़ा का कारण, रोमि 11:9 और स.
सजाया, लूका 21:5 मंदिर, पत्थरों से स. गया है
सड़कें, मत्ती 3:3 उसकी स. सीधी करो
सड़कों, मत्ती 22:9 शहर से बाहर निकलनेवाली स. पर
सड़/सड़ा, मत्ती 7:18 न स. हुआ पेड़, बढ़िया फल
मत्ती 12:33 स. हुआ पेड़, फल भी स. हुआ
याकू 5:2 तुम्हारी धन-दौलत स. गयी और
सड़ा घाव, 2तीमु 2:17 जैसे स., वैसे फैलती जाएँगी
सतर्क, मत्ती 10:16 साँपों की तरह स.
सताए जानेवाले, प्रेषि 7:24 स. का बदला
सताए हुओं, प्रेषि 10:38.
सत्कार, याकू 2:25 राहाब ने दूतों का स. किया
सत्तर, लूका 10:1 स. और चेले, उन्हें भेजा
सदा के लिए, इब्रा 7:3 स. एक याजक बना रहता
सदूकी, मत्ती 3:7; 22:23; प्रेषि 23:6-8.
सदोम, मत्ती 10:15 स. का हाल सहने लायक
प्रका 11:8 लाक्षणिक अर्थ में स. कहलाता है
सद्गुण, फिलि 4:8 जो स. पर ध्यान देते रहो
2पत 1:3 हमें महिमा और स. से बुलाया
2पत 1:5 अपने विश्वास में स. और स. में
सन्नाटा, मत्ती 8:26.
सपने, प्रेषि 2:17.
सपाट, लूका 3:5 हर एक पहाड़ी स. कर दी जाए
सफाई, लूका 12:11 अपनी स. पेश करने के लिए
सफीरा, प्रेषि 5:1 हनन्याह और उसकी पत्नी स.
सफेद, प्रका 7:14 चोगे स. किए
मत्ती 5:36; प्रका 2:17; 7:9; 20:11.
सफेदी पुती, मत्ती 23:27; प्रेषि 23:3.
सबके ऊपर, रोमि 9:5 परमेश्वर स. है, धन्य हो
सबके सामने पढ़ाई, प्रेषि 13:15; 1तीमु 4:13.
सब लोगों के सामने, रोमि 10:10 स. विश्वास का ऐलान
कुलु 2:15 स. उनकी नुमाइश
सबसे छोटा, मत्ती 2:6 स. नहीं
सबसे बड़ा, 1तीमु 1:15 पापियों में स. मैं
सबूत, प्रेषि 25:7 स. नहीं दे सकते
2कुरिं 2:9 लिख रहा हूँ कि स. पा सकूँ
2थिस्स 1:5 सच्चे न्याय का स.
इब्रा 11:1 विश्वास, साफ स. है
सब्त, मत्ती 12:8 स. का प्रभु
मत्ती 24:20 भागना स. के दिन न हो
मर 2:27 स. इंसान के लिए बना है, न कि
कुलु 2:16 कोई भी स. के मामले में तुम्हारा न्यायी न
इब्रा 4:9 लोगों के लिए स. का विश्राम बाकी है
सब्त के दिन की यात्रा, प्रेषि 1:12.
सब्र, इब्रा 6:12 विश्वास और स. से वारिस
याकू 5:7 भाइयो, स. दिखाओ
2पत 3:15 हमारे प्रभु का स. उद्धार
इब्रा 6:15; याकू 5:10; 1पत 3:20; 2पत 3:9.
सभा, प्रेषि 19:39.
सभा-घर के अधिकारी, मर 5:22; लूका 8:49; 13:14; प्रेषि 13:15; 18:8.
सभा-घर, यूह 18:20 मैं स. में सिखाया करता था
मत्ती 23:6; प्रेषि 17:17; 18:26.
सभा-भवन, प्रेषि 19:9 तरन्नुस के स्कूल के स.
समझ, मर 13:14 हरगिज़ इसके मायने न स. पाओगे
1कुरिं 14:9 बोली जो आसानी से स. आ सके
इफि 1:8 हमें स. के रूप में बहुतायत में दी
इफि 3:4 मैं कैसी स. रखता हूँ
इफि 3:18 स. सको
2तीमु 2:7 प्रभु तुझे सब बातों की गहरी स. देगा
समझ की रौशनी, इफि 1:18 तुम्हें स. दी
समझता, गला 6:3.
समझदार, मत्ती 7:24 स. आदमी ने घर चट्टान पर
मत्ती 25:2 पाँच मूर्ख थीं, पाँच स.
रोमि 12:16 अपनी नज़र में खुद को स. न समझो
समझने, 1कुरिं 14:20 सोचने-स. की काबिलीयत में
समझा, यूह 11:13 चेलों ने स. कि वह
फिलि 3:7 मसीह की खातिर नुकसान स.
इब्रा 11:26 स. कि अभिषिक्त के नाते निंदा
समझाए, प्रेषि 8:31 जब तक कोई मुझे न स.
समझाता, 1कुरिं 14:26 स. है, यह सब कुछ किया जाए
समझाते, 2थिस्स 3:15 भाई के नाते उसे स. रहो
समझाना, मत्ती 16:3 तुम मतलब स. जानते हो
समझाने, 1कुरिं 12:10 भाषाओं का अनुवाद कर स. का
समझा-बुझा, तीतु 3:10 चेतावनी देकर स.
समझें, 1कुरिं 4:1 लोग हमें ऐसे स.
समझते, 2कुरिं 10:2 जो स. हैं कि हम शरीर की
समझे, यूह 20:9 शास्त्र की बात नहीं स.
1कुरिं 11:29 अगर वह शरीर को स. बिना
1तीमु 5:17 प्राचीन दुगुने आदर के योग्य स. जाएँ
समझो, रोमि 6:11 खुद को मरा हुआ स.
फिलि 2:3 दूसरों को खुद से बेहतर स.
समझौता, 2कुरिं 6:16 मूर्तियों के साथ क्या स.?
समय/समयों, मत्ती 16:3 स. की निशानियों को नहीं
प्रेषि 1:7 स. की जानकारी पाने की तुम्हें ज़रूरत नहीं
1थिस्स 5:1 स. के बारे में तुम्हें ज़रूरत नहीं
प्रका 12:14 एक स., दो स. और आधे स.
समर्थन, लूका 23:51 स. नहीं दिया था
प्रेषि 8:1 शाऊल, हत्या का स.
प्रेषि 26:10 मैं उनके खिलाफ अपना स. देता था
समर्पण, यूह 10:22.
समर्पित, मर 7:11 परमेश्वर को स. भेंट
लूका 21:5 स. चीज़ों से सजाया
समान, गला 4:25 हाजिरा के स. है
समानता, रोमि 6:5 उसकी मौत की स. में एक हुए
समायी, 2कुरिं 10:4 गहराई तक स. हुई बातों को
समुद्र, लूका 21:25 स. के गरजने और उसकी
1कुरिं 10:2 स. के बीच बपतिस्मा लिया
यहू 13 स. की भयानक लहरें, झाग उछालते हैं
प्रका 20:13 स. ने मरे हुओं को जो उसमें थे, दे दिया
प्रका 21:1 मिट चुके और स. न रहा
सम्मान, फिलि 1:29 तुम्हें यह स. दिया गया
2पत 1:1 विश्वास, हमारे जैसा स.
सम्राट, मर 12:17 जो स. का है वह स. को चुकाओ
लूका 23:2 स. को कर देने से मना करता है
यूह 19:15 स. को छोड़ हमारा कोई राजा नहीं
मत्ती 22:17; लूका 2:1; 20:25; यूह 19:12.
सम्राट से फरियाद, प्रेषि 25:11; 28:19.
सयाने, 1कुरिं 14:20 काबिलीयत में स.
सयाने और समझदार, 1कुरिं 2:6 जो स. हैं,
फिलि 3:15 सभी जो स. हैं
सरकंडा, मत्ती 11:7; 27:29.
सरकार, इफि 1:21 हर स. और अधिकार से कहीं ऊपर
सरकारों, इफि 6:12 कुश्ती स. से जो स्वर्गीय स्थानों
तीतु 3:1 स. और अधिकारियों की आज्ञा मानें
सरकारें, रोमि 8:38 न स्वर्गदूत, न स.
सरदार, लूका 22:4; प्रेषि 4:1; 5:24, 26.
सरेआम, यूह 7:13; 18:20; प्रेषि 20:20.
सरेआम ऐलान, इब्रा 13:15 होठों का फल जो स.
सर्दियों के मौसम, मत्ती 24:20 तुम्हारा भागना न स. में
सर्वनाश, मत्ती 7:27; गला 5:15.
सर्वशक्तिमान, प्रका 16:14 स. परमेश्वर के महान दिन
सलामत, प्रेषि 15:29 स. रहो!
सलाह देनेवाला, रोमि 11:34 कौन उसे स. हुआ?
सलाह-मशविरा, मत्ती 27:1 मरवा डालने के लिए स.
गला 1:16 इंसान के पास स. करने नहीं
सलीकेदार, 1तीमु 2:9 स. कपड़ों से सिंगार
सवाल, 1तीमु 1:4 झूठी कहानियों से स. उठते हैं
सह, इब्रा 12:7 अनुशासन पाने के लिए स. रहे हो
सहकर्मी, 1कुरिं 3:9 हम परमेश्वर के स. हैं
फिलि 4:3 सच्चे स., करता रह
कुलु 4:11 परमेश्वर के राज के लिए मेरे स.
सहते रहो, इफि 4:2 एक-दूसरे की स.
सहनशील, 1कुरिं 13:4 प्यार स. और कृपा करनेवाला
रोमि 2:4; गला 5:22; इफि 4:2; कुलु 3:12.
सहनशीलता, रोमि 9:22 परमेश्वर ने स. के साथ
1थिस्स 5:14 सबके साथ स. से पेश आओ
2तीमु 4:2 स. और सिखाने की कला के साथ
सहयोग, 1कुरिं 16:16 जो स. देते हैं
सह लेते, 1कुरिं 4:12 वे ज़ुल्म करते हैं, हम स. हैं
सहायक सेवक, फिलि 1:1; 1तीमु 3:8.
सही, मर 12:14 कर देना स. है या नहीं
लूका 20:22 सम्राट को कर देना स.?
याकू 3:10 ऐसा होते रहना स. नहीं
याकू 4:17 स. काम करना जानता है फिर भी
मत्ती 3:15; 1कुरिं 11:13; इब्रा 2:10; 7:26.
सही काम की वजह से, मत्ती 5:10.
सही ज्ञान, रोमि 10:2 जोश, स. के मुताबिक नहीं
इफि 4:13 विश्वास और स. में एकता हासिल
फिलि 1:9 स. पूरी परख-शक्ति के साथ बढ़ता जाए
कुलु 1:9 उसकी मरज़ी के बारे में स. से भरपूर
1तीमु 2:4 उद्धार हो और सच्चाई का स. हासिल करें
2तीमु 3:7 सच्चाई का स. कभी हासिल नहीं
इब्रा 10:26 स. पाने के बाद अगर हम जानबूझकर
रोमि 1:28; 3:20; कुलु 3:10; 2तीमु 2:25; 2पत 2:20.
सही तरह, 2तीमु 2:15 सच्चाई को स. से इस्तेमाल
सही राह दिखानेवाले, 1कुरिं 12:28.
सही वक्त पर, 1पत 5:6 परमेश्वर, स. तुम्हें ऊँचा करे
सहें, रोमि 15:1 मज़बूत हैं चाहिए कि हम कमज़ोरियाँ स.
साँप/साँपों, मत्ती 10:16 साँ. की तरह सतर्क
मत्ती 23:33 साँ. और ज़हरीले साँ. के संपोलो
यूह 3:14 मूसा ने साँ. को ऊँचे पर चढ़ाया, उसी तरह
प्रका 12:9 अजगर, पुराना साँ., फेंक दिया गया
प्रका 20:2 अजगर, पुराने साँ. को पकड़ लिया
मत्ती 3:7; 12:34; 2कुरिं 11:3.
साँसें, प्रेषि 17:25.
साग-सब्ज़ी, रोमि 14:2 जो कमज़ोर है सा. खाता है
इब्रा 6:7 ज़मीन सा. उपजाती है
साज़िश, लूका 23:51 सा. में समर्थन नहीं दिया
साझा, प्रेषि 4:32 सब चीज़ों में सा. था
साझेदार, 1कुरिं 1:9 मसीह के साथ सा. होने के लिए
गला 6:6 जो शिक्षा पा रहा है, वह सा. बनाए
1पत 4:13 तुम मसीह की दुःख-तकलीफों में सा. हो
1पत 5:1 उस महिमा का सा. जो प्रकट होनेवाली है
2पत 1:4 ईश्वरीय स्वभाव में सा. बन सको
मत्ती 23:30; फिलि 1:7; 1यूह 1:3, 6, 7.
साझेदारी, 2कुरिं 6:14.
सात, प्रका 1:4 सा. पवित्र शक्तियों, राजगद्दी के सामने
प्रका 1:20 सा. तारे और सोने के सा. दीपदान
प्रका 13:1 दस सींग और सा. सिर थे
प्रका 15:6 सा. कहर लिए सा. स्वर्गदूत
प्रका 17:10 सा. राजा: पाँच गिर चुके
सात बार, मत्ती 18:22 सा. तक नहीं, बल्कि
साथ, 1कुरिं 7:24 परमेश्वर के सा. बना रहे
साथ ले जाएँ, 1कुरिं 9:5.
साफ, मत्ती 5:8 सुखी हैं वे जो दिल के सा. हैं,
मत्ती 23:25; 1तीमु 1:5; 2तीमु 2:22.
साफ न हो, 1कुरिं 14:8 तुरही की पुकार सा.
साफ-साफ, मर 7:35 सा. बोलने लगा
साफ-साफ देखा जा सके, लूका 17:20 नहीं कि सा.
साबित, 1कुरिं 3:13 आग सा. करेगी कि काम कैसा है
सामना, याकू 4:6 परमेश्वर घमंडियों का सा. करता है
याकू 4:7 शैतान का सा. करो और वह भाग जाएगा
प्रका 12:8 सा. न कर सका, जगह न रही
सामने, इब्रा 9:24 मसीह, परमेश्वर के सा.
सामरी/सामरियों, लूका 10:33 मगर एक सा.
यूह 4:9 यहूदी, सा. से कोई नाता नहीं रखते
सामर्थ, लूका 1:35.
सामान, मत्ती 12:29 उसके सा. पर कब्ज़ा
साम्राज्य, कुलु 1:16;
सारा, इब्रा 11:11 विश्वास से सा. ने शक्ति पायी
1पत 3:6 सा. अब्राहम की आज्ञा मानती
सारी ज़िंदगी, लूका 16:25 सा. बढ़िया-बढ़िया चीज़ें
साल, गला 3:17 चार सौ तीस सा. बाद
2पत 3:8 एक हज़ार सा. एक दिन के
प्रका 20:4, 6 राजा बनकर हज़ार सा. तक राज
सावधान, मत्ती 10:17 लोगों से सा. रहो
सास, मत्ती 8:14; 10:35; मर 1:30.
साहस, इब्रा 10:19.
साहूकारों, मत्ती 25:27 सा. के पास जमा
सिंगार, 1तीमु 2:9 स्त्रियाँ मर्यादा के साथ सिं. करें
प्रका 21:2 दुल्हन अपने दूल्हे के लिए सिं. करती है
सिकंदर, प्रेषि 19:33; 1तीमु 1:20; 2तीमु 4:14.
सिक्के, मत्ती 26:15 उसे चाँदी के तीस सि.
सिखा, मत्ती 7:29 ऐसे इंसान की तरह सि. रहा था
प्रेषि 4:2 चिढ़ गए कि लोगों को सि. रहे हैं
1कुरिं 4:17 जिन तरीकों से मैं जगह-जगह सि. रहा हूँ
सिखाएगा, यूह 14:26 पवित्र शक्ति, तुम्हें सारी बातें सि.
सिखाओ, मत्ती 28:20 उन्हें वे सारी बातें मानना सि.
सिखाता/सिखाते, मत्ती 15:9 शिक्षाएँ बताकर सि. हैं
प्रेषि 18:25 सही-सही बोलता और सि.
यूह 7:16 जो मैं सि. हूँ, मेरी तरफ से नहीं
प्रेषि 5:42 बिना नागा घर-घर सि.
सिखाते और समझाते, कुलु 1:28.
सिखाने, मर 6:6 गाँव-गाँव घूमकर सि. लगा
प्रेषि 20:20 तुम्हें सरेआम और घर-घर जाकर सि.
रोमि 12:7 जिसे सि. का वरदान मिला है, वह
2तीमु 2:2 सि. के लिए ज़रूरत के हिसाब से योग्य
2तीमु 3:16 पूरा शास्त्र सि. के लिए फायदेमंद
इब्रा 5:12 वक्त के हिसाब से तुम्हें सि. के काबिल
सिखाने का तरीका, मत्ती 7:28; लूका 4:32.
सिखाने की कला, 2तीमु 4:2; तीतु 1:9.
सिखाने की काबिलीयत, 2तीमु 2:24 सि. रखता हो
सिखानेवाले, 1कुरिं 4:15 मसीह में सि. दस हज़ार हों
सिखाया, यूह 8:28 जैसा पिता ने मुझे सि. मैं बताता हूँ
सिद्ध, मत्ती 5:48 सि. बनो, जैसे तुम्हारा पिता सि. है
रोमि 12:2 मालूम करते रहो परमेश्वर की सि. इच्छा
इब्रा 2:10 दुःख सहने के ज़रिए सि. बनाए
सियासी चाल, प्रेषि 7:19 हमारी जाति के खिलाफ सि.
सिय्योन, मत्ती 21:5 सि., ‘देख! तेरा राजा आ रहा है
रोमि 11:26 छुड़ानेवाला सि. से आएगा
सिय्योन पहाड़, इब्रा 12:22 सि. और नगरी
प्रका 14:1 मेम्ना सि. पर खड़ा
सिर, मत्ती 8:20 कहीं सि. टिकाने की जगह नहीं
लूका 21:28 सि. उठाकर, छुटकारे का वक्त पास
प्रेषि 18:6 तुम्हारा खून तुम्हारे सि. पर पड़े
रोमि 12:20 उसके सि. पर अंगारों का ढेर लगाएगा
1कुरिं 11:10 अपने सि. पर अधीनता की निशानी
कुलु 1:18 वही शरीर का सि. है
कुलु 2:19 सि. के साथ मज़बूती से जुड़ा नहीं रहता
1कुरिं 11:3; प्रका 12:1; 13:3.
सिर कटवा दिया, मत्ती 14:10; मर 6:16; लूका 9:9.
सिरजनहार, 1पत 4:19.
सिरजी गयीं, कुलु 1:16 सब चीज़ें सि.
सिलसिलेवार, लूका 1:3 सि. ढंग से लिख
सिलोम, लूका 13:4; यूह 9:7, 11.
सींग, प्रका 17:12 दस सीं. उनका मतलब दस राजा हैं
सीख, रोमि 15:14.
सीख देकर उकसा, 2तीमु 4:2 सहनशीलता के साथ सी.
सीख देकर उकसाऊँ, यहू 3 सी. कि तुम जी-जान से
सीख देकर उकसाता, 1थिस्स 2:11 हरेक को सी. रहे
1तीमु 6:2 सी. रह
तीतु 2:15 सी. रह और ताड़ना देता रह
इब्रा 3:13 हर दिन एक-दूसरे को सी. रहो
सीख देकर सुधार, तीतु 2:4 स्त्रियों को सी. सकें
सीख/सीखे, 1कुरिं 14:31; 1तीमु 2:11.
सीखीं, फिलि 4:9 बातें तुमने सी., उनका पालन
सीखी, इब्रा 5:8 दुःख सह-सहकर आज्ञा माननी सी.
सीदोन, मत्ती 11:21; मर 3:8; प्रेषि 12:20; 27:3.
सीधाई, प्रेषि 2:46 आनंद और मन की सी.
1कुरिं 5:8 सी. और सच्चाई की बिन-खमीर की रोटियों
2कुरिं 1:12 ऐसी सी. से रहे जो परमेश्वर सिखाता है
2कुरिं 2:17 सी. से, हाँ, परमेश्वर से भेजे हुओं के नाते
इफि 6:5 दिल की सी. के साथ आज्ञा मानो
सीधा, यूह 1:23 यहोवा का मार्ग सी. करो
इब्रा 12:13 अपने कदमों के लिए सी. रास्ता बनाते
सीधे, मत्ती 10:16 कबूतरों की तरह सी.
लूका 3:5 टेढ़े-मेढ़े रास्ते सी.
सीधी चाल, गला 5:25 आओ हम सी. चलते रहें
सीधे-सादे, रोमि 16:18.
सीने, यूह 13:23.
सीनै, प्रेषि 7:30, 38.
सीनै पहाड़, प्रेषि 7:30.
सीलास, प्रेषि 15:22; 16:19; 17:4; 18:5.
सुंदर, रोमि 10:15 उनके पाँव कितने सुं. हैं
इब्रा 13:23 उन्होंने देखा कि बच्चा सुं. है
सुअर/सुअरों, मत्ती 7:6 न मोती सु. के आगे फेंको
लूका 15:15 निवासी ने उसे सु. चराने भेजा
मत्ती 8:30; मर 5:11; लूका 8:33.
सुई के छेद, मत्ती 19:24; मर 10:25.
सुख, इब्रा 11:25 पाप का चंद दिनों का सु.
याकू 5:5 तुम शरीर के सु. भोगने में लगे रहे
सुखद, इब्रा 12:11 अनुशासन सु. नहीं लगता
सुखी, मत्ती 5:3 सु. हैं वे जिनमें भूख है
मत्ती 24:46 सु. होगा वह दास अगर उसका मालिक
यूह 13:17 अगर तुम ऐसा करते हो तो सु. हो तुम
1पत 3:14 नेकी की खातिर दुःख उठाते हो तो सु. हो
1पत 4:14 तुम सु. हो, क्योंकि पवित्र शक्ति
सुगंध, 2कुरिं 2:15 परमेश्वर के सामने हम सु. हैं
इफि 5:2 परमेश्वर के सामने सु. देनेवाली भेंट
सुधार, प्रेषि 24:2 इस जाति में सु. हो रहे हैं
सुधारनेवाला, रोमि 2:20 ज़िद्दी लोगों को सु.
सुधारूँगा, 1कुरिं 11:34 बातें मैं सु.
सुधारे, इब्रा 12:5 जब सु., तो हिम्मत न हार
सुन, मत्ती 13:13 सुनते हुए भी नहीं सु. रहे
सुनता/सुनते, मत्ती 7:24 इन बातों को सु. है
मत्ती 13:13 सु. हुए भी नहीं सुन रहे
लूका 10:16 जो तुम्हारी सु. है, मेरी भी सु. है
यूह 9:31 परमेश्वर पापियों की नहीं सु.
यूह 18:37 सच्चाई के पक्ष में है मेरी आवाज़ सु. है
मत्ती 13:23; लूका 8:10; यूह 8:47; प्रेषि 9:7; यूह 5:24; 1यूह 5:14; प्रका 3:20.
सुनने लायक नहीं, 2कुरिं 10:10 उसकी बातें सु.
सुननेवाला, प्रका 22:17 सु. हर कोई कहे: “आ!” और
सुनाऊँ, 1कुरिं 9:16 अगर मैं खुशखबरी न सु.
सुनाता, लूका 8:39 पूरे शहर में सु.
सुनाते, प्रेषि 8:4 सारे इलाके में खुशखबरी सु.
सुनाने, लूका 4:18 खुशखबरी सु. के लिए भेजा
सुनानेवालों, 1कुरिं 9:14 खुशखबरी सु. की गुज़र-बसर
सुनेंगे, यूह 5:28 सभी जो कब्रों में हैं उसकी आवाज़ सु.
रोमि 10:14 उसके बारे में कैसे सु. जब तक कोई
सुनो, मत्ती 17:5 मेरा प्यारा, इसकी सु.
सुबह, मर 1:35; प्रेषि 28:23.
सुबह का तारा, प्रका 2:28 मैं सु. दूँगा
प्रका 22:16 दाविद की जड़, सु.
सुरक्षा, 1थिस्स 5:3 कहते होंगे: शांति और सु.!
सुरक्षित, 1पत 1:4 तुम्हारे लिए स्वर्ग में सु. रखी हुई है
सुर-तान, 1कुरिं 14:7 सु. में अंतर
सुर-मंडल, प्रका 15:2.
सुर्ख लाल, मत्ती 27:28.
सुर्ख लाल रंग, प्रका 17:3 सु. के जंगली जानवर
सुलह, मत्ती 5:24 अपने भाई के साथ सु.
मत्ती 5:25 जल्द-से-जल्द सु. कर ले
रोमि 5:10 परमेश्वर के साथ हमारी सु. हुई
रोमि 5:11 हमारी सु. हो चुकी
इफि 2:16 दोनों किस्म के लोगों की सु.
कुलु 1:20 उसी के ज़रिए सब चीज़ों की सु.
सुलैमान, मत्ती 6:29 सु. अपने पूरे वैभव में
मत्ती 12:42 यहाँ वह है जो सु. से भी बड़ा है
सूअरनी, 2पत 2:22 नहलायी-धुलायी सू. कीचड़ में
सूख, मत्ती 13:6; 21:19; मर 3:3; 1पत 1:24.
सूची, 1तीमु 5:9 विधवा का नाम सू. में लिखा जाए
सूज, प्रेषि 28:6 शरीर सू. जाएगा
सूझ-बूझवाले, 1कुरिं 4:10.
सूझ-बूझ से काम लेनेवाला, मत्ती 24:45 सू. दास
सूरज, मत्ती 13:43 सू. की तरह चमकेंगे
प्रेषि 2:20 सू. अंधियारा हो जाएगा
सूरत, मत्ती 22:20 किसकी सू. और छाप
यूह 7:24 सू. देखकर न्याय करना बंद करो
सूली, मत्ती 20:19 लोग उसे सू. पर चढ़ाएँ
मर 15:25 तीसरा घंटा, उन्होंने उसे सू. पर चढ़ाया
लूका 23:21 कहने लगे: इसे सू. पर चढ़ा दे!
लूका 24:7 पापियों के हाथों सू. पर चढ़ाया जाए
यूह 19:6 तुम खुद इसे ले जाकर सू. पर चढ़ाओ
प्रेषि 5:30 यीशु, जिसे सू. पर लटकाकर
गला 3:13 हर इंसान जो सू. पर, शापित है
1पत 2:24 हमारे पाप अपने शरीर पर लिए सू. पर
प्रका 11:8 जहाँ उनके प्रभु को भी सू. पर चढ़ाकर
मत्ती 23:34; 26:2; मर 15:14; यूह 19:10, 15; रोमि 6:6; 1कुरिं 1:13; गला 2:20; 6:14; इब्रा 6:6.
सृष्टि, रोमि 1:25 सृष्टिकर्ता के बजाय सृ. की भक्ति
रोमि 8:20 सृ. व्यर्थता के अधीन की गयी
रोमि 8:22 सारी सृ. एक-साथ कराहती रहती
2कुरिं 5:17 मसीह के साथ एकता में, वह नयी सृ. है
गला 6:15 नयी सृ. मायने रखती है
याकू 1:18 उसकी सृ. में से पहले फल
प्रका 3:14 परमेश्वर की सृ. की शुरूआत
कुलु 1:15; 1तीमु 4:4; इब्रा 4:13.
सेंध लगाकर, मत्ती 6:19 चोर सें. चुरा लेते हैं
सेज, इब्रा 13:4 शादी की से. दूषित न की जाए
सेनाओं, रोमि 9:29 से. का यहोवा एक वंश छोड़ता
याकू 5:4 से. के यहोवा के कानों तक
सेनाएँ, प्रका 19:14 स्वर्ग की से. उसके पीछे-पीछे
सेनापति, प्रेषि 21:32.
सेवक, मत्ती 12:18 मेरा से. जिसे मैंने चुना, मेरा प्यारा
मर 10:43 जो बड़ा बनना चाहता है, उसे तुम्हारा से.
लूका 16:13 कोई भी से. दो मालिकों का दास नहीं
यूह 18:36 मेरे से.
प्रेषि 4:30 तेरे से. यीशु के नाम के ज़रिए
रोमि 13:4 तेरे अच्छे के लिए परमेश्वर का से. है
रोमि 15:8 मसीह असल में से. बना
2कुरिं 3:6 योग्य कि एक नए करार के से. बनें
2कुरिं 11:15 उसके से. ढोंग करते हैं
1तीमु 4:6 तू मसीह का बढ़िया से. ठहरेगा
2तीमु 2:15 ऐसे से. की तरह जिसे शर्मिंदा न होना पड़े
1पत 1:12 बल्कि वे तुम्हारे से. थे
सेवकों, 1तीमु 3:10 इन्हें से. का काम दिया जाए
सेवा, मत्ती 4:10 सिर्फ उसी की पवित्र से. कर
मत्ती 20:28 इंसान का बेटा से. करने आया
यूह 16:2 मार डालेगा, सोचेगा कि परमेश्वर की से. की
प्रेषि 17:25 न ही अपनी से. करवाता है
प्रेषि 20:24 से. पूरी कर सकूँ
प्रेषि 27:23 जिस परमेश्वर की मैं पवित्र से. करता हूँ
रोमि 11:13 अपनी से. की बड़ाई करता हूँ
रोमि 16:1 हमारी बहन फीबे जो से. करती है
1कुरिं 7:35 प्रभु की से.
1कुरिं 12:5 से. अलग-अलग, प्रभु एक
1कुरिं 12:28 मदद के लिए से.
2कुरिं 4:1 दया कि यह से. सौंपी गयी
2कुरिं 5:18 हमें सुलह करवाने की से. दी
2कुरिं 6:3 से. में कोई खामी न पायी जाए
गला 5:13 मगर प्यार से एक-दूसरे की से. करो
इब्रा 7:13 वेदी पर से.
इब्रा 12:28 भय और श्रद्धा के साथ परमेश्वर की से.
1तीमु 1:12 मुझे एक से. के लिए ठहराया
1तीमु 3:13 जो अच्छी तरह से. करते हैं
2तीमु 4:5 अपनी से. को अच्छी तरह पूरा कर
इब्रा 1:14 स्वर्गदूत जिन्हें से. के लिए भेजा जाता है
प्रका 7:15 दिन-रात उसकी पवित्र से.
सेवा कर रहे, इब्रा 6:10 अब भी से. हैं
सेवा का काम, इफि 4:12 सुधार हो और से. करें
सेवा की, इब्रा 6:10 तुमने पवित्र जनों की से. है
सेवा में, रोमि 13:6 इसी से.
2तीमु 2:4 कोई भी आदमी जो सैनिक से. है
सैनिक, 2तीमु 2:3 मसीह के एक बढ़िया सै. की तरह
यूह 19:23; प्रेषि 10:7; 1कुरिं 9:7.
सोंटे, मत्ती 26:47, 55; लूका 22:52.
सो, मत्ती 13:25 जब लोग सो. रहे थे
मत्ती 25:5 ऊँघने लगीं और सो. गयीं
1थिस्स 4:13 जो मौत की नींद सो. जाते हैं
सोएँ, 1थिस्स 5:6 हम बाकियों की तरह न सो.
सोएँगे, 1कुरिं 15:51 सभी मौत की नींद नहीं सो.
सो गए, 1कुरिं 15:20 जो मौत की नींद सो. हैं उनमें
मत्ती 27:52; प्रेषि 7:60; 13:36; 1कुरिं 15:6, 18; 1थिस्स 4:14; 2पत 3:4.
सोच, मत्ती 16:23 तेरी सो. परमेश्वर जैसी नहीं, बल्कि
लूका 11:17 जानते हुए कि वे क्या सो. रहे हैं
यूह 13:29 कुछ सो. रहे थे
इफि 3:20 जितना सो. सकते हैं, उससे बढ़कर
कुलु 2:18 अपने मन की शारीरिक सो.
सोचता, 1कुरिं 8:2 सो. है कि उसे ज्ञान हासिल
1कुरिं 10:12 जो सो. है कि वह खड़ा है, खबरदार रहे
सोचने, फिलि 4:10 फिर से तुम मेरे बारे में सो.
सोचने की काबिलीयत, 2पत 3:1 साफ-साफ सो.
सोचने के तरीके, 1कुरिं 1:10 सो. में एकता
सोचने-समझने की ताकत, फिलि 4:7 सो. की हिफाज़त
सोचने-समझने की शक्ति, 2कुरिं 3:14 उनकी सो. मंद
2पत 2:12 ऐसे जानवर जिनमें सो. नहीं होती
सोच-विचार, रोमि 7:25.
सोचा, मत्ती 24:44 जिस घड़ी तुमने सो. भी न होगा
सोची, फिलि 2:6 हथियाने की बात कभी न सो.
सोचे, इब्रा 2:6 इंसान क्या है कि तू उसके बारे में सो.
सोचो, मत्ती 5:17 मत सो. कि मैं रद्द करने आया हूँ
सोता, यूह 4:14 उसके अंदर पानी का सो.
सोते, 2पत 2:17 ये ऐसे सो. हैं जिनमें पानी नहीं
सोतों, प्रका 7:17 जीवन के पानी के सो. तक ले जाएगा
सोने, याकू 5:3 तुम्हारे सो. और चाँदी में ज़ंग लग गया
सोहबत, 1कुरिं 15:33 बुरी सो. बिगाड़ देती
सौंप, रोमि 6:13 खुद को परमेश्वर को सौं. दो
2कुरिं 11:2 तुम्हें एक पवित्र कुँवारी की तरह सौं. सकूँ
2तीमु 2:2 वे बातें पुरुषों को सौं. दे
सौंपते, 1पत 4:19 वे खुद को सौं. रहें
सौंपा, 2कुरिं 5:19 उसने हमें संदेश सौं.
सौंपा गया, रोमि 4:25 के लिए सौं.
सौंपी जाए, 1थिस्स 2:4 खुशखबरी सौं.
सौंपेगा, लूका 16:11 कौन तुम्हें सौं.
सौ, मत्ती 18:12 किसी की सौ भेड़ें हों
सौ गुना, मत्ती 13:8 किसी में सौ.
मर 10:30 जो आज सौ. न पाए
सौदा करनेवाले, 2कुरिं 2:17 हम वचन का सौ. नहीं
सौदागर, प्रका 18:3 सौ. मालामाल हो गए
सौदागरों, यूह 2:15 सौ. को बाहर खदेड़ दिया
स्कूल, प्रेषि 19:9 स्कू. के सभा-भवन में भाषण
स्कूलों, यूह 7:15 स्कू. में पढ़ाई नहीं की?
स्तरों, 1कुरिं 9:8 इंसान के स्त. के मुताबिक
स्तिफनुस, प्रेषि 6:5; 7:59; 8:2; 22:20.
स्तुति, मत्ती 21:16 दूध-पीते बच्चों के मुँह से स्तु.
स्त्रियाँ, रोमि 1:26 स्त्रि. स्वाभाविक यौन-संबंध छोड़कर
1कुरिं 14:34 स्त्रि. चुप रहें
स्त्रियों, तीतु 2:4 स्त्रि. को सीख देकर
प्रका 14:4 स्त्रि. के साथ खुद को दूषित नहीं किया
स्त्री, यूह 2:4 हे स्त्री, मुझे तुझसे क्या काम?
यूह 19:26 यीशु ने अपनी माँ से कहा: स्त्री देख!
1कुरिं 11:3 स्त्री का सिर पुरुष है
1कुरिं 11:10 स्त्री अधीनता की निशानी रखे
1कुरिं 11:12 जैसे स्त्री पुरुष से निकली है
1तीमु 2:11 स्त्री शांत रहकर सीखे
1तीमु 2:12 स्त्री को सिखाने की इजाज़त नहीं
1पत 3:7 स्त्री ज़्यादा नाज़ुक पात्र
प्रका 12:1 एक स्त्री सूरज ओढ़े हुए
प्रका 12:17 अजगर स्त्री पर क्रोधित हुआ
प्रका 17:3 स्त्री जंगली जानवर पर बैठी हुई
स्थिरता, 2पत 3:17 स्थि. से गिर न जाओ
स्पंज, मत्ती 27:48; मर 15:36; यूह 19:29.
स्पेन, रोमि 15:24 मैं स्पे. के सफर पर
स्मारक कब्र, यूह 5:28 सभी जो स्मा. में हैं सुनेंगे
स्मारक कब्रों, मत्ती 23:29 स्मा. को सजाते
स्याही, 2कुरिं 3:3 स्या. से नहीं बल्कि पवित्र शक्ति से
स्वच्छ, इफि 5:26 उसे स्नान से स्व. कर
स्वभाव, फिलि 2:20 जैसा स्व. रखनेवाला दूसरा कोई
कुलु 2:9 में ही ईश्वरत्व का स्व. पूरी हद तक है
2पत 1:4 ईश्वरीय स्व. में साझेदार
स्वरूप, फिलि 2:6 उसने परमेश्वर के स्व. में होते हुए
स्वर्ग, यूह 3:13 स्व. नहीं चढ़ा
प्रेषि 2:34 दाविद स्व. नहीं गया
इब्रा 3:1 स्व. के बुलावे में हिस्सेदार
इब्रा 8:5 स्व. की चीज़ों का नमूना
प्रका 12:7 स्व. में युद्ध छिड़ गया: मीकाएल
प्रका 19:11 मैंने स्व. खुला हुआ देखा और एक
स्वर्ग का राज, मत्ती 10:7 स्व. पास आ गया है
मत्ती 23:13 तुम लोगों के सामने स्व. का दरवाज़ा बंद
स्वर्गदूत, 2कुरिं 11:14 शैतान रौशनी के स्व. जैसा रूप
1पत 1:12 स्व. झाँककर करीब से देखने की तमन्ना
प्रका 22:6 अपना स्व. भेजा ताकि अपने दासों को
स्वर्गदूतों, लूका 24:39 स्व. का हाड़-माँस नहीं होता
1कुरिं 4:9 स्व. के लिए तमाशा
1कुरिं 6:3 क्या तुम जानते कि हम स्व. का न्याय
1पत 3:19 कारावास में पड़े दुष्ट स्व. को प्रचार किया
मत्ती 22:30; प्रेषि 5:19; गला 1:8; इब्रा 13:2; 2पत 2:4, 11.
स्वर्गीय, 1कुरिं 15:49 उसकी छवि जो स्व. है
इफि 2:6 हमें उसके साथ स्व. स्थानों में बिठाया
इब्रा 12:22 सिय्योन पहाड़, स्व. यरूशलेम
यूह 3:12; इफि 1:20; 2तीमु 4:18; इब्रा 9:23.
स्वस्थ, इब्रा 12:13 जो कमज़ोर है स्व. हो जाए
स्वस्थ मन, 1पत 4:7 स्व. और चौकस
स्वागत, लूका 5:29 लेवी ने स्वा. में दावत रखी
स्वाद लिया, इब्रा 6:4 मुफ्त वरदान का स्वा.
स्वाभाविक, रोमि 1:27 पुरुषों ने स्वा. यौन-संबंध
स्वीकार, मत्ती 9:37 जो स्वी. करता है
प्रेषि 24:14 तेरे सामने स्वी. करता हूँ
रोमि 14:3 खाता है, परमेश्वर उसे स्वी. करता है
2कुरिं 6:1 महाकृपा को स्वी. करने के बाद
फिलि 4:9 सीखीं और स्वी. कीं
मर 10:15; 1थिस्स 2:13; याकू 1:21.
ह
हंगामा, लूका 21:9; 2कुरिं 6:5; 12:20.
हंगामे, प्रेषि 21:34 इस हं. की वजह से
हँस रहे, लूका 6:25 हाय तुम पर जो अभी हँ. हो
हँसी, याकू 4:9 हँ. मातम में बदल जाए
हक, रोमि 4:4 मज़दूरी उसका ह.
रोमि 13:7 जिसका जो ह. बनता है, उसे दो
1कुरिं 7:3 पति अपनी पत्नी का ह. अदा करे
1कुरिं 9:5 ह. कि मसीही बहन से शादी करें
1थिस्स 4:6 कोई ह. न मारे
1तीमु 5:4 माता-पिता का ह. अदा
हकदार, मत्ती 10:10 काम करनेवाला भोजन का ह.
1तीमु 5:18 काम करनेवाला मज़दूरी पाने का ह. है
हकलदमा, प्रेषि 1:19 ह., खून की ज़मीन
हकीकत, कुलु 2:17 ह. मसीह की है
हक्के-बक्के, मर 9:15.
हज़ार, प्रका 14:1 एक लाख चवालीस ह.
हज़ार साल, 2पत 3:8 यहोवा के लिए ह.
प्रका 20:2 शैतान को ह. के लिए बाँध दिया
प्रका 20:4 मसीह के साथ ह. तक राज किया
हज़ारों-हज़ार, इब्रा 12:22.
हटकर, मत्ती 17:20 यहाँ से ह. वहाँ जा
हट गए, 2तीमु 2:18 ये आदमी सच्चाई से ह.
हटा, 1कुरिं 13:2 पहाड़ों को ह.
इब्रा 11:5 विश्वास ही से हनोक को ह. दिया गया
हड्डी, यूह 19:36 उसकी एक भी ह. नहीं तोड़ी जाएगी
हड्डियों, मत्ती 23:27 मुरदों की ह. से भरी
हताश/मायूस, फिलि 2:26; 1थिस्स 5:14.
हत्या, मत्ती 5:21; 5:19; प्रेषि 8:1; याकू 2:11.
हत्यारा, यूह 8:44 शुरूआत से ही ह.
1यूह 3:15 अपने भाई से नफरत करता है वह ह. है
हत्यारे, प्रेषि 3:14; 7:52.
हथियाने, फिलि 2:6 ह. की न सोची
हथियार, रोमि 6:13 नेकी के ह.
रोमि 13:12 आओ हम रौशनी के ह. धारण कर लें
2कुरिं 6:7 दाएँ हाथ में नेकी के ह.
2कुरिं 10:4 हमारे युद्ध के ह. शारीरिक नहीं
इफि 6:11 ह. बाँध लो
हद-से-ज़्यादा यकीन, 2कुरिं 11:17 ह. के साथ
हद-से-ज़्यादा शराब पीने, 1पत 4:3 वासनाओं में, ह. में
हद-से-बढ़कर, 2तीमु 4:15.
हनन्याह, प्रेषि 5:1, 5; 9:10; 22:12; 23:2.
हनोक, लूका 3:37; इब्रा 11:5; यहू 14.
हन्ना, लूका 2:36 ह. भविष्यवक्तिन
लूका 3:2; यूह 18:13, 24; प्रेषि 4:6.
हमदर्दी, इब्रा 4:15 महायाजक ह. रख सके
हमेशा, यूह 17:3 ह. की ज़िंदगी के लिए ज़रूरी है
रोमि 5:21 यीशु के ज़रिए ह. की ज़िंदगी
2कुरिं 4:18 ह. कायम रहती हैं
1पत 5:10 ह. कायम रहनेवाली अपनी महिमा
यहू 6 उसने ह. के बंधनों में जकड़कर रखा है
मत्ती 25:46; लूका 16:9; रोमि 6:23; 1यूह 5:11.
हर दिन, लूका 19:47 ह. मंदिर में सिखाता
प्रेषि 17:11 ह. शास्त्र की जाँच
हर बात में, 1तीमु 3:2 निगरान ह. में संयम बरतता हो
1तीमु 3:11 स्त्रियाँ ह. में संयम बरतनेवाली हों
तीतु 2:2 बुज़ुर्ग भाई ह. में संयम बरतनेवाले हों
हर-मगिदोन, प्रका 16:16 जगह ह. कहलाती है
हर वक्त, 1थिस्स 1:3 हम ह. याद करते हैं
हर हाल में, 1तीमु 6:9 जो ह. अमीर बनना चाहते हैं
हर्ष, प्रका 18:20 हे स्वर्ग, उस पर ह. मनाओ
हल, लूका 9:62 ह. पर हाथ रखने के बाद
1कुरिं 9:10 जो आदमी ह. चलाता है, आशा से ह.
हलफई, मत्ती 10:3; मर 3:18; प्रेषि 1:13.
हलेलूय्याह। याह का गुणगान करो देखें।
हवा, इफि 2:2 अधिकार पर राज करता जो ह. की तरह
1थिस्स 4:17 उठा लिए जाएँगे ताकि ह. में प्रभु से मिलें
हवाओं, प्रका 7:1 पृथ्वी की चारों ह. को मज़बूती से थामे
यूह 3:8; 1कुरिं 9:26; 14:9; प्रका 9:2; 18:2.
हवाले, मत्ती 10:17; 11:27; लूका 4:6.
हव्वा, 2कुरिं 11:3; 1तीमु 2:13.
हश्र, 1पत 4:18 उनका क्या ह. होगा जो पापी हैं?
हाँ, मत्ती 5:37 तुम्हारी हाँ का मतलब हाँ हो
2कुरिं 1:20 उसी के ज़रिए हाँ हुए हैं
हाजिरा, गला 4:24.
हाड़-माँस, 1कुरिं 15:44 हा. का शरीर बोया जाता है
इफि 6:12 कुश्ती हा. के इंसानों से नहीं
हाथ या पैर के बिना, मत्ती 18:8.
हाथ से लिखे, कुलु 2:14 हा. दस्तावेज़ को
हाथ/हाथों, लूका 9:62 हल पर हा. रखने के बाद
1तीमु 4:14 प्राचीनों ने तुझ पर अपने हा. रखे
इब्रा 10:31 परमेश्वर के हा. में पड़ना
1पत 5:6 परमेश्वर के शक्तिशाली हा. के नीचे नम्र
2कुरिं 5:1; इब्रा 9:11; प्रका 21:17.
हाबिल, मत्ती 23:35 नेक हा. से लेकर, उन सबका खून
इब्रा 11:4 विश्वास ही से हा. ने बलिदान चढ़ाया
हाय, प्रका 12:12 धरती और समुद्र, पर हा.
हार, गला 6:9 बढ़िया काम करने में हा. न मानें
हारान, प्रेषि 7:2.
हारून, इब्रा 5:4 परमेश्वर से ठहराया गया, जैसे हा.
हारे हुओं, कुलु 2:15 हा. की तरह उनकी नुमाइश की
हालत, 1कुरिं 7:24 हरेक को जिस किसी हा. में
हावी, मत्ती 16:18 कब्र उस पर हा. न हो
यूह 12:35 अंधकार तुम पर हा. न हो
2तीमु 3:6 स्त्रियों को, जिन पर पाप हा. रहता है
हासिल, मत्ती 16:26 सारा जहान हा. कर ले
इफि 4:13 विश्वास में एकता हा.
हिदायत, रोमि 15:4 हमारी हि. के लिए लिखी गयी
1कुरिं 2:16 कि वह हि. दे
1कुरिं 14:19 ताकि मैं दूसरों को हि. दे सकूँ
हिफाज़त, गला 3:23 कानून की हि. में
फिलि 3:1 मगर इनसे तुम्हारी ही हि. होगी
फिलि 4:7 तुम्हारे दिल के साथ दिमाग की हि. करेगी
हिम्मत, रोमि 5:7 कोई अपनी जान देने की हि. करे
2कुरिं 5:6 हम हि. रखते हैं
फिलि 1:14 हि. के साथ परमेश्वर का वचन सुना रहे
1थिस्स 2:2 हमारे परमेश्वर के ज़रिए हि. जुटायी
मत्ती 8:28; प्रेषि 28:15; इब्रा 13:6.
हिम्मत बँधा, फिलि 2:1 एक-दूसरे की हि. सको
हिम्मत बंधाएँ, इब्रा 10:25 एक-दूसरे की हि.
हिम्मत बँधाता, 1कुरिं 14:3 मज़बूत करता, हि.
हिम्मत बँधाने, इफि 4:29 ऐसी बात जो हि. के लिए
हिम्मत बँधे, 1कुरिं 14:31 सीख सकें और हि.
हिम्मत हार बैठें, कुलु 3:21 न हो कि वे हि.
हिरासत, गला 3:22 पाप की हि. में सौंप दिया
हिलायी, मत्ती 24:29 आकाश की शक्तियाँ हि. जाएँगी
हिलाया, इब्रा 12:28 ऐसा राज जिसे हि. नहीं जा सकता
हिसाब, लूका 12:48 बहुत का हि. लिया जाएगा
रोमि 9:28 यहोवा हि. लेगा
रोमि 14:12 हम में से हरेक हि. देगा
1कुरिं 13:5 यह चोट का हि. नहीं रखता
2कुरिं 5:19 उनके गुनाहों का हि. नहीं लिया
इब्रा 4:13 हमें जिसे हि. देना है, उसके सामने
प्रका 13:18 जानवर की संख्या का हि. लगाए
हिस्सा, मत्ती 24:51 उसका हि. कपटियों के साथ
लूका 15:12 जायदाद में से मेरा हि. मुझे दे दे
प्रेषि 13:19 देश में अपना-अपना हि. दिया
1कुरिं 7:17 हरेक को हि. दिया है
2कुरिं 6:15 विश्वासयोग्य इंसान का क्या हि.
कुलु 1:12 विरासत में हि. पाने
हिस्सेदार, 2कुरिं 1:7 तुम दुःखों में हि. हो
फिलि 3:10 दुःख-तकलीफें सहने में हि.
प्रका 18:4 अगर तुम हि. नहीं होना चाहते
हिस्सेदारी, 1कुरिं 10:16 प्याला, मसीह के लहू में हि.
हुकूमत, 1कुरिं 15:24 जब हु. को मिटा चुका
हुकूमतों, कुलु 2:15 हु. और अधिकारियों को नंगा कर
इब्रा 11:33 विश्वास से हु. को हराया
हुक्म, मत्ती 4:6 परमेश्वर स्वर्गदूतों को हु. देगा
2कुरिं 1:9 लगा कि हम पर सज़ा-ए-मौत का हु.
हुमिनयुस, 1तीमु 1:20 हु. को मैंने शैतान के हवाले
2तीमु 2:17 हु. और फिलेतुस ऐसे ही लोगों में से हैं
हुल्लड़, प्रेषि 19:29.
हुल्लड़ मचानेवाली, प्रेषि 19:40 हु. ऐसी भीड़
हू-ब-हू, इब्रा 1:3 हू. परमेश्वर की छवि
हेरोदेस, मत्ती 2:1 उन दिनों, हे. राजा था
लूका 23:12; प्रेषि 4:27; 12:1.
हैरत, मर 16:8 ज़बरदस्त है. ने आ घेरा
प्रका 17:6 बड़ी है. में पड़ गया
हैरान, प्रेषि 2:6 भीड़ है.
1पत 4:12 आग जल रही है उस पर है. मत हो
होंठों, मत्ती 15:8 लोग हों. से मेरा आदर करते
इब्रा 13:15 गुणगान का बलिदान, हों. का फल
1पत 3:10 हों. को छल की बातें बोलने से
हो चुका, मत्ती 13:15 दिल पत्थर हो.
होड़, गला 5:26 हो. लगाने के लिए न उकसाएँ
फिलि 1:15 हो. की भावना से मसीह का प्रचार
हो रहा है, 1पत 4:12 हो. कि तुम्हारी परख हो
होश, 1कुरिं 15:34 हो. में आ जाओ
होश-हवास, 1पत 5:8 अपने हो. बनाए रखो, चौकन्ने रहो
1थिस्स 5:6 जागते रहें और हो.
1थिस्स 5:8 हो. बनाए रखें और कवच पहने रहें
1पत 1:13 पूरे हो. में रहो; अपनी आशा
होशियारी, लूका 16:8 उसने हो. से काम लिया
हो सके तो, मत्ती 24:24 हो. चुने हुओं को भी
मत्ती 26:39 हो. यह प्याला हटा दे
हौद, प्रका 19:15 परमेश्वर के क्रोध के हौ.
हौसला, रोमि 1:12 एक-दूसरे का हौ. बढ़ा
1कुरिं 10:23 सब बातें हौ. नहीं बढ़ातीं
1कुरिं 14:26 सब कुछ हौ. बढ़ाने के लिए किया जाए
इब्रा 6:18 ज़बरदस्त हौ. मिले कि उस आशा पर